अपने घर के मंदिर को कैसे सजाएं 7 सुंदर तरीका | मंदिर की सजावट कैसे करें

हमारे घर का सबसे अहम हिस्सा मंदिर होता है क्योंकि अगर हमें अपने घर को मंदिर बनाना है तो मंदिर को भी सजाकर रखना होगा, तभी हम अपने घर को मंदिर सामान बना सकते हैं बहुत सारे घरों में मंदिरों की अच्छी तरह से सजावट नहीं हो पाती हैं जिस वजह से आपके घर में देवी देवताओं का वास नहीं होता है।

क्योंकि जिस घर में देवी देवता का वास नहीं होता है वहां पर दरिद्रता, बीमारियां फैली रहती हैं आपके घर में कभी भी खुशियां टिक नहीं पाती हैं और यह सब होता है जब आपका मंदिर व्यवस्थित ना हो, क्योंकि अगर आपके घर में मंदिर है तो उसका व्यवस्थित होना भी जरूरी है।

जिस प्रकार आप अपने जीवन में सब कुछ सही करना चाहते हैं सब कुछ सही रखना चाहते हैं इसी तरह आपको अपने घर के मंदिर को भी हमेशा सजाकर रखना चाहिए, तो आज हम आपको बताएंगे आप अपने मंदिर को किस तरह सजा सकते हैं जिससे आपके घर में देवी देवताओं का वास होगा।

क्योंकि मंदिर को सजाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं जिन तरीकों से आप अपने मंदिर को बहुत ही सुंदर और आकर्षित बना सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे आप अपने मंदिर को किस तरह सजा सकते हैं जिससे आपका मंदिर बहुत ही सुंदर दिखेगा और आपके मंदिर में सभी देवी देवताओं का वास होगा।

अपने मंदिर की सजावट करते समय कुछ सावधानियां

mandir ki sajawat karte samay savdhani

यदि आप अपना मंदिर सजाने जा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए क्योंकि मंदिर एक पवित्र स्थान होता है जहां हमें सब कुछ सोच समझकर रखना पड़ता है अगर आप जल्दबाजी में अपने मंदिर में किसी ऐसी चीज को रख देते हैं।

तो इससे मंदिर अशुद्ध हो जाता है और आपकी सजावट पूरी बेकार चली जाती है तो आज हम आपको बताएंगे मंदिर सजाते समय आप कौन सी सावधानियां रख सकते हैं जिससे आपका मंदिर बहुत ही सुंदर दिखेगा।

1. आपको मंदिर में कभी भी पुरानी वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए।

2. मंदिर को सजाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप भगवान की मूर्ति को खंडित ना कर दें, इसीलिए आपको जल्दबाजी में मंदिर नहीं सजाना चाहिए।

3. आपको मंदिर में कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए, अगर आप गंगाजल रख रहे हैं तो उसके लिए तांबे या फिर स्टील का उपयोग कर सकते हैं।

4. मंदिर को सजाने के लिए कभी भी डार्क कलरों का चुनाव नहीं करना चाहिए खासतौर पर नीला और ब्लैक ना चुनें।

5. आपको अपने मंदिर में कभी भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, अगर कोई मूर्ति खंडित हो गई है तो आप उसे अलग रख दें।

6. इसी के साथ आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भगवान का मुंह हमेशा घर के अंदर की तरफ होना चाहिए, ना की बाहर की तरफ।

7. मंदिर की सजावट करते समय आपको बांस और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए।

8. आपको मंदिर की सजावट के समान पर पहले अच्छी तरह से गंगाजल छिड़क देना चाहिए, जिससे सारा सामान शुद्ध हो जाये इसके बाद ही मंदिर को सजाना चाहिए।

9. मंदिर के कक्ष में कभी भी जानवरों की पेंटिंग नही लगानी चाहिए।

अपने घर के मंदिर को कैसे सजाएं 7 सुंदर तरीका व टिप्स

ghar ke mandir ko sajane ka tarika

आज हम आपको मंदिर सजाने के कुछ ऐसे नये तरीके बताएंगे जिससे आपके मंदिर में चार चांद लग जाएंगे, क्योंकि मंदिर हमारे घर का सबसे पवित्र स्थान होता है जिस वजह से हमें उसकी सजावट का भी खास ध्यान रखना पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे आप अपने मंदिर के लिए कौन से नये तरीके अपना सकते हैं जिससे वह बहुत ही सुंदर दिखेगा।

1. मंदिर के लिए उत्तम रंग चुनें

मंदिर सजाने से पहले आपको उसके लिए रंगों का चुनाव करना भी आवश्यक होता है अगर आपका मंदिर एक बड़ा कक्ष है तो आपको उसके लिए हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि अगर आप गहरे रंगों का चुनाव करते है।

तो वहां शांति और सुकून का माहौल नहीं बन पाता है क्योंकि गहरे रंग मन को शांति प्रदान नहीं करते हैं और मंदिर मन को शांति देने के लिए होता है इसीलिए आपको मंदिर के लिए हल्के रंग चुनने चाहिए, जिससे आपके मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी।

2. स्वास्तिक से सजायें मंदिर

अगर आप अपने मंदिर की सुंदरता बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मंदिर की दीवारों पर बड़ा स्वास्तिक बनाना चाहिए, ॐ बनना चाहिए क्योंकि यह दिखने में आकर्षित होने के साथ बहुत ही पवित्र होते है।

जिससे आपके मंदिर की शक्ति बढ़ती है जिससे वहां पर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है आप अपने मंदिर के बाहर भी स्वास्तिक चिन्ह बनायें जिससे आपका मंदिर सुंदर लगने के साथ शक्तिशाली भी बनेगा।

3. बेकार वस्तुएं निकाल दें

यदि आप अपने मंदिर में बेकार की वस्तुएं रखते है तो आपको उन्हें निकाल देना चाहिए, क्योंकि कई बार आप सूखे फूल, हवन राख आदि को मंदिर में रखे रहते हैं जिस वजह से उसकी सुंदरता कम हो जाती है।

आपको इन्हें नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए, क्योंकि मंदिर जितना ज्यादा साफ सुथरा और उसमें सामान कम होगा उतना ही वह सुंदर दिखेगा।

4. प्रतिमाओं को सही रखें

इसी के साथ आपको भगवान की प्रतिमाओं को भी सही तरह से रखना चाहिए, क्योंकि आपके मंदिर में हर तरह के देवी देवता होते हैं इसीलिए आपको बड़े देवी देवताओं को पीछे और छोटे देवी देवताओं को आगे रखना चाहिए, जिससे दोनों देवी देवता आपको आसानी से दिख सकते हैं और वह देखने में भी अच्छे लगते हैं जिससे आपका मंदिर मनमोहन लगता है।

5. पर्दों का चुनाव सोच समझकर करें

हम लोग अपने मंदिर में अक्सर कर पर्दा लगाते हैं पर आपको पर्दों का रंग भी सोच समझकर चुनना चाहिए, क्योंकि अगर आपके पर्दों का रंग डार्क होगा तो इससे मंदिर का माहौल अशांत महसूस होगा, आपको वहां शांति नहीं मिलेगी।

इसीलिए मंदिर में हमेशा पीले रंग के पर्दे रखने चाहिए या फिर गेहुआ या लाल भी रख सकते है जिससे आपका मंदिर बहुत ही सुंदर लगेगा और आपको हमेशा अपने पर्दे साफ सुथरे रखने चाहिए, क्योंकि अगर वह गंदे हो जाते है तो इससे मंदिर की शोभा भी प्रभावित होती है।

6. पूजा साम्रगी को सही जगह रखें

इसी के साथ आपको पूजा की साम्रगी को भी सही जगह रखना चाहिए, क्योंकि अगर वह मंदिर में ऐसी ही पड़ी रहती है तो इससे मंदिर सुंदर नहीं लगता है इसीलिए आपको सामग्री के लिए एक छोटी सी अलमारी बनवानी चाहिए या फिर आप उन्हें प्रतिमाओं के पीछे रख सकते हैं जिससे आपके मंदिर में सामान कम दिखेगा और वह सुंदर लगेगा।

7. झालरों से सजायें

मंदिर को सजाने के लिए आपको झालरों का उपयोग करना चाहिए जिससे आपका मंदिर बहुत ही सुंदर दिखेगा आजकल मार्केट में बहुत सारी झालरें उपलब्ध हैं जो आपके मंदिर को आकर्षित बनाने का काम कर सकती हैं।

इसी के साथ आपको अपने मंदिर के लिए उचित रोशनी का भी इंतजाम करना चाहिए, जिससे मंदिर में चार चांद लगेंगे क्योंकि अगर मंदिर में अंधेरा रहता है तो आपके घर में कभी भी ज्ञान का प्रकाश नहीं हो सकता है इसीलिए मंदिर में हमेशा रोशनी रखनी चाहिए।

इन्हे भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था अपने घर के मंदिर को कैसे सजाएं, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने बाद आपको अपने घरे में मंदिर को सजाने का तरीका अच्छे से पता चल गया होगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दिए गए ये टिप्स अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अपने घर में मंदिर की सजावट करने का सही तरीका अच्छे से पता चल पाए।

इसके अलावा यदि आपको मंदिर को सुंदर बनाने के और कोई टिप्स व तरीके पता है तो उनको कमेंट में हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *