खटमल मारने का 10 आसान तरीका | घर से खटमल भगाने के घरेलू उपाय

यदि आपके घर में खटमल हो गए हैं और वह आपको बहुत ज्यादा परेशान करते हैं जिसकी वजह से आप बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और आप उन्हें भगाने की हर कोशिश करते हैं पर वह आपके घर से जाने का नाम ही नहीं लेते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे।

जिनकी मदद से आप खटमल को अपने घर से भगा पाएंगे या फिर उन्हें मार पाएंगे, क्योंकि यदि आपके घर में खटमल हो जाते हैं तो वह आपके बच्चों और आपको भी काफी परेशानी देते हैं जिनकी वजह से आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वैसे तो मार्केट में आपको खटमल मारने की बहुत सारी दवाइयां आराम से मिल जाएंगी पर उन दवाइयों से आपके घर के साथ आपके बच्चों पर भी साइड इफेक्ट पड़ सकते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप खटमल को अपने घर से भगा पाएंगे।

और उन्हें मार पाएंगे, जिससे आपको खटमल से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि हमारी रसोई में बहुत सारी ऐसी चीजें होती है जो खटमल को दूर भगाने में मदद करती हैं और उन्हें मार भी देती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आप खटमल को आसानी से मार पाएंगे।

घर से खटमल भगाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स

khatmal marne ka tarika

यदि आप खटमल को मारना या भगाना चाहते हैं तो आपको कुछ घरेलू टिप्स अपनाने चाहिए जिनकी मदद से आप खटमल को आसानी से मार सकेंगे और उनसे छुटकारा पा सकेंगे।

तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू टिप्स जो आपके काफी मदद करेंगे खटमल को मारने में और जिससे आप खटमल से आसानी से छुटकारा पा सकेगें।

1. यदि आप खटमल को मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीलगिरी तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे खटमल आसानी से मर जाते हैं और आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

2. अगर आप खटमल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुदीने का इस्तेमाल करना चाहिए, पुदीना भी खटमल को दूर करने में मदद करता है और इससे खटमल भाग जाते हैं।

3. अगर आप खटमल को मारना चाहते हैं तो इसके लिए आप लैवेंडर तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर लैवेंडर की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे भी खटमल आसानी से मर जाते हैं या फिर आपको उनसे छुटकारा मिल जाता है।

4. यदि आप खटमल को मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीम के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए यह भी खटमल को मारने में मदद करता है और आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

5. अगर आप खटमल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टी ट्री स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए यह भी खटमल को दूर करने में मदद करता हैं और इससे आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

6. यदि आप खटमल को मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए, यह भी खटमल को मारने में काफी मदद करता है और इससे आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

7. यदि आप खटमल से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए आप मिट्टी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह भी खटमल को दूर भगाने में मदद करता है।

8. अगर आप खटमल को मारना चाहती हैं तो इसके लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी खटमल को मारने में मदद करता है और आपको आसानी से खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

9. यदि आप खटमल को मारना चाहती हैं तो इसके लिए आप एल्कोहल का इस्तेमाल कर सकती हैं यह भी खटमल को मारने में मदद करता है और आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

10. यदि आप खटमल को दूर भगाना चाहती है तो इसके लिए आपको अपने फर्नीचर को समय-समय पर धूप दिखानी चाहिए जिससे खटमल अपने आप आपके फर्नीचर से भाग जाते हैं और आप अपने कपड़ों को भी धूप दिखा सकती है जिससे खटमल आपके कपड़ो से भी दूर हो जाते हैं।

खटमल को मारने के लिए कुछ सावधानियां

khatmal se chutkara kaise paye

अगर आप खटमल को मार रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी रखनी चाहिए, जिससे आप आसानी से खटमल को मार सकेंगे क्योंकि खटमल यदि आपके फर्नीचर या आपके कपड़ों में घुस जाते हैं तो वह आपकी सारी चीजों को खराब कर देते हैं।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको खटमल मारते समय क्या सावधानी रखनी है और उनसे कैसे छुटकारा पा सकते हैं जिससे आप खटमल को आसानी से मार पाएंगे और उन्हें अपने घर से भगा पाएंगे।

1. यदि आप खटमल को मारना चाहते हैं तो आपको कभी भी कीटनाशक दवाई ऐसी जगह पर नहीं रखनी चाहिए, जिससे वह बच्चे के हाथ लग जायें।

2. अगर आप खटमल को मारने कि सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने फर्नीचर को अच्छी तरीके से धूप दिखानी चाहिए, क्योंकि यदि आप फर्नीचर को धूप नहीं दिखाते हैं तो इससे खटमल आपके फर्नीचर को अंदर से खोखला कर देते हैं।

3. आपको खटमल मारते समय कभी भी डंडे या झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आप अपना ही नुकसान कर लेते हैं।

4. आपको अपने कपड़े और अपने फर्नीचर को कभी भी सीलन या ठंडी जगह पर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे खटमल आपके फर्नीचर और कपड़ों में अपना घर बना लेते हैं।

5. यदि आपको खटमल दिख जाएं तो आपको उससे डरना नहीं चाहिए, बल्कि सावधानी से दूर हट जाना चाहिए और आपको फिर उस चीज को अच्छी तरीके से धूप में सुखाने चाहिए जिससे खटमल अपने आप दूर हो जाते हैं।

खटमल मारने का 10 आसान तरीका व घरेलू उपाय

khatmal marne ke gharelu upay

यदि आप खटमलों से बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें मारने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए मार्केट जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको घर पर ही बहुत सारी ऐसी चीजें मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप खटमल से छुटकारा पा सकते हैं।

और उन्हें आसानी से मार सकते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनसे आप खटमल को आसानी से मार पाएंगे और उन्हें अपने घर से भगा पाएंगे।

1. बेकिंग सोडा

अगर आप खटमल को मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि बेकिंग सोडा खटमलों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

विधि – यदि आपको लग रहा है कि आपके घर पर खटमल हो गए हैं तो आप बेकिंग सोडा को फर्नीचर और कपड़ों में डाल सकते हैं क्योंकि बेकिंग सोडा में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो खटमल को सुखाकर मार देते हैं और आपको खटमल से आसानी से छुटकारा मिल जाता है।

आपको अपने फर्नीचर और अपने अलमारी में समय-समय पर बेकिंग सोडा को डालते रहना चाहिए साथ ही अच्छी तरीके से सफाई भी करनी चाहिए, जिससे खटमल आसानी से मर जाते हैं और आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

2. नीम का तेल

यदि आप खटमल से छुटकारा पाना चाहते हैं और उन्हें मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीम की पत्तियों या फिर उसके तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, यह भी खटमल को मारने में मदद करता है।

विधि – अगर आपको खटमल बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो आपको एक बोतल स्प्रे में नीम के तेल को भर लेना है और इसके बाद आपको अपने फर्नीचर और कपड़ों में नीम के तेल को छिड़कना चाहिए।

यदि आप नीम के तेल को कपड़ों में नहीं छिड़कना चाहते हैं तो आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं आप नीम की पत्तियों को अपने कपड़ों में रख सकते हैं जिससे खटमल आपके कपड़ो में नहीं आते हैं क्योंकि नीम की गंध से वह दूर भाग जाते हैं।

और वह आपके कपड़ो में नही घुस पाते हैं इसी तरह यदि आप नीम के तेल का इस्तेमाल अपने फर्नीचर में करते है तो वह उसकी गंध से दूर भाग जाते हैं और वह मर भी जाते हैं जिससे आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है।

3. मिट्टी का तेल

यदि आप खटमल को दूर भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मिट्टी के तेल का उपयोग कर सकते हैं यह भी खटमल को दूर भगाने में मदद करता है।

विधि – अगर आप खटमल को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मिट्टी के तेल को फर्नीचर में छिड़क सकते हैं साथ ही आप मिट्टी के तेल को उन स्थानों पर भी छिड़क सकते हैं जहां पर खटमल ज्यादा हो, क्योंकि मिट्टी के तेल की गंध से खटमल वहां से भाग जाते हैं।

वह मिट्टी के तेल की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं और मर जाते हैं जिससे आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है इसीलिए यदि आपको खटमल बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो आप मिट्टी के तेल का उपयोग करके आसानी से खटमल से छुटकारा पा सकती हैं।

4. नीलगिरी का तेल

यदि आप खटमल को मारना चाहते हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है यह भी खटमल को मारने में मदद करता है।

विधि – अगर आप खटमल से बहुत ज्यादा परेशान है तो आपको नीलगिरी के तेल को एक बोतल स्प्रे में भर लेना चाहिए और इसके बाद आपको उसे फर्नीचर और अपनी अलमारी में छिड़कना चाहिए, क्योंकि नीलगिरी के तेल से खटमल मर जाते हैं।

और आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है नीलगिरी के तेल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो खटमलों से आपको छुटकारा दिला देते हैं क्योंकि यदि आप नीलगिरी के तेल का छिड़काव करते हैं तो उसके संपर्क में आते ही खटमल मर जाते हैं।

जिससे आपको आसानी से खटमलों से छुटकारा मिल जाता है आपको समय-समय पर अपने फर्नीचर पर नीलगिरी तेल का छिड़काव कर देना चाहिए जिससे आपके फर्नीचर में खटमल नहीं हो पाते हैं और आप खटमलों को आसानी से भगा पाते है।

5. पुदीना

अगर आप खटमल को मारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुदीने का इस्तेमाल करना चाहिए, यह भी खटमल को भगाने में मदद करता है और इससे खटमल आपके घर में फिर नहीं आते हैं।

विधि – यदि खटमल ने आपकी नाक में दम करके रखा है तो आपको पुदीने के तेल को बोतल स्प्रे में करके अपने फर्नीचर में छिड़क देना चाहिए, साथ ही आप पुदीने की पत्तियों को अपने कपड़ों में और बच्चों के पास रख सकती है।

क्योंकि पुदीने की गंध से खटमल उसके आसपास नहीं आ पाते हैं और वह आपके घर से भाग जाते हैं यदि आपके घर में ज्यादा खटमल है तो आपको उन स्थानों पर पुदीने के तेल का छिड़काव करना चाहिए।

और आपको जगह-जगह पर पुदीने की पत्तियों को रख देना चाहिए, जिससे खटमल आसानी से मर जाते हैं और वह आपके घर से बाहर भाग जाते हैं जिससे आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

6. लौंग का तेल

यदि आप खटमलों से छुटकारा पाना चाहती हैं और उन्हें मारना चाहती हैं तो इसके लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लौंग का तेल आसानी से खटमल को भगा देता है।

विधि – अगर आपको खटमलों ने बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है तो आप अपनी रसोई में जाकर लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लौंग का तेल आपको आसानी से मिल जाएगा, आपको लौंग के तेल को बोतल स्प्रे में भर लेना है।

और इसके बाद उसे अपने फर्नीचर और अलमारी के आसपास छिड़कना है क्योंकि लौंग के तेल में इतनी तेज गंध आती है कि खटमल उसे सहन नहीं कर पाते हैं और यदि आप फर्नीचर में लौंग के तेल को छिड़क देती हैं तो इससे खटमल आसानी से मर जाते हैं।

और आपको खटमल से छुटकारा मिल जाता है क्योंकि बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि लौंग का तेल दांत के दर्द को दूर करने के साथ खटमलों को भगाने में भी उपयोग में आता है और इससे खटमल आसानी से मर जाते हैं।

7. धूप का इस्तेमाल

यदि आप खटमल को मारना चाहती है तो इसके लिए आपको धूप का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे भी खटमल आसानी से मर जाते हैं और आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

विधि – अगर आप खटमल को भगाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपने फर्नीचर और कपड़ों को समय-समय पर धूप दिखानी चाहिए, क्योंकि जो भारी कपड़े होते हैं उनको हम रोजाना इस्तेमाल तो करते नहीं है तो इस वजह से उनमें सीलन हो जाती है और खटमल उनमें अपना आसानी से घर बना लेते हैं।

इसी तरह फर्नीचर में भी खटमल अपना घर बना लेते हैं और धीरे-धीरे आपकी चीजों को खराब कर देते हैं पर यदि आप फर्नीचर और कपड़ों को धूप में सुखा देती हैं तो इससे खटमल आपके कपड़ों से निकल जाते हैं और वह मर भी जाते हैं जिससे आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

8. लैवेंडर का तेल

यदि आप खटमलों को मारना चाहती हैं तो इसके लिए आप लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी खटमलों को मारने में काफी मददगार साबित होता है और इससे सारे खटमल मर जाते हैं।

विधि – आपको शायद यह बात पता नहीं होगी कि यदि आपकी नाक में खटमलों ने दम करके रखा है तो आप लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे खटमल आसानी से मर जाते हैं आपको लैवेंडर के तेल को बोतल स्प्रे में भर लेना है।

और उसमें थोड़ा पानी मिला लेना है इसके बाद आपको अपने फर्नीचर और अलमारी के आसपास लैवेंडर के तेल का छिड़काव करना है आपको उन स्थानों पर भी इसे डालना चाहिए, जहां पर खटमलों ने अपना घर बनाकर रखा हो, इससे खटमल आसानी से मर जाते हैं।

और आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है क्योंकि लैवेंडर के तेल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो खटमल को मारने में मदद करते हैं और आपको आसानी से खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

9. एल्कोहल

आपको शायद यह बात जानकर हैरानी होगी कि आप एल्कोहल की मदद से भी आप खटमलों को आसानी से मार सकते हैं और इससे सारे खटमल भाग जाते हैं।

विधि – यदि आपको खटमलों से डर लगता है और आपके घर में खटमलों ने अपना घर बना लिया है तो इसके लिए आपको एल्कोहल को एक बोतल स्प्रे में भर लेना है और फिर उसे अपने फर्नीचर और उन स्थानों पर छिड़कना है जहां पर खटमल बहुत ज्यादा हो।

क्योंकि एल्कोहल के संपर्क में आते ही सारे खटमल मर जाते हैं और वह आपका घर छोड़कर भाग जाते हैं जिससे आपको खटमलों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है क्योंकि एल्कोहल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसे खटमल सहन नहीं कर पाते हैं और वह मर जाते है।

10. टी ट्री ऑयल

अगर आप खटमलों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी खटमलों को मारने में मदद करता है और इससे आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

विधि – आपके घर में टी ट्री ऑयल आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि आपको इस तेल की जरूरत कभी ना कभी तो पड़ ही जाती है यदि आप खटमल को मारना चाहते हैं तो आप इस तेल को बोतल स्प्रे में भर लें और फिर आप इसे फर्नीचर और उन स्थानों पर छिड़कें जहां पर खटमल ज्यादा हो।

टी ट्री ऑयल के संपर्क में आते ही सारे खटमल मर जाएंगे और वह आपके घर से भाग जाएंगे, क्योंकि इसमें इतनी तेज गंध आती है जिन्हें खटमल सहन नहीं कर पाते हैं साथ ही इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो खटमलों को मार देता है और आपको खटमलों से छुटकारा मिल जाता है।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था खटमल मारने का आसान तरीका, हम उम्मीद करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको घर से खटमल भगाने के घरेलू उपाय पता चल गए होंगे.

अगर आपको हमारी पोस्ट हेल्पफुल लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खटमल से छुटकारा पाने का तरीका पता चल पाए.

इसके अलावा अगर आपके पास खटमल मारने के कोई अन्य उपाय, तरीके व घरेलू नुस्खे है तो उसको हमारे साथ कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *