10+ भारत के सबसे बड़े खतरनाक और बेस्ट बॉडी बिल्डर कौन है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ भारत के बड़े खतरनाक व बेस्ट बॉडी बिल्डर कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है उसके साथ ही हम उन बॉडीबिल्डर के फोटो भी आपके साथ शेयर करेने वाले है जिनको देखकर आप सच में हैरान रह जायेंगे।

आप सोचेंगे की ये बॉडीबिल्डर क्या खाते है की इनका शरीर कितना बड़ा और विशाल हो गया है। भारत मेंपहले बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट उतना ज्यादा पोपुलर नहीं था। लेकिन अब इंडिया में बॉडीबिल्डिंग बहुत पोपुलर हो गया है और अब आपको इंडिया में भी बड़े और मस्कुलर बॉडी बिल्डर देखने को मिल जायेंगे।

पहले भारत में बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में उतने पैसे भी नहीं होते है जिसकी वजह से लोग बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस की तरफ कम आकर्षित होते है लेकिन आज के समय में देखा जाये तो बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में बहुत पैसा आ चूका है।

जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है। पहले हम विदेशी बॉडीबिल्डर को देखते है की वो कितने बड़े और मस्कुलर दीखते है।

लेकिन आज हमारे इंडिया के बॉडीबिल्डर भी किसी से कम नहीं है और धीरे धीरे हमारे देश के बॉडीबिल्डर भी अपना नाम का परचा पूरी दुनिया में लहरा रहे है।

बॉडीबिल्डिंग एक बहुत ही महंगा स्पोर्ट है जिसमे बहुत पैसे लगते है, एक अच्छी physique और बॉडी बनाने के लिए ये बॉडीबिल्डर हर महीने अपने बॉडी पर लाखों रुपए खर्च कर देते है।

हमको इन सभी महान खिलाडियों को दिल से सलाम करना चाहिए। तो चलो अब देखते है इंडिया के कुछ टॉप बॉडीबिल्डर जो की बहुत ही बड़े और खतरनाक है।

भारत के 7 सबसे बड़े खतरनाक व बेस्ट बॉडी बिल्डर कौन है?

bharat ka sabse bada bodybuilder kaun hai

Number 1: सुहास खामकर (Father Of Indian Bodybuilding)

Suhas Khamkar

सुहास खामकर भारत के सबसे पॉपुलर और पुराने टॉप बॉडी बिल्डर है और वो एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर है। उनका जन्म ९ अगस्त १९८० को कोल्हापुर में हुआ था. वो एक मिडिल क्लास फॅमिली से ताल्लुक रखते थे लेकिन आज पुरे इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर में हमेशा उनका नाम अवश्य आएगा।

उन्होंने “Mr. Olympia junior” कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था, उन्होंने “Mr. India, “Mr. World” ना जाने कितने बार जीता है।  उनकी भारत में बहुत ज्यादा फैन फोल्लोविंग है और जो लोग जिम करते है या बॉडीबिल्डिंग को फॉलो करते है उनको सुहास खामकर जी के बारे में अवश्य पता होगा।

सुहास खामकर की बॉडी बहुत ही जबरदस्त और मस्कुलर है और सबसे ज्यादा उनके बाइसेप्स बहुत ही बड़े है, वो इतना ज्यादा बॉडीबिल्डिंग टाइटल इसलिए जीत पाए क्यूंकि उनकी बॉडी में कटिंग, साइज, बैलेंस और सिमिट्री बहुत अच्छी थी  जिस वजह से वो भारत के लेजेंड बॉडी बिल्डर कहलाते है।

वो भारत के कुछ चुनिंदा बॉडीबिल्डर में से एक है जिनको बॉडीबिल्डिंग प्रो कार्ड मिला है।

Number 2. संग्राम चौगुले

Sangram Chougule

संग्राम चौगुले अपनी बॉडी के साइज के लिए इंडिया में बहुत पोपुलर है और उन्होंने भी बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में बहुत सारे टाइटल जीते है।  संग्राम चौगुले का जन्म ५ नवंबर १९७९ कोहलापुर में हुआ था।

संग्राम चौगुले भी एक मिडिल क्लास फॅमिली से बेलोंग करते थे लेकिन उनकी बॉडीबिल्डिंग के पैशन की वजह से आज वो इंडिया के बेस्ट बॉडी बिल्डर में से एक है। उन्होंने “Mr. Universe” का टाइटल २०१२ में जीता था। उसके बाद वो अपने जिम बिजनेस पर आप फोकस कर रहे है और अब वो बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशन में हिस्सा नहीं लेते है।

संग्राम चौगुले ने “Mr. India” का टाइटल ६ बार और “Mr Maharashtra” का टाइटल कुल ५ बार जीता है तो इससे तो साफ़ प्रूफ हो जाता है की ये इंडिया के टॉप बॉडी बिल्डर की लिस्ट में अवश्य शामिल होने ही चाहिए।

Number 3. प्रेमचंद डोगरा (The Legend Of Indian Bodybuilding)

Prem-Chand-Degra bodybuilder

प्रेमचंद डोगरा इंडिया के सबसे पहले “Mr. Universe” बनने वाले इंडियन बॉडी बिल्डर थे और उनका जन्म १ दिसंबर १९५५ को पंजाब में हुआ था। अपने टाइम में वो IFBB के प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर थे यदि आपको पता नहीं है की IFBB क्या है तो हम आपको बताते है।

IFBB दुनिया का नंबर १ बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन है, और इसमें शामिल होने का हर एक बॉडी बिल्डर का सपना होता है। उस टाइम पर ना तो मॉडर्न जिम और एक्सरसाइज मशीन होते थे ना तो सप्लीमेंट की लोगो को ज्यादा जानकारी थी।

लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमचंद डोगरा ने इंडिया में तो सभी बॉडीबिल्डिंग टाइटल्स जीते ही और विदेश में “Mr. Universe” का खिताब भी जीता था।

प्रेमचंद डोगरा इसलिए भारत के नंबर 1 बॉडी बिल्डर है क्यूंकि वो ही एक मात्र ऐसे इंडियन बॉडी बिल्डर है जिन्होंने सबसे पहले Mr. Olympia ओपन बॉडीबिल्डिंग केटेगरी में हिस्सा लिया था।

हलाकि वो Mr. Olympia नहीं जीत पाए लेकिन ये भारत के लिए बहुत गर्व की बात है और आज तक उनके अलावा कोई भी दूसरा इंडियन बॉडी बिल्डर “Mr Olympia ओपन बॉडीबिल्डिंग” केटेगरी में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है। लेकिन उम्मीद है की भविष्य में भारत से एक नहीं बल्कि अनेक बॉडीबिल्डर olympia जाएंगे और जीतकर भी आएंगे।

Number 4. वरिंदर सिंह गुमान (Indian Gaint Bodybuilder)

virinder ghuman

वरिंदर सिंह गुमान इस टाइम पर भारत के सबसे बड़े, लंबे और विशाल बॉडी बिल्डर है जिनकी हाइट 6.5 फुट है, उनका बॉडी का साइज इतना ज्यादा है की उनको देखकर कोई भी इंसान डर जायेगा वो सच में बहुत ही बड़े बॉडीबिल्डर है।

वो भारत में सबसे ताकतवर, स्ट्रांग और पावरफुल बॉडीबिल्डर है जो की ये दर्शाता है की वो एक बहुत ही शक्तिशाली बॉडीबिल्डर और इंसान है।

वरिंदर सिंह गुमान ने २००९ में “Mr. India” का टाइटल जीता और “Mr. Asia Bodybuilding Championship” में दूसरा स्थान हासिल किया था।

वरिंदर सिंह गुमान इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर में तो हमेशा होंगे और उनकी भारत में लोगप्रियता भी बहुत है और इसी वजह से खुद अर्नाल्ड जो की बॉडीबिल्डिंग के भगवान माने जाते है उन्होंने वरिंदर सिंह गुमान को इंडिया के लिए अपने प्रोडक्ट का ब्रांड प्रमोटर सेलेक्ट किया है।

बॉडीबिल्डिंग की वजह से उनको फिल्मों में भी काम मिला है और उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

Number 5. सुनीत जाधव (The Future Mr. Olympia From India)

sunit jadhav

सुनीत जाधव इस टाइम पर भारत के नंबर 1 बॉडीबिल्डर है और उनका जन्म 21 December 1992 को महाराष्ट्र में हुआ था, उन्होंने ने २०१४ में “the federation cup” में ओवरऑल विनर बने थे।

वो महाराष्ट्र में रहते है और आज के टाइम पर देखा जाये तो इंडिया से अगर कोई बॉडीबिल्डर Mr. Olympia बॉयबिल्डिंग केटेगरी में जा सकता है तो वो सुनीत जाधव जी ही है।

उनकी बॉडी बहुत ही लाजवाब है, उनकी बॉडी का शेप, साइज और सिमिट्री कमाल की है। वो बहुत ही शांत स्वाभाव के इंसान है।

उन्होंने में २०१४ में मुंबई श्री और लगातार २०१४ से २०१६ तक महाराष्ट्र श्री का खिताब अपने नाम किया था। २०१७ में उन्होंने में Mr. इंडिया का टाइटल भी जीता था।

उसके अलावा वो २०२१ में उन्होंने amateur olympia में गोल्ड मैडल हासिल किया था और शेरू क्लासिक कम्पटीशन में २०२१ में प्रो कार्ड जीता।

Number 6: मुकेश सिंह गालोट (The Indian Arnold)

Mukesh Singh Gahlot

मुकेश सिंह गालोट का जन्म 1 May 1978 को दिल्ली में हुआ था वो भारत के बहुत ही फेमस और टॉप बॉडीबिल्डर में से एक है उनको भारत में इंडियन अर्नाल्ड के नाम से जाना जाता है।

वो पेशे से एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर थे और पॉवरलिफ्टर भी है। वो नेशनल रिकॉर्ड होल्डर है जिन्होंने Mr. India का खिताब २००८ से २०१२ तक लगातार जीता था।

उन्होंने ने ब्रिटिश ओपन पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2012 में २ गोल्ड मैडल भी अपने नाम किया था और विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप इंग्लैंड 2016 में भी गोल्ड पदक हासिल किया था।

आज के टाइम पर वो नए और उभरते हुए बॉडीबिल्डर को “Dronacharya gym” में ट्राइंग देते है और वो दिल के एक बहुत ही इंसान है जो की नए बच्चों को बॉडीबिल्डिंग और पॉवरलिफ्टिंग में आगे बढ़ने के लिए बहुत अधिक सपोर्ट करते है।

Number 7: यतिंदर सिंह (The Lion Heart Bodybuilder)

yatinder singh

यतिंदर सिंह इंडिया के बहुत ही बड़े बॉडीबिल्डर है, हलाकि उनका कद अधिक नहीं है (5.5 फुट) लेकिन वो बहुत ही अधिक मस्कुलर है। उन्होंने २०१६ में Mr. इंडिया बॉडीबिल्डिंग टाइटल को अपने नाम किया है।

उनका जन्म सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, इंडिया में हुआ, उन्होंने 54वीं एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मैडल को अपने नाम किया था।

वो इंडिया में बहुत ही पॉपुलर है क्यूंकि उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमे उनकी फैन फोल्लोविंग इस टाइम पर भारत में बॉडीबिल्डिंग केटेगरी में सबसे अधिक है।

वो कभी ना हार मानाने वाले खिलाडी है जो की जिम में बहुत मेहनत भी करते है और जो भी बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर बनाना चाहता है तो आप उनके यूट्यूब चैनल से बहुत कुछ सिख सकते हो।

इनको भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे इंडिया के 7 सबसे बेस्ट बॉडीबिल्डर, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंडिया के सबसे बड़े और खतरनाक बॉडीबिल्डर कौन है इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत के टॉप बॉडीबिल्डर के नाम और उनके बारे में पूरी जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *