फादर्स डे पर कविता | Fathers Day Poem in Hindi

Fathers Day Poem in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ फादर्स डे पर कविता शेयर करने वाले है जिसको पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा. एक पिता हमारी लाइफ में बहुत जरुरी है.

हमारे पिता हमको क्या अच्छा और क्या बुरा है इसके बारे में बचपन से ही सिखाते आये है तो देखा जायदा तो हमारे पिता कोई भगवान से कम नहीं है|

तो फिर चलिए दोस्तों बिना कोई टाइम बर्बाद करते हुए सीधे पोस्ट को शुरू करते है|

फादर्स डे पर कविता

Fathers Day Poem in Hindi

Fathers-day-poem-in-hindi

 

1. पापा है तो सब कुछ है

पापा है हम सबकी शान
उनके होने से होती हमारी पहचान
हम जाने जाते है जिनके नाम से
वो पापा होते है हमारी जान।।

बड़े प्यार से पालते हमको
सब कुछ सिखलाते है हमको
हर दर्द मै हिम्मत देकर
मलहम लगाते है हमको।।

सभी को करते एक जैसा प्यार
बच्चे ही होते है उनकी खुशियों का संसार
हम सब भी करते है उनका सम्मान
पापा होते है हमारी जान।।

एक दिन नहीं होता पापा का
क्या तोहफा दे उनको आज
फादर्स डे पर हम सब कहते आज
पापा हम करते है आपको बहुत प्यार।।

Happy father’s day~

2. प्यारे पापा

मेरी खुशियों का ख्याल रखते
हर ग़म हंसकर सह लेते
मेरे लिए मेरे पापा
रोजा ओर व्रत भी रख लेते।।

हर समय मेरा साथ देते
हर कठिनाई मै अपना हाथ देते
हर वक्त मुझे बुरी बला से बचाते
कभी कभी मुझे वो डांट देते।।

हम कभी कह नहीं पाए उनको
गले नहीं लगा पाए उनको
पर करते है हम उनसे बहुत प्यार
पापा ही है हमारा घर संसार।।

हर चीज मै साथ वो देते
हर वक्त मेरे पास वो रहते
शैतानी करने पर भी मुझको
वो प्यार से डांट भी देते।।

लाड प्यार से किया बड़ा
पढ़ा लिखाकर सब सिखा दिया
उन्होंने दिया हर वक्त मुझे प्यार
ऐसे मेरे पापा का दिल से आभार।।

3. फादर्स डे पर कविता

हर वर्ष जून मै फादर्स डे मनाया जाता है
बच्चो का पापा के प्रति प्यार जताया जाता है
पापा होते है बच्चो को सबसे प्यारे
उनके लिए आज तोहफा लाया जाता है।।

पापा ने ही दिया है सब कुछ
उनको ही हम दे देते है
हर वक्त करते प्यार हम उनसे
उनको हर खुशी डे देते है।।

हम होते है जन्नत का फूल
पापा उस बाग के माली है
हर वक्त प्यार से सीचते हमको
हमारी खुशी के रखवाले है।।

फादर्स डे पर हम क्या तोहफा डे उनको
पापा मुझे जान से प्यारे है
हम करते है सम्मान उनको
हम पापा के राज दुलारे है।।

4. पिता दिवस पर कविता

हम पापा के राज दुलारे
उनकी आंखो के हम तारे
हमको रखते वो हमेशा अपने पास
हम पापा की खुशियों के रखवाले।।

कभी ना दु:खी करते वो हमको
हर वक्त प्यार ही देते हमको
हर जरुरत का ख्याल रखते
सब कुछ लाकर देते है हमको।।

कभी कपड़े, कभी मिठाइयां
कभी घुमाने के जाते है पापा
कभी कभी तो कंधे पर बिठाकर
घर के शेर कराते है पापा।।

बच्चो के लिए घोड़े बन जाते
पीठ पर हमको बिठाते है पापा
हर वक्त प्यार ही करते है हम
ऐसे होते है हमारे प्यारे पापा।।

5. पापा होते है हमारी जान

हमारे लिए कुछ भी कर जाते
हर मुसीबत से वो लड़ जाते
खुद भुखे रहकर…
हमको भर पेट खाना खिलाते।।

दिन भर वो काम करते
रात को वो घर पर आते
फिर भी हमारे लिए वो
ढेर सारी चॉकलेट लाते।।

हमको कभी गम का एहसास नहीं होने देते
सारे दु:ख चुपचाप सह जाते
ऐसे होते है हमारे पापा
हर बुरे वक्त मै हमारे साथ खड़े हो जाते।।

खुद पुराने कपड़ों में रह लेते
हमको नए नए कपड़े दिलवाते
पूरी करते हमारी हर उम्मीद
कभी अपने लिए कुछ नहीं लाते
ऐसे होते है पापा हर वक्त हम प्यार जताते।।

6. छोटे बच्चो की फादर्स डे पर कविता

पापा होते है हमारी पहचान
हम चाहे कहीं भी जाए
आता सबसे पहले उनका नाम
फादर्स डे के दिन हम सब करते उनका सम्मान।।

एक दिन नहीं होता पिता का
हर दिन होता है उनका मान
मेरे पापा सबसे प्यारे
उनसे होती हमारी पहचान।।

जब भी हम स्कूल जाते, स्कूल से घर वापस आते
पापा करते है हमारा घर पर इंताजर
आते ही हमको गले से लगा लेते
पापा करते है हमको बहुत सारा प्यार।।

हम उनको कुछ नहीं दे सकते
उन्होंने दिया है हम इतना प्यार
बस पापा आप साथ रहना
कुछ भी कहे चाहे संसार
फादर्स डे पर आपको हमारा बहुत सारा प्यार।।

7. पापा पर कविता

कितने भी हम बड़े हो जाए
नहीं चुका सकते उनका मोल
किया जो उन्होंने हमारे लिए
उसका नहीं है कोई तोल।।

रातों को जागे भी है हमारे लिए
दिल भर मजदूरी भी की है
पापा ने मेरी खुशी के लिए
अपनी खुशियों की आहुति भी दी है।।

साथ ना रहते हुए भी
हमारी सलामती के लिए दुआ की है
पापा ने हमारे लिए कभी कभी
भगवान से प्रार्थना की है।।

हम कहीं भी रहे, उनका साथ हमेशा होता है
परछाई बनकर ना सही आशीर्वाद हमेशा होता है
ऐसे होते है पापा हमारे सुपरस्टार
फादर्स डे पर हम सब करते है उनको बहुत सारा प्यार।।

8. पापा हम आपका नाम करेंगे फादर्स डे पर कविता

पापा आपसे वादा है,
हम आपका नाम करेंगे
देखें है जो सपने आपने
हम उनको पूरा करने का काम करेंगे।।

कभी नहीं झुके आपका सर किसी के सामने
हम ना कोई ऐसा काम करेंगे…
पढ़ा लिखकर हम पापा आपका
जग मै नाम आपका रोशन करेंगे।।

आपने दिए है जो संस्कार
उनको हम ना कभी बदनाम करेंगे
आपके कहे हुए पथ पर चलकर
जीवन में सारे काम करेंगे।।

आपकी हर बात का हम सम्मान करेंगे
कभी ना देंगे दुःख आपको
हम ना कोई ऐसा काम करेंगे
पापा आपसे वादा है हम जीवन में आपका नाम करेंगे।।

कभी आयी मुश्किल जो हमे
आपकी बातो को याद करेंगे
फिर से चल पड़ेंगे अपने पथ पर
हर बाधा को दूर करेंगे
पापा हम आपका नाम करेंगे।।

9. पापा क्या है फादर्स डे पर कविता

जब हम छोटे थे तब से आपने हमे संभाला है
प्यार दिया दुलार दिया पलको पर बिठाकर पाला है
कभी मम्मी की डांट से भी बचाया
तो कभी झूला भी झुलाया है।।

हमारे बचपन मै रूठ जाने पर
आपने हमे मनाया है
पापा आपने हमारी खुशी के लिए
हर वक्त हमारा साथ निभाया है।।

कभी गए जो गलत राहा पर
सही रास्ता भी बताया है
अन्धकार से निकालकर
प्रकाश का मार्ग दिखाया है।।

जब जब डूबी जीवन कि कश्ती
पतवार बनकर हमको किनारे लगाया है
पापा आपने हमे जीवन मै
सफलता का पाठ पढ़ाया है।।

अच्छे बुरे का फर्क बताया
जीवन जीना भी सिखलाया है
हर परिस्थिति मै सत्य का मार्ग बताया है।।

10. फादर्स डे पर पापा के लिए प्यार भरी कविता

पापा को हमने कभी हसंते नहीं हुए देखा
हर ग़म छुपाते लेते है वो कभी रोते नहीं देखा
परिवार की खुशी के लिए ही जीते है
पापा को हमने कभी खुद के लिए जीते हुए नहीं देखा।।

हम आपको क्या तोहफा डे पापा
हमने आपके जैसा कोई इन्सान नहीं देखा
रिश्ते तो होते है बहुत इस दुनिया मै
पर हमने पापा जैसा रिश्ता नहीं देखा।।

अनमोल बंधन है हमारा, हमने कहीं ऐसा प्यार नहीं देखा
पापा से बढ़कर हमने कभी जीवन मै संसार नहीं देखा
राहों पर मिले है हमेशा कांटे हमको
हमने पापा के जैसा कोई फूल नही देखा।।

हर वक्त हमारे जीवन मै खुशियां बिखरे दी
हमने पापा जैसा फरिश्ता नहीं देखा
हर ख्वाहिश पूरी कर दी हमारी
हमने पापा के जैसा ईश्वर नहीं देखा।।

11. पापा आपसे ही है हमारा घर संसार

पापा आपसे ही है हमारा घर संसार
आपके बिना ये दुनिया है बेकार
रहना चाहते है हम हर पल आपकी छांव मै
हम करते है आपसे बहुत ज्यादा प्यार।।

हमारी खुशी आपसे से है
आप हमारी जान हो
ये धन दौलत कुछ भी नहीं
आप हमारी जान हो।।

पापा हमसे है आपका रिश्ता अनमोल
प्यार विश्वास अटूट बंधन का मोल
परछाई बनकर आप साथ रहो
पापा आप हमारे लिए हो सबसे अनोमल।।

साया बनकर साथ रहना
और हमे कुछ नहीं चाहिए
आपके प्यार के सिवा
हमने दुनिया का ओर कुछ नहीं चाहिए।।

12. पापा पर कविता

पापा से बड़ा जग मै ना कोई रिश्ता है
ना उनसे बड़ा कोई यहां फरिश्ता है
धरती पर भगवान को रूप है वो
हमारे लिए प्यार का अनुरूप है वो।।

पापा ना होते तो हम संसार मै ना आ पाते
ना हम इस प्यार जहान को देख पाते है
उनकी वजह से हर खुशी हमे मिलती
पापा हमेशा हमको सही बात का मतलब समझाते।।

पापा गुणों को खान होते है
हर दिल को अजीज सबकी जान होते है
हमारे सुपर हीरो है पापा
हमारे लिए वो ही सुपरस्टार होते है।।

कभी नहीं जाना हमे छोड़कर पापा
यूं ही हमेशा प्यार अपना बरसाना पापा
अपनी सुखो की छांव पर रखना हमेशा
हमे हर बुरी बला से बचाना पापा।।

13. पिता है तो सब कुछ है

पिता है तो सब कुछ है
उससे ही सब धन दौलत है
पिता के बिना कुछ नहीं इस दुनिया मै
वो ही ईश्वर और घर का मुखिया है।।

उसके बिना सब सुना है
घर आंगन सब वीराना है
उसके होने से ही होती है खुशियां
पिता के बिना कहा कुछ हमे पाना है।।

जग मै उसका ही सहारा है
उसके बिना जीना नही गवारा है
प्यार कि मूर्ति है वो
उनके बिना कहा जीवन का सार पाना है।।

मैने उन जैसा कोई नहीं देखा
अंदर से सख्त बाहर से हमेशा मुलायम देखा
कभी प्यार से मनाते हुए तो
कभी गुस्से मै डांटते हुए देखा
मैने पिता को हर रूप मै देखा।।

14. पापा हमारे सबसे प्यारे

पापा हमारे सबसे प्यारे
हर खुशी को ले आते वो
जिसे कहते है हम चांद तारे
हमारी खुशियों के पापा रखवाले।।

दुनिया की हर खुशी है फीकी
पापा ना हो अगर साथ हमारे
हमारे पापा है गर्व हमारे
हमारे लिए है वो ईश्वर हमारे।।

उनसे बड़ा कोई नहीं जग मै
उनके लिए ही करते है हम काम न्यारे
पापा होते है सम्मान हमारे
हम जो भी करते है उनको भाता
हर वक्त उनको हमारे उपर प्यार आता।।

हम ना करेंगे कभी उनकी अज्ञा का उलंघन
हमेशा करेंगे उनकी बातो का अनुसरण
चलंगे उसी पथ पर हमेशा हम
जो दिखलाया पिता ने हमेशा।।

15. फादर्स डे पर छोटी कविता

पापा है संसार हमारा
उनसे ही जग है सारा
उनके प्यार के लिए ही
करते हम दुआ इतना सारा।।

हमेशा रहे पापा खुश
यही हमारी चाहत है
उनके पैरों मै ही तो
जन्नत की हमारी चाहत है।।

उनका आशीर्वाद लेकर
उनका हमेशा साथ लेकर
चलते है हम हर पथ पर
मंजिल मै उनका हाथ लेकर।।

उनके चरणों में दुनिया है
हाथ रख दिया जो सर पर मेरे
सब दुखो को मै भूल गया
पापा ने मुझे हमेशा अपनी जान से ज्यादा मोल दिया।।

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था फादर्स डे पर कविता, हम उम्मीद करते है की आपको ये सभी कवितायेँ बहुत अच्छी लगी होगी| अगर हां तो पोस्ट को जरुर शेयर करे. इसके अलावा हमको ये भी बताये की आपको ये सभी कविता कैसी लगी. धन्येवाद दोस्तों|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *