क्या आत्मा को किसी ने देखा है?

इस संसार में हम लोग सब चीजों को देख सकते हैं पर बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम अपनी नग्न आंखों से नहीं देख सकते हैं जिन्हें देखने के लिए हमें दिव्य दृष्टि की आवश्यकता होती है जो पुराने समय में साधु संतों के पास हुआ करती थी, क्योंकि बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनको हम नहीं देख पाते हैं।

और उन्ही में आत्मा आती हैं क्या किसी ने आत्मा को देखा है तो इसके बारे में बहुत सारे लोगों के अलग अलग मतभेद हैं क्योंकि आत्मा को आज तक किसी ने भी नहीं देखा है हां भूतों के बारे में लोग बात करते हैं पर अगर आत्मा के बारे में बात करें तो उन्हें भी इन्हीं से जोड़कर देखा जाता है।

क्योंकि मरने के बाद जो शरीर से निकलकर अलग होती है उसे आत्मा कहते हैं क्योंकि कहा जाता है मनुष्य तब तक ही जीवित रहता है जब तक उसके शरीर में आत्मा रहती है जब आत्मा निकल जाती है तो वह मर जाता है पर क्या इस आत्मा को हम देख सकते हैं या हम इसे सुन सकते हैं।

तो इसके बारे में हमें बहुत सारे ग्रंथों में पढ़ने के लिए मिल जाएगा, क्योंकि इसका रहस्य बहुत ही अनसुलझा हुआ है तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या किसी ने आत्मा को देखा है या फिर आप लोग इसे किस प्रकार देख सकते हैं।

आत्मा कितने प्रकार की होती है?

aatma kitne prakar ki hoti hai

यदि हम इनके प्रकारों की बात करें तो आत्मा दो प्रकार की होती है जिनमें बुरी और अच्छी आत्मा आती है जिन्हें हम पवित्र और शैतानी श्रेणियों में रखते हैं तो आज हम इनके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे जिससे आपको पता लगेगा कि यह कैसी होती हैं और इन्हें देखा जा सकता है या नहीं।

1. पवित्र और अच्छी आत्मा

अगर हम अच्छी आत्मा की बात करें तो यह बहुत ही पवित्र होती है या फिर हम यह कहे जब साधु संतों की मृत्यु होती है या फिर कोई अच्छे काम करने वाला व्यक्ति मरता है तो उसकी आत्मा पवित्र कहलाती है वह किसी को भी परेशान नहीं करती है बल्कि लोगों की मुसीबतों को दूर करने में मदद करती है।

यह आत्मा आमतौर पर लोगों से अलग ही रहती हैं इन्हें दुनियादारी से कोई भी मतलब नहीं होता है यह एकांत में वास करती है और अन्त में यह आत्मा परमात्मा में जाकर विलीन हो जाती हैं क्योंकि इनके अच्छे कर्मों की वजह से इन्हें पृथ्वी पर दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता है और यह दुनियादारी के सारे बंधनों से मुक्त होकर ईश्वर में विलीन हो जाती हैं।

और इन्हें ही हम अच्छी और पवित्र आत्मा कहते हैं आपने बहुत सारे गांव में सुना होगा कि इंसानों पर देवता या फिर देवी आती हैं यह ईश्वर नहीं होते हैं बल्कि यह अच्छी आत्माएं होती हैं जो लोगों के ऊपर आकर उनकी मनोकामना और उनकी परेशानियों को दूर करती हैं।

क्योंकि आज के समय में आपको ईश्वर की प्राप्ति इतनी आसानी से नहीं हो सकती है इसी वजह से यह अच्छी आत्माएं उनकी देवदूत बनकर आती हैं और आपकी मुश्किलों को दूर करने में आपकी मदद करती हैं और इन्हें गांव में देवताओं के रूप में पूजा जाता है जो बुरी आत्माओं को भी दूर करने में आपकी सहायता करती हैं।

पर यह हमें दिखाई नहीं देती है बल्कि यह हमें उस व्यक्ति में ही दिखाई देंगी जिसके ऊपर इनका वास होगा या हम कह सकते है हम इन्हें साधारण आंखों से नहीं देख सकते हैं क्योंकि यह दिव्य रूप में होती है जिस वजह से इन्हें हम देख नही सकते हैं इसीलिए यह लोगों का सहारा लेती हैं और उनके रूप में ही हमें दिखाई पड़ती हैं।

2. शैतानी और बुरी आत्मा

आज के समय में बहुत सी शैतानी आत्मा होती है यह हमेशा लोगों को परेशान करती हैं और उन्हें कष्ट देती हैं क्योंकि इनका जन्म उन लोगों से होता है जो मरने से पहले बहुत ही दुष्ट और बुरे कर्म करने वाले होते हैं जो मरने के बाद भी अपनी आदतों को भूल नहीं पाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं।

आपने देखा होगा कि बहुत सी जगह पर भूत प्रेत को भगाया जाता है या फिर आत्मा को दूर किया जाता है जैसे कि आपने बालाजी मंदिर या फिर मेहंदीपुर आदि जगहों के बारे में सुना होगा, जहां पर भूत प्रेत और आत्मा को भगाया जाता है और यह वही आत्माएं होती है जो बुरी होती है जो लोगों के शरीर में आकर उन्हें परेशान करती हैं।

इन्हें भी हम नग्न आंखों से नहीं देख सकते हैं यह भी लोगों के शरीर का सहारा लेती हैं पर यह उनका शरीर इसलिए धारण करती हैं जिनसे यह उन्हें परेशान कर सकें और इसी वजह से लोग इनसे बहुत ज्यादा डरते हैं क्योंकि उनका मानना होता है यदि एक बार बुरी आत्मा आपके पीछे पड़ जायें।

तो इनसे जल्दी पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता है क्योंकि यह बहुत ही शैतानी शक्तियों से बलशाली होती है जो इतनी जल्दी इंसानों का पीछा नहीं छोड़ती है इनका वास श्मसान या फिर ऐसी जगहों पर होता है जहां बहुत ज्यादा गंदगी हो और इसीलिए ऐसी जगहों पर जाना मना होता है।

क्या आत्मा को किसी ने देखा है?

kya aatma ko kisi ne dekha hai

अगर हम बात करें कि आत्मा को किसने देखा है तो हमारे संसार में बहुत सारे ऐसे संत हुए हैं जिन्होंने इन्हें देखा है जिनमें कबीरदास, सूरदास, तुलसीदास, रविदास, और साईं बाबा, नीमकरोरी आदि शक्तियां शामिल है यह ऐसे साधु थे जिनसे कुछ भी छुपा हुआ नहीं था यह सब कुछ देख सकते थें क्योंकि इन्हें बहुत सारी शक्तियां प्राप्त थी।

जिनकी मदद से यह अच्छी बुरी आत्माओं को देख सकते थे और लोगों की मनोकामना को भी पूरा कर सकते थे अगर हम बात करें, तो इन्होंने बहुत सारी आत्माओं को देखा है इन्होंने तो अपनी आत्माओं को भी अपनी आंखों से देखा है क्योंकि इनकी आत्मा पवित्र और इन पर हमेशा ईश्वर अपनी कृपा बनायें रखे थे।

क्योंकि यह कभी भी दूसरों का बुरा नहीं चाहते थे और ना ही गलत रास्तों पर चलते थे इस वजह से यह हमेशा ईश्वर के करीब रहते थे जिस वजह से इन्हें शक्तियां प्राप्ति थी जिनकी वजह से यह आत्माओं को देख सकते थे और अगर हम आज की बात करें तो आज के समय में कोई भी ऐसा नहीं है जो अपनी आत्मा को अपनी आंखों से देख सकता हो।

क्योंकि इन्हें देखने के लिए आपको दिव्य दृष्टि की आवश्यकता होती है जो आज के समय में किसी के भी पास नहीं है पर आत्मा के बारे में बहुत सारी बातें प्रचलित है कि अगर हम आत्मा को देखना चाहे तो कई सारी क्रियाविधि कर सकते हैं जिनके माध्यम से हम इन्हें देख सकते हैं पर यह कितना सच है और कितना झूठ, यह तो वही जानते है जिन्होंनें इसके बारें में कहा है।

आत्मा को कैसे देख सकते हैं?

यदि हम बात करेंगे, कि हम आत्मा को कैसे देख सकते हैं तो इसके लिए आपको तांत्रिक या फिर कुछ क्रिया विधियों की सहायता लेनी पड़ती है और इन्हें करने के लिए आपको पूरी सावधानी और धैर्य से काम लेना पड़ता है अगर आपसे कोई भी गलती हो जाती है।

तो इसके परिणाम काफी भंयकर साबित हो सकते हैं, क्योंकि अगर हम आत्माओं के बारे में बात करें, तो यह बहुत ही क्रोधी स्वभाव की होती हैं और इनसे आपकी छोटी सी गलती भी सहन नहीं होती है जिस वजह से यह आपको हानि पहुंचाती हैं तो अगर आप आत्माओं को देखना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको बबूल के पेड़ पर 40 दिन तक दक्षिण दिशा में खड़े होकर जल चढ़ाना चाहिए और 41वें दिन सिर्फ वहां खड़ा हो जाना चाहिए, जिससे आत्मा वहां पर आती है और वह आपसे जल चढ़ाने के लिए कहती है इस प्रकार भी आप आत्मा को देख सकते हैं पर आपको यह काम एकांत में करना चाहिए।

जिससे किसी की नजर आप पर ना पड़े और भी कई सारी क्रियाएं हैं जिनकी मदद से आप आत्माओं को देख सकते हैं पर आपको यह सभी काम बड़े सावधानी से करने चाहिए, जिससे आप आत्मा को देख पाएंगे।

इनको भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था क्या आत्मा को कभी किसी ने दखा है या नहीं, हम उम्मीद करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये लेख पसंद आयी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए। इसके अलावा आपका इस विषय में क्या कहना है और क्या आपको लगता है की आत्मा सच में होती है या नहीं हमारे साथ अपनी बातों को कमेंट में जरुर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *