मंगलवार व्रत रखने के फायदे | Tuesday Fast Benefits in Hindi

अगर मंगलवार के व्रत के फायदों की बात करें , तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमानजी का माना जाता है इस दिन हनुमानजी की पूजा की जाती है साथ ही उनको खुश किया जाता है।

हनुमानजी राम के सबसे प्रिय भक्त थे और वह हमेशा अपने भक्तों के साथ रहते हैं वह अपने भक्तों के साथ कुछ भी बुरा होने नहीं देते हैं और इसीलिए हनुमानजी को सभी बड़ी आस्था से पूजते हैं हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी थे।

इसलिए इन्हें सिर्फ पुरुष ही पूजते हैं तो आज हम आपको बताएंगे , कि आप मंगलवार के व्रत कैसे रख सकते हैं और आपको इनसे कौन-कौन से फायदे मिलते हैं और मंगलवार को पूजा करने की क्या विधि होती है।

और आपको क्या नहीं करना चाहिए जिससे आप नुकसान से बच सकें तो आज हम आपको बतायेंगे मंगलवार के व्रत के कौन – कौन से फ़ायदे है जिनसे आपका व्रत पूरा हो जाएगा और आपकी सारी मनोकामना पूरी होंगी।

मंगलवार के व्रत में कौन सी सावधानी रखनी चाहिए?

mangalvar vrat rakhte samay savdhani

यदि आप मंगलवार का व्रत करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए , जिनसे आपका मंगलवार का व्रत सफल हो जाता है और आपको उसके फायदे प्राप्त होते हैं।

1. आपको मंगलवार वाले दिन कभी भी दूसरे रंग के कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए , बल्कि पीले रंग के कपड़ों को ही पहनना चाहिए।

2. स्त्रियों को हनुमानजी की पूजा नहीं करनी चाहिए , ना ही उन्हें मंगलवार का व्रत रखना चाहिए।

3. आपको व्रत रखते समय कभी भी अपने मन में लालच नहीं लाना चाहिए , ना ही बुरे ख्याल लाने चाहिए।

4. आपको मंगलवार को बूंदी के लड्डू का प्रसाद ही बांटना चाहिए या फिर बेसन , क्योंकि हनुमानजी को यही प्रिय है आपको किसी और चीज का प्रसाद नहीं बांटना चाहिए।

5. आपको हनुमानजी पर कभी भी दूसरे रंग के फूलों को नहीं चढ़ाना चाहिए , आपको उनपर पीले रंग के ही फूलों को ही चढ़ाने चाहिए , क्योंकि पीला रंग उन्हें अत्यंत प्रिय है।

6. महिलाओं को हनुमानजी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए , क्योंकि वह बाल ब्रह्मचारी थे इसीलिए औरतों को उनसे दूर रहना चाहिए।

7. आपको मंगलवार वाले दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए , ना ही व्रत करते समय आपको काले कपड़े धारण करने चाहिए।

8. आपको हनुमानजी की खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए , क्योंकि यह अशुभ होता है।

9. आपको हनुमानजी के पैरों से सिंदूर नहीं लेना चाहिए , बल्कि आपको उनके कंधे से ही सिन्दूर लेना चाहिए , क्योंकि यह ज्यादा शुभ माना जाता है।

10. यदि आप मंगलवार का व्रत रखते हैं तो आपको महिलाओं से दूर रहना चाहिए , और उनके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए , क्योंकि इससे आपका व्रत खंडित हो सकता है।

मंगलवार का व्रत करने की विधि

mangalvar vrat karne ki vidhi

अगर आप मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तो आपको उसकी पूरी विधि पता होनी चाहिए, जिससे आपका व्रत अच्छी तरीके से सफल हो जाएं तो आज हम आपको बताएंगे मंगलवार के व्रत रखने की पूरी विधि , जिससे आपका व्रत पूरा हो जायेगा।

1. सुबह नहा धोकर तैयार हो

सबसे पहले आपको सुबह उठ जाना चाहिए , और नहा धोकर तैयार हो जाना चाहिए , क्योंकि यदि आप मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तो आपको सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए।

और अपने शरीर को स्वच्छ करके साफ कपड़े पहन लेने चाहिए , आपको पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए या फिर आप दूसरे रंग के कपड़ें भी पहन सकतें है उसके बाद आपको मंदिर जाने की तैयारी करनी चाहिए।

2. मंदिर जाने की तैयारी करें

इसके बाद आपको मंदिर जाने की तैयारी करनी चाहिए , क्योंकि हनुमानजी की पूजा सिर्फ मंदिर में ही की जाती है इन्हें घर पर स्थापित नहीं किया जाता है इसीलिए आप हनुमानजी के मंदिर जाएं।

पर इससे पहले आप उनके लिए फूल , प्रसाद ले लें इसके बाद ही आप मंदिर के लिए निकलें , आपको उनके प्रसाद में बूंदी के लड्डू को लेना चाहिए या फिर आप बूंदी भी ले सकते हैं क्योंकि हनुमानजी को बेसन से बनी चीजें पसंद है।

3. हनुमानजी के मंदिर जायें

इसके बाद आपको हनुमानजी के मंदिर में जाना चाहिए और हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए , हनुमानजी को भोग लगाना चाहिए और उन पर फूल – प्रसाद चढ़ाना चाहिए , इसके बाद आपको हनुमानजी के कंधे से लेकर सिंदूर अपने माथे पर लगा लेना चाहिए।

यह आपको सारी बुरी शक्तियों से बचाता है और इसके बाद हनुमानजी का ध्यान रखकर आपको अपना व्रत शुरु कर देना चाहिए और पूरे दिन आपको व्रत रखना चाहिए इस व्रत में आप फलाहार कर सकते हैं।

4. शाम को आरती करें

आपको पूरे दिन हनुमानजी का भजन – कीर्तन करना चाहिए और शाम के समय आपको हनुमानजी की आरती करनी चाहिए , इसके लिए आप मंदिर जाकर आरती में शामिल हो सकते हैं या खुद भी हनुमानजी के मंदिर जाकर आरती कर सकते हैं।

वैसे तो आजकल हनुमानजी के मंदिरों में हर मंगलवार को आरती होती है इसीलिए आपको शाम के समय आरती में शामिल जरूर होना चाहिए और फिर गरीबों और बच्चों में प्रसाद को बांटना चाहिए , इससे आपका व्रत पूर्ण हो जाता है और हनुमानजी आपसे प्रसन्न होते हैं।

मंगलवार व्रत करने के फायदे

mangalvar vrat ke fayde

अगर हम हनुमानजी की बात करें , तो हनुमानजी अपने भक्तों पर कभी भी कोई भी संकट आने नहीं देते हैं और यदि आप हर मंगलवार को व्रत करते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदे होते हैं।

तो आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप मंगलवार के व्रत करते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे मिलते हैं जिनसे आप उन फायदों को उठा सकेंगे और आपको अपने व्रत का फल मिल सकेगा।

1. संतान प्राप्ति के लिए

जिन लोगों के बच्चे नहीं होते हैं और जो निसंतान होते हैं उन्हें हनुमानजी का व्रत करना चाहिए , इससे हनुमानजी की आपके ऊपर कृपा होती है और आपके बच्चे हो जाते हैं क्योंकि जो लोग निसंतान होते हैं उन्हें हनुमानजी का व्रत करने के लिए कहा जाता है इसमें व्रत पुरुष ही रखें।

क्योंकि औरतों का व्रत रखना वर्जित होता है क्योंकि हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी थे इसीलिए पुरुषों को हनुमानजी का व्रत रखना चाहिए , इससे आपको लाभ होता है क्योंकि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं और इससे आपको संतान प्राप्ति के योग बनते है।

2. सुख समृद्धि आयें

अगर आप लोग मंगलवार का व्रत करते हैं तो इससे हनुमानजी हमेशा आपके ऊपर कृपा बनाएं रखते हैं और इससे आपके घर में सुख संपत्ति आती है और आपके घर से क्लेश दूर हो जाती है क्योंकि हनुमानजी सारी बुराइयों को आपके घर से निकाल देते हैं।

और आपके घर पर अपनी कृपा बनाएं रखते हैं इसीलिए यदि आप सुख – समृद्धि चाहते हैं तो आपको मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए , जिससे आपके घर में सुख संपत्ति बनी रहेगी।

3 . नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जायें

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा या फिर बुरी शक्तियों का वास है तो आपको हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए और उनका व्रत रखना चाहिए , यदि आप हर मंगलवार को हनुमानजी का व्रत करते हैं तो इसके आपके ऊपर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है साथ ही आपके घर से भी नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है।

क्योंकि हनुमानजी सारी बुरी शक्तियों को आपके घर से और आपके मन से दूर कर देते हैं आप चाहे तो हनुमानजी के गदे का बना हुआ लॉकेट भी अपने गले में पहन सकते हैं यह भी आपकी सारी नकारात्मक शक्ति और सारी बुरी शक्तियों को दूर करने में मदद करता है।

4. व्यापार में वृद्धि हो

यदि आप मंगलवार का व्रत रखते हैं तो इससे आपके काम में भी खूब वृद्धि होती है या यूं कहें आपका व्यापार काफी अच्छा चलने लगता है क्योंकि हनुमानजी आपकी सारी मुसीबतों को दूर कर देते हैं और आपके व्यापार में आने वाली सारी कठिनाइयों को भी हटा देते हैं।

जिससे आपका व्यापार अच्छा चलने लगता है यदि आप हर मंगलवार को व्रत करते हैं तो इससे आपके ऊपर आने वाली सारी मुसीबतें हनुमानजी टाल देते हैं और आपके व्यापार और आपके बिजनेस को काफी अच्छा कर देते हैं।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था मंगलवार व्रत रखने के फायदे, हम उम्मीद करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको मंगलवार का व्रत रखने के बेनिफिट्स पता चल गए होंगे.

यदि आपको हमारी पोस्ट से अच्छा ज्ञान मिला तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को मंगलवार व्रत रखने से क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल पाए.

इसके अलावा क्या आप भी मंगलवार का व्रत रखते है? आपके हिसाब से इसके क्या फायदे होते है उसको हमारे साथ निचे कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *