सोमवार का व्रत कैसे करें (विधि) | सोमवार का व्रत रखने का सही तरीका

अगर हम सोमवार की बात करें , तो सोमवार आते ही हमारे मन में भोलेनाथ का नाम आ जाता है क्योंकि सोमवार भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय होता है इस दिन सभी लोग व्रत रहते हैं क्योंकि कहते हैं यदि आप व्रत रखते हैं।

तो आपकी कामना पूरी हो जाती है क्योंकि भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं और इसीलिए लोग सोमवार का व्रत रखते हैं पर क्या आपको पता है यदि आप सही तरीके से सोमवार का व्रत नहीं कर पाते हैं।

तो इस वजह से भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं वैसे तो भोलेनाथ भोले हैं वह किसी भी विधि – विधान को नहीं मानते हैं आप उनकी पूजा किसी भी तरह कर सकते हैं पर फिर भी आपको उनकी पूजा पूरी विधि – विधान से ही करनी चाहिए।

जिससे भोलेनाथ आपसे जल्दी खुश हो जाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे , कि आप सोमवार का व्रत कैसे कर सकते हैं जिससे आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएंगी और आपका व्रत भी पूरा हो जायेगा।

सोमवार का व्रत रखतें समय कौनसी सावधानी रखें

somvar vrat rakhte samay savdhani

अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए , क्योंकि सोमवार भोलेनाथ का दिन होता है इसीलिए आप सोमवार का व्रत भोलेनाथ के लिए ही करते हैं इसीलिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

1. आपको सोमवार का व्रत करने से पहले रविवार वाले दिन ही बेलपत्र को तोड़ लेना चाहिए , क्योंकि सोमवार वाले दिन बेलपत्र नहीं तोड़ी जाती है।

2. भोलेनाथ को हमेशा आपको ताजी चीजों को ही चढ़ाना चाहिए।

3. यदि आप सोमवार व्रत कर रहे है तो आपको प्रातःकाल ही उठ जाना चाहिए , आपको उस दिन ज्यादा देर तक नहीं सोना चाहिए।

4. अगर आपकी तबीयत सही नहीं है या फिर कोई और दिक्कत है तो आपको सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए।

5. यदि आप गर्भवती हैं तो आपको सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए , ना ही भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए।

6. आपको भोलेनाथ पर कभी भी टूटी हुई बेलपत्र को नहीं चढ़ाना चाहिए , बल्कि जोड़े में ही बेलपत्र को चढ़ाना चाहिए।

7. आपको भोलेनाथ की पूजा के लिए कभी भी केतकी का फूल नहीं लेना चाहिए , क्योंकि केतकी का फूल भोलेनाथ की पूजा में वर्जित है।

8. अगर आप सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो उस दिन आपको किसी भी चीज को ग्रहण नहीं करना चाहिए , हां आप फल का सेवन कर सकते हैं।

9. अगर आप सोमवार का व्रत रखते हैं तो उसे पूरी श्रद्धा भाव से रखें , क्योंकि यदि आप श्रद्धा भाव से व्रत नहीं रखते हैं तो आपके व्रत का कोई अर्थ नहीं होता है।

10. आपको सोमवार वाले दिन काले कपड़े नहीं पहने चाहिए , क्योंकि काले कपड़े अशुभ माने जाते हैं इसीलिए व्रत के समय काले कपड़े धारण नहीं करना चाहिए।

11. यदि आप सोमवार का व्रत रखती हैं तो आपको अपने बालों को बांधना नहीं चाहिए , बल्कि उन्हें खुला छोड़ना चाहिए या फिर ऐसे ही जूड़ा बना सकती हैं।

12. अगर आप सोमवार का व्रत रखती हैं तो आपको किसी भी खुशबूदार चीज को अपने शरीर पर नहीं लगानी चाहिए।

13. सोमवार का व्रत करते समय आपको अपने मन में बुरे ख्याल नहीं लाने चाहिए , ना ही किसी के लिए बैर रखना चाहिए।

14. अगर आप सोमवार का व्रत रखते है तो आपको कभी भी किसी भी जीव का अपमान नहीं करना चाहिए।

सोमवार का व्रत रखने का सही तरीका (विधि)

somvar ka vrat kaise kare

यदि आप सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो आपको उसकी पूरी विधि पता होनी चाहिए , क्योंकि यदि आप विधि से व्रत रखते हैं तो आप पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है तो आज हम आपको बताएंगे सोमवार के व्रत की विधि।

1. प्रातःकाल उठें

आपको सोमवार वाले दिन प्रात: काल उठ जाना चाहिए और उठकर नहा धोकर तैयार हो जाना चाहिए , आपको उस दिन अपने शरीर को अच्छी तरीके से साफ करना चाहिए।

और फिर साफ कपड़ों को पहनना चाहिए , आपको उस दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए, इसके बाद आपको भोलेनाथ के व्रत की तैयारी करनी चाहिए।

2. पूजा का सामान लायें

सोमवार का व्रत रखने से पहले आपको उसका सारा सामान इकट्ठा कर लेना चाहिए , आपको बेलपत्र , गंगाजल दूध ,प्रसाद , फूल ,जल , दीपक आदि सारा सामान एक थाली में सजा लेना चाहिए।

साथ ही आपको रोली और चावल भी रखने चाहिए , क्योंकि यह सामान आपके व्रत को पूरा करने में मदद करता हैं क्योंकि इन्हीं के द्वारा आप भोलेनाथ की पूजा करते हैं और अपने व्रत का प्रारंभ करते हैं।

3. भोलेनाथ की पूजा करें

सोमवार का व्रत शुरू करने से पहले आपको भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए , आपको सबसे पहले भोलेनाथ पर दूध से अभिषेक करना चाहिए , इसके बाद जल में गंगाजल मिलाकर अभिषेक करें , साथ ही इसके बाद आपको भोलेनाथ पर फूल प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

और भोलेनाथ पर तिलक करना चाहिए , उसके बाद आपको भोलेनाथ की आरती उतारनी चाहिए और अपने मन में भोलेनाथ का ध्यान रखकर आपको सोमवार का व्रत शुरू करना चाहिए।

4. पूरे दिन निर्जल रहें या फिर फलाहार करें

अब आप पूरे दिन भोलेनाथ का ध्यान करें और व्रत रहें , आप चाहे तो निर्जला व्रत रख सकते हैं यदि आपके शरीर में ताकत है और आप पूरे दिन बिना पानी के रह सकते है तो आपको भोलेनाथ का व्रत निर्जला रखना चाहिए , क्योंकि इससे भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।

या फिर आप चाहे तो फलाहार भी कर सकते हैं इसमें आपको सेब ,केला इन चीजों को खाना चाहिए , साथ ही आपको इसमें नमक नहीं लेना चाहिए , आपको इसमें सेंधा नमक भी नहीं खाना चाहिए , क्योंकि सोमवार के व्रत में सिर्फ मीठी चीजों को ही खाया जा सकता है।

5. पूरे दिन भजन करें

आपको उस दिन पूरे दिन भजन करना चाहिए , और प्रभु का नाम लेना चाहिए , क्योंकि यदि आपके मन में बुरे ख्याल आते हैं तो आपका व्रत भंग हो जाता है इसीलिए आपको पूरे दिन भगवान में ध्यान रखना चाहिए , आपको अपने मन में कोई भी बुरे ख्यालात नहीं लाने चाहिए।

और आपको उस दिन ज्यादा बाहर भी नहीं जाना चाहिए , आपको उस दिन सिर्फ अपने घर में ही रहना चाहिए और पूरे दिन भोलेनाथ की सेवा करनी चाहिए और उनका नाम जपना चाहिए , इससे आपका व्रत आसानी से पूरा हो जाता है और आपको एहसास भी नहीं होता है।

6. शाम को आरती करें

शाम के समय आपको भोलेनाथ की आरती करनी चाहिए , इसके लिए आपको घी का दीपक लेना चाहिए और शाम के समय आपको भोलेनाथ की आरती उतारनी चाहिए , आप भोलेनाथ का चालीसा भी पढ़ सकते हैं इसके बाद आपको भजन – कीर्तन करना चाहिए।

क्योंकि इससे आपकी रात आसानी से कट जाती है और आपका व्रत भी पूरा हो जाता है शाम के समय आप हल्का-फुल्का फलाहार और कर सकते हैं इससे आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होती है और आपका सोमवार का व्रत पूरा हो जाता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था सोमवार का व्रत कैसे करें, हम आशा करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको सोमवार का व्रत रखने का सही तरीका पता चल गया होगा.

यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को सोमवार व्रत की विधि पता चल पाए. इसके अलावा क्या आप भी सोमवार का व्रत करते है? आपकी व्रत रखने की विधि क्या रहती है उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *