नवरात्रि में क्या और क्या नहीं करना चाहिए?

नवरात्रि शुरू होते हैं सभी महिलाएं और पुरुष बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं क्योंकि नवरात्रि में नौ देवियों की पूजा की जाती है जिनसे आप अपने मन वांछित फल पा सकते हैं क्योंकि नौ देवियां नवरात्रि में आपके घर पधारती है।

इसीलिए सभी लोग अपने घर को साफ – सुथरा करने के साथ बहुत सारे नियम भी अपनाते हैं पर क्या आपको पता है कि नवरात्रि में यदि आप कुछ गलत कर देते हैं तो इससे आपकी नवरात्रि खराब हो सकती है या फिर आपको उसका फल नहीं मिलता है।

क्योंकि कई बार आपको नवरात्रि की पूजा की विधि नहीं पता होती है या फिर आप नवरात्रों में कुछ ऐसे काम कर देते हैं जिन्हें आपको नहीं करना होता है तो आज हम आपको बताएंगे , कि आपको नवरात्रों में क्या नहीं करना चाहिए और क्या करने से आपको हानि पहुंच सकती है।

क्योंकि नवरात्रि में नौ देवी आपके घर पर आती हैं और यदि आपसे कुछ गलत हो जाता है तो वह आप पर क्रोधित हो जाती हैं इसीलिए आपको नवरात्रों में बड़ी ही सावधानी रखनी चाहिए, तो आज हम आपको बताएंगे।

कि आप नवरात्रि में क्या नहीं कर सकते हैं और आपको नवरात्रि में किन चीजों को करने से बचना चाहिए , जिससे नौ देवी आपसे खुश हो जाती है और आपके घर को खुशियां से भर देती है।

नवरात्रि में क्या करना चाहिए?

navratri me kya karna chahiye

अगर हम नवरात्रों की बात करें , तो हम पहले आपको बताएंगे कि आप नवरात्रि में क्या कर सकते हैं जिससे आप देवी मां को खुश कर पाएंगे , तो आज हम आपको बताते हैं कि आप नवरात्रों में क्या-क्या कर सकते हैं।

1. घर की सफाई

अगर हम नवरात्रों की बात करें , तो आपको नवरात्रों में अपने घर की अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए ,आपको अपने घर के सारे कोनों के साथ आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे की भी अच्छी तरीके से सफाई करनी चाहिए।

क्योंकि यदि आपका मुख्य दरवाजा साफ रहता है तो देवी मां आपके घर में प्रवेश कर जाती हैं और यदि आपका मुख्य दरवाजा ही गंदा है तो नौ देवी आपके घर में नहीं पधारती हैं इसीलिए आपको अपने घर का मुख्य दरवाजा और घर की अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए।

आपको अपने घर के मंदिर की भी अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए और पूरे घर को फूलों से महका देना चाहिए , जिससे नौ देवी आपके घर में आराम से प्रवेश कर जाएंगी और 9 दिन तक वह आपके घर को मंदिर बना देंगी और आपको अपना आशीर्वाद देंगी।

2. मंदिर में अखण्ड ज्योति जलायें

आपको नवरात्रि में अपने घर पर देवी मां के सामने अखंड ज्योति जलानी चाहिए और उसे 9 दिन तक लगातार जलने देना चाहिए , क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो देवी मां आप पर प्रसन्न हो जाती हैं साथ ही आपको देवी मां की रोजाना पूजा करनी चाहिए और उनकी सुबह – शाम आरती उतारनी चाहिए।

इससे भी देवी मां आपसे प्रसन्न हो जाती हैं यदि आपके घर में 9 दिन तक अखंड ज्योति जलती है तो आपके घर में कोई भी बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है इसीलिए आपको नवरात्रों में अखंड ज्योति को जरूर जलाना चाहिए।

3. नौ देवियों की पूजा करें

अगर हम नवरात्रों की बात करें , तो नवरात्रों का अर्थ ही होता है 9 दिन जिसमें 9 दिन तक अलग-अलग देवियों की पूजा की जाती है हर दिन एक नई देवी की पूजा होती है इसीलिए इन्हें नवरात्रि कहा जाता है आपको नवरात्रि में नौ देवियों की पूजा करनी चाहिए और उनको रोजाना भोग और उनकी आरती उतारनी चाहिए।

क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आप नौ देवियों का भी आर्शीवाद प्राप्त कर लेते हैं क्योंकि कहा जाता है नवरात्रों में देवी स्वयं पृथ्वी पर आ जाती हैं और अपने भक्तों के घरों में वास करती हैं इसीलिए आपको 9 दिन तक अपने घर में देवी मां की स्थापना करनी चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए।

4. कन्याओं को भोजन करायें

कहते हैं अगर आप नवरात्रों में कन्याओं को भोजन कराते हैं तो इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं होता है क्योंकि कन्याओं को देवी का ही रूप कहा जाता है इसीलिए आपको नवरात्रि में कन्याओं को भोजन कराना चाहिए , आप कन्याओं को दान – दक्षिणा भी दे सकते हैं।

आपकी जितनी श्रद्धा हो , आपको उतना ज्यादा दान – पुण्य करना चाहिए , क्योंकि यदि आप नवरात्रों में दान – पुण्य करते हैं तो इससे आपको काफी अच्छे फल मिलते हैं और आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती हैं इसीलिए आपको नवरात्रि में कन्याओं को भोजन जरूर कराना चाहिए।

5. नवरात्रों में व्रत रहें

नवरात्रि शुरू होते ही सभी लोग इसमें व्रत रहते हैं क्योंकि नवरात्रों में व्रत रहा जाता है जिनकी जैसी श्रृद्धा होती है वह उसी हिसाब से व्रत रहते हैं जैसे कोई 9 दिन व्रत रहता है तो कोई परवा , आठें व्रत रहता है यदि आपका शरीर आपका साथ दें।

तो आप 9 दिन तक देवी मां के लिए व्रत रख सकते हैं क्योंकि बहुत सारे श्रद्धालु 9 दिन तक देवी मां का व्रत रखते हैं और फिर उनका धूमधाम से उद्यापन करते हैं क्योंकि देवी मां के लिए लोगों में बड़ी आस्था होती है इसीलिए वह लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं।

पर आप चाहे तो पहला दिन और आठवां दिन भी व्रत रख सकते हैं अगर आप व्रत नहीं रखना चाहते हैं तो भी कोई बात नहीं है क्योंकि मां सिर्फ भक्ति की भूखी होती हैं आप चाहे तो उनकी पूजा भी कर सकते हैं पर नवरात्रों में व्रत रहना जरूरी होता है।

नवरात्रि में क्या नहीं करना चाहिए?

navratri me kya nahi karna chahiye

अब बात करते हैं कि नवरात्रों में क्या नहीं करना चाहिए , क्योंकि यदि आप अपने घर पर देवी मां की स्थापना करते हैं या व्रत रखते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आपको 9 दिन तक ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए , जिससे देवी मां को क्रोध आये, तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको नवरात्रों में क्या नहीं करना चाहिए।

1. खण्डित मूर्ति की पूजा ना करें

आपको नवरात्रों में देवी मां की खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए , क्योंकि यह अशुभ माना जाता है क्योंकि बहुत बार ऐसा देखा गया है यदि मूर्ति हल्की सी भी टूटी फूटी हुई होती है तो लोग उसकी पूजा कर देते हैं पर ऐसा नहीं करना चाहिए।

यदि मूर्ति कहीं से भी टूटी फूटी है या हल्की सी भी खंडित है तो आपको उस मूर्ति को अलग रख देना चाहिए या फिर नदी , तालाब में विसर्जित कर देना चाहिए , पर आपको खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए , क्योंकि इससे देवी मां आपसे क्रोधित हो सकती हैं।

2. घर में गन्दगी ना फैलायें

आपको नवरात्रों में अपने घर पर गंदगी नहीं फैलानी चाहिए , क्योंकि नवरात्रों में देवी मां आपके घर पर पधारती हैं यदि आपके घर पर गंदगी होती है तो देवी मां आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं।

इसीलिए आपको अपने घर को साफ – सुथरा रखना चाहिए और अपने घर को खुशबू से महकाना चाहिए , आपको अपने घर के कोनों को भी साफ रखना चाहिए और मुख्य द्वार की भी अच्छी तरीके से सफाई करनी चाहिए।

तभी देवी मां आपके घर में प्रवेश करती हैं यदि आपका घर गंदा रहता है तो आपके घर में देवी मां प्रवेश नहीं करती हैं इसीलिए आपको अपने घर में गंदगी नहीं फैलानी चाहिए और 9 दिनों तक अपने घर की अच्छी तरीके से सफाई करनी चाहिए।

3. मांस मदिरा का सेवन ना करें

आपको नवरात्रों में मांसाहारी भोजन नहीं लेना चाहिए , ना ही आपको शराब पीनी चाहिए , क्योंकि इन चीजों से आपके ऊपर मुसीबतें आ सकती हैं क्योंकि माता रानी कभी भी नहीं चाहती हैं।

कि आप उनके दिनों में किसी भी पशु – पक्षी को मारे या फिर गलत काम करें , इसीलिए आपको मांस – मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए , ना ही लहसुन प्याज का सेवन करना चाहिए, आपको इन दिनों सादा भोजन ही लेना चाहिए।

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर माता रानी की कृपा बनी रहती है और यदि आप मांसाहारी भोजन लेते हैं तो इससे मां आप पर क्रोधित हो जाती हैं और वह आप को दंड देती हैं।

4. बुरे विचारों को मन में ना लायें

आपको नवरात्रि में किसी के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए , ना ही आपको अपने मन में गलत विचार लाने चाहिए , क्योंकि 9 दिन देवी मां आपके घर में वास करती हैं इसीलिए आपको देवी मां का भजन – कीर्तन करना चाहिए , यदि आप अपने मन में बुरे विचार लाते हैं तो देवी मां आप पर क्रोधित हो जाती हैं।

और आपको शुभ फल देने की जगह है आपको अशुभ फल देती हैं जिससे आपके साथ सब कुछ बुरा होने लगता है क्योंकि कहते हैं जैसा आप सोचते हो , देवी मां वैसा ही आपको देती हैं इसीलिए आपको इन 9 दिन सिर्फ देवी मां का ही ध्यान करना चाहिए और सबके बारे में अच्छा सोचना चाहिए।

5. चारपाई पर ना सोयें

अगर आपने अपने घर पर देवी मां की स्थापना की है तो आपको चारपाई पर नहीं सोना चाहिए , क्योंकि शास्त्रों में नवरात्रि में चारपाई पर सोना वर्जित लिखा है इसीलिए आपको जमीन पर चटाई बिछाकर होना चाहिए , क्योंकि देवी मां आपके घर में विराजती हैं।

और आप यदि उनके सामने चारपाई या फिर किसी और चीज पर सोते हैं तो यह उनका अपमान होता है इसीलिए आपको वहीं पर सोना चाहिए , जहां पर आपने देवी मां की स्थापना की हो , इससे देवी मां आपसे हमेशा खुश रहती हैं।

6. बालों को ना बांधें

यदि आपने नवरात्रि में व्रत रखा है तो आपको अपने बालों को नहीं बांधना चाहिए , क्योंकि नवरात्रों में बालों को नहीं बांधा जाता है यह अशुभ होता है यदि आपने 9 दिन देवी मां के लिए व्रत किया है तो आपको अपने बालों को खुला रखना चाहिए , साथ ही आपको अपने बालों में किसी भी तेल को नहीं लगाना चाहिए।

क्योंकि तेल में बहुत सारे केमिकल मिले होते हैं जो पूजा में शामिल नहीं किए जा सकते हैं और वो अशुद्ध होते हैं इसीलिए आपको बालों में तेल को नहीं डालना चाहिए , साथ ही अपने बालों को खुला रखना चाहिए ,आप चाहे तो अपने बालों को आधा बांध सकते हैं पर आपको अपने बालों को नवरात्रों के व्रत में नहीं बांधना चाहिए।

7. नाखूनों को ना काटें

नवरात्रों में नाखूनों को नहीं काटना चाहिए , क्योंकि ऐसा करना भी वर्जित होता है यदि आप व्रत है तो आपको ना ही अपने नाखूनों को काटना चाहिए , ना ही अपने बालों को काटना चाहिए।

क्योंकि ऐसा करना अशुभ होता है और इससे आपके ऊपर बुरे प्रभाव पर सकते है इसीलिए आपको हमेशा अपने नाखूनों को साफ रखना चाहिए और उन्हें काटने से बचना चाहिएI

8. मार्केट के प्रोडक्ट लगाने से बचें

यदि आपने नवरात्रि में व्रत रखा है तो आपको मार्केट के प्रोडक्ट लगाने से बचना चाहिए , आपको अपने चेहरे पर क्रीम नहीं लगानी चाहिए , ना ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए , आपको सूखा सिंदूर ही लगाना चाहिए , साथ ही कुंवारी लड़कियों को भी नेलपेंट , काजल इन चीजों को नहीं लगाना चाहिए।

बल्कि आपको सादा सिंपल ही रहना चाहिए , क्योंकि देवी मां को सादा सिंपल ही पसंद होता है क्योंकि इन चीजों में बहुत सारे केमिकल मिले होते हैं जो बहुत – सी अशुद्धियों से बने होते हैं इसीलिए आपको नवरात्रों में इन चीजों के लगाने से बचना चाहिए।

9. इत्र का प्रयोग ना करें

आपको नवरात्रि में इत्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए , हां आप पूजा के लिए इत्र का प्रयोग कर सकते हैं पर यदि आप व्रत है तो आपको अपने शरीर पर परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए , क्योंकि इससे बुरी शक्तियां आपके घर में प्रवेश कर सकती हैं या फिर कहीं आप जाते हैं।

तो आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है इसीलिए आपको नवरात्रि में इत्र लगाने से बचना चाहिए , वैसे तो नवरात्रों में देवी मां स्वयं पृथ्वी पर आ जाती हैं पर फिर भी इत्र को लगाना वर्जित किया गया है इसीलिए यदि आप व्रत है और आपने देवी मां की स्थापना की है तो आपको इत्र लगाने से बचना चाहिए।

10. स्त्री का अपमान ना करें

अगर आपने नवरात्रि में नौ देवियों की स्थापना की है साथ ही आप उनके व्रत भी है तो आपको किसी भी स्त्रियों का अपमान नहीं करना चाहिए , ना ही आपको बच्चियों का अपमान करना चाहिए , क्योंकि इससे स्वयं देवी का अपमान होता है इसीलिए आपको 9 दिन तक स्त्रियों और बच्चों को देवी के रूप में ही देखना चाहिए।

क्योंकि नवरात्रों में देवियों के रूप में ही कन्याओं को भोजन खिलाया जाता है साथ ही आपको जीव-जंतुओं की भी सेवा करनी चाहिए और उनको खिलाना चाहिए , क्योंकि यदि आप स्त्री का अपमान करते हैं तो इससे नौ देवी आप पर क्रोधित हो जाती हैं और वह आपके घर से चली जाती हैं।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था नवरात्रि में क्या और क्या नहीं करना चाहिए, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की नवरात्रि के दिनों में आपको किन किन कार्यो को करने से बचना चाहिए.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को सही जानकारी मिल पाए. इसके अलावा आपके हिसाब से और क्या क्या हमको नवरात्रि के दिनों में करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारें में अपनी राइ निचे कमेंट में जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *