7 दिन में जल्दी वजन बढ़ाने व मोटा होने के लिए डाइट चार्ट | 7 Days Weight Gain Diet Plan Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ 7 दिन में वजन बढ़ाने व मोटा होने के लिए डाइट प्लान चार्ट शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आसानी से आप अपना वजन बड़ा सकते हो और बहुत ही स्वस्त और जबरदस्त पर्सनालिटी बना सकते हो.

आज के टाइम पर चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई दुबले पतले शरीर से बहुत परेशान है. जो लोग दुबले पतले होते है तो जाहिर सी बात है की उनके बॉडी में ताकत की कमी होती है.

बहुत लोग जिम जाकर कसरत भी करते है लेकिन उनको ज्यादा कोई फर्क देखने को नहीं मिलता है जिसकी वजह है की वो लोग जिम में जाकर मेहनत तो बहुत करते है लेकिन वजन बढ़ाने के लिए सही डाइट नहीं लेते है.

जिसकी वजह से ना तो उनका वजन बढ़ता है और ना ही उनके पर्सनालिटी में कोई सुधार होता है और इसकी वजह से वो लोग परेशान हो जाते है.

तेजी से वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान क्यों जरुरी है?

vajan badhane ke liye diet plan kyu jaruri hai

दोस्तों चाहे आप कितना भी जिम कर लो या फिर और कुछ, डाइट एक बहुत ही एहम रोल निभाता है. क्यूंकि बहुत सारे हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट ये कहते है की हमारी प्रोग्रेस में डाइट ७०% योगदान देती है और वर्कआउट केवल 30%.

अगर हम महिलाओं और लड़कियों की भी बात करे तो आज के टाइम पर देखा जाये तो वो लोग भी जिम जाते है लेकिन जो लेडीज गाव में छोटे शहर की है उनके पास इतना टाइम भी नहीं होता है और ना की उनके पास ज्यादा डाइट और nutrition का ज्ञान होता है.

जिसकी वजह से वो लोग अपना वेट बढ़ा ही नहीं पाते है. लेकिन एक बात तो पक्का है की अगर आपने हमारी बताई हुई डाइट चार्ट को सही से फॉलो किया तब आपको जरुर होगा.

7 दिन में जल्दी वजन बढ़ाने व मोटा होने के लिए डाइट चार्ट

7 Days Weight gain diet plan in hindi

Day 1भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास पानी नींबू और शहद
Breakfast1.5 कटोरी गाजर बीन्स उपमा और 1 गिलास मट्ठा
Mid-Morning1 कटोरी आम
Lunch3 रोटी (घी के साथ)+ 1 कटोरी पालक पनीर + 1 कटोरी प्याज का सलाद
Post Lunch1 गिलास आम पन्ना
Evening1 कप दूध
Dinner2 रोटी (घी के साथ) + 1 कटोरी भिंडी सब्जी + 1 कटोरी खीरे का रायता
Bedtime1 गिलास अजवाइन का पानी

 

Day 2भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास सौंफ का पानी
Breakfast1.5 कतरी मात्रा पोहा + 1 गिलास मट्ठा
Mid-Morning1 कटोरी तरबूज
Lunch3 रोटी (घी या साथ) + 1 कटोरी दाल + 1 कटोरी करेला + 1 कटोरी टमाटर का सलाद
Post Lunch1 गिलास बेल का जूस
Evening1 कप हरी चाय (Green Tea)
Dinner2 आलू पराठा + 1 कटोरी दही
Bedtime1 गिलास दूध

 

Day 3भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास धनिया दाना का पानी
Breakfast3 रोटी (घी के साथ) + 1 कटोरी सब्जी और दही
Mid-Morning1 कटोरी अंगूर
Lunch3 चपाती(घी के साथ) + 1 कटोरी अंडा भुर्जी + 1 कटोरी प्याज का सलाद
Post Lunch1 गिलास निम्बू पानी
Evening1 कप हरी चाय (Green Tea)
Dinner2 रोटी (घी के साथ)+ 1 कटोरी पंचमेल सब्जी + 1 कटोरी दाल + 1 कटोरी सलाद
Bedtime1 गिलास दूध

 

Day 4भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास जीरा पानी
Breakfast2 चीज़ सैंडविच
Mid-Morning1 आम या केला
Lunch2 पनीर पराठा + 1 कटोरी रायता + 1 कटोरी सलाद
Post Lunch1 गिलास नारियल पानी
Evening1 कप हरी चाय (Green Tea)
Dinner2 रोटी (घी के साथ) + 1 कटोरी दाल + 1 कटोरी टिन्डे + 1 कटोरी सलाद
Bedtime1 गिलास दूध

 

Day 5भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास जीरा पानी
Breakfast2 पीस ब्रेड + 1 अंडे का ऑमलेट
Mid-Morning1 मौसम्बी
Lunch2 रोटी (घी के साथ )+ 1 कटोरी बेसन कढ़ी + 1 कटोरी तुराई सब्जी + 1 कटोरी प्याज का सलाद
Post Lunch1 गिलास नारियल पानी
Evening1 कप हरी चाय (Green Tea)
Dinner1 रोटी (घी के साथ) + 1 कटोरी मटर पनीर + 1 कटोरी खीरा सलाद
Bedtime1 गिलास दूध

 

Day 6भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास सौंफ का पानी
Breakfast1 कटोरी दलिया + 1 केला
Mid-Morning1 कटोरी फल का सलाद
Lunch3 रोटी (घी के साथ) + 1 दाल पालक + 1 कटोरी टिंडे की सब्जी + 1 कटोरी प्याज का सलाद
Post Lunch1 गिलास पुदीना मट्ठा
Evening1 कप हरी चाय (Green Tea)
Dinner1.5 कटोरी चावल + 1.5 कटोरी राजमा + 1 कटोरी प्याज का सलाद
Bedtime1 गिलास दूध

 

Day 7भोजन के विकल्प
Early Morning1 गिलास अज्वाइन पानी
Breakfast2 मेथी पराठा + 1 कटोरी दही
Mid-Morning1 कटोरी पपीता
Lunch2 रोटी (घी के साथ) + 1 लौकी चना दाल + 1 कटोरी टमाटर खीरा सलाद
Post Lunch1 गिलास नारियाल पानी
Evening1 कप हरी चाय (Green Tea)
Dinner1.5 कटोरी मटर गाजर पुलाव + 1 कटोरी रायता
Bedtime1 गिलास दूध

 

इनको भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था केवल 7 दिनों में तेजी से वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको जल्दी से मोटा होने के लिए डाइट प्लान के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये आर्टिकल हेल्पफुल लगी तो इसे शेयर अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पुरुष और महिलाओं जल्दी से अपना वजन और मोटापा बढ़ा पाएं।

इसके अलावा यदि आपको वजन बढ़ाने से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो उनको कमेंट में आप हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *