भूत कितने प्रकार के होते हैं | भूत प्रेत कैसे होते है

जब हम भूतों का नाम सुनते हैं, तो हमारे मन में बहुत सारे ख्याल आते हैं कि आखिर वह कैसे होते हैं, और यह कैसे दिखते हैं क्योंकि हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है, सबसे ज्यादा हमारे मन में यह सवाल आते हैं, कि आखिर यह किस तरह के होते है, क्योंकि हम लोगों ने अक्सर भूतों को डरावना ही सुना होता है।

और कहते हैं कि भूत बहुत ही बुरे होते हैं, वह किसी का भी भला नहीं करते हैं क्योंकि वह भूत ही ठहरें, हम पुराने समय में बात करें, तो लोग बताते कि सभी भूत बुरे नहीं होते हैं उनमें कुछ अच्छे भी होते हैं, क्योंकि अच्छी बुरी आत्माएं दो प्रकार की होती है।

उसी तरह हम भूतों को भी देख सकते हैं, जोकि अच्छे और बुरे दोनों तरह के होते हैं वैसे तो हमें इन्हें ज्यादातर नेगातिविटी में दिखाया जाता है जिससे हमारे दिमाग में बस यही भर जाता है, कि यह बहुत ज्यादा डरावनें और खतरनाक होते हैं और यह किसी का भला नहीं कर सकते हैं।

पर बहुत सी आत्माएं अच्छी होती है, क्योंकि बहुत सारी ऐसी होती हैं जो देव आत्माएं कहलाती हैं, या फिर हम उन्हें ब्रह्मराक्षस आदि के नाम से भी जान सकते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि भूत प्रेत कितने प्रकार के होते हैं और अगर आप को भूत मिलता है, तो आप उसके व्यवहार से पता लगा सकते हैं कि वह कैसा है।

भूत कितने प्रकार के होते हैं?

bhoot kitne prakar ke hote hai

1. पिशाच

अगर हम पिशाच की बात करें, तो यह बहुत ही गंदे होते हैं यानी कि इनका स्वभाव बहुत ही गंदा होता है, यह हमेशा गंदगी में वास करते हैं, यह गंदा खाना ही खाते हैं और इनके आसपास से हमेशा बदबू आती रहती है, अगर यह किसी व्यक्ति को लग जाते हैं तो उनसे भी गंदी दुर्गंध आने लगती है, वह हमेशा एकांत चाहेगा और ऐसी जगह पर रहेगा, जहां पर बहुत ज्यादा गंदगी हो ।

और वह ऐसी चीजों को ही खायेगा, जो ज्यादा गंदा हो, इससे हम कह सकते हैं कि उसे पिशाच भूत लग गया है और इस तरह वह धीरे धीरे बहुत कमजोर होता चला जाता है और अंत में वह व्यक्ति मर जाता है, जिसको भी पिशाच लग जाता है अगर हम उसको छुड़ाते नहीं करते हैं, तो उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

2. यक्ष

अगर हम यक्ष की बात करें, तो यदि यह किसी को लग जाता है तो उसे लाल रंग बहुत पसंद आने लगता है, उसकी रूचि बहुत ज्यादा लाल रंग में हो जाती है और वह हमेशा अकेला रहना पसंद करता है, उसकी आंखें ऐसी लगती हैं मानो उसकी आंखों से खून टपक रहा हो और उसकी आंखें गोल हो जाती है।

इससे हम कह सकते है, कि उसके पीछे यक्ष लगा हुआ है, क्योंकि ऐसा व्यक्ति बहुत शक्तिशाली हो जाता है और वह किसी की भी बात को नहीं सुनता है, अगर कोई उसे समझाना चाहे तो वह उसे अपने आप से दूर कर देता है, और धीरे धीरे यह उसे अपने काबू में कर लेता है।

3. चुड़ैल

यह हमेशा औरतों को ही लगती हैं अगर किसी के पीछे चुड़ैल लग जाती हैं, तो यदि वह शाकाहारी होती है तो भी वह मांसाहारी बन जाती है, उसे कच्चा मांस खाना बहुत पसंद होता है वह हमेशा मुस्कुराती रहती हैं, और वह कभी भी किसी व्यक्ति को मार सकती है क्योंकि वह कुछ भी कभी भी कर सकती है।

अगर ऐसा हो तो हमें उस व्यक्ति या औरत से दूर हट जाना चाहिए, क्योंकि चुड़ैल बहुत ज्यादा खतरनाक मानी जाती हैं, इन्हें अकेला रहना अच्छा लगता है और यह किसी से भी नहीं बोलती हैं बस अकेले में मुस्कुराती रहती है और इनकी आंखें ऐसी रहती है, कि यह अभी किसी का खून कर देगी, यह भी बहुत ज्यादा डरावनी होती हैं।

4. शाकिनी

अगर किसी को शाकिनी लग जाती है तो उसके हमेशा शरीर में दर्द बना रहता है, और वह हमेशा रोती – चिल्लाती रहती हैं, क्योंकि इस तरह की आत्मा दुखियारी मानी जाती हैं क्योंकि कहा जाता है, कि इन्हें बहुत सताया जाता है, वही मरने के बाद यह शाकिनी बन जाती हैं।

यह बहुत ही डरावनी और क्रोधित होती हैं इन्हें बात बात पर रोना और चिल्लाना होता है, और कभी कभी तो ऐसा होता है कि यह चिल्लाते चिल्लाते ही बेहोश हो जाती है, अगर कोई ऐसी स्थिति में हो, तो हम कह सकते हैं कि उसके पीछे शाकिनी हो सकती है।

5. डायन

यदि हम डायन की बात करें, तो यह भी बहुत ज्यादा खतरनाक होती हैं क्योंकि यह बहुत ही बेरहम मानी जाती हैं, इनके दिल में बिल्कुल भी दया नहीं होती है और यह ज्यादातर बच्चों को ही अपना शिकार बनाती हैं क्योंकि यह उनकी बलि देती हैं, जिससे यह और शक्तिशाली हो सकें।

अगर हम बात करें, कि अगर किसी के ऊपर डायन का साया हो, तो वह बहुत तेज हंसमुखी हो जाती हैं वह हमेशा हंसती रहती हैं और यह किसी से भी बात नहीं करती हैं, अगर यह बात करें तो इनकी आवाज में एक कर्कश होती है, जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि उसके ऊपर किसी डायन का साया है।

6. छलावा

छलावा, बहुत ही मायावी होता है, यह अगर किसी के ऊपर आ जाता है, तो वह इंसान छलावी बातें करने लगता है, और वह हमेशा लोगों से दूर रहता है और अगर वह लोग में बातें भी करेगा, तो लोग उसे पागल समझते हैं।

क्योंकि वह छलावी बातें करता है, जैसे वह किसी को छल रहा हो, अगर यह किसी के ऊपर हो तो ऐसा व्यक्ति अकेले में भी हंसता रहता है और अजीब अजीब सी हरकतें करता है, जिससे हम कह सकते हैं कि उसके ऊपर छलावा का साया है।

7. प्रेत

यदि किसी को प्रेत लग जायें, तो वह अजीब तरह से चिल्लाता रहता है और अजीब अजीब सी हरकतें करना लगता है, वह खाना पीना छोड़कर अकेले में ही बातें करता रहता है और रोता चिल्लाता रहता है, वह किसी की भी बातें नहीं सुनता है।

अगर उसे कोई रोकना भी चाहे, तो वह किसी का कहना नहीं मानता है और जल्दी जल्दी सांस लेता है, ऐसे लगता है जैसे उसे सांस की बीमारी हो, और हमेशा अकेले में चिखता है जिससे हम कह सकते हैं कि उसे प्रेत ने घेर रखा है।

8. क्षेत्रपाल

किसी की मृत्यु अकाल हो जाती है या फिर उसे जमीन के विवाद में मार दिया जाता है तो वह क्षेत्रपाल बन जाता है, यानी कि फिर वह उन स्थानों पर दिखाई देता है जहां पर उसकी मृत्यु होती है, या अगर किसी की मृत्यु खेतों के पास हुई हो तो वह वहां पर आपको घूमता मिल जाएगा।

अगर यह किसी के ऊपर आता है तो यह भी इसी तरह हरकतें करने लगता है, बल्कि यह अपने दुश्मनों को नहीं छोड़ता है और उनसे बदला लेता है, यह बहुत ही गुस्से प्रकृति का होता है और लोगों को चोट भी पहुंचाता है, क्योंकि यह अपनी मौत का बदला लेना चाहता है।

9. भूत

यदि हम भूत की बात करें, तो यह सामान्य होता है सबसे पहले इंसान मरने के बाद भूत ही बनता है इसके बाद उसे उसके कर्मों के हिसाब से उपाधि मिलती है, जिस तरह हम कह सकते हैं कि देवता कर्म करते हैं तो उन्हें उपाधि दी जाती हैं इसी प्रकार जब भूत बनते हैं।

तो उन्हें भी उसी हिसाब से उपाधि दी जाती है इससे पहले तो यह सामान्य भूत होते हैं, और यह ज्यादा किसी को हानि नहीं पहुंचाते हैं, यदि यह किसी के पीछे लग जायें, तो उन्हें थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पर यह इतने खतरनाक नहीं होते हैं जितने दूसरे भूत प्रेत होते हैं और अगर हम बात करें, कि भूत भूतनी में क्या अंतर है तो जब कोई महिला मरती है तो वह भूतनी बन जाती है, और जब कोई पुरुष मरता है तो वह भूत बन जाता है।

10. सतोगुणी

अगर हम इनकी बात करें, तो यह अच्छी आत्माएं कहीं जाती हैं क्योंकि इनके भीतर इच्छाएं होती हैं, यह किसी का भी बुरा नहीं करती हैं, बल्कि मरने के बाद यह देवलोक में चली जाती हैं जिस तरह इंसानों में इच्छाएं होती है और वह अपने अच्छे बुरे कर्म अपने ऊपर निर्भर करते हैं।

इसी तरह इनके ऊपर भी निर्भर होता है यह किस प्रकार के कर्म करें, पर यह हमेशा ऐसे कर्मों को चुनती हैं जिससे इनकी आत्माओं को पृथ्वी पर ना भटकना पड़े और यह देवलोक में चली जायें और इन्हीं को हम सतोगुणी कहते हैं।

11. मेखो भूत

यदि किसी मछुआरे की मृत्यु हो जाती है और उसके अंदर मछली खाने की भावना बनी रहती है, तो वह मृत्यु के बाद मेखो भूत बन जाता है, और वह ऐसी जगह पर पाया जाता है जहां पर मछली पाई जाती हो, हमेशा कह सकते हैं कि हमें समुद्र, नदी, तालाबों, आदि जगह पर ऐसे भूत मिल सकते हैं क्योंकि इन्हें मछली खाने का शौक होता है।

और यह मरने के बाद ऐसी जगह पर ही अपना वास करते हैं जब कोई इनके संपर्क में आता है, तो यह उन्हें अपने वश में कर लेते हैं और फिर उस व्यक्ति को भी इसी तरह रहना पसंद होता है, जिस तरह यह रहते हैं वह हमेशा पानी के पास ही रहता है, कच्ची मछलियां खाता है और अजीब अजीब हरकतें करता है जिससे हम कह सकते हैं, उसे मेखो भूत ने पकड़ रखा है।

12. बेघो भूत

यह ज्यादातर बंगाल में पाए जाते हैं क्योंकि वहां पर जंगल बहुत अधिक है, और ऐसे लोगों की मौत जब होती है जब किसी शेर द्वारा उनकी मृत्यु हो जाती है, फिर वह मरने के बाद बेघो भूत बन जाते हैं।

जब कोई जंगल में जाता है तो उसे ऐसा एहसास होता है जैसे कोई शेर किसी इंसान को खा रहा हो, पर वह सिर्फ एक भ्रम होता है वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है, और इंसान बहुत ज्यादा डर जाता है।

13. प्रेमियों का भूत

जब किसी प्रेमी जोड़ा की मृत्यु हो जाती है तो वह भूत बन जाते हैं क्योंकि उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती है, उनके अंदर बहुत सारी इच्छा होती है जिनकी वजह से वह भूत बनकर रहते हैं, ऐसे भूतों को दुनियादारी से कोई मतलब नहीं होता है वह एकांत में ही वास करते हैं पर जब कोई बाहरी इंसान उनके घेरे में जाता है।

तो इससे उन्हें बहुत गुस्सा आ जाती है और वह उस इंसान पर हमला कर देते हैं और उन्हें डराते हैं, जिससे वह इंसान वहां पर भाग जायें, क्योंकि इन्हें पसंद नहीं होता है कि कोई भी इंसान इनके आसपास आयें, और इसीलिए जब कोई इंसान इन्हें परेशान करता है, तो वह कभी कभी ऐसे लोगों को मार भी देते हैं।

14. बोबा भूत

इन्हें गूंगा माना जाता है, यानी कि हम कह सकते हैं कि ऐसे भूत बोल नहीं सकते हैं यह हमेशा सोते हुए इंसानों पर हमला करते हैं और फिर उन्हें बोलने नहीं देते हैं, वह सिर्फ इशारे करता रहेगा, पर वह बोल नहीं सकेगा, वह कितनी भी कोशिश कर लें।

पर यह उन्हें बोलने की इजाजत नहीं देते हैं, यह उनका गला पकड़ लेते हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना होता है उनके गले में दर्द होता है जिसे हम कह सकते हैं, कि उन्हें बोबा भूत ने पकड़ रखा है पर ऐसे भूतों के बारे में हमने बहुत ही कम सुना है पर हां बहुत सारी जगह है, जहां पर इनके बारें में सुनने को मिल जाता हैं।

15. जलडूबा

इन भूतों का वास ज्यादातर पानी के अंदर होता है, इन लोगों की मौत पानी में डूब के हो जाती है, जिसके बाद वह उसी के अंदर रहने लगते हैं जब कोई पानी में जाता है, तो वह उसे पकड़ लेते हैं और पानी के अंदर ले जाकर मार डालते हैं।

इनमें इतनी ताकत होती है कि लोग इनसे पीछा नहीं छुड़ा पाते हैं, और वह इन्हीं के आगोश में समा जाते हैं, इसीलिए कई बार ऐसा हो जाता है कि समुद्र में गये लोग वापस नही आते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वह उन्हें मार देता है।

16. निशि

यदि हम निशि भूत की बात करें, तो इन्हें आपके प्रिय व्यक्तियों की आवाज निकालने में बड़ा मजा आता है, क्योंकि यह इसी तरह अपना शिकार करते हैं आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपको कोई प्रिय व्यक्ति बुला रहा हो और यह आपको सम्मोहित करके आपके परिवार से दूर ले जाएंगे।

और फिर यह आपको हानि पहुंचाते हैं इस तरह के भूत रात के समय ज्यादा आवाजे करते हैं, दिन के समय यह बहुत ही कम लोगों के आस पास रहते हैं पर जैसे ही रात आती है यह आबादी वाली जगहों पर आ जाते हैं, और फिर लोगों को सम्मोहित करना शुरू कर देते हैं।

17. गुडरो बोंगा

खजाने की रखवाली करने के लिए इन्हें स्थापित किया जाता है, यानी कि हम यह कह सकते हैं यह छोटे बच्चों की तरह होते हैं, यह खतरनाक नहीं होते, बल्कि इन्हें तो लोग पूजते भी है।

क्योंकि यह खजाने की रखवाली करते हैं ऐसा कहा जाता है, कि जहां पर खजाना आपको मिले तो वहां पर गुडरो बोंगा हो सकता है, क्योंकि बहुत सारे लोग अपने खजाने की रखवाली के लिए ऐसे भूतों को स्थापित करते हैं।

18. बेताल

आपने कई सारे सीरियल और फिल्मों में देखा होगा, कि बेताल भूत दिखाया जाता है, यह पेड़ों पर उल्टा लटका हुआ होता है, इसे बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है और बहुत सारे लोग तो इसकी साधना करते हैं, क्योंकि यह आपकी इच्छा और आपके सवालों का जवाब देता है।

पर जब आप इसकी बात नहीं मानते हैं तो यह आपको अपने वश में करके आपको परेशान भी करता है, क्योंकि यह बहुत ही चंचल स्वभाव का होता है जिस वजह से कभी कभी आपके सवालों के जवाब ना देकर आपको अपने पीछे भी भगाता है, पर ऐसे भूतों के बारे में ज्यादा सुना नहीं जाता है।

19. झरुटिया भूत

यह छोटे बच्चों के भूत होते हैं, यानी कि जब छोटे बच्चों की मौत हो जाती है तो वह झरूटिया भूत बन जाते हैं, यह बहुत ही नटखट स्वभाव के होते हैं इन्हें लोगों को परेशान करने में मजा आता है पर कुछ भूत होते हैं, जिनकी हत्या कर दी जाती है।

और वह अपना बदला लेना चाहते हैं जिस वजह से वह लोगों को अपने वश में करके अपना बदला लेते हैं, यह ज्यादा खतरनाक नहीं माने जाते हैं पर बच्चों का स्वभाव तो चंचल होता है, जिस वजह से हम कह नहीं सकते हैं कि यह कब क्या कर दें।

20. कुंडा पथ

सबसे पहले भारत के अंदर एक कुंडा पथ नाम की प्रथा शुरू हुई थी, जिसमें लोग दीक्षा लेते थे पर जब इस प्रथा को लोगों ने स्वीकारा नहीं, तो यह धीरे धीरे विलुप्त होती गई और जिन्होंने भी इसकी दीक्षा ली थी, वह मरने के बाद कुंडा पथ भूत बन गये।

यह बहुत ही ताकतवर माने जाते हैं, यदि यह इंसान को अपने वश में कर लें, तो इनसे पीछा छुड़ाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ज्यादातर यह ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां पर पहाड़ी इलाका हो, जिस वजह से वहां पर लोगों को जाने से मना किया जाता है।

21. कनभुलो भूत

यह भूत ऐसे होते हैं जो लोगों को अपने पीछे ले जाकर रास्ता भुला देते हैं, यह आपको सुनसान रास्तों पर मिल जाएंगे या फिर ऐसी जगहों पर जहां ज्यादा लोग आते जाते ना हो, जब आप किसी अनजान रास्ते पर जाते हैं।

तो यह आपको इंसान का रूप लेकर अपने पीछे चलने पर विवश कर देते हैं और जब आप इनके पीछे चलते जाते हैं तो आपको अजीब सा डर महसूस होने लगता है, और बाद में यह जाकर गायब हो जाते हैं जिससे आप डर जाते हैं, इनके बारे में भी ज्यादा सुनने को नहीं मिलता है।

22. प्रेतनी

इनके बारे में ऐसा कहा जाता है जब कोई महिला अपनी इच्छाओं को लेकर मरती है, तो वह प्रेतनी बन जाती है, यह महिला जिस रूप में मरेगी, वह फिर हमें उसी रूप में दिखाई देती हैं, और यह बहुत ही शक्तिशाली होती है।

क्योंकि यह मरने के बाद भी अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहती हैं, अगर किसी को पुरुषों की लालसा होती है, तो वह पुरुषों को अपना शिकार बनाती हैं, और अगर किसी को बच्चे बूढ़ों की लालसा हो, तो वह उन्हें अपना शिकार बनाती हैं।

अगर यह किसी महिला को अपने वश में कर लेती हैं, तो वह महिला बहुत अजीब व्यवहार करने लगती हैं वह किसी से भी बोलती नहीं है और हमेशा सज धजकर रहती हैं, और रात के समय वह लोगों को अपना शिकार बनाती हैं।

23. आदमखोर

यदि हम आदमखोर की बात करें, तो यह बहुत ही खतरनाक होते हैं और बहुत ही डरावने भी होते हैं ऐसे भूतों को इंसानों को कच्चा खाना बहुत ही पसंद होता है, यह पहले इंसानों को डरा कर मार देते हैं और फिर उनका कच्चा मांस खाते हैं।

यह हमें ऐसे इलाकों में मिलेंगे, जहां पर ज्यादा झाड़ियां हो, और कोई आता-जाता ना हो, ऐसे में यह उन्हें अपना शिकार बनाते हैं और उन्हें खा जाते हैं, इनके बारे में हमने किस्से कहानियों में बहुत सुना होगा और पुराने समय में तो गांव गांव में आदमखोरों का खौफ रहा करता था।

24. स्कंधोक्त

अगर हम स्कंधोक्त भूतों की बात करें, तो इनका सिर नहीं होता है यानी कि हम इन्हें सर कटा भूत भी कह सकते हैं यह अपने सिर की तलाश में हमेशा घूमते रहते हैं और इसी वजह से यह लोगों का भी सिर काट देते है।

यह पहाड़ी इलाकों और जंगलों में ज्यादा देखा जाता है, यह भूत भी बहुत ही खतरनाक होते हैं और यह जब बनते है जब किसी इंसान की मौत सिर कटने से हो जाती है, फिर यह हमें ऐसी रूप में दिखाई देते है।

भूत प्रेत कैसे होते है

bhoot kaise hote hai

अगर हम बात करें, यह किस तरह के होते हैं तो यह बहुत तरीके के होते हैं, क्योंकि जिस तरह आदमी की प्रकृति अलग अलग है उसी तरह इनमें भी अलग प्रकार के व्यवहार पाए जाते हैं, तो आज हम बताएंगे, कि यह किस तरह के होते है।

1. अच्छे भूत का साया

सबसे पहले हम आपको अच्छे भूतों के बारे में बताएंगे, क्योंकि यह बहुत ही पवित्र आत्मा होती है अगर हम बात करें, तो जो मरने से पहले सच्चे इंसान होते हैं अगर उनकी मृत्यु अचानक हो जायें, या फिर उनका समय ना हो पायें, इससे पहले ही उनकी मौत हो जायें, तो वह अच्छी आत्माएं बन जाती हैं और वह किसी को भी नहीं सताती हैं।

वह हमेशा दूसरों की मदद करती है हां कई बार ऐसा हो जाता है, कि अगर उन्हें कोई परेशान करें, तो फिर वह लोगों को छोड़ती भी नहीं है ऐसी आत्माएं हमें सुनसान स्थानों पर ही मिलेंगी, वह कभी भी इंसानों के बीच में नहीं आती है क्योंकि उन्हें इनसे कोई भी मतलब नहीं होता है।

वह पूरी दुनियादारी से दूर रहती है और इनमें बहुत ही शक्ति होती है, क्योंकि इनके अच्छे कर्मों की वजह से इनमें कुछ ऐसी शक्तियां आ जाती है, जिसकी वजह से यह दूसरों की मदद भी कर सकती हैं अगर आपको यह मिल जायें हैं तो यह आपको चोट नहीं पहुंचायेगी, बल्कि आपके एक तरफ से निकल जाएंगी।

क्योंकि आपने देखा होगा, कभी कबार हम बहुत ज्यादा परेशान होते हैं या फिर हमारे काम नहीं बन रहे होते हैं, और अचानक ही हमारा काम बन जाता है आखिर ऐसा कैसे हो जाता है, क्या यह भगवान करते हैं या फिर इनके पीछे अच्छी आत्माओं का हाथ होता है, अगर हम माने तो इनके पीछे इन दोनों चीजों का ही हाथ हो सकता है।

तो अच्छी आत्माएं हमारा कभी भी बुरा नहीं करती हैं, और वह हमारा भला ही करती है क्योंकि वह मरने से पहले भी अच्छे थे और मरने के बाद भी वह भूत बनकर भी अच्छे ही रहती है, जिस वजह से कई बार यह इंसानों के दोस्त भी बन जाती हैं, हमनें कई सारी ऐसी मूवी देखी होगी, जिनमें आत्माएं दोस्ती या लोगों से प्यार भी करती हैं।

2. बुरे भूत का साया

अब बात करते हैं बुरे भूतों की, यह बुरे भूत होते हैं जो हमेशा लोगों को परेशान करते हैं, यह अपने वश में उन्हें करके उन्हें सताते हैं जिससे लोग बहुत भयभीत रहते हैं, और इसी की वजह से भूत प्रजाति बहुत ज्यादा बदनाम है क्योंकि यह इतने खतरनाक होते हैं कि लोगों को डराते हैं और उन्हें चोट पहुंचाते हैं।

आपने कई सारी फिल्मों में देखा होगा, कि भूत लोगों को मारकर खा भी जाते हैं जिससे वजह से लोग इनसे बहुत ज्यादा डरते हैं अगर हम बात करें, कि यह बुरे क्यों होते हैं तो इनमें कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो मरने से पहले बुरे होते हैं और बाद में भी वह बुरी आत्मा बनकर रहते हैं।

साथ ही कुछ ऐसे होते हैं जो पहले तो अच्छे होते हैं पर बाद में उन्हें सता सताकर बुरा बना दिया जाता है और फिर वह इतने बुरे बन जाते हैं कि वह लोगों को हानि पहुंचाने लगते हैं, यह भूत आपको लोगों के बीच में ही रहते है क्योंकि इन्हें लोगों को सताने में बहुत अच्छा लगता है।

और यह उन्हें चोट पहुंचाते हैं जिसकी वजह से उन्हें बुरा भूत कहा जाता है, और इन्हीं की वजह से तांत्रिक और मंदिरों में हमें ऐसे भूत दिखाई देंगे, जिन पर कोड़े बरसाए जाते हैं क्योंकि यह उन्हें भगाने के लिए होता है ऐसे भूत अच्छी चीजों से डराते हैं।

यानी कि हम कह सकते है कि ऐसे भूत सकारात्मक वस्तु से बहुत ज्यादा डराते हैं, अगर यह उनके संपर्क में आ जाते हैं तो इनके नष्ट होने का खतरा रहता है, अगर आपको कभी भी बुरे भूत में मिल जायें, तो आप उनसे दूरी बनाने के लिए सकारात्मक चीजें ले सकते हैं जिससे बुरे भूत भाग जाएंगे।

3. जिन्न का साया

यदि जिन्न की बात करें, तो यह दो प्रकार के होते हैं अच्छे और बुरे, वैसे तो ज्यादातर जिन्न अच्छे ही पाए जाते हैं जो उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए आते हैं पर कई बार ऐसा हो जाता है जब लोगों से कुछ गलती हो जाती हैं और उन्हें गुस्सा आ जाता है तो फिर वह लोगों को चोट पहुंचाते हैं क्योंकि ऐसा वह अपने आप से नहीं बल्कि ऐसा लोगों की गलती की वजह से होता है।

क्योंकि जिन्न को बुलाने के लिए हमें तांत्रिक विद्या करनी पड़ती है और यह वह आत्माएं होती है जो पवित्र होती हैं, पर अगर आप क्रिया में कुछ गड़बड़ी कर देते हैं या फिर उनके बतायें हुए रास्तों में आप आकर कुछ गड़बड़ कर देते हैं तो इससे उन्हें क्रोध आ जाता है और वह इसी वजह से आपको चोट पहुंचाते हैं जिससे हम कह सकते हैं।

कि जिन्न अच्छे भी होते हैं और बुरे भी, पर ज्यादातर ऐसा नहीं होता, बहुत सारे जिन्न तो ऐसे होते हैं जो खजाने की रक्षा करते हैं जिन्हें खजाने की रखवाली के लिए रखा जाता है, और जब उन्हें उनका मालिक मिल जाता है, तो वह उन्हें खजाना दे देते हैं आपने बहुत सारे ऐसे सीरियल और मूवीओं में देखा होगा, जिनमें तुम्हें ऐसे ही जिन्न दिखाई दिए जाते हैं जिससे हम यह कह सकते हैं कि यह अच्छे और बुरे होते हैं।

4. ब्रह्मराक्षस

अगर हम ब्रह्मराक्षस की बात करें, तो यह भी अच्छे और बुरे होते हैं या फिर हम यह कह सकते हैं इन्हें देवता भी कहा जाता है, क्योंकि इनमें अच्छी शक्तियां होती हैं जो बुरे लोगों को दंडित करते हैं, ब्रह्मराक्षस की बहुत सारे लोग पूजा भी करते हैं और इनसे अपने काम करवाते हैं क्योंकि यह लोगों की इच्छाएं पूरी करते हैं, यह वह लोग होते हैं।

जो मरने से पहले सिद्ध पुरुष होते हैं और मर जाने के बाद ब्रह्मराक्षस बन जाते हैं इन्हें खुश करने के लिए कठोर तपस्या की जाती है, तभी यह खुश होते हैं और यह आपकी मनोकामना पूरी करते हैं आपने बहुत सारे ब्रह्मराक्षस के ऊपर मूवी और सीरियल भी देखे होंगे, जिनमें हमें दिखाया जाता है।

कि ब्रह्मराक्षस की लोग पूजा करके उन्हें प्रसन्न करके अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं, पर अगर आप से कोई गलती हो जाती है तो इससे यह आपके ऊपर क्रोधित भी होकर आपको दंड भी देते हैं और इनका दंड बहुत ही भयानक होता है, कभी कभी तो इसमें इंसान की मृत्यु हो जाती है, जिससे हम यह कह सकते हैं यह इंसान को अच्छे बुरे के अनुसार फल देते हैं।

5. अच्छी आत्मा का साया

कुछ आत्माएं अच्छी होती है और उनका साया होने से हमारे परिवार में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होती है. वो हमारी रक्षा करती है और जो भी हमारे साथ कुछ भी बुरा करने के बारे में सोचते है उनको वो परेशान करती है.

जैसे की हमारे घर में यदि किसी की मौत हो जाती है और वो हमसे बहुत प्यार करते है तब उनकी आत्मा हमेशा हमारे साथ रहती है और हमारी रक्षा करती है.

ऐसी अच्छी आत्मा होने का आपको बिलकुल भी एहसास नहीं होता है. और चाहे जो भी हो जाये ये आपको मुसीबत और बुरी नजर से भी बचाने में बहुत मद्दद करती है.

6. बुरी आत्मा का साया

अब अंत में बात कर लेते है बुरी आत्मायों के बारे में जिस तरह से अच्छी आत्मा होती है उसी तरह से बुरी आत्मा भी होती है जो की हमारे घर की सभी सुख और चैन को दूर कर देती है.

घर में पैसे की बरकत नहीं होती और हर काम में वो अड़चन पैदा करती है. यदि आपके ऊपर किसी बुरी आत्मा का साया है तब आप अपने करियर में भी सफलता हासिल नहीं कर पाते है और हमेशा आपकी तबियत खराब ही रहती है.

ये बुरी आत्माएं आपको रात को सपने में डराती है और आपको सोने नहीं देती है. ये आपको इतना डरा देती है की आप सपने में चिल्लाने लग जाते है.

किसी भी बुरी आत्मा का साया अगर किसी घर पर पड़ जाये तो समझ लो उस घर का पूरी तरह से विनाश हो जाता है और उनके बुरे दिन शुरू हो जाते है.

इन्हें भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था भूत कितने प्रकार के होते हैं, हम उम्मीद करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको भूत प्रेत कैसे होते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

अगर आपको ये आर्टिकल रोमांचक लगी तो इसको शेयर जरुर करें ताकि दुसरे लोगों को भी भूत प्रेत कितने प्रकार के होते है इसके बारे में जानकारी मिल पाए.

इसके अलावा आपके हिसाब से क्या लगता है क्या और भी भूत प्रेत के प्रकार होते है उनको आप कमेंट में हमारे साथ अवश्य शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *