सिर दर्द दूर करने का 6 शक्तिशाली मंत्र और टोटके

आज हम आपको बताएंगे अगर आपके सिर में दर्द हो रहा है तो आप कौन से मंत्र का जाप कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे मंत्र और टोटके होते हैं जिनके जाप से आपके सिर का दर्द बंद हो जाता है क्योंकि सिर का दर्द कई तरह का होता है जिसमें आधे सिर का दर्द या पूरे सिर का दर्द या फिर नसों में दर्द इसी तरह और भी कई सारे दर्द होते हैं।

जिनकी वजह से हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं क्योंकि जब हमारे सिर में दर्द हो फिर हमारा मन किसी भी काम में नहीं लगता है हम चाहे कोई भी काम करें हमें यही लगता है कि हम आंख बंद करके लेटे रहे या फिर हमें दवाई मिल जाये क्योंकि जब सिर में दर्द होता है तो हमारी नसें फटने लगती है।

हमें कुछ भी समझ में नहीं आता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने सिर के दर्द को दूर कर पाएंगे क्योंकि पुराने समय में जब दवाईयां नहीं थी तो लोग इन्हीं मंत्रों के जाप से अपने सिर के दर्द को सही किया करते थे।

क्योंकि मंत्रों में बहुत ज्यादा शक्ति होती है जिन्हें जाप करने से आप किसी भी बीमारी को दूर कर सकते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टोटके के बारे में बताएंगे अगर आप उनका सही से जाप करते हैं तो इससे आपके सिर का दर्द बंद हो जाता है और आपको इससे छुटकारा मिल जाता है।

सिर दर्द क्यों होने लगता है?

sir dard kyu hote lag jata hai

वैसे अगर बात की जाये सिर दर्द क्यों होने लगता है तो इसकी कई सारी वजह होती है जिनकी वजह से हमारे सिर में दर्द होने लगता है तो आज हम आपको उन्हीं कारणों को बताएंगे जिससे आपको पता लगेगा कि सिर में दर्द क्यों होता है।

1. यदि आपकी नींद सही तरह से पूरी नहीं हो पाती है तो इस वजह से भी आपके सिर में दर्द होने लगता है क्योंकि अनिद्रा की वजह से हमारा दिमाग सही तरह से काम नहीं कर पाता है और सिर दर्द की वजह बनता है।

2. वही अगर आप ज्यादा मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो इस वजह से भी हमारे सिर में दर्द होने लगता है क्योंकि इसमें से हानिकारक तरंगे निकलती हैं जो हमारे मस्तिष्क की नसों में दर्द को उत्पन्न करती हैं अगर आप इनका इस्तेमाल ज्यादा समय तक करते हैं तो इससे आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती है।

3. अगर आपके शरीर में कमजोरी होती है तो इस वजह से भी हमारे सिर में दर्द होने लगता है क्योंकि फिर शरीर का सारा भार दिमाग के ऊपर आ जाता है जिस वजह से हमें यह समस्या होती है।

4. यदि आपके मस्तिष्क में रक्त का सही तरह से प्रभाव नहीं हो पता है तो इस वजह से भी आपके सिर में दर्द होने लगता है।

5. अगर आप बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं तो इस वजह से भी आपके सिर में दर्द होने लगता है क्योंकि तनाव की वजह से हमारी सिर की नसों पर जोर पड़ता है जिस वजह से उनमें दर्द होता है।

6. वही अगर आप ज्यादा सोच विचार वाला काम करते हैं अपने दिमाग को बिल्कुल भी शांत नहीं रहने देते हैं तो इस वजह से भी आपके सिर में दर्द होने लगता है।

7. यदि आपकी आंखों में कमजोरी आ जाती है तो इस वजह से उसका प्रभाव सिर पर पड़ता है और इससे आपके सिर में दर्द होने लगता है।

8. वही अगर आपको सर्दी जुखाम हो जाता है तो इस वजह से भी हमारे सिर में दर्द होने लगता है क्योंकि जुकाम की वजह से हमारे सिर की नसों में अकड़न आ जाती है और इसी वजह से सिर में दर्द होता है।

9. बहुत बार ऐसा हो जाता है कि जब हमारे सिर में अंदरूनी चोट लग जाती है तो इस वजह से भी हमारे सिर में दर्द होने लगता है।

10. अगर आपको सिर संबंधित कोई बीमारी हो जाती है तो इस वजह से भी आपके सिर में दर्द रहने लगता है।

सिर दर्द का मंत्र जाप करते समय कुछ सावधानियां

sir dard mantra ka jap karte samay savdhani

अगर आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है तो आपको मंत्र का जाप करते समय कुछ सावधानियां रखनी चाहिए क्योंकि जब हमारे दर्द हो रहा होता है तो हम किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं जिस वजह से हमसे कुछ ना कुछ गलतियां हो जाती हैं तो आज हम आपको बताएंगे आप क्या सावधानियां रख सकते हैं।

1. आपको कभी भी गलत मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको कोई भी प्रभाव देखने के लिए नहीं मिलता है।

2. आपको सिर दर्द के मंत्र का जाप कभी भी जल्दी जल्दी नहीं करना चाहिए बल्कि आराम से करना चाहिए।

3. यदि आपके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा हो तो आपको मंत्र का जब अपने प्रियजन पर करवा लेना चाहिए, क्योंकि अगर आप खुद करेंगे तो उसे पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगा।

4. अगर आप मंत्र का जाप कर रहे हैं तो आपको अपने मन में किसी भी तरह के बुरे ख्याल नहीं लाने चाहिए।

5. आपको कभी भी गलत विधि से मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए यानी कि जिस मंत्र के लिए जो विधि हो आपको वही अपनानी चाहिए, तभी आपको फल मिलेगा।

सिर दर्द दूर करने का 6 शक्तिशाली मंत्र और टोटके

sir dard dur karne ka mantra aur totke

आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताएंगे जिससे आपके सिर दर्द गायब हो जाएगा, क्योंकि बहुत सारे ऐसे मंत्र हैं जिनकी मदद से आप अपने सिर के दर्द को गायब कर सकते हैं और फिर आपके सिर में कभी भी दर्द नहीं होगा, तो आइए जानते हैं वह मंत्र कौन से हैं जो आपको सिर दर्द से आराम देंगे।

1. गायत्री मंत्र का जाप

अगर आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो आपको गायत्री मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए और इस मंत्र को करने के लिए आपको पहले एक कटोरी में पानी रख लेना चाहिए और फिर जब एक मंत्र पूरा हो जाये तो पानी से छीटें मारने चाहिए।

इस तरह आपको 108 बार करना चाहिए और फिर इस कटोरी के पानी को आपको पी लेना चाहिए, ऐसा करने से आपके सिर का दर्द बंद हो जाता है आप चाहे तो इसे दिवाली या होली के दिन कर सकते हैं या फिर आप इसे किसी भी दिन कर सकते हैं इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

“ऊं भूर्भुव स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्”

2. सिर दर्द का मंत्र

यदि आपके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है तो आपको पहले अपने ध्यान को उस जगह पर केंद्रित करना चाहिए जहां दर्द हो रहा है फिर इस मंत्र का जाप 7 बार करना चाहिए, इस मंत्र को आप बिल्कुल सरल तरीके से करें अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके सिर का दर्द बंद हो जाएगा।

“हजार घर घालै । एक घर खाय।।
आगे चले तो। पीछे जाय।।
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।।”

3. दूसरा सिर दर्द का मंत्र

अगर आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए, इसके लिए आपको ना ही दिन हो, ना ही रात हो बल्कि बीच के समय चौराहे पर इस मंत्र का जाप करते हुए जाना चाहिए और हाथ में गुड़ की एक छोटी सी डली ले लें।

अब दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके इस मंत्र का जाप करें और गुड़ को अपने दांतो के बीच में दबा लें, जब मंत्र पूरा हो जाये तो आपको आधा गुड़ आगे और आधा पीछे बिना देखें फेंक देना चाहिए और घर चले आना चाहिए, ऐसा करने से आपके सिर का दर्द बंद हो जाएगा।

“ओम छ फट: स्वाहा”

4. आधे सिर दर्द का मंत्र

अगर किसी के आधे सिर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हो तो उसे दूर करने के लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए, आपको सबसे पहले दो नमक की डली लेनी चाहिए और फिर उसके सिर के ऊपर उन नमक की डली को रख देना चाहिए।

फिर 21 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए फिर उन नमक की डली को उठाकर तीन बार उसके ऊपर उतार देनी चाहिए, फिर इन्हें किसी सुनसान जगह पर फेंक देनी चाहिए, ऐसा करने से उस व्यक्ति के सिर का दर्द गायब हो जाता है।

“एक ब्राह्मण का सात बेटा, सातों ब्रह्मचारी,
कान झारे , कपार झारे, झारे अधकपारी
दोहाई कामरू कामाख्या , नयना योगिनी की”

5. तीसरा सिर दर्द का मंत्र

अगर किसी व्यक्ति के सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा हो तो आपको दिवाली या होली वाले दिन इस मंत्र को सिद्ध करना होता है इसके लिए आपको 108 बार इस मंत्र का लोबान में जाप करना चाहिए फिर 31 बार इस मंत्र का जाप करके उसे व्यक्ति के फूंक मार देना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति के सिर का दर्द गायब हो जाता है।

“‌‌‌शंकर शंकर खोजा जाई,शंकर बैठे जंगल माई
भूत बैताल जोगिनि नचाय,सब देवन की जय जय मनाय
गोरखनाथ के पूजे पाय,अधकपारी दर्द छूड़ाय”

6. चौथा सिर दर्द का मंत्र

अगर आपके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा हो या फिर किसी व्यक्ति के बहुत तेज सिर में दर्द हो रहा हो तो आपको इस मंत्र का जाप 1008 बार ग्रहण काल में करना है इसके लिए आपको रोगी को अपने सामने बैठा लेना है।

फिर अपने दाएं हाथ को पकड़ने के लिए कहना है इस मंत्र का जाप करते हुए आपको तौलियें को मोड़ना है जैसे जैसे तोलिया मोड़ेगी रोगी के सिर का दर्द दूर हो जाये अंत में उसका सिर दर्द सही हो जाएगा।

“‌‌‌ओं नमो आदेश गुरू को मेरी आधाशीशी बांधी परे प्यार खाए और शिरक बढ़े ,छूटे तो गुरू गोरखनाथ जागे”

इन्हे भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था सिर दर्द दूर करने का शक्तिशाली मंत्र, हम उम्मीद करते है की इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको सर दर्द ठीक करने के टोटके पता चल गए होगें।

यदि आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिर दर्द दूर करने के टोटके और मंत्र पता चल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *