जल्दी भूत भगाने का 6 शक्तिशाली मंत्र (हनुमान और शिव मंत्र)

आप लोगों ने भूतों के बारें में सुना ही होगा सभी लोग भूत से बहुत ज्यादा डरते हैं कहते हैं जिनकी आत्मा को शांति नहीं मिल पाती है वह मरने के बाद भूत बन जाते हैं जिस वजह से उनके पास काली शक्तियां आ जाती हैं और वह फिर लोगों को परेशान करने लगती हैं वही और भी कहानी हमें भूतों के बारें में सुनने के लिए मिलती है।

पर असलियत में अभी तक भूत बहुत ही कम लोगों ने देखें हैं और जिन्होंने देखें हैं वह उनके बारें में बहुत सारी बातें बताते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका सामना इनसे हो जाता है या फिर आपके पास भूत आ जाते हैं तो आप उन्हें कैसे भगा सकते हैं क्योंकि भूत को भगाने के बहुत सारे मंत्र होते हैं।

क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा होती है जो हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से डरती है जिस तरह हम अंधेरे से डरते हैं उसी तरह यह रोशनी से डरते हैं यानी कि यह हमारे भगवान देवी देवताओं से बहुत ही डरते हैं इन्हें पवित्र चीजें नष्ट कर देती हैं जिस वजह से यह हमेशा ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर इनके पास कोई पहुंच ना पायें क्योंकि इन्हें भी इंसानों से डर लगता है।

यह नहीं चाहते हैं कि इंसान इन्हें मारे, वहीं अगर कोई भूत इंसान के पीछे पड़ जाये या फिर वह उसके सामने आ जाये तो वह उसे किस प्रकार भाग सकता है वैसे तो भूत को भगाने के कई सारे तरीके हैं पर आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बताएंगे जिन्हें जाप करने से भूत वहां से भाग जाएगा और फिर वह आपको कभी परेशान नहीं करेगा।

जल्दी भूत भगाने का मंत्र जाप करते समय कुछ सावधानियां

bhoot bhagane ka mantra jaap karte samay savdhani

यदि आप भूत को भगाने के लिए किसी मंत्र का जाप कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए कई बार ऐसा होता है मंत्र जाप करते समय हम कुछ गलतियां कर जाते हैं जिस वजह से भूत हम पर हावी हो जाता है तो आज हम आपको बताएंगे आप कौन सी सावधानियां रख सकते हैं।

1. आपको भूत भगाने का मंत्र कभी भी गलत जाप नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उस मंत्र का प्रभाव भूत पर नहीं पड़ेगा और वह आप पर हावी हो जाएगा।

2. यदि मंत्र जाप करते समय आपके सामने अचानक भूत आ जाये तो आपको डरकर मंत्र बंद नहीं करना चाहिए, बल्कि मंत्र का जाप करते रहना चाहिए क्योंकि अगर आपने मंत्र बंद कर दिया तो भूत आपको अपने वश में कर लेगा।

3. अगर मंत्र का जाप करते समय आप मंत्र भूल गये हैं तो आपको शुरुआत से मंत्र का जाप करना चाहिए या फिर आप दूसरे मंत्र का भी जाप कर सकते हैं पर आपको मंत्र का जाप बंद नहीं करना चाहिए।

4. आपको कभी भी धीरे धीरे मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए बल्कि भूत भगाने के मंत्र का जाप हमेशा तेज तेज करना चाहिए, जिससे आपके आसपास जितनी भी बुरी शक्तियों होगी वह भाग जाएंगी।

5. यदि आप भूत भगाने के मंत्र का जाप कर रहे हैं तो आपको किसी भी तरह के बुरे ख्याल अपने मन में नहीं लाने चाहिए बल्कि ध्यान सिर्फ भगवान पर होना चाहिए क्योंकि भूत बस मौके की तलाश में होते हैं अगर आपका ध्यान भटका तो वह आप पर हावी हो जाएंगे।

भूत भगाने का 6 शक्तिशाली मंत्र (हनुमान और शिव मंत्र)

bhoot bhagane ka mantra

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके सामने भूत आ जाये तो आप उसे किस मंत्र के द्वारा भगा सकते हैं वैसे तो भूत भगाने के लिए सिर्फ हनुमान जी का नाम भी काफी होता है पर उनके मंत्र भी कुछ ऐसे हैं।

जिन्हें जाप करने से भूत आपसे कोसों दूर भागेगें और वह फिर कभी भी आपके पास नहीं आयेगें तो आज हम आपको बताएंगे आप कौन से मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

1. हनुमान चालीस का मंत्र

यदि आप भूत को भगाना चाहते हैं तो आपको इस मंत्र का जाप शाम होने के बाद करना चाहिए, यह हनुमान चालीसा की एक पंक्ति है अगर आप इसका जाप करते हैं तो इससे आपके आसपास किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती है।

यानी कि जितने भी भूत प्रेत होते हैं वह भाग जाते हैं और अगर आपको किसी भी समय ऐसा लगे कि आपके पास कोई बुरी शक्ति है तो आपको इस मंत्र का जाप कर लेना चाहिए, जिससे वह बुरी शक्ति वहां से भाग जाएगी और फिर आपके पास कभी नहीं आएगी।

“भूत पिशाच निकट नहीं आवै,
महावीर जब नाम सुनावे।”

2. भूत भगाने का मंत्र

यदि आपको लगे कि आपके आसपास कोई भूत प्रेत यानी की बुरी शक्तियों है तो आपको इस मंत्र का जाप 7 बार कर लेना चाहिए, इसके जाप करते ही भूत प्रेत वहां से भाग जाएंगे।

क्योंकि यह भूतों को भगाने का बहुत ही प्रभावशाली मंत्र होता है आप चाहे तो इसे रोजाना शाम के समय भी जाप कर सकते हैं जिससे आपके पास किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी।

“एकोअहं द्वितीयोनास्ति,
न भूतो न भविष्यति”

3. हनुमान जी का मंत्र

अब हम आपको एक ऐसा मंत्र बताएंगे जिस मात्रा 7 बार जाप करने से भूत प्रेत आपके पास नहीं आएंगे, यह हनुमान जी का काफी प्रभावशाली मंत्र है जिस किसी को भी भूत बाधा हो या फिर जिस किसी को भूत प्रेतों से डर लगता हो।

और उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके आसपास कोई है तो उन्हें इस मंत्र का जाप कर लेना चाहिए, इसे जाप करते ही उनका सारा डर दूर हो जाएगा और उनके पास जो भी बुरी आत्माएं होगी वह भी भाग जायेगी और आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

“ऊं हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते
ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्”

4. हनुमान जी का दूसरा मंत्र

कहते हैं जिस पर हनुमान जी की कृपा होती है उसे कोई भी बुरी शक्ति छू नहीं पाती है इसीलिए जब भी आपको भूत प्रेतों से डर लगे या फिर आप उन्हें भगाना चाहे तो आप हनुमान जी के इस मंत्र का जाप कर सकते हैं इसे जाप करने से ही आपके पास जितने भी भूत प्रेत होंगे वह बहुत दूर भाग जाएंगे और फिर वह आपको कभी भी परेशान नहीं करेंगे।

“ऊं महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये”

5. शिवजी का मंत्र

अगर आप भूत को भगाना चाहते हैं तो आप शिवजी के इस सरल मंत्र का उपयोग कर सकते हैं इसे जाप करने से भी बुरी शक्तियों आपसे दूर हो जाती हैं अगर आप इस मंत्र का जाप नियमित रूप से शाम को करते हैं तो आपके ऊपर किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों का साया हो वह दूर हो जाता है।

वहीं अगर आपको कहीं भूत दिख जाये या फिर आपको ऐसा लगे कि आपके आसपास कोई भूत प्रेत है तो आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं मंत्र जाप करते ही भूत प्रेत वहां से भाग जायेगें।

“ऊं नमः शिवाय:”

6. गायत्री मंत्र

यदि आप भूत को भगाना चाहते हैं तो इसमें आपकी मदद गायत्री मंत्र कर सकता है क्योंकि यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली होता है और हर बुरी शक्तियों को खत्म कर देता है जिस वजह से लोग इसे बहुत ही मानते हैं अगर आप भूत प्रेतों से परेशान है और उन्हें भागना चाहते हैं।

तो आपको गायत्री मंत्र का उपयोग मात्र एक बार कर लेना है मंत्र के जाप करते ही भूत प्रेत वहां से भाग जाएंगे, अगर आप नियमित रूप से इस मंत्र का जाप 7 बार करेंगे तो आपको भूत प्रेत परेशान नहीं करेंगे क्योंकि फिर आपके पास मंत्र की सकारात्मक ऊर्जा होगी और जिससे सभी बुरी शक्तियों डरती हैं।

” ऊं भूर्भूव: स्वाः तत्सवितुर्वरेण्यु
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्”

इन्हे भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था जल्दी भूत भगाने का 6 शक्तिशाली मंत्र, हम उम्मीद करते है की इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको किसी के शरीर या घर से भूत भगाने का मंत्र अच्छे से पता चल गया होगा।

यदि आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को किसी भी प्रकार के भूत को छूटकारा पाने का मंत्र पता चल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *