नाखून को शेप कैसे दे | नेल्स को शेप देने का सही तरीका

हर लड़की चाहती है कि उसके नाखून सुंदर दिखने के साथ परेपक्ट शेप में भी हो और इसके लिए वह बहुत सारे तरीके भी अपनाती हैं हर कोई अपने नाखूनों को सुंदर बनाना चाहता है क्योंकि उसके नाखूनों से ही उसके हाथ सुंदर लगते हैं।

और इसके लिए वह बहुत से उपाय करते हैं जो उनके नाखूनों को सुंदर बनाने के साथ अच्छी शेप भी दे सकें क्योंकि नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए परेपक्ट शेप भी बहुत जरूरी होती है।

क्योंकि यदि आपके नाखूनों की शेप अच्छी होगी तो आपके नाखून भी सुंदर लगेगें और सभी लोग आपके ही नाखूनों की तरफ ही देखगें और सबकी नजरें आपके नाखूनों पर ही टिक जायेगी।

और हर कोई आपकी तरह नाखून पाना चाहेगा तो आज हम आपको बताएंगे कि आप नाखूनों को सही शेप कैसे दे सकते हैं और उन्हें सुंदर कैसे बना सकते हैं।

नाखूनों की शेप कैसे बिगड़ जाती है?

nakhun ko shape kaise de

यदि हम बात करें कि हमारे नाखूनों की शेप कैसे बिगड़ जाती है तो इसके बहुत सारे कारण होते हैं जिनकी वजह से हमारे नाखून खराब हो जाते हैं और उनकी शेप बिगड़ जाती है।

1. यदि आप ज्यादा देर तक पानी में काम करते हैं तो इस वजह से आपके नाखून कमजोर हो और उनकी शेप बिगड़ जाती है।

2. यदि आपके नाखून किसी चीज में उलझ जाते है तो इस वजह से भी उनकी शेप खराब हो जाती है।

3. यदि हम ज्यादा देर तक रसोई का काम करते हैं तो काम करते समय भी हमारे नाखून की शेप खराब हो जाती हैं।

4. यदि आपके नाखून की नमी खत्म हो जाती है तो वह टूटने लगते हैं और इस वजह से भी आपके नाखून की शेप खराब हो जाती है।

नाखूनों के शेप कितने प्रकार के होते है?

nakhun ko shape kaise dete hai

यदि हम बात करें नाखूनों की कितनी शेप होती हैं तो नाखूनों के बहुत से शेप होते हैं जो अलग – अगल तरीके से हम कर सकते हैं जिनसे आपके सुंदर दिखने लगते हैं।

1. राउंड शेप

जो महिलाएं रोज पार्लर नहीं जा पाती हैं और जो घर के काम करती हैं उनके लिए यह शेप एकदम परफेक्ट होता है क्योंकि यह सबसे शेप आसान से माना जाता है और इसे महिलाएं आराम से मेंटेन भी कर पाती है।

यह से आगे से गोलाई में होता है जिससे आपको ज्यादा लंबे नाखून भी नहीं चाहिए होते हैं और जिनके लंबे नाखून होते हैं वह भी एक इसे अपना सकते हैं।

और जिनके छोटे नाखून होते हैं वह भी राउंड शेप को मेंटेन कर सकते हैं यह सबसे प्यारा और सबसे सरल शेप होता है जिससे आपके नाखून सुंदर दिखने लगते हैं।

2. ओवल शेप

ओवल शेप लंबे समय से चला आ रहा है और इसका चलन अभी भी है यह आगे से अंडाकार में होता है और इस तरह के शेप नेल्स में देने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती है इस शेप में नेल फौइलर को नेल्स की नेचुरल शेप में घुमाना होता है।

और यह हर तरीके की उंगलियों के लिए परफेक्ट माना जाता है इससे आपके नाखून सुंदर हो जाते हैं और इसे बेसिक शेप भी कहा जाता है यह छोटे – बड़े नाखूनों के लिए भी परपेक्ट शेप होता है।

3. स्कवेयर शेप

इस शेप में ज्यादा लंबे नाखूनों की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस शेप में नाखूनों को आगे से चौकोंर कर दिया जाता है जिससे आपके नाखून सुंदर लगने लगते हैं इसे कंफर्टेबल शेप भी कहा जाता है।

जो महिलाओं के लिए सबसे आसान और कंफर्टेबल होता है इसे महिला आराम से मेंटेन कर सकते हैं और इससे महिलाओं की उंगलियां ऐलिगैंट लगती है।

4. आमंड शेप

आमंड शेप लंबे नाखून वालो के लिए होती है क्योंकि इसमें आगे से नाखून ऐजी और नुकीले होते हैं और यह सब छोटे नाखूनों में नही हो सकता है।

और इसे पाने के लिए हमें अपने नाखूनों को लंबा करना पड़ता है तभी यह शेप हमारे ऊपर अच्छी लगती है यह छोटे नाखूनों पर अच्छी नहीं लगती है।

5. कौफीन शेप

इस शेप को बैलेरीना शेप भी कहते है क्योंकि यह शेप कौफीन और बैलरीना दोनों की तरह ही होती है यह शेप घरेलू महिलाओं के लिए नहीं होती है क्योंकि इसे मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है।

जिन लोगों के नाखून पतले और कमजोर होते है वो इस शेप को हैंडल नहीं कर पाते हैं क्योंकि यह नाखून बहुत ही जल्दी टूट जाते हैं इसलिए इन नाखूनों को मेंटेन रखना बहुत ही मुश्किल होता है।

नाखूनों को शेप देते समय कौन-सी सावधानियां रखनी चाहिए

यदि आप नाखूनों को शेप देते समय कुछ सावधानी रख लेते हैं तो आपके नाखूनों की शेप अच्छी तरीके से हो जाती है और आपको कोई परेशानी भी नहीं होती है।

1. हमें नाखूनों के हिसाब से शेप देनी चाहिए क्योंकि यदि आप गृहिणी है तो आपको कौफीन शेप से बचना चाहिए।

2. हमें गीले नाखूनों पर कभी भी शेप नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे आपके नाखून टूट सकते हैं।

3. हमें जल्दबाजी में नाखूनों पर शेप नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे आपके नाखून खराब हो सकते हैं।

4. आपको नाखूनों पर शेप देने से पहले नाखून को अच्छी तरीके से साफ कर लें कि उन पर नेलपेंट ना लगी हो क्योंकि नेटपेन्ट आपके शेप को बिगाड़ देती है।

नाखूनों को शेप देना का सही तरीका

nails ko shape dene ka tarika

यदि आप चाहते हैं कि आपके नाखून सुंदर दिखे तो इसके लिए जरूरी है कि नाखूनों पर परपेक्ट शेप हो और शेप को करने के लिए आपको उसे सही तरीके का पता होना चाहिए जिससे आपके नाखून पर सही लुक आ जायें।

1. नाखूनों को अच्छी तरह साफ करें

नाखूनों को फाइल करने से पहले हमें अपने नाखूनों को अच्छी तरीके से साफ कर लेना चाहिए इसके लिए आप अपने हाथों को अच्छी तरीके से साबुन से धोयें और अपने नाखूनों को भी अच्छी तरीके से साफ करें।

इससे अपने नाखूनों में जमा मैल , गंदगी निकल जायें क्योंकि यदि आपके नाखूनों में गन्दगी होती है तो आपके नाखून अच्छी तरीके से फाइल नहीं हो पाते हैं।

या फिर यूं कहें कि आपके नाखूनों पर अच्छी तरीके से शेप नहीं आ पाती है इसलिए हमें अच्छी तरीके से अपने नाखूनों को साफ कर लेना चाहिए।

2. नाखूनों को सुखायें

नाखूनों को साफ करने के बाद हमें नाखूनों को तौलिए की मदद से अच्छी तरीके से सुखा लेना चाहिए और जब नाखून आपकी अच्छी तरीके से सूख जाए।

तो इसके बाद ही नाखूनों कोफाइल करना चाहिए क्योंकि यदि आपके नाखूनों में नमी रह जाती है तो आपके नाखून फाइल करते समय टूट सकते हैं।

3. नाखूनों को शेप दें

अब बारी आती है नाखूनों को शेप देने की , अब आप अपने नाखूनों को शेप देते सकते हैं यदि आप घर के काम करते हैं तो आपको अपने नाखूनों को चौकोंर शेप देनी चाहिए इसके लिए आपको नेल फौइलर को अपने नाखूनों पर सीधा घीसना चाहिए।

जिससे आपके नाखून एक समान चौकोर हो जाते हैं यदि आप अपने नाखूनों को गोलाकार शेप देना चाहते हैं तो आप अपने नाखूनों पर नेल फौइलर को नीचे से ऊपर तक गोलाई में फाइल करें।

इससे आपके नाखूनों को गोलाकार शेप मिल जाता है आप अपनी उंगलियों के हिसाब से भी शेप का चयन कर सकते हैं जिससे आपके नाखून सुंदर दिखने लगते हैं।

इनको भी जरुर पढ़ें:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था नाखून को शेप कैसे दे, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको नेल्स को शेप देने का सही तरीका पता चल गया होगा.

पोस्ट आपको अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करे और इसके अलावा हमारे दुसरे ब्यूटी टिप्स से रिलेटेड आर्टिकल्स को भी जरुर पढ़ें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *