भूत कैसे दिखते हैं: ऐसे भूत प्रेत देखकर होश उड़ जायेंगे

आप लोगों ने भूतों के बारे में तो सुना ही होगा, पर बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर भूत होता कैसा है वह कैसे दिखते हैं, क्योंकि किसी ने भी आज तक भूतों को नहीं देखा है, इस बात की जानकारी कोई भी नहीं दे सकता है कि आखिर भूत किस तरह दिखते हैं लोगों की मानें, तो भूत कई प्रकार के होते हैं उसी तरह वह दिखाई भी पड़ते हैं।

पर आज के समय में यह है या नहीं, इस बात का कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है बहुत से लोगों में यह जिज्ञासा रहती है कि वह जान सकें, कि भूत कैसा दिखता है जिससे यदि उन्हें कभी भूत मिल जाए, तो उससे वह बच सकें, पर अगर हम बात करें, तो आज तक किसी ने भी भूत को नहीं देखा है पर बहुत से लोग हैं, जो भूत देखने का दावा करते हैं।

और उनके अनुसार भूत अलग अलग प्रकार के होते हैं जिस तरह इंसान के रंग रूप अलग होते हैं, उसी प्रकार इन के भी रंग रूप अलग अलग तरह के पाए जाते हैं जिससे हम कह सकते हैं कि यह विभिन्न प्रकार के होते हैं, और हम इनको इसी रूप में देख सकते हैं, जब किसी इंसान की मौत समय से पहले हो जाती है।

तो वह अगला जन्म ना मिलने तक भूत बनकर रहता है, क्योंकि उसकी बहुत सारी इच्छा होती हैं जिन्हें वह पूरा करना चाहता है और इसी वजह से वह लोगों को परेशान करता है या उनसे अपनी इच्छाएं पूरी करवाता है, बहुत सारे भूत तो ऐसे होते हैं जो बहुत अच्छे होते हैं जो लोगों की मदद करते हैं।

पर बहुत सारे ऐसे भी होते हैं जो लोगों को परेशान करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे, कि भूत कैसा दिखता है जिससे आप जान पाएंगे कि भूत किस प्रकार के होते हैं, और वह कैसे दिखाई पड़ते हैं और क्या हम उन्हें उस रुप में देख सकते है।

भूत प्रेत कैसे दिखते हैं: इनको देखर आपके होश उड़ जायेंगे

bhoot kaise dikhte hai

यदि हम भूतों की बात करें, तो इन्हें लोगों ने अलग अलग रूपों में देखा है, क्योंकि जिन लोगों ने भूत देखा है वह लोग या तो इन्हें बता नहीं पाते हैं और जो बताते भी हैं तो इन्हें विभिन्न रूपों में बताते हैं तो आज हम आपको बताएंगे, कि वह कैसे दिखाई पड़ते हैं।

1. सिर कटा भूत

हमनें बहुत सारी कहानियों में सिर कटे भूत के बारे में सुना होगा, और कई फिल्मों में भी हमने ऐसे भूत देखें हैं जिनका नहीं होता है यानी कि उन्हें सिर कटा भूत कहा जाता है अगर हम इनकी बात करें, तो हमारे पुराने समय में इन्हें देखने की बात कही जाती है और आज के समय में भी बहुत से ऐसे लोग हैं।

जो कहते हैं कि सिर कटे भूत होते हैं वह घोड़े पर सवार होते हैं और उनके सिर नहीं होता है, और बहुत से लोग कहते हैं कि यह पैदल ही होते हैं और अपने हाथ में अपने सिर को पकड़े हुए होते हैं इनमें मेल और फीमेल दोनों होते हैं, यानी कि जिस तरह हम आदमी औरत होते हैं उसी तरह इनमें भी भूत चुड़ैल होते हैं।

अब यह कितना सच है और कितना नहीं, यह तो आज तक किसी को भी नहीं पता है पर जिन लोगों ने ऐसे भूतों को देखा है वह इन्हें देखने के बाद इतने ज्यादा डर जाते हैं कि वह फिर कभी भी रात में नहीं निकलते हैं, क्योंकि रात के समय ही अक्सर ऐसी चीजें हमें देखने को मिलती है।

हमने बहुत सारी ऐसी वीडियो को भी देखा होगा, जिनमें हमें सिर कटे भूत दिखाई पड़ते हैं तो भूत का एक रूप यह होता है जिसमें उनका सिर नही होता है, यानी कि वह अपने सिर को पकड़े हुए होते हैं जिन्हें हम सिर कटा भूत कहते हैं, और आप उन्हें उसी रूप में देख सकते हैं।

2. बिना पैर का भूत

आपने बहुत सारी ऐसी फिल्में देखी होंगी, जिनमें दिखाया जाता है कि भूतों के पैर नहीं होते हैं यानी कि उनका धड़ ही दिखाया जाता है अगर हम पुराने समय के लोगों की बात करें, तो ऐसे भूत होते थे और ऐसे भूत लोगों को बहुत ज्यादा परेशान करते है, क्योंकि इन लोगों की मौत इनकी अधूरी इच्छाओं में हो जाती है।

जिसके बाद यह लोगों को परेशान करते हैं, और बहुत सारे तो ऐसे होते हैं जो मरने से पहले भी लोगों को परेशान करते थे और मरने के बाद भी उनकी यह आदत बदलती नहीं है, अगर हम भूतों की बात करें, तो इनमें उनके पैर नहीं होते है बल्कि ऊपर का धड़ ही हमें दिखाई देता है और वह हमें इसी रूप में डराते हैं, आपने बहुत सारे वीडियो भी देखे होंगे।

जिनमें हमें ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जिनमें कभी कभी ऐसी परछाई देखने को मिलती है जिसके पैर तो होते ही नहीं है वह सिर्फ ऊपर के हिस्से से ही चल रही होती है, जिन्हें हम भूत मानते हैं क्योंकि बिना पैर के कोई भी नहीं चल सकता है ऐसा तो सिर्फ भूत ही कर सकते हैं, और इन्हीं को हम कहते हैं बिना पैर वाला भूतI

3. लम्बे बालों वाले भूत

अगर हम इनकी बात करें, तो इनमें ज्यादातर भूतनी होती है यानी कि जिन्हें हम चुड़ैल और डायन भी कहते हैं क्योंकि इनके बाल बहुत ज्यादा लंबे होते हैं, जो इनके चेहरे को ढकें हुए होते हैं, जैसा कि हमने फिल्म और वीडियो में देखा होगा, इनका चेहरा हमें दिखाई नहीं पड़ता है और बहुत बार तो ऐसा होता है।

कि जब यह लोगों को मिलती हैं तो वह इनके लंबे बालों में ही खो जाते हैं और जब इनका चेहरा देते हैं, तो इनका चेहरा इतना भयानक होता है कि वह इन्हें देखकर बुरी तरह डर जाते हैं, जिन्हें हम चुड़ैल कहते हैं लंबे बालों वाली चुड़ैल अपने बालों से लोगों को अपने जाल में फंसा लेती हैं और उन्हें मार देती हैं, ऐसी डायन बहुत ज्यादा खतरनाक होती हैं।

क्योंकि इनकी सारी शक्तियां इनके बालों में ही होती हैं ऐसा हम नहीं बल्कि ऐसा लोगों का कहना होता है, कि जिन भूतों के बाल बहुत ज्यादा लंबे हो तो उन भूतों के बालों में ही उनकी सारी शक्ति होती हैं, अगर उनके बालों को काट दिया जायें, तो उनका भी अंत हो जाता है और अगर हम पुरानी कहानियों के बारे में बात करें, तो उनमें भी ऐसी चुड़ैलों का जिक्र मिलता है।

जिनके बाल बहुत ज्यादा लंबे हुआ करते थे और वह उन्हीं बालों में आदमियों को फंसा कर अपना शिकार बनाया करती थी, सबसे ज्यादा यह आदमियों को ही मारा करती थी, क्योंकि उन्हें इनका खून पीना बहुत पसंद होता है जिस वजह से वह आदमियों को ही अपना शिकार बनाया करती थी, तो इस तरह हम कह सकते हैं कि लंबे बालों वाली भी भूतनी होती है।

4. बिना हाथों वाले भूत

आपने इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वीडियो देखी होंगी, जिनमें ऐसे भूत दिखाई देते हैं जिनके हाथ नहीं होते हैं यानी कि वह बिना हाथ के होते हैं, ऐसे भूत भी बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं पहले तो यह लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें मार डालते हैं, अगर हम बात करेंगे कि इनके हाथ क्यों नहीं होते हैं।

तो हम ऐसा कह सकते हैं कि मरने से पहले इनके हाथों को काट दिया गया होगा, या इनके शुरुआत से ही हाथ नहीं होंगे, जिस वजह से मरने के बाद वह उसी रूप में हमें दिखाई देते हैं क्योंकि आत्मा को किसी भी रूप में देखा नहीं जा सकता है आत्मा उसी रूप में दिखाई देती है जिस रूप में उसने शरीर को धारण किया हुआ होता है।

तो आदमी जिस रूप में मरता है, तो हम उसे उसी रूप में देख सकते हैं, तो इस तरह जो आदमी बिना हाथों के मर जाता है तो उसकी आत्मा भी ऐसी ही भटकती रहती है और जो लोग भूत प्रेतों में विश्वास नहीं करते हैं अगर वह ऐसे लोगों को देख लेते हैं, तो उनकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है क्योंकि बहुत सारी हमने ऐसी घटनाओं को सुना है।

जिनमें लोगों ने ऐसे भूतों को देखने का दावा किया है और जिसके बाद उन्होंने कभी भी इस बात को नहीं नकारा की, भूत नहीं होते हैं अगर हम बात करें, कि बिना हाथ वाले भूत मारते कैसे हैं तो यह भूत अपने दांतों या फिर अपने बालों से मारते हैं क्योंकि यह भी बहुत शक्तिशाली होते हैं।

और कभी कबार तो यह लोगों को अपने वश में कर लेते हैं जिससे उन्हें शरीर मिल जाता है, और बहुत बार तो यह लोगों के हाथ ही काट देते हैं, जिससे वह भी उन्हीं की तरह हो जाते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा करना अच्छा लगता है, तो हम भूत को इस रूप में भी देख सकते हैं।

5. उड़ने वाला भूत

अगर हम उड़ने वाले भूत की बात करें, तो इसमें हमें ऐसी परछाई दिखाई दी जाती है जैसे कोई उड़ रहा हो, हम इन्हें दिन में भी उड़ता हुआ देख सकते हैं आपने बहुत सारी ऐसी वीडियो देखी होंगी, जिनमें आपको उड़ती हुई कोई चीज दिखाई देती है जिन्हें बहुत सारे लोग भूत मानते हैं क्योंकि ऐसे भूत कभी भी सामने नहीं आते हैं।

वह हमेशा उड़ते हुए ही लोगों पर हमला करते हैं और ऐसे भूतों से लोग बहुत ज्यादा डरते हैं क्योंकि वह उन्हें कभी भी मिल सकते हैं, आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा कि भूत प्रेत उड़ते हुए दिखाई देते हैं जिनमें वह एक जगह से दूसरी जगह उड़कर जाते हैं और जिन्हें लोग पकड़ने की कोशिश करते हैं।

तो इन्हें उड़ने वाला भूत कहते है वैसे यह भूत ज्यादातर पेड़ों पर रहते हैं क्योंकि इनका स्थान पेड़ के ऊपर ही होता है, यह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर रात को उड़कर ही जाते हैं, ज्यादातर तो लोग बताते हैं कि पीपल के पेड़ पर ज्यादा भूत प्रेतों का साया रहता है क्योंकि यह पेड़ रात के समय नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण करता है।

इसी वजह से इस पर उड़ने वाले भूत रहते है, जो सबसे ज्यादा पुराने पेड़ होते हैं उन पर भी भूत पाए जाते हैं हम ऐसा नहीं कहते है कि सारे पेड़ों पर ही यह पाए जाते हैं पर हम यह कह सकते हैं कि अगर हम भूतों को देखें तो उड़ने वाला भूत हमें उड़ता हुआ ज्यादातर पेड़ के आसपास ही दिखाई देता है।

6. लम्बा भूत

आपने बहुत सारे लोगों से सुना होगा, कि ऐसे भूत होते हैं जो बहुत ज्यादा लंबे होते हैं, यह इतने ज्यादा लंबे होते हैं कि कभी कबार तो ऐसा लगता है कि यह आकाश छूते हुए दिखाई पड़ते हैं ऐसा हमारे पूर्वज हमें बताया करते थे, क्योंकि हमने बहुत सारी ऐसी कहानियां सुनी होंगी, जिनमें ऐसे भूत होते हैं जो बहुत ज्यादा लंबे होते हैं।

और यह ज्यादातर नदी तालाबों के पास रहते हैं, इन्हें छलावा भी कहा जाता है जो लोगों को छलते हैं पर यह माना जाता है कि इनमें दो तरह के छलावा होते हैं एक जो ज्यादा बुरे नहीं होते हैं बल्कि इंसानों में घुल मिलकर भी रह सकते हैं, पर बहुत ही कम ऐसे होते हैं जो इंसानों को चोट पहुंचाते हैं यह इतने लंबे होते हैं।

अगर उन्हें कोई देखें, तो उन्हें ऐसा लगेगा जैसे कोई आसमान में हो और ऐसे भूत आपको तालाबों और नदियों के आसपास ही देखने को मिलेंगे, क्योंकि पुराने समय में ज्यादातर लोग नदी नालों के किनारे ही रहा करते थे, तो उन्हें यह आसानी से मिल जाया करते थे, अगर इनकी सूरत की बात करें।

तो यह आम इंसान की तरह ही दिखाई देते हैं यानी कि यह डरावनें नहीं होते हैं बस इनकी लंबाई ही ज्यादा होती है, जिस वजह से यह इतने लंबे होते हैं कि आज तक कोई भी इनकी शक्ल ही नहीं देख पाया है यह सबसे ज्यादा आग से डरते है, इसलिए अगर आपको कभी ऐसा कुछ मिल भी जायें, तो आप आग से इन्हें दूर कर सकते हैं क्योंकि यह इनसे बहुत ज्यादा डरते हैं।

7. बच्चों के भूत

बहुत सारे लोगों ने बच्चों के भूत देखने के लिए दावे किए हैं, यह उन लोगों की आत्माएं होती है जो छोटे पर ही मर जाते हैं और फिर भूत बनकर लोगों को डराते हैं, बच्चे तो वैसे भी शैतान होते हैं जिनकी वजह से इनकी आत्मा बहुत ज्यादा शैतान होती है।

आपने बहुत सारी ऐसी जगह पर देखा होगा, जहां पर आपको कुछ ऐसे बच्चे दिखाई दे जाते हैं जो काफी अलग होते हैं कुछ तो इतने डरावने होते हैं जिन्हें देखकर आप डर ही जाते हैं आपने बहुत सारी ऐसी फिल्मों को भी देखा होगा, जिनमें बच्चे भूत दिखाई देते हैं।

जिसस हम कह सकते है, कि एक रुप भूतों का बच्चों वाला भी होता है अगर हम बात करें, कि यह भूत बच्चों के रूप में क्यों होते हैं तो इनकी मृत्यु बाल योनि में हो जाती है, जिसकी वजह से यह इसी रूप में दिखाई देते हैं और लोगों को डराते हैं।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था भूत कैसे दिखते है, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको भूत प्रेत की दिखावत के बारे में पूरी सचाई पता चल गयी होगी।

यदि आपको हमारी आर्टिकल रोमांचक लगी तो इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को भूत प्रेत कैसे दिखते है इसमें बारे में जानकारी मिल पाए।

आपके हिसाब से भूतों की दिखावत कैसे होती है आप हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *