नाखून को साफ कैसे करें | Nails को क्लीन करने का तरीका

यदि हम कहीं जाते हैं और हमारे नाखून गंदे होते हैं तो हमें काफी ज्यादा शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है क्योंकि गंदे नाखून किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं और गंदे नाखूनों की वजह से आपको बहुत – सी जगह पर शर्मिंदगी महसूस करने पड़ सकती है।

इसीलिए आपको अपने नाखूनों को हमेशा साफ रखना चाहिए नाखूनों को साफ करने के लिए आप घरेलू उपाय कर सकते हैं जो आसानी से आपके नाखूनों को साफ कर देता है यदि आपके नाखून साफ होते हैं और वह सुंदर दिखते हैं।

तो सभी लोगों की नजरें आपके ही नाखूनों पर टिक जायेगी इसीलिए हमें अपने नाखूनों को हमेशा साफ रखना चाहिए क्योंकि गंदे नाखून हमें कई बीमारियों का शिकार भी बनाते हैं क्योंकि जब हमारे नाखूनों में गंदगी भर जाती है तो वही गंदगी हमारे मुंह में भी जाती है।

इसीलिए हमें अपने नाखूनों को हमेशा साफ रखना चाहिए और उन्हें समय-समय पर काटना भी चाहिए जिससे उनमें गंदगी ना जमा हो पायें आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने नाखूनों को कैसे साफ कर सकते हैं।

नाखून गंदे क्यो हो जाते है?

nakhun ko saaf kaise kare

हर कोई चाहता है कि उसके नाखून साफ हो क्योंकि यदि आपके नाखून गंदे होते हैं तो वह आपके हाथों के लुक को भी खराब कर देते हैं इसीलिए हमें अपने नाखूनों को साफ रखना चाहिए और नाखून क्यों गन्दे होते हैं तो इसके भी बहुत से कारण होते हैं।

1. यदि आप अपने नाखूनों की अच्छी तरीके से देखभाल नहीं कर पाते हैं तो उसमें गंदगी और मैल जमा हो जाता है जिससे आपके नाखून गन्दे नजर आने लगते हैं।

2. यदि आप ज्यादा धूल – मिट्टी वाले जगह पर काम करते हैं तो इस वजह से भी आपके नाखूनों में धूल – मिट्टी भर जाती है और आपके नाखून गन्दे नजर आते हैं।

3. यदि आप रसोई का काम करते हैं और आपके नाखून बड़े हैं तो आपके नाखूनों में गंदगी या फिर खाने वाली चीजें भर जाती है जिससे आपके नाखून गंदे हो जाते हैं।

4. यदि आप अपने हाथों से कोई ऐसा काम करते हैं जिससे आपके नाखूनों में मैल या कुछ और पदार्थ भर जाता है तो इस वजह से भी आपके नाखून गंदे नजर आने लगते हैं।

गन्दे नाखूनों को साफ करने के टिप्स

nails ko clean karne ka tarika

यदि हम बात करें कि हम अपने नाखूनों को कैसे साफ कर सकते हैं तो इसके बहुत सारे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं और उनमें जमा गंदगी निकाल सकते हैं जिससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

1. यदि आपके नाखून गंदे हैं तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके नाखूनों की गंदगी निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

2. यदि आप अपने नाखूनों को साफ बनाना चाहते हैं तो पानी में नमक डालकर अपने हाथों को उसमें डाल सकते हैं इससे आपके नाखूनों में जमा गंदगी निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

3. आप चाहे तो टूथपेस्ट से भी अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं इससे आपके नाखूनों के ऊपर जमा गंदगी निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

4. यदि आप अपने नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो आप अपने नाखूनों को सेब के सिरके में डाल सकते हैं इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और उनमें जमा मैल निकल जाता है।

5. यदि आप अपने गंदे नाखूनों को साफ बनाना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा को पानी में डालकर अपने हाथों को उसमें डाल सकते हैं इससे भी आपके नाखूनों में जमा गंदगी , मैल निकल जाता है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

6. आपको अपने नाखून समय-समय पर काटते रहना चाहिए जिससे उनमें गन्दगी जमा नहीं हो पाती है और आपके नाखून साफ हो बने रहते हैं।

7. आप चाहे तो अपने हाथों को गुनगुने पानी में भी डाल सकते हैं ऐसा करने से भी आपके नाखूनों में जमा गंदगी निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

8. यदि आप अपने नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो आप ऑलिव ऑयल की मदद ले सकते हैं इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

नेल्स को क्लीन करते समय सावधानी

यदि आप अपने नाखूनों को साफ कर रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए तथा कुछ सावधानी बरतनी चाहिए जिससे आपके नाखून साफ और सुंदर हो जाए।

1. हमें अपने नाखूनों को किसी केमिकल्स या फिर पानी में ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए इससे आपके नाखून कमजोर हो सकते हैं और उन्हीं की नमी भी गायब हो सकती है।

2. हमें अपने नाखूनों को जल्दी-जल्दी और गहराई से नहीं काटना चाहिए इससे आपके नाखूनों से खून भी निकल सकता है और आपको चोट भी लग सकते हैं।

3. हमें अपने नाखूनों को दांतो से नहीं कुतरना चाहिए ना ही चबाना चाहिए इससे आपके नाखून खराब हो जाते हैं।

4. हमें नेलपेन्ट को ज्यादा समय तक अपने नाखूनों में नहीं लगे रहने देना चाहिए क्योंकि यदि नेलपेंट ज्यादा समय तक आपके नाखूनों में लगी रहती है तो वह अपने केमिकल्स आपके नाखून में छोड़ देती है जिससे आपके नाखून खराब हो सकते हैं।

5. हमें ज्यादा नेलपेंट के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि इससे नाखूनों की नमी गायब हो जाती है।

नाखूनों को साफ करने के उपाय

nakhun ko saaf karne ke upay

आजकल हर कोई चाहता है कि उसके नाखून साफ और सुंदर दिखें और इसके लिए वह अपने नाखूनों को साफ करने के लिए बहुत कुछ करता है यहां तक वह पार्लर में भी जाकर अपने नाखूनों को साफ करवाता है।

जिससे उसके नाखून साफ और चमकदार दिख सकें आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने नाखूनों को कैसे साफ कर सकते हैं वह भी कुछ घरेलू उपाय करके , जिससे आपके नाखून साफ और चमकदार हो जाएंगे।

1. नींबू का रस

यदि आप अपने गंदे नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके नाखून साफ और सफेद निकल आते हैं और उनमें जमा गंदगी भी साफ हो जाती है।

विधि – हमें एक कटोरी पानी में चार से पांच चम्मच नींबू का रस डालना चाहिए इसके बाद अपने हाथ के नाखूनों को उसी कटोरी में डाले रखना चाहिए और 5 मिनट तक डालकर रखना चाहिए।

जिससे आपके नाखूनों की सारी जमा गंदगी निकल जाती है इसके बाद साफ पानी से अपने हाथों को धोकर तौलिया से पोछकर उन पर किसी मॉश्रराइजर क्रीम का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

इससे आपके नाखूनों की नमी बरकरार रहती है और आपके नाखून भी साफ हो जाते हैं यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार भी करते हैं तो आपके नाखूनों में गंदगी जमा नहीं हो पाती है और आपके नाखून साफ बने रहते हैं।

2. टूथपेस्ट

यदि आपके नाखून गंदे हो गए हैं तो आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी करके भी अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं इससे आपके नाखून एक बार में ही साफ हो जाते हैं।

विधि – हमें अपने हाथों के नाखूनों पर कोलगेट टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लिए आप टूथपेस्ट को अपनी उंगली में लेकर अपने नाखूनों पर धीरे-धीरे रगड़े और 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर आप अपने नाखूनों को साफ पानी से धो लें और फिर उन पर किसी ऑयल को लगा लें इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और आपके नाखूनों की नमी भी बरकरार रहती है यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं।

तो कुछ ही दिनों में आपके नाखून साफ निकल आते हैं क्योंकि टूथपेस्ट हमारे नाखूनों में जमा गंदगी और मैल को निकाल देता है और उन्हें साफ बनाता है जिससे हमारे नाखून सफेद और चमकदार हो जाते हैं।

3. बेकिंग सोडा

यदि आप अपने गंदे नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके नाखून एक बार में ही साफ निकल आते हैं और आपके नाखूनों में जमा गंदगी मैल भी निकल जाता है।

विधि – हमें एक टब में पानी कर लेना चाहिए इसके बाद उसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस डाल देना चाहिए इसके बाद अपने दोनों हाथों को उसी में 4 से 5 मिनट तक डालकर रखना चाहिए।

जिससे आपके नाखूनों में जमा सारी गंदगी मैल निकल जाता है इसके बाद आप ब्रश की मदद से अपने नाखूनों में से गंदगी और मैल को निकाल सकते हैं और अपने हाथों को साफ पानी से अच्छी तरीके से धोंकर उन पर किसी क्रीम को लगाने लेना चाहिए।

इससे आपके नाखूनों की नमी बनी रहती है यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार भी करते हैं तो आपके नाखूनों हमेशा साफ बने रहते हैं और आपके नाखूनों में गंदगी भी जमा नहीं हो पाती है इससे आपके नाखून सुंदर दिखते हैं।

4. सेब का सिरका

यदि आप अपने नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके नाखूनों को साफ कर देता है।

विधि – हम एक कटोरी में सेब का सिरका ले लेना चाहिए उसके बाद अपने हाथों के नाखूनों में उसमें कुछ देर के लिए डाल कर रखना चाहिए फिर अपने नाखूनों को साफ पानी से धो देना चाहिए और उन्हें सुखाकर उन पर किसी भी ऑयल को लगा लेना चाहिए।

इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और उन्हें नमी भी मिलती है यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार भी करते हैं तो आपके नाखून हमेशा साफ बने रहते हैं और उन में गंदगी जमा नहीं हो पाती है और आपके नाखून मजबूत होने के साथ सुंदर भी दिखने लगते हैं।

और उनमें चमक आ जाती है क्योंकि सेब के सिरके में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपके नाखूनों में गंदगी , मैल को निकाल कर उन्हें चमकदार और सुंदर बनाते हैं जैसे आपके नाखून साफ होने के साथ चमकदार भी दिखाई देते हैं।

5 . गुनगुना पानी और नमक

यदि आप अपने नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो गुनगुने पानी में नमक मिलाकर अपने नाखूनों को उस में डाल सकते हैं इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और उनमें से गंदगी भी निकल जाती है।

विधि – हमें पहले पानी को हल्का गुनगुना कर लेना चाहिए इसके बाद उसमें दो चम्मच नमक डालना चाहिए और फिर अपने हाथों को उस पानी में कुछ देर के लिए डाल कर रखना चाहिए और फिर अपने हाथों को साफ पानी से धो लेना चाहिए।

इससे आपके नाखूनों में जमा मैल और गन्दगी निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं यदि आपके नाखून ज्यादा गंदे हो तो आप ब्रश की मदद से भी अपने नाखून को साफ कर सकते हैं।

इसके बाद हमें नाखूनों को सुखाकर उन पर किसी क्रीम को लगा लेना चाहिए इससे आपके नाखूनों की नमी बरकरार रहती है यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार भी करते हैं तो आपके नाखून साफ और सुंदर हो जाते हैं।

6. ऑलिव ऑयल

यदि आप अपने नाखूनों को साफ बनाना चाहते हैं तो आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और आपके नाखूनों में नमी भी पर्याप्त बनी रहती है।

विधि – हमें एक कटोरी में ऑलिव ऑयल को कर लेना चाहिए इसके बाद हमें अपने नाखूनों पर ऑलिव ऑयल की मसाज करनी चाहिए और फिर कुछ देर अपने नाखूनों को ऑलिव ऑयल में छोड़ देना चाहिए।

इसके बाद हमें अपने नाखूनों को अच्छी तरीके से साबुन से धो लेना चाहिए और फिर उन्हें सुखाकर उन पर हल्की मात्रा में किसी तेल को लगा लेना चाहिए या फिर आप किसी क्रीम को भी लगा सकते हैं।

यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार भी करते हैं तो आपके नाखून साफ हो जाते हैं क्योंकि ऑलिव ऑयल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके नाखूनों की गंदगी और मैल को निकाल कर उसको साफ कर देता है जिससे आपके नाखून साफ दिखने लगते हैं।

7. नाखूनों की सफाई

यदि आप अपने नाखूनों को साफ करना चाहते हैं तो आपको अपने नाखूनों की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए जिससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

विधि – हमें नींबू के टुकड़े पर बेकिंग सोडा को डालकर अपने नाखूनों पर अच्छी तरीके से रगड़ना चाहिए जिससे आपके नाखूनों पर जमा गंदगी साफ हो जाती है आप चाहे तो अपने नाखूनों को ब्लीच के पाउडर के पानी में भी डाल सकते हैं।

इससे आपके नाखूनों की अच्छी तरीके से सफाई हो जाती है और उसमें जमा मैल , गंदगी भी निकल जाती है ऐसा करने से आपके नाखून भी सुंदर बनते हैं यदि आप ऐसा हफ्ते में एक बार करते हैं तो आपके नाखूनों में गंदगी जमा नहीं हो पाती है और आपके नाखून साफ बने रहते है।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था नाखून को साफ कैसे करें, हम आशा करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपने नेल्स को क्लीन करने का सही तरीका पता चल गया होगा.

आर्टिकल आपको अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें और हमारे साईट पर दूसरी ब्यूटी टिप्स वाली पोस्ट को भी जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *