घर से छिपकली भगाने का 8 आसान तरीका | छिपकली भगाने के घरेलू उपाय

अक्सरकर सफाई करते समय हमें छिपकली दिखाई दे जाती हैं या फिर हमारे घर की दीवाल या छत पर हमें छिपकली चलते हुए दिखाई पड़ती हैं और जिनसे हमें काफी ज्यादा डर भी लगता है क्योंकि छिपकली गंदगी का प्रतीक होती है इसीलिए हर कोई छिपकली को अपने घर पर भगाना चाहता है।

क्योंकि कोई भी नहीं चाहता है कि उसके घर पर छिपकली हो पर लाख कोशिश करने के बावजूद भी छिपकली उनके घर से भागती नहीं है और इस वजह से वह लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं वैसे तो छिपकली ज्यादा खतरनाक नहीं होती है और उसमें जहर भी नहीं पाया जाता है।

क्योंकि दो ही ऐसी प्रजाति है जिनमें जहर पाया जाता है और दोनों ही प्रजाति भारत में नहीं पाई जाती है लोग छिपकली से बस इसलिए डराते हैं क्योंकि छिपकली देखने में काफी घिनौनी लगती है और वह हमेशा गंदगी फैलाती रहती है इसी वजह से लोग इन्हें भगाने की कोशिश करते हैं।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आप छिपकली को कैसे भगा सकते हैं और उनसे छुटकारा पा सकते हैं जिनसे छिपकली आपके घर पर नहीं आएंगी और आपका घर हमेशा साफ बना रहेगा, तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप छिपकली को भगा सकेंगे।

रूम से छिपकली भगाने के कुछ टिप्स

chipkali bhagane ke gharelu tips

यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिनकी मदद से छिपकली आपके घर पर नहीं आएगी और वह आपके घर से भाग जाएगी, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगें जिनकी मदद से आप आसानी से छिपकली से छुटकारा पा सकेंगे।

1. अगर आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको घर की दीवारों पर मोरपंख लगाने चाहिए क्योंकि मोरपंख से छिपकली आपके घर पर नहीं आती है और वह भाग जाती है।

2. यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्याज के छिलके या फिर प्याज को काटकर खिड़की या फिर उन जगहों पर रख सकते हैं जहां पर छिपकली आती है इससे भी छिपकली भाग जाती है।

3. अगर आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो आप उन पर ठंडा पानी डाल दें, जिससे छिपकली की स्पीड कम हो जाती है और आप उसे आसानी से पकड़कर घर के बाहर फेंक सकते हैं जिससे छिपकली फिर से आपके घर पर नहीं आ पाती है।

4. अगर आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर बोतल स्प्रे में भर लेना चाहिए और फिर उसे दीवारों और उन स्थानों पर छिड़कना चाहिए, जहां पर छिपकली हो, इससे भी छिपकलियां भाग जाती है।

5. यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लहसुन की कलियों को दरवाजे और खिड़कियों पर रख सकते हैं इससे भी छिपकली घर से भाग जाती है।

6. यदि आप छिपकली से बहुत ज्यादा परेशान है तो आप अंडे के छिलके को भी उन स्थानों पर रख सकते हैं जहां पर छिपकली बहुत ज्यादा है इससे भी छिपकली भाग जाती है।

7. यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो आप कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिलाकर गोलियां बनाकर रख सकते हैं इससे भी छिपकली भाग जाती है।

8. अगर आप छिपकली से बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें भगाना चाहते हैं तो आपको रोजाना अपने घर की सफाई करनी चाहिए इससे भी छिपकली आपके घर पर नहीं आती हैं।

9. यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो आप नेप्थलीन बॉल्स को रख सकते हैं इससे भी छिपकली भाग जाती है।

छिपकली भगाते समय कुछ सावधानियां

chipkali bhagate samay savdhani

अगर आप छिपकली से बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए, क्योंकि कभी कबार आप छिपकली भगाने के चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं।

जिनकी वजह से बाद में आपको काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप क्या सावधानी रखते हैं और कैसे छिपकलियों को आसानी से भगा सकते हैं जिनसे छिपकली आपको ज्यादा परेशान नहीं करेंगी।

1. यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो आपको डंडे का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि डंडे का उपयोग करने से आप अपने ही घर के सामानों का नुकसान कर जाते हैं।

2. अगर आप छिपकली को भगाना चाहते हैं और उसके लिए कीटनाशक दवाई रख रहे हैं तो आपको उन दवाइयों को ऊंचे स्थान पर रखना चाहिए, जिससे बच्चे वहां पर ना पहुंच सकें।

3. यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कभी भी अंडे के छिलकों को ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जिससे आपके घर का वातावरण अशुद्ध हो या फिर वह आपके पूरे घर में फैले रहे।

4. आपको छिपकली भगाने के लिए कभी भी गर्म पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आप भी जल सकते हैं इसीलिए आपको छिपकली भगाने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही उपयोग करना चाहिए।

5. अगर आप छिपकलियों को भगाने के लिए लाल मिर्च या काली मिर्च का उपयोग कर रहे हैं तो उसे अधिक मात्रा में दीवारों पर ना छिड़कें, क्योंकि इससे बाद में आपको ही परेशानी हो सकती है।

घरे से छिपकली भगाने के 8 घरेलू उपाय व आसान तरीका

chipkali bhagane ka aasan tarika

अगर आप भी छिपकलियों से बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें अपने घर से भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए, क्योंकि बहुत सारे ऐसे घरेलू उपाय हैं।

जिनकी मदद से आप छिपकली को अपने घर से आसानी से भगा सकते हैं और वह आपके घर में फिर कभी नहीं आएंगी, तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप छिपकलियों को अपने घर से भगा पाएंगे।

1. अंडे के छिलके

यदि आप छिपकलियों को अपने घर से भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लोग अक्सरकर अंडे खाकर उनके छिलके को फेंक देते हैं पर आपको पता नहीं है यदि आप इन छिलके को उन जगहों पर रखते हैं।

जहां पर छिपकली सबसे ज्यादा आती हैं तो इससे वह वहां से दूर भाग जाती है क्योंकि अंडे के छिलके की गंध से छिपकली दूर भागती है इसीलिए यदि आप छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अंडे के छिलके को बारीक करके या फिर उन्हें ऐसा ही रख सकते हैं।

पर आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि आप अंडे के छिलके को ऐसे स्थान पर रखें, जिनसे वह पूरे घर में ना फैले और जिससे आपके पूरे घर का वातावरण भी शुद्ध बना रहे और छिपकली भी आसानी से दूर हो जाएं।

2. मोरपंख

यदि आप छिपकलियों को दूर भगाना चाहते हैं तो आप दीवारों पर मोरपंख लगा सकते हैं क्योंकि मोरपंख में कुछ ऐसी गंध आती है जिनसे छिपकली हमेशा दूर भागती है इसीलिए यदि आप छिपकलियों से बहुत ज्यादा परेशान है।

तो आप अपने दीवारों पर मोरपंखों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं और इससे छिपकली भी दूर भाग जाती है क्योंकि छिपकली मोरपंख की गंध को सहन नहीं कर पाती हैं और वह आपके घर से भाग जाती हैं।

3. लहसुन की कलियां

अगर छिपकली ने आपके नाक में दम करके रखा हुआ है और आप उन्हें भगाना चाहती है तो आप उन्हें भगाने के लिए लहसुन की कलियों का उपयोग कर सकती हैं यदि छिपकली आपके घर में ज्यादा हो गई है।

तो आप लहसुन की कलियों को छीलकर उन स्थानों पर रख सकते हैं जहां पर छिपकली बहुत ज्यादा है यदि आप ऐसा करते हैं तो छिपकली वहां से भाग जाती है क्योंकि लहसुन में बहुत तेज गंध आती है जिनकी वजह से छिपकली उसे सहन नहीं कर पाती है।

और वह आपके घर से भाग जाती है और यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में छिपकली वापस ना आए, तो आपको लहसुन की कलियों को हर 15 दिन के बाद बदल देना चाहिए, जिससे छिपकली आपके घर पर वापस नहीं आ पाती है।

4. कॉफी

यदि आप छिपकली को भगाना चाहते हैं तो आप कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी छिपकलियों को भगाने में काफी असरदार होता है आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में आधी चम्मच तम्बाकू को मिला लेना है और फिर इन दोनों की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन्हें उन स्थानों पर रखना है।

जहां पर छिपकलियां सबसे ज्यादा हो, यदि आप ऐसा करते हैं तो छिपकलियां वहां से भाग जाती है क्योंकि इन गोलियों में इतनी तेज गंध आती है जिनकी वजह से छिपकलियां वहां रुक नहीं पाती हैं और वह आपके घर से निकल जाती हैं और आपको छिपकलियों से छुटकारा मिल जाता है।

5. काली मिर्च पाउडर

यदि आप छिपकलियों को अपने घर से बाहर भगाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको काली मिर्च पाउडर का उपयोग करना चाहिए, आपको काली मिर्च पाउडर को बोतल स्प्रे में पानी भरकर मिला लेना चाहिए और इसके बाद आपको उस स्प्रे को उन स्थानों पर छिड़कना चाहिए।

जहां पर छिपकलियां सबसे ज्यादा आती हैं यदि आप ऐसा करते हैं तो इसके लिए आपके घर से छिपकली चली जाती है क्योंकि काली मिर्च में इतनी तेज गंध आती है जिन्हें वो सहन नहीं कर पाती हैं और वह उन जगहों को छोड़कर चली जाती हैं जिससे आपको छिपकलियों से छुटकारा मिल जाता है।

6. नेप्थलीन बॉल्स

अगर आप छिपकलियों से बहुत ज्यादा परेशान है तो आप नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बॉल्स छिपकली को भगाने में काफी मददगार साबित होती है आपको इन बॉल्स को लेकर उन स्थानों पर रख देना है जहां पर छिपकली सबसे ज्यादा आती हो, इनसे छिपकली आपके घर से भाग जाती है।

क्योंकि यह कीटनाशक होती है पर आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप इन्हें ऊंची जगह पर रखें, जिनसे यह बॉल्स बच्चों के संपर्क में ना आ पायें, क्योंकि यह काफी जहरीली होती है इसीलिए आपको पूरी सावधानी से इन्हें रखना चाहिए, जिनसे छिपकली आपके घर से भाग जाती है।

7. प्याज

यदि आप छिपकलियों को अपने घर से भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं आप प्याज के छिलके या फिर आप प्याज को काटकर उन्हें ऐसे स्थानों पर रख सकते हैं।

जहां पर छिपकलियां सबसे ज्यादा आती हैं यदि आप ऐसा करते हैं तो छिपकलियां वहां से भाग जाती है क्योंकि प्याज की गंध भी बहुत तेज होती है जिन्हें छिपकलियां सहन नहीं कर पाती है और वह आपके घर से बाहर चली जाती हैं।

8. ठंडा पानी

अगर आप छिपकली से छुटकारा पाना चाहते हैं और उन्हें अपने घर से भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप छिपकलियों पर ठंडा पानी डाल सकते हैं क्योंकि ठंडा पानी डालते ही छिपकलियों की भागने की स्पीड कम हो जाती है जिनसे आप उन्हें आसानी से पकड़कर उन्हें घर से बाहर फेंक सकते हैं।

जिनसे आपको छिपकलियों से छुटकारा मिल जाता है क्योंकि ठंडा पानी छिपकलियों की स्पीड को कम कर देता है इसीलिए आपको छिपकली भगाने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करना चाहिए, जिससे वह आसानी से आपके घर से निकल जाती है।

या फिर आप बोतल स्प्रे में ठंडा पानी भरकर दीवारों पर और उन्हें स्थानों पर छिड़क सकते हैं जहां पर छिपकलियां सबसे ज्यादा आती है यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे भी वह आपके घर से बाहर चली जाती हैं और आपको छिपकलियों से छुटकारा मिल जाता है।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था घरे से छिपकली भगाने का आसान तरीका, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको रूम से छिपकली भगाने के घरेलू उपाय पता चल गए होंगे.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को छिपकली कैसे भगाएं इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए.

इसके अलावा अगर आपको और कोई उपाय, तरीके व घरेलू नुस्खे पता है तो उसको हमारे साथ कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *