दिवाली की पूजा कैसे करें (विधि व सही तरीका)

सभी को दिवाली की बड़ी खुशी होती है चाहे बच्चे हो या बड़े, सभी को दिवाली का बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि दिवाली वाले दिन सभी पटाखे चलाते हैं और फुल इंजॉय करते हैं पर दिवाली पर सभी पटाखे चलाने से पहले पूजा करते है क्योंकि दिवाली पर सभी लोग लक्ष्मी मां की पूजा करते हैं।

जिसमें गणेश पूजा भी शामिल होती है क्योंकि कहा जाता है कि यदि आप दिवाली पर गणेश लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो इससे आपके घर में सुख समृद्धि आती है और इसीलिए लोग मार्केट से गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदकर लाकर उन्हें घर में स्थापित करते हैं।

पर कुछ लोग होते हैं जिन्हें गणेश लक्ष्मी की पूजा करनी नहीं आती है या फिर यूं कहें कि उन्हें सही विधि पता नहीं होती है जिस वजह से वह पूजा अच्छी तरह से नहीं कर पाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप दिवाली की पूजा कैसे कर सकते हैं।

जिससे आप आसानी से दिवाली की पूजा कर पाएंगे और आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि दिवाली फेस्टिवल एक ऐसा होता है जिसे हर कोई इंजॉय करता है और खूब धूमधाम से मनाता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप दिवाली की पूजा कैसे कर सकते हैं।

दिवाली पूजा साम्रगी लिस्ट

diwali puja samagri list

यदि हम बात करें कि दिवाली की पूजा में कौन कौन सी साम्रगी इस्तेमाल में ली जाती है तो बहुत सारी साम्रगी होती है जिन्हें पूजा के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है तो आज हम आपको बताएंगे वह कौन सी साम्रगी है जिसे दिवाली की पूजा के लिए लिया जाता है।

  • गणेश लक्ष्मी की मूर्ति
  • लाल फूल
  • चावल
  • मिठाई
  • दीपक
  • रोली
  • जल
  • खील
  • बताशे
  • देशी घी
  • रुई
  • पान
  • चांदी का सिक्का
  • इत्र
  • पूजा की थाल
  • सुपारी
  • धूपबत्ती या अगरबत्ती
  • ताबें का लोटा
  • फल
  • कमल का फूल
  • 5 मिट्टी की डलियां

दिवाली की पूजा करते समय कुछ सावधानियां

diwali ki puja karte samay savdhani

अगर आप दिवाली पर पूजा कर रहे हैं तो आपको पूजा करते समय कुछ सावधानियां रखनी चाहिए और उस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप लक्ष्मी मां को प्रसन्न कर पाएंगे तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन सी सावधानियां रख सकते हैं।

1. आपको दिवाली के दिन सुबह ही स्नान कर लेना चाहिए क्योंकि यदि आप सुबह स्नान नहीं करते हैं तो इससे लक्ष्मी मां आपसे रुष्ट हो जाती हैं इसीलिए आपको सुबह उठकर स्नान करके पूजा करनी चाहिए।

2. आप पूजा के लिए जिन भी सामानों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सभी साबुत होने चाहिए, यदि वह खंडित हुए तो उन्हें पूजा में उपयोग नहीं किए जा सकता हैं।

3. आपको दिवाली के दिन किसी भी स्त्री या फिर बड़े बूढ़ों का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे लक्ष्मी मां आपसे रुष्ट हो जाती हैं।

4. आपको दिवाली की पूजा करते समय कभी भी लोहे के लोटे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, आपको तांबे के लोटे का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

5. आपको दिवाली की पूजा खंडित मूर्तियों की नहीं करनी चाहिए, क्योंकि देवी लक्ष्मी आपसे रूठकर आपके घर से चली जाती हैं इसीलिए आपको यह देखकर प्रतिमा लेनी चाहिए कि वह खंडित ना हो।

6. आपको दिवाली वाले दिन किसी भी प्रकार की हीन भावना अपने मन में नहीं लानी चाहिए, ना ही उस दिन आपको बुरे विचार अपने मन में लाने चाहिए।

7. आपको दिवाली की पूजा के लिए कभी भी नीले और सफेद फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, आपको हमेशा लाल और गुलाबी फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

8. आपको दिवाली की पूजा के लिए कभी भी खडिंत चावल का उपयोग नही करना चाहिए।

9. आपको दिवाली की पूजा करते समय कभी भी काले और नीले वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए, आपको हमेशा पूजा के लिए लाल या पीले कपड़ों का ही उपयोग करना चाहिए।

10. आपको पूजा करते समय अपने मन में कोई भी बुरे विचार नहीं लाने चाहिए और पूरी श्रद्धा से पूजा करनी चाहिए।

दिवाली की पूजा करने की विधि

diwali ki puja kaise kare

अगर आपको दिवाली की पूजा करनी नहीं आती है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप दिवाली की पूजा कैसे कर सकते हैं आज हम आपको दिवाली की पूजा करने की पूरी विधि बतायेगें, जिससे आपको पता लगेगा कि दिवाली की पूजा कैसे की जाती है।

1. नहा धोकर तैयार हो जायें

आपको दिवाली वाले दिन सुबह ही नहा धोकर तैयार हो जाना चाहिए, क्योंकि यदि आप सुबह नहीं नहाते हैं तो इससे आपके शरीर में गंदगी का वास रहता है जिससे आपका शरीर शुद्ध नहीं हो पाता है।

इसीलिए आपको सुबह उठकर नहा लेना चाहिए और नए कपड़े पहन लेने चाहिए और आपको पूजा करते समय भी नए कपड़े पहनने चाहिए, तभी आपको लक्ष्मीजी की पूजा करनी चाहिए।

2. चौकी लगायें

इसके बाद आपको चौकी को सजाना चाहिए, इसके लिए आपको एक चौकी लेनी चाहिए और उस पर लाल रंग के कपड़े को बिछाना चाहिए, आपको हमेशा चौकी पर लाल या गुलाबी रंग के कपड़े को ही बिछाना चाहिए क्योंकि यही पूजा के लिए शुभ माना जाता है।

इसके बाद आपको चौकी को अच्छी तरीके से फूलों से सजा देना चाहिए, इसके लिए भी आपको लाल फूलों का ही उपयोग करना है यदि आप चाहें तो आप कमल के फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह माता लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होते हैं इसके बाद आपको गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए।

और उन्हें फूलों की माला पहनानी चाहिए, इस तरह चौकी को सजा दिया जाता है पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप कभी भी गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा जमीन पर स्थापित ना करें, क्योंकि यह अशुभ होता है आपको हमेशा चौकी पर ही उनकी स्थापना करनी चाहिए।

3. पूजा की थाल सजायें

चौकी तैयार हो जाने के बाद आपको पूजा की थाली सजाने की तैयारी करनी चाहिए, आपको एक थाल में सारे सामान को रख लेना चाहिए और एक ताबें के लोटे में जल को भी भरकर रख लेना चाहिए।

आपको तांबे के लोटे के पास ही 5 मिट्टी की डलियां को रखना चाहिए और वहीं पर चावलों को भी रखना चाहिए, आपको लोटे को हमेशा गेहूं या चावल के ऊपर ही रखना चाहिए, इसके बाद आपको पूजा की थाली में फूल, कुमकुम, रोली, चावल, मिठाई, पान सुपारी।

दीपक, इत्र, खील, बताशा आदि चीजों को रख देना चाहिए, जिससे आपकी पूजा की थाली अच्छी तरीके से तैयार हो जाती है और आपको पूजा करते समय बार-बार उठना नहीं पड़ता है और आप आराम से दिवाली की पूजा कर पाते हैं।

4. मिट्टी के दीपक को जलाये

पूजा की थाली तैयार करने के बाद आपको मिट्टी के सारे दीपकों को पूजा वाले स्थान पर रख देना चाहिए और उसमें घी डाल देना चाहिए, इसी के साथ आप उसमें खील भी डाल देना चाहिए।

और फिर पूजा करनी चाहिए, क्योंकि पूजा करने के बाद आपका काम होता है कि आप दीयों को जलाकर उन्हें अपने घरों में रखें, इसीलिए मिट्टी के दीपक को हमेशा पूजा वाले स्थान पर ही तैयार रखना चाहिए।

5. गणेश लक्ष्मी की पूजा करें

इसके बाद आपको गणेश लक्ष्मीजी की पूजा करनी चाहिए, सबसे पहले आपको गणेश लक्ष्मीजी पर फूल चढ़ाने चाहिए और उन्हें रोली लगानी चाहिए और चावल भी चढ़ाने चाहिए, इसके बाद आपको उन्हें भोग लगाना चाहिए और फिर उन्हें जल चढ़ाना चाहिए।

इसके बाद पान सुपारी चढ़ानी चाहिए, चांदी के सिक्के को भी वही रख देना चाहिए और फिर आपको उनकी आरती गानी चाहिए और फिर उनकी आरती उतारने के बाद आपको पूरे घर में आरती को घुमाना चाहिए और फिर दीपक को जला देना चाहिए, इस तरह आपकी दिवाली की पूजा आसानी से पूरी हो जाती है।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था दिवाली की पूजा कैसे करें, हम आशा करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको दिवाली पूजन विधि अच्छे से समझ में आ गयी होगी.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को दिवाली की पूजा करने का सही तरीका पता चल पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *