किचन को कैसे सजाएं 11 सुंदर तरीका | किचन को डेकोरेट कैसे करें की वो सुंदर दिखे

अगर आप भी ऊब चुकी हैं अपनी पुरानी किचन की सजावट से तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी किचन को सुंदर बना सकती हैं वैसे भी त्यौहारों पर हम सभी लोग अपने किचन को सजाने का काम करते हैं।

पर हर बार वही तरीका अपनाने से हमारी किचन बहुत जल्दी पुरानी लगने लगती है जिस वजह से हमें काफी बुरा लगता है क्योंकि किचन हमारे घर का सबसे अहम हिस्सा होती है जिस वजह से उसका सुंदर दिखना जरूरी होता है।

जिस तरह हम अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं इसी तरह हमें किचन को भी सुंदर दिखाने के लिए उसकी सजावट अच्छी तरह से करनी चाहिए, क्योंकि जब किचन आपकी अच्छी होगी तो आपका पूरा घर बहुत ही अच्छा लगेगा।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाने से आपकी किचन एकदम कलरफुल और ब्यूटीफुल लगने लगेगी, तो आज हम आपको बताएंगे आप अपनी किचन को सजाने के लिए कौन से नये तरीके अपना सकती हैं।

किचन को सजाते समय कुछ सावधानियां

kitchen ko sajate samay kuch savdhani

अगर आप अपनी किचन को सजाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए क्योंकि कई बार महिलाएं ऐसी गलती कर जाती हैं जिसकी वजह से उनकी सजावट ज्यादा अच्छी नहीं लगती है यानी कि उनके सजाने का कोई मतलब ही नही सिद्ध होता है तो आज हम आपको बताएंगे आप अपनी किचन को सजाते समय कौन सी सावधानियां रख सकते हैं।

1. किचन को सजाने के लिए कभी भी पुराने सामान का यूज नहीं करना चाहिए।

2. आपको कभी भी छोटे बड़े डिब्बों को एक साथ नहीं रखना चाहिए।

3. आपको कभी भी एक जगह पर ज्यादा सामान नहीं रखना चाहिए।

4. यदि आप किचन में कलर करवा रही हैं तो आपको हल्के कलरों का चुनाव करना चाहिए, वही गैस वाली एरिया में डार्क कलर चुनने चाहिए।

5. अगर आप अपने किचन की सजावट कागज की चीजों से कर रही है तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि वह गैस की एरिया में ना हो।

6. इसी के साथ आपको कभी भी बड़े पेड़ों को किचन में नहीं लगना चाहिए।

7. आपको कभी भी किचन में सामान को बिखेरकर नहीं रखना चाहिए।

8. किचन की सजावट कभी भी जल्दबाजी में नही करनी चाहिए।

किचन को कैसे सजाएं 11 बेस्ट तरीका व टिप्स

kitchen ko kaise sajaye 11 best tarika

यदि आप भी चाहती हैं कि आपकी किचन बहुत ही सुंदर दिखें तो इसके लिए आपको अपनी किचन इस तरह सजानी चाहिए, जिससे वह सबसे अलग दिखेगी तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी किचन को किस तरह सजा सकते हैं।

1. बेकार चीजों को निकालें

आपको सबसे पहले अपनी रसोई की सारी बेकार चीजों को निकाल देना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है हम लोग अपनी किचन में छोटी मोटी चीजों को भी रख लेते हैं यानी की बहुत सारे पुराने डिब्बे या फिर वह गैजेट जिनका उपयोग हम नहीं करते हैं अगर आप इन सारी चीजों को अपनी रसोई से निकाल देती है।

तो इससे किचन में जगह ज्यादा हो जाती है जिस वजह से आप अच्छी तरह अपनी रसोई की सजावट कर सकती है क्योंकि अगर आप अपनी रसोई को व्यवस्थित नहीं रखेंगी और उसमें सामानों को कूड़े की तरह भरे रहेंगी तो इससे आपकी रसोई कभी भी आकर्षित नहीं लगेगी, इसीलिए आपको अपनी किचन की सभी पुरानी चीजों को निकालकर फेंक देना चाहिए।

2. बेहतर रंगों का चुनाव करें

अब आपको अपनी रसोई के लिए अच्छे रंगों का चुनाव करना चाहिए क्योंकि अगर आपकी किचन कलरफुल होगी तो इससे आपका मन भी रसोई में ज्यादा लगेगा, क्योंकि रंगों का महत्व हमारे जीवन में बहुत ज्यादा होता है यह हमारे सीधे दिमाग को प्रभावित करते हैं जिस वजह से हमें कलर का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है।

आप अपनी किचन में डार्क कलरों का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि अगर आपकी रसोई छोटी है तो आप हल्के कलर चुनें अगर बड़ी तो आप डार्क रंगों का चुनाव कर सकते हैं या फिर आप दोनों रंग ही चुन सकते हैं अगर आप अपने रसोई के लिए परफेक्ट रंग चुनते हैं तो इससे आपकी किचन की सुंदरता और बढ़ जाती है।

3. रोलिंग कार्ट का उपयोग करें

यदि आपकी रसोई में भी मसाले के डिब्बे या फिर बर्तन इसी तरह रखे रहते हैं और आप उन्हें अच्छी तरह से व्यवस्थित नहीं कर पा रही है तो इसके लिए आपको रोलिंग कार्ट का उपयोग करना चाहिए।

यह मसाले के डिब्बे से लेकर बर्तन और भी बहुत सारी चीजों को व्यवस्थित रखने में मदद करते हैं और इससे आपकी किचन की सुंदरता भी बढ़ जाती है क्योंकि यह एक कोने में आसानी से फिट हो सकते हैं और यह देखने में भी फैशनेबल दिखते हैं जिससे रसोई आकर्षित का केन्द्र बनती है।

4. रोशनी का ध्यान रखें

इसी के साथ आपको अपनी किचन में रोशनी का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर आपकी रसोई में रोशनी होगी तो आपकी रसोई बहुत ही सुंदर लगेगी क्योंकि कम रोशनी की वजह से हमें कुछ दिखाई भी नहीं देता है और किचन में अंधेरा बना रहता है।

जिस वजह से रसोई की सुंदरता कम हो जाती है इसीलिए आपको अपनी रसोई में वाइट कलर के बल्ब लगाने चाहिए जो सफेद रोशनी देने के साथ किचन को सुंदर बनाने का काम करते हैं।

5. पौधों से सजायें

अगर आपकी रसोई बहुत ज्यादा बड़ी है और उसमें खिड़की भी है तो आपको वहां पर छोटे छोटे पेड़ पौधों को लगाना चाहिए, ऐसे मिनी प्लान्ट्स आपको बाजार में बहुत सारे मिल जाएंगे अगर आप इन्हें रसोई में रखते हैं तो इससे आपकी रसोई का वातावरण तो अच्छा होता ही है इसी के साथ आपकी किचन आकर्षित लगती है।

6. पॉक रैक का उपयोग करें

अगर आपकी रसोई में ज्यादा सामान है तो इसके लिए आपको पॉक रैक का उपयोग करना चाहिए, यह आपकी रसोई की सुंदरता बढ़ाने के साथ आपके बिखरे सामान को भी रखने में मदद करती है आपको यह मार्केट में आसानी से मिल जाएगी, आप इसे अपने किचन में आराम से लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको आयतकार पाॅक रैक चुननी चाहिए जो देखने में सुंदर होने के साथ जगह की भी बचत करती है वैसे भी आजकल हम लोग अपनी किचन में फर्नीचर जरूर लगवाते हैं क्योंकि बिना फर्नीचर के हमारी रसोई अच्छी नहीं लगती है अगर आप फर्नीचर लगवा रहे हैं तो उसमें पॉक रैक जरूर बनवायें जिससे आपकी किचन की सुंदरता बढ़ जाएगी।

7. जगह बचाने वाले उपकरण

इसी के साथ आपको अपनी रसोई में ऐसी चीजों को लाना चाहिए जो जगह की बचत करें जैसे आजकल मार्केट में स्लिम फ्रिज मिल रहे हैं जो एक ही कोने में आसानी से बन जाते हैं इसी के साथ आप कॉफी मेकर और भी छोटे मोटे गैजेट का उपयोग कर सकती है।

आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसी चीज उपलब्ध है जो जगह बचाने का काम करती हैं जिससे आपकी किचन में स्पेस ज्यादा लगता है और वह दिखने में भी काफी सुंदर लगती है।

8. कर्टन रॉड्स का उपयोग करें

अगर आपके किचन में लटकाने वाले उपकरण ज्यादा है पर उन्हें रखने की जगह नहीं है तो आप कर्टन रॉड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप उनको आसानी से लटका सकती है इसे आप अपनी माइक्रोवेव के ऊपर या फिर गैस के ऊपर भी लगा सकती है।

इसी के साथ आप इसे सिंक के ऊपर भी लगा सकती हैं जिससे आप इसमें आराम से अपने मग, पैन और भी चीजों को आराम से लटका सकती है यह देखने में काफी सुंदर दिखने के साथ आपके स्पेस को भी बढ़ने का काम करते हैं जिससे आपकी किचन आकर्षित लगती है।

9. बड़ी रैक को शामिल करें

यदि आप अपने किचन के सुंदरता बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी किचन में बड़ी रैक का उपयोग करना चाहिए जिसमें आप बड़े डिब्बों से लेकर छोटे मोटे सामान को आसानी से रख सकते हैं इसी के साथ आप बड़ी रैक में अंदर भी रैक बनवा सकते हैं जिससे सामान आसानी से स्टोर हो सकेगा।

और आपकी रसोई में ज्यादा सामान बिखरा हुआ नजर नहीं आएगा, क्योंकि जब आपकी किचन साफ सुथरी दिखती है तो वह देखने में ज्यादा आकर्षित लगती है इसी वजह से आपको रैक बनवाते समय हमेशा बड़ी रैक का चुनाव करना चाहिए, जिससे आप अपनी किचन को सुंदर बनाने में मदद कर सकें।

10. डिजाइनिंग सामान लें

इसी के साथ आपको अपनी रसोई के लिए डिजाइनिंग सामान लेना चाहिए जैसे आपको कांच के गिलास से लेकर कटोरी, चाकू, प्लेट वगैरह सब कुछ ही यूनिक लेनी चाहिए जिससे आपकी किचन और अधिक सुंदर लगेगी।

क्योंकि भले ही आप अपनी किचन को कितना भी सुंदर बना लें पर अगर उसका सामान पुराने जमाने का है तो आपकी किचन ज्यादा आकर्षित नहीं लगती है वैसे भी आजकल मार्केट में बहुत सारी यूनिक चीजें उपलब्ध है जिनकी मदद से आप अपनी किचन की सुंदरता और बढ़ा सकते हैं।

11. कवर का उपयोग करें

अगर आपने अपनी रसोई में माइक्रोवेव, फ्रिज आदि रखा है तो इनके लिए कवर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि मार्केट में इनके लिए बहुत सारे कवर उपलब्ध है जो इनकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

जिससे आप अपने फ्रिज, माइक्रोवेव और भी सामानों को धूल मिट्टी से बचा सकते हैं क्योंकि अगर आपके सामान गंदे रहते हैं तो आपकी किचन ज्यादा सुंदर नहीं लगती है इसीलिए आपको इनके लिए कवर का उपयोग करना चाहिए।

इनको भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था अपने किचन को कैसे सजाएं, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपने बड़े या छोटे किचन को सजाने का तरीका पता चल गया होगा।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अपने किचन को सुंदर कैसे बनाएं इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए।

इसके अलावा यदि आपके पास किचन डेकोरेट करने के अच्छे टिप्स है तो उनको कमेंट में हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *