आत्मा से बात करने का मंत्र क्या है?

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आत्मा से बात करना चाहते हैं और इसके लिए वह मंत्रों की सहायता लेते हैं क्योंकि हमारे शास्त्रों में बहुत सारे ऐसे मंत्रों का जिक्र किया गया है जिनकी मदद से आप आत्मा से बात कर सकते हैं क्योंकि आत्मा से बात करना सरल नहीं होता है।

क्योंकि ना ही उसे कोई देख सकता है ना ही उससे आसानी से बात हो सकती है इस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा जिज्ञासा रहती हैं कि वह किस तरह से इनसे बात कर सकते हैं बहुत सारे लोग तो अपनी आत्मा से भी बात करना चाहते हैं पर ऐसा तो बहुत ही सिद्ध पुरुष कर सकते हैं।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आप आत्मा से बात कैसे कर सकते हैं और कौन से मंत्र की सहायता से आत्मा आपसे बात करने के लिए राजी हो जाएगी, क्योंकि यदि हम आत्माओं की बात करें तो वह मनुष्य से दूर ही रहती है उन्हें मनुष्य पसंद नहीं है जिस वजह से वह ऐसी जगहों पर वास करती है जहां पर किसी का भी आना जाना ना हो।

जिस वजह से मनुष्य ऐसी जगह पर पहुंच नही पाता है और अगर वह पहुंच भी जाता है तो उसे आत्माएं मिलती नहीं है क्योंकि वह किसी के भी सामने नहीं आती है ना ही हम उन्हें देख सकते हैं तो आज हम आपको उन मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिससे आप आत्मा से बात कर सकेंगे।

आत्माओं से बात करते समय कुछ सावधानियां

aatma se baat karte samay savdhani

अगर आप आत्मा से बात करने के लिए कुछ मंत्रों का उपयोग करते हैं तो आपको बड़ी सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक क्रिया होती है जिसमें आपकी जान को खतरा होता है इस वजह से आपको हर चीज का ध्यान रखना चाहिए और सब कुछ बड़ी सावधानी से करना चाहिए।

1. यदि आपको आत्मा से बात करने का मंत्र नही आता है तो आपको गलत मंत्र का जाप नही करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना हानिकारक साबित हो सकता है।

2. अगर आप मंत्र का जाप करते समय अटक जाते हैं तो आपको वहीं पर रुक जाना चाहिए, ना कि गलत मंत्र का उच्चारण करना चाहिए क्योंकि इससे आत्मा रुष्ट हो जाती हैं।

3. आपको मंत्र का उच्चारण दिन के समय नहीं करना चाहिए बल्कि हमेशा रात में करना चाहिए और उसके लिए कोई एकांत जगह का चुनाव करना चाहिए।

4. यदि मंत्र का जाप करते समय अचानक आत्मा आ जायें तो आपको उस समय डरना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य से मंत्र का जाप करते रहना चाहिए और पूजा खत्म करने के बाद आत्मा से बात करनी चाहिए।

5. आपको इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताना चाहिए, ना ही किसी से पूछना चाहिए।

6. अगर आपको आत्मा से बात करने का मंत्र नहीं आता है तो इसके लिए आपको इसमें तांत्रिक की मदद लेनी चाहिए, क्योंकि इनका काम आत्माओं को अपने वश में करना होता है।

7. आपको मंत्र को बीच में छोड़कर जाना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।

आत्मा से बात करने का मंत्र

aatma se baat karne ka mantra

यदि आप भी आत्मा से बात करने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ मंत्रों की सहायता लेनी पड़ेगी, क्योंकि आज के समय में आत्मा मिलना बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि आज के समय में आत्मा दुनियादारी से बहुत दूर चली गई है और अगर आप भी आत्मा से बात करना चाहते हैं तो आपको कुछ मंत्रों की मदद लेनी चाहिए, जिससे आप इनसे बात कर सकेंगे।

1. आत्मा से बात करने का सरल मंत्र

अगर आप चाहते हैं कि आप आत्मा से बात कर सकें पर इसके लिए आपको कोई ज्यादा क्रिया विधि नहीं करनी पड़े, क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि उनकी सरलता से आत्मा से बात हो जायें, तो इसके लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

इसके लिए आपको रात का समय चुनना चाहिए, रात के समय आपको स्नान करके अपने बिस्तर के आसपास चमेली और इत्र को फैला देना चाहिए इसके बाद आपको अगरबत्ती जलाकर अपने पास रख लेनी चाहिए और फिर उस मंत्र का जाप करना चाहिए, ऐसा करने से रात में सोते समय आपके पास आत्माएं आती हैं।

वह किसी भी रूप में हो सकती हैं चाहे वह नर या फिर मादा के रूप में हो, उस समय आपको डरना नहीं चाहिए बल्कि आपको जो उनसे पूछना है आपको उनसे पूछ लेना चाहिए, इस विधि के द्वारा आप सरलता से आत्मा से बात कर सकते हैं।

“ऊं भूतायः नमो नमयः”

2. इस मंत्र से आत्मा करेगी बात

यदि आप आत्मा से बात करना चाहते हैं तो आपको इस मंत्र का उपयोग करना चाहिए यह मंत्र भी बहुत ही प्रभावशाली होता है पर इसे करने के लिए आपको अपने साथ किसी को रखना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि अगर आप उस समय डर जाते हैं या फिर आपसे कोई भी गलती हो जाती है।

तो आत्मा आपसे गुस्सा हो जाती है और वह आप पर हमला कर देती है क्योंकि आत्माएं बहुत प्रकार की होती हैं जिस वजह से हम उनका स्वभाव नहीं जान सकते हैं इसीलिए अगर आप ऐसा कुछ भी करते हैं तो अपने साथ एक व्यक्ति को हमेशा रखना चाहिए, आपको सबसे पहले शमशान में जाकर वहां की मिट्टी उठा लेनी चाहिए।

और फिर उस व्यक्ति को मुट्ठी में बंद करके 141 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए और फिर वहां से बिना पीछे देखें घर पर आ जाना चाहिए और जैसे ही आप उस मिट्टी को अपने माथे पर लगाएंगे तो आपके सामने आत्मा आ जाएगी आपको बिना डरे उससे बात करनी चाहिए।

“ऊं भूतेश्वरी फटं फटं नमायः”

3. मंत्र का जाप करने पर आयेगी आत्मा

कहा जाता है कि लोग अपने मरने वालों को भुला नहीं पाते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि वह अपने पूर्वजों या फिर अपने परिवार के लोगों से मरने के बाद बात करें, उनकी आत्मा से बात कर सकें पर यह इतना आसान नहीं होता है पर हां अगर आप ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए आप एक क्रिया कर सकते हैं।

आपको अपने प्रियजन की किसी भी वस्तु खासतौर पर लाल कपड़ा लेना चाहिए आपको उस कपड़े पर शमशान की मिट्टी रख लेनी चाहिए और फिर एकांत में जाकर आपको इस मंत्र का जाप 141 बार करना चाहिए, ऐसा करने से आपके प्रियजनों की आत्मा वहां पर आ जाती है और आप उनसे बात कर सकते हैं।

“ऊं भूं प्रिय प्रियजन आत्मा नमायः”

4. देवी के इस मंत्र से आयेगी आत्मा

बहुत सारे लोग देवी काली के भक्त होते हैं और ऐसे लोग आत्मा में भी आस्था रखते हैं क्योंकि काली भूत प्रेतों की भी देवी होती हैं इसीलिए इन्हें तांत्रिक क्रियाओं में भी खूब पूजा जाता है अगर आप आत्मा से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस मंत्र का उच्चारण करके भी आत्मा से बात कर सकते हैं।

इसके लिए आपको मां काली के मंदिर जाना चाहिए और उनके सामने लाल कपड़ा बिछाकर वहां पर एक नारियल कपूर आदि सामान को रख देना चाहिए और इसके बाद आपको छोटा सा हवन करके इस मंत्र का जाप 141 बार करना चाहिए, ऐसा करने से आत्मा वहां पर आ जाती है।

और आप उससे बात कर सकते हैं इसके बाद जब आप आत्मा से बात कर ले तो आपको उसे जाने के लिए कहना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो वह आत्मा आपके साथ ही रहेगी इसीलिए आपको उसे वापस जाने के लिए जरूर करना चाहिए जिससे वह वहां से चली जाती है।

“ऊं भूं भटं कालिका स्वाहाः”

5. आत्मा करेगी आकर स्वयं बात

अगर आप भी चाहते हैं कि आत्मा आपसे बात करें तो इसके लिए आपको एक बबूल के पेड़ को ढूंढना चाहिए वह देसी बबूल हो, इसके बाद आपको दिन के 12:00 बजे उस पेड़ के पास जाकर दक्षिण दिशा में खड़े होकर एक लोटा पानी चढ़ाना चाहिए और वहां से चले आना चाहिए।

आपको यह काम रोजाना करना है पर 41वें दिन जाकर आपको वहां पर सिर्फ खड़े हो जाना है वही पेड़ पर जल चढ़ाते समय आपको इस मंत्र का जाप जरूर करना है इसके बाद 41वें दिन वहां पर आत्मा आएगी और वह आपसे जल चढ़ाने के लिए कहेगी।

इससे पहले आप उससे खूब सारी बातें कर लें और आपको जो पूछना हो वह पूछने के बाद आप उस पेड़ पर जल चढ़ा दें जिससे आत्मा वहां से चली जाती है अगर आप यह क्रिया करते हैं और इस मंत्र का उच्चारण करते हैं तो इसके द्वारा भी आप आत्मा से बात कर सकते हैं।

” ऊं भूं भूतायः भूतेश्वरी नम:”

इन्हें भी जरुर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था आत्मा से बात करने का मंत्र, हम आशा करते है की इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको आत्माओं से बात करने के मंत्र के बारे में पूरी जानकारी मिल पायेगी.

यदि आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को आत्माओं से बात करने का मंत्र पता चल पायेगा.

इसके आलवा अगर आपको और कोई मंत्र पता है तो उसको आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *