क्या सच में भूत प्रेत होते है या नहीं?

दुनिया कितनी खूबसूरत है और यदि हम लोग इस दुनिया में भूत – प्रेत की कल्पना करते हैं तो इस दुनिया को तबाह करने के बराबर होता है भूत – प्रेत होते हैं या नहीं , भूतों का नाम सुनते ही इंसान की रूह कांप जाती है हमने फिल्मों में और वीडियों में ही भूतों को देखा होगा।

हमें गूगल पर भी कुछ ऐसी वीडियो देखने के लिए मिल जाती है जो दावा करती हैं कि भूत – प्रेत होते हैं पर क्या सच में भूत होते हैं या फिर यह एक कल्पना है पैरानॉर्मल साइंटिस्ट के अनुसार भूत – प्रेत होते हैं क्योंकि यह एक नकारत्मक ऊर्जा होती है।

जो लोगों को चोट पहुंचाने के साथ उन पर हावी भी हो जाती है जिस वजह से इंसान अपने मस्तिष्क का संतुलन खो बैठता है और उसे कुछ भी समझ में नहीं आता है जब हम किसी भूत को देखते हैं तो हमारी मुंह से चीख निकल जाती है क्योंकि भूत देखने में बहुत ही डरावना होता है।

हमने भूतों को कहानियों में जरूर सुना और पढ़ा भी होगा पर यदि आप असल जिंदगी में भूत – प्रेत को देखना चाहते हैं तो यह बहुत ही कम होता है हमसे बहुत – से लोग कहते हैं कि उन्होंने भूतों को देखा है , हमने उस घर में भूत को देखा है।

या फिर भूत – प्रेत होते हैं हमने उस इसांन की आत्मा देखी है ऐसी बहुत – सी बातें हम लोगों को सुनने के लिए मिल जाती हैं पर यह बातें कितनी सच होती हैं यह हमको नहीं पता होता है।

हम आज आपको यही बताएंगे कि भूत – प्रेत होते हैं या नहीं और यदि यह होते भी हैं तो यह कहां पर होते हैं और इनको देखा जा सकता है या नहीं।

भूत – प्रेत का जन्म कैसे होता है?

kya bhoot pret hote hai ya nahi

भूत – प्रेत के बारे में हमेशा से ही इंसानों के बीच में बहुत से मतभेद रहते हैं बहुत से लोग कहते हैं कि भूत – प्रेत होते हैं जबकि बहुत से लोगों का कहना होता है कि भूत – प्रेत जैसा कुछ भी नहीं होता है।

यह इंसानों का भ्रम है वही विज्ञान की मानें तो विज्ञान भी इन चीजों को नहीं मानता है क्योंकि भूतों के अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं भूत – प्रेतो का जन्म कैसे होता हैं।

1. यदि किसी इंसान के मरने के बाद उसका क्रिया – कर्म नहीं किया जाता है तो वह एक भूत के रूप में बदल जाता है।

2. यदि मृत्यु के बाद किसी इंसान को मुक्ति नही मिलती है तो वह एक भूत या प्रेत बन जाता है और लोगों को परेशान करता है।

3. यदि किसी की समय से पहले मौत हो जाये तो वह एक भूत बन जाता है और जब उसकी आयु सीमा खत्म हो जाती है तो वह भूत योनि से मुक्त हो जाता है।

4. यदि किसी की एक्सीडेंट में या अचानक मौत हो जाती है तो वह भूत बन जाता है।

5. यदि किसी व्यक्ति को कोई व्यक्ति मार देता है तो उसकी आत्मा को शांति नहीं मिली और वह भूत में बदल जाता है।

6. मरने के बाद यदि किसी व्यक्ति का सही से क्रिया – क्रम नही हो पाता है और उसमें कोई भूल हो जाती है तो व्यक्ति मरने के बाद भूत बन जाता है।

जब भूत – प्रेत आते है तो क्या होता है?

अब सवाल आता है कि जब हमारे घर पर या कहीं भूत – प्रेत आते हैं तो क्या होता है इनके क्या लक्षण है यह आप कैसे जान सकते हैं कि हमारे घर पर भूत-प्रेत का साया है।

1. खिड़कियों और दरवाजों का खटकना या खुलना

कहते हैं जब घर पर भूत – प्रेत आते हैं तो दरवाजे और खिड़कियां अपने आप खटकने और खुलने लगते हैं जबकि दरवाजे और खिड़कियां जब ही खटकती हैं।

जब कोई व्यक्ति उनको खटखटता या खोलता है पर जब भूत – प्रेत का साया आपके घर पर होता है तो वह अपने आप आवाजें करने या खोलने लगते हैं इससे हम कह सकते हैं कि आपके घर पर भूत आ गया है।

2. अजीब – अजीब आवाजों का होना

यदि आपके घर पर अजीब – अजीब सी आवाजें आती हैं या जब आपके घर में रोने की या घुंघरू की आवाज आती है या फिर किसी के बात करने की आवाज आए और वह दिखाई ना दे सकते हैं।

तो इस स्थिति में हम कह सकते है कि आपके घर पर भूत-प्रेत का साया है या फिर आपके घर पर भूत – प्रेत है।

3. अजीब – सा साया दिखना

यदि आपके घर में अजीब – अजीब सी हरकतें होती हैं या आपके घर में अजीब – सा साया दिखता हैं तो हम कह सकते है कि आपके घर में भूत – प्रेत का साया है।

क्योंकि आम घर में मनुष्य ही रहते हैं जबकि जहां पर भूत – प्रेत वास करते हैं वहां पर लाइटों का अपने आप जलना – बुझना और अजीब – अजीब से सायें नजर आते है।

भूत – प्रेत कहां पर रहते है?

bhoot pret kaha rehte hai

भूत – प्रेत कहां पर रहते हैं और इनको कहां पर देखा जा सकता है यह भी सवाल लोगों के दिमाग में आता है क्योंकि भूत – प्रेत लोगों को यूं सड़क पर चलते हुए तो नहीं मिल सकते है तो आज हम आपको बतायेगे कि भूत प्रेत कहां पर रहते हैं।

1. यदि आप भूत – प्रेतों को देखना चाहते हैं तो आप कब्रिस्तान में जा सकते हैं क्योंकि कहा जाता है रात के समय कब्रिस्तान में वहां पर आत्मा और भूत रहते हैं।

2. हमें भूत खाली पड़े मकानों और बिल्डिंगों में देखने को मिल जाएंगे क्योंकि कहते हैं यहां पर भूत – प्रेत सबसे ज्यादा वास करते हैं।

3. हमें वीराने और सूनसान सड़कों पर भूत – प्रेत मिल सकते हैं क्योंकि भूत – प्रेत एकांत में वास करते हैं और वह अपने शिकार का यहीं पर इंतजार करते हैं।

4. यदि भूत – .प्रेत लोगों के बीच में आते हैं तो वह इंसानों के ऊपर हावी हो जाते हैं जिनसे आप उन्हें इंसानो के ऊपर उन्हें देख सकते हैं।

5. हमें भूत पानी में भी देखने को मिल जाते हैं इनको छलावा कहते है और यह किसी का भी रूप देख सकते है।

भूत – प्रेत के कितने रुप होते है?

भूत कितने प्रकार के होते हैं और इनके कितने रुप होते है क्योंकि हमने इन्हें अलग – अलग रूपों में देखा है और अलग – अलग देशों में विभिन्न प्रकार के भूत – प्रेत रहते हैं।

1. चुड़ैल या डायन

चुड़ैल या डायन यह एक औरत होती है जो मरने से पहले ही डायन का रूप धारण कर लेती है यदि कोई औरत तंत्र विद्या करती है तो वह तंत्र विद्या में ही चुड़ैल का रूप ले सकती है।

चुड़ैल और डायन लोगों को परेशान करने के साथ उन्हें मारने का भी काम करती है चुड़ैल तंत्र विद्या द्वारा लोगों की बलि देती है और अपनी तंत्र विद्या का सिद्ध करती है जिससे उसे बहुत सारी शक्तियां मिलती हैं।

2. छलावा

कहते हैं यदि किसी व्यक्ति की डूबने से मौत हो जाती है तो वह छलावा का रूप ले लेता है छलावा किसी का भी रूप धारण कर सकता है।

जब कोई पानी के पास जाता है तो वह उसे पानी के अंदर खींच लेता है छलावा की शक्तियां पानी से बाहर आने के बाद कमजोर हो जाती हैं और वह पानी में ही शक्तिशाली रह सकता है।

3. वैम्पायर

वैम्पायर को हमने कहानियों और फिल्मों में देखा होगा यह लोगों का खून पीते हैं और कहते हैं कि मरने के बाद लोग वैंपायर बन जाते हैं और यह इंसानों का खून पीते हैं और यह किसी को भी वैंपायर बना सकते हैं।

वैंम्पायर भूतों से काफी अलग होते हैं क्योंकि यह इंसानों के बीच में भी रह सकते हैं और इन्हें सूरज की रोशनी से परेशानी होती है इसलिए यह अंधेरे में रहना पसंद करते हैं।

4. जॉम्बीज

जॉम्बीज विदेश में ज्यादा होते है और वहां के लोग जॉम्बीज को ज्यादा मानते हैं जॉम्बीज इंसानों को नोच कर खा जाते हैं और जिस इंसान का खून पीते हैं वह भी जॉम्बीज हो जाता है हमने फिल्मों में जॉम्बीज वाली फिल्मों को देखा होगा।

5. पिशाच

इस दुनिया में पिशाच का भी अस्तित्व है वह बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होते हैं और लोगों को मारकर उनका खून पीते हैं और वह है जब किसी के शरीर में प्रवेश करते हैं तो इंसान को पूरी तरीके से अपने वश में कर लेते हैं।

और उनसे जो मर्जी होता है वह करवाते हैं उन से पीछा छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि पिशाच एक ऐसा दानव होता है जो लोगों को अपने वश में करके उनका अपना गुलाम बना लेता है और उनसे गुलामी करवाता है।

क्या सच में भूत – प्रेत होते है या नहीं?

अब बात करते हैं कि भूत – प्रेत होते हैं या नहीं , क्योंकि कुछ लोग कहते है कि भूत – प्रेत नहीं होते हैं वह सिर्फ मन का भ्रम होता है , जबकि कुछ लोग कहते हैं कि भूत – प्रेत होते हैं और उन्होंने उनको देखा भी है।

1. कभी – कबार हमें ऐसी घटनाएं महसूस होती है जिनको परिभाषित करना कठिन होता है और उन्हें हम भूत – प्रेत का नाम दे देते हैं।

2. यदि भूत – प्रेत आपके आसपास होता है तो आपको कुछ अजीब – अजीब सी घटनाएं दिखने लगती है जैसे – दरवाजे का अपने आप खटकना , लाइट का अपने आप जलना और बंद होना और अजीब -अजीब सी आवाजों का होनाI

3. विज्ञान की माने तो भूत – प्रेत जैसी कोई भी चीज नहीं होती है क्योंकि अभी तक किसी ने भी भूत – प्रेत को नही देखा है सिर्फ आभास किया है।

4. यदि इंसानों की माने तो भूतों के नाम इसानों के हिसाब से बदलते रहते है।

5. भूतों को पकड़ने वाले भूतों को बहुत से तरीके से पकड़ते हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बहुत से तरीकों को अपनाते हैं इन्हें घोस्ट हटर्स कहते है।

6. भूत एक वस्तु है या कोई ऊर्जा , अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है भूत हमें एक परछाई के रूप में दिखता है।

7. वैज्ञानिक यह कहते हैं कि अभी तक ऐसी कोई भी तकनीक नहीं बनी है जिनसे हम भूत को पकड़ सके फिर भी हमें भूतों की बहुत सी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर मिल जाती हैं तो यह वीडियो और फोटो कहां से आती हैं अभी तक इसका कुछ सबूत नहीं मिला है।

8. वैसे यदि लोगों की माने तो भूत किसी का भी भेष बदल सकते हैं पर उनमें यह ऊर्जा कहां से आती है और वो ऐसा कैसे कर लेते है इससे तो यह साबित होता है कि भूत – प्रेत होते हैं और वह किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं।

यदि किसी पर भूत – प्रेत आ जाता है तो क्या होता है?

kya sach me bhoot hote hai

अब सवाल खड़ा होता है कि यदि किसी के ऊपर भूत – प्रेत आ जाता है तो उसके साथ क्या होता है वह कैसी हरकतें करता है और आज हम बताएंगे यही बतायेगें कि जब किसी पर भूत आता है तो वह किसी हरकतें करने लगता है।

1. यदि किसी के ऊपर भूत आ जाता है तो उसमें बहुत सारी शक्तियां आ जाती है और वह अजीब – अजीब सी हरकतें करने लगता है जो आम इंसानों से अलग होती हैं।

2. यदि किसी के ऊपर नकारत्मक ऊर्जा हावी हो जाती है तो वह दूसरों को चोट पहुंचाने लगता है और इंसानों को अपने से दूर करता है और खून और मांस को जल्दी पकड़ता है।

3. यदि कोई भूत के वश में आ जाता है तो उसकी आंखों का रंग बदल जाता है उसकी आंखें लाल हो जाती है साथ ही वह है उल्टा चलने भी लगता है जिससे हम यह जानते हैं कि वह भूत के वश में है।

4. कभी – कबार भूत जिस इंसान के अंदर आता है उसे ही चोट पहुंचाने लगता है इससे इंसान खुद को ही चोट पहुंचाता है और अपने आप को मारने की कोशिश करता है।

5. यदि कोई भूत के वश में हो जाता है तो वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है और वह वही करता है जो उससे भूत करवाता है वह इंसान उसका गुलाम बन जाता है।

6. यदि कोई जॉम्बीज किसी इसांन को खा लेता है तो वह भी जॉम्बीज हो जाता है इससे वह इंसानों को हानि पहुंचाने लगता है और खून का प्यासा हो जाता है।

भूत – प्रेत होने के सबूत

लोगों के मन में भूतों को लेकर बहुत से सवाल होता है या भूत – प्रेत होने के क्या सबूत है और हम कैसे पता लगा सकते हैं कि भूत – प्रेत होते हैं तो किसी को दिखाई क्यों नहीं देते हैं पर आज हम आपको कुछ सबूत दिखाएंगे जिनसे आप बता लगा सकते हैं कि भूत होते हैं या नहीं।

1. इंटरनेट पर वायरल वीडियों

हमें इंटरनेट पर बहुत – सी ऐसी वायरल वीडियो मिल जाएगी जिनमें हम भूत – प्रेत को आसानी से देख सकते हैं और उनमें भूत – प्रेत को हरकतें करते हुए भी हम देख सकते हैं तो इन वीडियो का क्या मतलब है।

क्योंकि जब विज्ञान कहता है कि भूत – प्रेत को हम देख नहीं सकते हैं क्योंकि अभी तक ऐसी तकनीक ही नहीं बनी हुई है तो यह सब वीडियो क्या है क्या यह एडिटिंग की मदद से एडिटि की गई है।

यदि नही तो यह वीडियो कहां से आ जाती हैं और भूत उन वीडियो में कहां से जाते हैं और इन वीडियों को इंटरनेट पर कौन डालता है या फिर भूत-प्रेत होते है और यह उनकी ही वीडियो होती है।

2. पौराणिक कथाओं में भूत – प्रेत

हमने पौराणिक कथाओं में भी भूत – प्रेत के बारे में सुना है जिनसे यह पता लगता है कि भूत – प्रेत होते हैं क्योंकि हमने बहुत सारी ऐसी कहानियां सुनी है जिनमें भूत-प्रेतों का जिक्र आता है और उनमें उनकी शक्तियां का भी पता लगता है।

विदेशों में भी वैंपायर जॉम्बीज और बहुत तरह के भूतों के बारे में जिक्र होता है तो इससे हम सकते हैं कि भूत – प्रेत आज की दुनिया में उपस्थित है और हम उन्हें महसूस कर सकते हैं।

3. हैलोवीन त्यौहार

विदेशों में हम लोगों ने देखा है कि लोग हैलोवीन त्यौहार मनाते हैं और वो इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं यह त्यौहार भूतों से ही संबंधित होता है इसका मतलब वह लोग भूत – प्रेतों को मानते हैं और उन्हीं को जाहिर करने के लिए इस त्यौहार को मनाया जाता है।

हैलोवीन त्यौहार सेल्टिक परंपरा के रूप में मनाया जाता है जिसका मतलब होता है कि भूत और इंसान इस दुनिया में एक साथ जीवन जी सकते हैं और वह लोग खुशहाल रह सकते हैं पर हम लोगों को उनका दूसरा रूप ही दिखाया जाता है।

क्योंकि हम लोगों ने फिल्मों और वीडियो में ऐसें भूतों को देखा है जो लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं और उनको मार देते हैं इस त्यौहार से हम यह जान सकते हैं कि हां भूतों का अस्तित्व इस दुनिया में है और वह होते है।

4. पैरानॉर्मल के अनुसार

यदि हम पैरानॉर्मल साइंटिस्ट की मानें तो भूत – प्रेत एक नकारत्मक ऊर्जा होती है जो यदि लोगों पर हावी हो जाए तो वह लोगों को अपने वश में कर लेती हैं और उनसे मनचाहा काम करवाती है यह उर्जा कभी – कबार लोगों को हानि भी पहुंचाती है।

क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक होती है और इस ऊर्जा के हावी होने के बाद लोग अपना संतुलन खो बैठते हैं पैरानॉर्मल की माने तो हमें भूत दिखाई नहीं देते हैं बस हमें इनका आभास होता है शायद ही किसी ने भूत – प्रेत को देखा होगा।

यदि हम पैरानॉर्मल की मानें तो भूत होते हैं और वह एक ऊर्जा के रूप में इस पृथ्वी पर मौजूद हैं जिन्हें हम देख नहीं सकते हैं बस आभास कर सकते है।

5. तंत्र विद्या के अनुसार

यदि हम तंत्र विद्या को पढ तों उसमें पता लगता है कि तंत्र विद्या पूरी भूत – प्रेतों से ही बनी हुई होती है क्योंकि तंत्र विद्या में भूत – प्रेतों को ही बुलाया जाता है और उनसे कार्य करवाया जाता है इसी तंत्र विद्या से चुड़ैल और डायन भी बनती है।

हमने बहुत तांत्रिकों को देखा होगा जो तंत्र – मंत्र करते हैं और लोगों को अपने वश में करते हैं आखिर वह ऐसा कैसे कर लेते हैं तंत्र विद्या की मानें तो भूत – प्रेत होते हैं और वह हर जगह मौजूद है भूत – प्रेतों को हम पीपल के पेड पर देख सकते है।

क्योंकि रात के समय पीपल पेड़ के पास जाना मना होता है क्योंकि सुना जाता है कि पीपल के पेड़ पर भूत – प्रेत रहते हैं इसीलिए हमें रात के समय पीपल के पेड़ के नीचे नहीं जाना चाहिए।

तंत्र विद्या एक ऐसी विद्या है जो हर कोई नही सीख सकता है और इसे सीखने में हमें बहुत समय लग जाता है और इसके अनुसार भूत – प्रेत जैसी शक्तियां होती है तो हम यह मान सकते हैं कि भूत – प्रेत होते हैं और उनका वजूद होता है।

इनको भी जरुर पढ़ें:

निष्कर्ष:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की क्या सच में भूत प्रेत होते है या नहीं. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करे ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस प्रश्न का जवाब मिल पाए.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में निचे कमेंट में अपनी राइ जरुर शेयर करें और आपको इस विषय में क्या लगता है? और क्या आप भूत प्रेत को मानते है की नहीं इसके बारे में भी निचे कमेंट जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *