नवरात्रि व्रत के नियम 2024

नवरात्रि शुरू होते ही लोगों के मन में उत्साह भर जाता है क्योंकि सभी नवरात्रि को धूमधाम से मनाते हैं पूरे नौ दिनों तक दुर्गा मां की पूजा की जाती है और सभी लोग धूमधाम से व्रत रखते हैं क्योंकि माता अपनी कृपा हमेशा अपने भक्तों पर बनायें रखती हैं अगर आप नवरात्रि के व्रत रखते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए।

कि इन्हें किस प्रकार रखना चाहिए, आपको इनके नियम के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप सही से नवरात्रि व्रत नहीं कर पाते हैं तो इससे आपके व्रत पूरे नहीं माने जाते हैं वैसे तो इन्हें कोई भी कर सकता है इसकी कोई पाबंदी नहीं होती है पर अगर आपको नियम नहीं पता है।

तो आपसे नवरात्रि का व्रत सही तरीके से नहीं हो पाएगा क्योंकि यह व्रत बहुत ही फलदायी होता है माता हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बनायें रखती हैं नवरात्रि शुरू होते ही लोगों के मन में उत्साह शुरू हो जाता है लोग घर की साफ सफाई करते हैं और माता दुर्गा को घर में स्थापित करते हैं।

पर इन सब के बावजूद भी जब दुर्गा माता आपसे प्रसन्न नही होती हैं तो इसका मतलब होता है कि आप से कोई ना कोई भूल हो गई है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप नवरात्रि के व्रत के लिए कौन से नियम अपना सकते हैं जिनकी मदद से आप अपने व्रतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।

नवरात्रि व्रत कौन कौन रख सकता है?

navratri vrat kaun rakh sakta hai

आज हम बताएंगे कि दुर्गा मां की पूजा कौन कौन कर सकता है और उनके व्रतों को कौन रख सकता है क्योंकि नौ दिन तक इनकी पूजा करके व्रत को रखना होता है यह काम बहुत ही कठिन होता है क्योंकि अगर पूरी श्रद्धा भाव से व्रत रखते हैं।

तभी आपके यह व्रत पूरे माने जाते हैं अगर आप से थोड़ी भी भूल हो जाती है तो आपके व्रत खंडित हो जाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इन व्रतों को कौन रख सकता है।

1. इस व्रत को हर वर्ग का व्यक्ति, हर उम्र का व्यक्ति रख सकता है इसके लिए किसी भी उम्र की सीमा नहीं होती है।

2. यदि आपका शरीर पूरी तरह स्वस्थ है तभी आपको इस व्रत को रखना चाहिए।

3. अगर आपके मासिक धर्म आ गए हैं तो आपको इस व्रत को नहीं रखना चाहिए।

4. यदि आपको माइग्रेन की समस्या है तो आपको इस व्रत को नहीं रखना चाहिए।

5. यदि आप अपनी मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं तो इस व्रत को रख सकते हैं इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

6. जो इन व्रतों को पूरी श्रद्धा पूर्वक नौ दिनों तक रख सकें, वही इन व्रतों को रखें क्योंकि अगर आपसे कोई भूल हो जाती है तो व्रत खंडित हो जाते हैं और फिर इनका कोई महत्व नही रहता है।

नवरात्रि व्रत कितने प्रकार के होते है?

navratri vrat kitne prakar ke hote hai

अब हम बात करते हैं कि नवरात्रि व्रत कितने प्रकार के होते हैं जिससे आपको पता लगेगा कि आप किस आधार पर व्रत रख सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें इसका ज्ञान नहीं होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि यह कितने प्रकार के होते हैं।

1. बहुत सारे लोग पूरे नौ दिन का व्रत नहीं रख पाते हैं इसलिए वह प्रतिपदा और अष्टमी का व्रत रखते हैं जिसे हम लोग युग्मरात्र कहते हैं।

2. वही कुछ लोग होते हैं जो पहला दिन और अंत का दिन व्रत रखते हैं उसे हम लोग एकरात्र कहते हैं।

3. अब हम बात करते हैं सप्तरात्र व्रत के बारें में, इसमें पहले दिन से लेकर सात में दिन तक व्रत रखा जाता है और इस व्रत से आपको संपूर्ण 9 दिनों के व्रत का फल मिलता है और बहुत सारे लोग इस व्रत को रखते हैं।

4. जो लोग नवरात्रि का व्रत नहीं रख सकते हैं वह पंचमी का व्रत रख सकते हैं और एक समय भोजन कर सकते हैं और इसे एकभुक्त व्रत कहा जाता है।

5. जो लोग नवरात्रि का व्रत नहीं रख सकते हैं वह लोग सप्तमी, अष्टमी और नवमी का व्रत रख सकते हैं इसे त्रिरात्र व्रत कहा जाता है और इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

नवरात्रि व्रत के नियम

navratri vrat ke niyam

तो आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो इसके लिए कौन से नियम कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे नियम होते हैं जिन्हें आप सही से करते हैं तो इससे आपके व्रत सफलतापूर्वक पूरे हो जाते हैं और इससे आपकी सभी इच्छाएं मातारानी पूरी करती हैं।

1. जो लोग नवरात्रि का व्रत रखते हैं उन्हें 9 दिनों तक बिना गद्दे के सोना चाहिए और यदि उन्हें बिना गद्दे के नींद नहीं आती है तो हल्के गुलगुले गद्दे का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमें सभी सुख सुविधाओं का त्याग कर दिया जाता है।

2. इस समय आपको जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए या फिर आप लकड़ी के तख्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको वहीं पर अपना बिस्तर लगाना चाहिए जहां पर आपने देवी मां की स्थापना की हो।

3. जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें अधिक भोजन नहीं करना चाहिए, ना ही उन्हें बार बार खाना चाहिए उन्हें फलाहार ही करना चाहिए।

4. अगर आप नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो इस समय आपको ब्रह्माचार्य का पालन करना चाहिए।

5. आपको अपने आचरण में क्षमा, उदारता और प्रेम रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप क्रोध और लालच लाते हैं तो इससे आपके व्रत पूर्ण नहीं माने जाते हैं।

6. अगर आपने नवरात्रि का व्रत रखा है तो इस समय आपको सत्य बोलना चाहिए और झूठ बोलने से बचना चाहिए।

7. आपको इस समय अपने बालों में तेल नहीं डालना चाहिए और ना ही उन्हें ज्यादा कसकर बांधना चाहिए।

8. यदि आपने नवरात्रि का व्रत रखा है तो आपको किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

9. इस समय आपको अपनी इंद्रियों पर काबू रखना चाहिए और अपनी इंद्रियों का कभी भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

10. आपको नवरात्रि में तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए।

11. आपको पूरे नवरात्रि दुर्गा माता की भक्ति भाव से पूजा करनी चाहिए और उनके भजन में लीन रहना चाहिए।

12. आपको नवरात्रों में ज्यादा गहरे रंगों का उपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि हल्के रंग के वस्त्र ही पहनने चाहिए, आपको पीले, गुलाबी, लाल रंग के वस्त्रों को ही अधिकतर पहनना चाहिए।

13. व्रत में आपको ज्यादा पानी पीने से बचना चाहिए और बार बार पानी भी नहीं पीना चाहिए।

14. नवरात्रि व्रत में आपको नशीले पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपका व्रत खंडित हो जाता है।

15. आपको 9 दिनों तक किसी भी कन्या या फिर महिला का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दुर्गा मां क्रोधित हो जाती हैं।

16. आपको नवरात्रि का व्रत पूरी विधि पूर्वक रखना चाहिए और 9 दिनों तक माता की सेवा करनी चाहिए।

17. यदि आप नवरात्रि का व्रत बीच में छोड़ देते हैं तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है अगर आपको कोई समस्या हो गई है तो आपको माता रानी से क्षमा मांगकर ही उसे बीच में छोड़ना चाहिए।

18. जब नवरात्रि का व्रत पूरा हो जायें तो आपको उद्यापन जरूर करना चाहिए क्योंकि बिना उद्यापन के व्रत को पूरा नहीं माना जाता है।

19. नवरात्रि व्रत के पहले दिन आपको धरती में मिट्टी डालकर जौ गाढ़नी पड़ती है क्योंकि इन्हें उद्यापन के समय विसर्जित किया जाता है और तभी आपका व्रत पूरा होता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे कुछ बहुत ही इम्पोर्टेन्ट नवरात्रि व्रत के नियम, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपको नवरात्रि में फास्ट रखने के रूल्स पता चल गए होंगे.

यदि आपको हमारी ये जानकारी हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को नवरात्रि व्रत करने के नियम पता चल पाए.

इसके अलावा क्या आप भी नवरात्रि का व्रत रखते हो और आपके हिसाब से और क्या रूल्स आप फॉलो करते हो उसको आप कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *