किचन की साफ सफाई कैसे करें 6 आसान तरीका | Kitchen Cleaning Tips in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम आपको ये बताएँगे की कैसे आप अपनी रसोई को साफ रख सकते हो, महिलाओं का किचन में बहुत ज्यादा काम होता है जैसे की सुबह का नास्ता बनाना, दुपहर का खाना और रात का खाना.

इसके अलावा दिन भर में हम ना जाने कितने बार चाय बनाते है और अन्य प्रकार की चीज हम किचन में बनाते है इससे हमारा किचन बहुत ही गंदा हो जाता है जिससे की वो बिलकुल भी अच्छा नहीं दीखता है.

हमको हमेशा अपने किचन की साफ सफाई करनी चाहिए और आज इस पोस्ट में हम आपको अपने रसोई को साफ रखने के कुछ बहुत ही अच्छे टिप्स और तरीके बताने वाले है.

और यदि आप भी अपने किचन को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहती हो तो आपको हमारे ये सभी किचन क्लीनिंग टिप्स और तरीके को पूरा जरुर पढ़ना चाहिए. तो फिर चलो ज्यादा टाइम ना लेते हुए सीधे हम अपने इस पोस्ट को स्टार्ट करते है.

किचन की साफ सफाई कैसे करे 6 आसान तरीका

किचन की सफाई कैसे करे

1. मिक्सर के बर्तन की सफाई

किचन में हम लोग मिक्सर का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं जैसे कि मसाला पीसने के लिए लेकिन इसको हाथ से साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

क्योंकि यह बहुत ज्यादा छोटे होते हैं और अच्छे से इनकी सफाई नहीं हो पाती है. मिक्सर के बर्तनों को साफ करने का एक बहुत ही अच्छा उपाय हम आपको बता रहे हैं.

मिक्सर के बर्तन के अंदर आपको थोड़ा सा पानी डालना है और इसमें थोड़ा सा निरमा पाउडर अब उसके बाद आप लोगों को 20 सेकंड के लिए बस मिक्सर को चला देना है.

और इसके बाद आप देखना आपका मिक्सर का बर्तन पूरी तरीके से साफ हो जाएगा.

2.  सिंक को साफ़ करे

आपके किचन में जो सबसे ज्यादा गंदा होता है वो आपकी रसोई की सिंक होती है, इसको साफ़ करने से पहले आप अपने सिंक में जो कुछ भी है उसको उठाकर डस्ट बिन में डाल दीजिये.

फिर उसके बाद आप थोडा सा निरमा पाउडर सिंक में डाले और बर्तन साफ़ करने वाले काते से अपनी सिंक को साफ़ करे.  साफ करने से पहले ये याद रखे की आपका सिंक गिला होना चाहिए यदि नहीं है तो निरमा पाउडर डालने से पहले आप उसमे थोडा पानी डाल दीजिये.

फिर उसके बाद आप अपने सिंक की अच्छे से सफाई करे और अच्छे से साफ होने के बाद आप सिंक के नल को चालू करे इससे आपका सिंक पूरी तरह से साफ हो जायेगा.

3. गैस को पोछे

हमारे गैस में बहुत जायदा दाग धब्बे लग जाते है इसको साफ करने के लिए आप हलके गिले कपडे से अपने गैस को साफ कर सकते हो.

इसके साथ आप अपने गैस के चूल्हों कोई भी साफ करे. कई बार आपने देखा होगा की आपका गैस का चूल्हा अच्छे से नहीं जलता है इसका कारण ये भी हो सकता है की उसमे गंदगी जमा हो गयी हो.

इसलिए आपको हर रोज खाना बनाने के बाद अपने गैस और उसके चूल्हे को हलके गिले कपड़े से पोछना चाहिए. इससे आपका गैस हमेशा नया जैसा दिखाई देगा और चमकेगा.

4. किचन की टाइल्स को साफ करे

जब आप खाना बनाते हो तब आपकी किचन की टाइल्स बहुत गंदी हो जाती है. अपनी रसोई की टाइल्स को साफ करने के लिए आप हलके गिले कपड़े से टाइल्स को पोछ सकते हो.

हम यहाँ पर आपको कोई भी दुसरे टाइल्स स्प्रे लेने के लिए नहीं बोल रहे है. आप चाहो तो dettol के पानी से भी अपने टाइल्स को साफ कर सकते हो.

रात को सोने से पहले आप हमेशा अपनी किचन की टाइल्स को साफ जरुर करे इससे आपकी टाइल्स हमेशा नयी जैसी लगेगी.

5. बर्तन को साफ करे

आपको अपने किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को अच्छे से साफ करना चाहिए और इसके साथ-साथ आपको समय निकालकर अपने घर के सभी बर्तनों को साफ करना चाहिए.

बहुत लोग ऐसे होते है की जल्दबाजी में किसी किसी बर्तन को केवल पानी से धो देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको हमेशा बर्तन धोने के साबुन से अच्छे से अपने सभी बर्तनों को धोना चाहिए.

6. रोज सफाई करे

आपको हमेशा एक बात ध्यान रखना है और इसको अपनी आदत बनानी चाहिए की आपको अपनी रसोई को रोज साफ करना चाहिए.

ऐसी बहुत महिलाएं है जो की २ या ३ दिन के बाद अपने किचन को साफ करती है लेकिन ये गलत है इससे आपको गंदगी से होने वाली कई प्रकार की बीमारी हो सकती है.

जिस स्थान पर आप अपने परिवार के लिए खाना बनाते हो उस स्थान को हमेशा साफ रखना चाहिए और ये आपकी परिवार के स्वास्थ के लिए बहुत जरुरी है.

 इन्हे भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था अपने किचन की साफ सफाई कैसे करें, हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा शेयर किये हुए ये सभी किचन क्लीनिंग टिप्स आपको जरूर पसंद आये होंगे।

अगर आपको ये टिप्स अच्छे लगे तो इनको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को किचन को हमेशा साफ कैसे रखे इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए।

इसके अलावा यदि आपके पास और कोई टिप्स और तरीका है तो उन्हें कमेंट में हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *