घर बैठे सिलाई सीखने का आसान तरीका | शुरू से कपड़े की सिलाई कैसे सीखे

हेलो दोस्तो आप सभी को बता दु आज हम सिलाई कैसे सीखें इस विषय पर बात करने वाले है। तो चालिए दोस्तो शुरू करते है।दोस्तों जब हम सिलाई सेंटर सिलाई सीखने जाते है तो हम सोचते है कि हमे जल्दी से सिलाई आ जाये तो ऐसा नही होता।

आजकल की महंगाई बारे जमाने में हर किसी के हाथ में एक ना एक कला होनी ची चाहिए क्यूंकि लाइफ में कब क्या हो जाये ये किसी कोई भी पता नहीं होता है.

घर बैठे सिलाई का काम करना एक बहुत ही अच्छी स्किल है जिससे आप आमदनी करके अच्छे पैसे भी कामा सकते हो. जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी या फिर घरेलू है उनके लिए सिलाई का काम बहुत ही बढ़िया विकल्प है.

आप फ्री टाइम में भी सिलाई करके अच्छे पैसे कमा सकती हो और ये आपके घर का खर्चा चलाने में भी बहुत मद्दद कर सकती है.

सिलाई सीखने के लिए हमे छोटे-छोटे स्टेप फॉलो करने होंगे जब आप सिलाई सेंटर या किसी से भी सिलाई सीखने जाते है तो वो सबसे पहले आपको हैंडवर्क करायेगें जैसे हाथो से की जाने वाली सिलाई जो मैं आपको नीचे एक एक करके आपको बताऊँगी तो आप पूरा पोस्ट पड़ेगे तो आपको सिलाई करने म आसानी होगी।

सिलाई क्या है सिलाई किसे कहा जाता है?

silai kya hai

दोस्तो सिलाई एक ऐसी कला है जो हर घर पर हर महिला को आना चाहिये। लेकिन आज के समय मैं अधिकतर लोग कपड़े ज्यादातर रेडीमेड खरीद रहे हैं.

तो उन कपड़ो पर एक ही सिलाई लगाई जाती है और वो एक बार पहनो तो सिलाई निकल जाती है तो इस समय हमें अगर सिलाई आती होगी तो हम उस कपड़े को सील पायेगे इसलिए सिलाई हमे आनी चाहिए तो आज हम आपको बताएँगे की सिलाई कैसे सीखें।

सिलाई कितने प्रकार की होती हैं?

silai ke prakar

  • इकहरा सिलाई
  • दोहरी सिलाई
  • दुहरी बखिया सिलाई

1. इकहरा सिलाई

इकहरा श्रीखला सिलाई वह होती हैं जो सिलाई सीखते समय हाथ से सुई और धागे से छोटे-छोटे रुमाल पर कुछ डिजाइन या फूल भी बनाये जाते हैं। जिससे सिलाई सीखने मे आसानी होती हैं।

2. दोहरी श्रीखला सिलाई

ये सिलाई भी हाथों द्वारा सुई धागे की मदद से की जाती है। अंग्रेजी मैं इसे डबल चेन की सिलाई भी कहा जाता है तो दोस्तो ये सिलाई से जो स्कूल पर जो टेबल लगाए जाते उनपर बिछाये जाने वाले कपडों पर अलग-अलग डिजाइन बनाये जाते है दोहरी सिलाई सीखने के लिए हमे छोटे छोटे कपड़ों पर प्रेक्टिस करनी चाहिए।

3. दोहरी बखिया सिलाई

दोस्तो ये सिलाई सिलाई मशीन के द्वारा लगाई जाती हैं ये सिलाई मशीन से बड़ी बड़ी लगाई जाती हैं जो सिलाई सीखने के शुरुआत मैं सिखाते है क्योंकि जब तक मशीन को चालाना या सिलाई लगाना नही आता तब तक सिलाई हम नही सिख सकते। तो सबसे पहले हमें ये सब ऊपर दी गयी सिलाई सीखना पड़ेगा तब हम सिलाई सिख पायेंगे।

सिलाई सीखने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

silai sikhne ke liye kya chahiye

दोस्तो सिलाई करने के सबसे पहले अपना और अपने मन को अच्छे से तैयार करना होगा क्योंकि हमारा मन नही करेगा सिलाई सीखने का तो हम कितना भी कर ले या कोई चीज को इस्तेमाल करे पर हम नही कर पाएंगे तो दोस्तों हमे सिलाई के लिए जो चीजें लेनी वो ये है।

1. सिलाई मशीन (Sewing Machine)

sewing machine

सिलाई मशीन की जरुरत आपको कपड़ो की सिलाई करने में जरुरत पड़ती है. आप हमेशा अच्छी क्वालिटी की सिलाई मशीन का चुनाव करे क्यूंकि हमने बहुत महिलाओं को देखा है जो की लोकल सिलाई मशीन खरीद लेते है और फिर बाद में जब आप हैवी सिलाई का काम करते हो तब उसमे बहुत प्रॉब्लम आने लगती है.

सिंगर या रीता सिलाई मशीन ब्रांड बहुत ही अच्छा है और इनकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और ये लंबे समय तक टिकते है. लोकल सिलाई मशीन लेने से आपको बार बार उसको ठीक कराने की जरुरत पड़ सकती है लेकिन अगर आप एक बार अच्छे ब्रांड की सिलाई मशीन खरीद लेते हो तब आपकी सिलाई मशीन लंबे समय से बढ़िया तरीके से चलेगी.

2. कैची (Sewing Scissors)

sewing scissors

कपड़े को काटने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की कैची की जरुरत पड़ती है. याद रखे की कपड़े काटने वाली कैची अलग आती है जो की आपको सिलाई के सामान के दुकान में मिल जाएगी.

3. फीता (Inch Tape)

sewing tape

कपड़े की सिलाई करते समय या माप लेते समय आपको इंच टेप की जरुरत पड़ती है.

4. चौक

sewing chalk

कपड़ो में मार्किंग करने के लिए चौक की जरुरत पड़ती है, याद रखे की ये बच्चो के लिखने वाली चौक नहीं है, सिलाई के लिए अलग चौक मिलती है.

5. स्केल (Sewing Scales)

sewing scales

स्केल से आप कपड़े में लाइन खीच सके हो, इसकी आप जरुरत पड़ेगी और सिलाई के सामन की दुकान में आपको ये स्केल मिल जाएगी. स्केल के अलग अलग शेप और साइज होते है.

6. धागा (Sewing Threads)

sewing thread

ये तो हर किसी को पता ही होगा की कपड़े की सिलाई करने के लिए हमको धागे की जरुरत पड़ती है. लेकिन आपको अलग अलग कलर के धागे की जरुरत पड़ेगी क्यूंकि आपके पास जिस कलर का कपडा होगा वैसे ही धागे से आपको उसको सिलाई करनी पड़ती है.

सिलाई के सामान की दुकान पर आपको हर कलर के धागे मिल जाते है तो आप अपने हिसाब से कलर सेलेक्ट कर सकती हो.

7. कपड़ा

sewing cloth

जब आप सिलाई सीखते हो तब आपको प्रैक्टिस करने के लिए कपड़े की जरुरत पड़ती है. शुरुवात में आप कॉटन के कपड़े पर सिलाई करना सीखे और बाद में जब आपका हाथ बैठ जायेगा तब आप दुसरे कपड़े पर सिलाई का काम कर सकती हो.

शुरुवात में आप घर पर जो आपके पास कपड़ा होगा आप उसपर भी सिलाई की प्रैक्टिस कर सकते हो.

सिलाई के लिए सही सुई का चुनाव कैसे करें?

silai ke liye needle

सिलाई के लिए सुई सबसे जरूरी है तो दोस्तो सिलाई हर कपड़े मैं अलग अलग तरीके की जाती हैं। उसी प्रकार से सुई भी अलग अलग नम्बर की लगाई जाती हैं।

कपड़ा पतला हो तो कम नम्बर की सुई का प्रयोग किया जाता हैं। उसी तरह से मोटे कपड़े पर ज्यादा नम्बर का प्रयोग किया जाता है।

इसी तरह से जो भी अलग कपड़ा होता है जैसेकि लाइलोंन, कॉटन,सिल्क, आदि कपड़ो पर अलग अलग सुई का चुनाव किया जाता है।

सिलाई के लिए कपड़ा और धागे का चुनाव कैसे करें
जब भी हम सिलाई सीखते है तो सबसे पहले कपड़े ओर धागे का प्रयोग करते हैं तो सिलाई करने से पहले हमें कपड़े के साथ मैच हो ऐसा धागा इस्तेमाल करना चाहिए जिस कलर का कपड़ा हो उस कलर का धागा ही लगाना चाहिए।

सिलाई सीखने के लिये सबसे पहले क्या करें?

silai sikhne ke liye kya kare

1. तुरपाई

तुरपाई सिलाई सीखने मैं सबसे पहले नम्बर आता है जब हम किसी सिलाई सेंटर ये किसी टेलर के पास सीखते है तो वो हमें सबसे पहले तुरपाई सिखाते है ये वो किसी रुमाल पर कराते है सुई धागे से हाथ से रुमाल के कीनारो पर की जाती है।

2. काज बटन

काज बटन तो दोस्तो हर किसी को आना चाहिए काज बटन सिलाई सिखाते समय दूसरे नम्बर पर आता है जो कमीज या बिलाऊँज पर किया जाता है और काज को कपड़े पर छोटा कट मार कर सुई मैं धागा डालकर सुई को कपड़े मैं डालकर सुई के आगे से धागा निकाला जाता है। ऐसे काज बनाया जाता है। बटन भी इस तरीके से लगाया जाता है।

3. रफू करना

रफू करना भी सिलाई सीखते समय सिखाया जाता है जो कपड़े हमारे कही पर अचानक फट जाते है या किसी नुकीली चीज लग जाने से फट जाते तो उस पर उसी कलर का कपड़ा और धागा लगा कर उसको सिलाई मशीन द्वारा आगे पीछे करके सिला जाता है उसे रफू कहते है।

4. सिलाई सीखने के लिए ड्राफ्टिंग

सिलाई सीखने सबसे महत्वपूर्ण है ड्राफ्टिंग, ड्राफ्टिंग सिलाई का एक अहम हिस्सा है। जो biggners होते उन लोगो को ड्राफ्टिंग से बहुत मदद मिलती हैं ड्रॉफ्टिंग का मतलब बता देती हूं मैं आपको ये क्या होता हैं। ये जब हम सिलाई सीखने जाते है तो हमे पहले ड्राफ्ट बनाना सिखाते है एक कॉपी पर पेंसिल व पटरी की मदद से बनाया जाता है।

जैसे हमे सूट बनाना है तो हम पहले उसकी कपि ड्रॉफ्टिंग बना लेंगे छोटा नाप लगाकर हम उसको बनाएंगे तो हमे उसे देखकर जल्दी समझ आ जायेगी कटिंग और उसका एक फायदा और है हैम कभी कुछ भूल भी जाये तो हमें उस ड्रॉफ्टिंग को देखकर याद आ जाता है।

सिलाई सीखने की शुरुवात कैसे करें

दोस्तो सबसे जरूरी बात मैं बता दु की आप अगर सिलाई में नए है। तो आप सबसे पहले छोटे कपड़े काट सकते है। अगर आप सूट की कटिंग सीखना चाहते हैं।

तो आप पहले समीज तो आपने सुना होगा जो अक्सर लड़किया या महिलाये सूट के अंदर पहनती है जिससे सूट की फीटिंग अच्छी आती है।

इसलिये आप सबसे पहले समीज की कटिंग करे और उसको सिलना सीखे। इससे आपको पता चलेगा कि सूट को किस तरह से सील जाता है। जितना आप सिलेंगे ओर कटिंग करेंगे उतना आपके हाथों मैं फीनीसिंग आएगी तो सिलाई मै सबसे जरूरी है प्रेक्टिस प्रेक्टिस करते रहे आपको जल्दी सिलाई आ जायेगी।

1. कपड़ो की कटिंग के लिए सही नाप

कपड़े को काटने से पहले हमें उसकी सही नाप का पता होना चाहिए जैसे हम अपने लिए सूट कटिंग कर रहे है तो हमे पहले अपने जो पहले सिले गए सूट जो फीटिंग मैं अच्छा हो उसका नाप लेना होगा

पहले हमें सूट मैं सूट की लंबाई लेनी होगी फिर चेस्ट की नाप लेनी होगी उसके बाद हिप की नाप लेनी होगी आस्तीन की नाप भी लेनी होगी ये सब नाप को हमे एक नोटबुक पर लिखना होगा उसके बाद हम जो कपड़ा कटिंग कर रहे है उस पर हम वो नाप लेंगे तब उसकी कटिंग करेंगे तो ये थी कटिंग करते समय सही नाप

2. कपड़ो की कटिंग

अब आता है दोस्तो कपड़ो की कटिंग, कपड़ों की कटिंग करने के लिए सबसे पहले हमें देखना होगा कि कपड़ा कितना कपड़े की नाप लेनी होगी उसके बाद हमने जिसकी कटिंग करनी है।

जैसे पजामा सूट अन्य किसी की भी कटिंग करनी है तो सबसे पहले किस के लिए कितना कपड़ा लेना इसकी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद हम कपड़े को बराबर रखेंगे फिर हम जैसे सूट काट रहे हैऔर जिसका सूट काट रहे हैं उसका नाप लेंगे उसके बाद हम उस कपड़े पर चौक से निशान लगाएंगे उसके बाद हम कटिंग करेंगे।

3. छोटे छोटे कपड़े को काटना सीखना

छोटे छोटे कपड़ों को काटना आसान होता हैं क्योंकि छोटे कपड़ो मैं नाप लगाने मैं दिक्कत नही होती कटिंग व सिलाई अच्छे से नही आती हो तो आप पहले छोटे छोटे कपड़ो मैं कटिंग कर सकते है।

और उनको सीलना सिख सकते है इससे आप कटिंग जल्दी सिख जाएँगे और आप अपने छोटे बच्चो के कपड़ा कटिंग कर सिल सकते है दोस्तो आप सभी को पता होगा आज के समय पर टेलर एक सूट सलवार का रेट कितना बोलते है।

अगर हमें सिलाई नही आती तो हमे उनके बोले गए रेट पे ही सूट सीलाना पड़ता है अगर हमे सिलाई आती हैं तो हम अपना सूट तो सिलेंगे ही दूसरों का सूट सील कर पैसे भी कमा सकते है जिससे हमारे छोटे मोटे खर्चे चल जाते है। इसलिए हम छोटे से शुरूवात कर सकते सिलाई सीखने की।

4. मशीन के बारे मे पूरी जानकारी

दोस्तों हमे सिलाई मशीन के बारे जानकारी होनी चाहिए कि ये मशीन किस कंपनी की है और ये सिलाई कैसी देगी इसके पार्ट्स अच्छे होंगे या नही तो ये सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग में देखने को मिलेगी तो सिलाई मशीने बहुत सी कंपनी की आती है।

सबसे अच्छी मशीने उसा, सिंगर आदि अच्छी कंपनी होती हैं इन मशीनों मैं इनके पार्ट्स अचे होते है। ओर सिलाई भी अच्छी देती है अछि कंपनी की मशीनें तो सिलाई लेने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले।

सिलाई कहा सीखे?

सिलाई सीखना कठिनाई का काम नही है अगर आपको उसमे रुचि रहेगी तो आप उसको अवश्य सिख जाएंगे सबसे पहले आप अपने मन को अच्छे से समझ ले कि हमे सिलाई सीखना है।

आप किसी के प्रेसर में सिलाई सीखेंगे तो आप कभी नही सिख पाएंगे तो खुद सीखना चाहें क्योंकि आज के समय में हर महिला सीखना चाहती है।

सिलाई सीखने के लिए आप की सिलाई सेंटर जा सकते हैं आस पास आपके यहाँ टेलर हो तो वहाँ भी आप जाकर सिख सकते है। घर पर कोई सिलाई करता हो तो उससे भी सिख सकते हैआपको और आसानी होगी।

ज्यादातर महिलाएं घर से बाहर जाना नही चाहती वो घर बैठे सिलाई सीखना चाहती है तो आजकल youtube भी अच्छा ऑप्शन हैं आप यूट्यूब बिना पैसा खर्च करे आप सिलाई सिख सकते है उसमें हमे हर तरीके की कटिंग व स्टीचिंग बताई गई है। तो आप उससे भी सिख सकते है।

सिलाई मशीन का चुनाव कैसे करें?

silai machine ka chunav kaise kare

सिलाई मशीन के बारे मे आपको मैंने ऊपर भी बताया हुआ है लेकिन सिलाई मशीन का चुनाव बहुत जरूरी है सिलाई करने के लिए मशीन का सही होना जरूरी है क्यों जब मशीन अछि हो तब हम अच्छी सिलाई कर पायेंगे मशीन अछि कम्पनी की होनी चाहिए जैसे usa, laxmi, singer अन्य अच्छी कंपनीया है।

सिलाई सीखने के बढ़िया टिप्स

silai sikhne ke tips

1. सीधा सिलाई करना सीखें

सीधा सिलाई कहने पर तो आसान होता है पर हम जब सिलाई मैं नये होते है तो वही सिलाई करने मे परेशानी होती है क्योंकि हम जब सीधा सिलाई करते है तो सिलाई टेढ़ी हो जाती है उसके लिए हर रोज प्रेक्टिस करनी होगी धीरे धीरे हम सीधा सिलाई करने लगते है इसी तरीके से हमे पूरे मन से सिलाई सीखनी होगी।

2. रेगुलर सिलाई प्रैक्टिस करे

यदि आपको बढ़िया सिलाई करना सीखना है तब आपको रेगुलर सिलाई की प्रैक्टिस करते रहना होगा वरना हमने बहुत महिलाओं को देखा है जो की रेगुलर प्रैक्टिस नहीं करती है और फिर कुछ देर बाद उनको सिलाई करने में दिक्कत होती है.

आप रेगुलर प्रैक्टिस करते रहे और फिर देखना कुछ समय के बाद आपका हाथ इतना साफ हो जायेगा की आप बहुत फटाफट कपड़े की सलाई कर पायोगी.

3. ड्रेस और ब्लाउज की सिलाई सीखे

आपने देखा ही होगा की महिलाएं और लड़कियां सबसे ज्यादा ड्रेस या ब्लाउज की सिलाई करवाते है तो आपको इनकी अच्छे से सिलाई करना सीखना चाहिए.

इसके लिए आपको हमेशा प्रैक्टिस करते रहना है और अलग अलग डिजाईन की ड्रेस कैसे सिलते है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए.

ड्रेस में आप चुड़ीदार ड्रेस, पटियाला सूट, प्लाजो, पंजाबी सूट, ड्रेस की फिटिंग, ब्लाउज की फिटिंग करना सिख सकते हो.

4. सिलाई कोचिंग ज्वाइन करें

अगर आप सिलाई सीखने के प्रति सीरियस हो तब आपको सिलाई क्लास ज्वाइन कर लेना चाहिए. वहां पर आपको अच्छे से शुरुवात से ड्रेस, ब्लाउज की सिलाई और cutting सिखाई जाती है.

इसके अलावा आप उनसे अपने डाउट भी पूछ सकते हो. अगर आप सिलाई करके घर बैठे पैसे कमाना चाहती हो तो हमारी सलाह आपको ये रहेगी की आपको सिलाई की कोचिंग जरुर ज्वाइन कर लेना चाहिए.

इससे आपको बहुत हेल्प होगी और आप सिलाई करने की बारीकी को बेहतर तरीके से समझ पाओगे. चाहे तो आप प्रोफेशनल सिलाई क्लास ज्वाइन कर सकते हो या फिर आपके घर के आसपास कोई ना कोई महिला तो जरुर होगी जो की कपड़े की सिलाई कराना सिखाती होगी.

जो भी आप्शन आपको सही लगे आप वहां से सिलाई करना सिख सकते हो. कोचिंग ज्वाइन करने का सबसे ज्यादा फायदा ये होता है की वहा पर आपको शुरुवात से step by step सिखाया जाता है जो की एक beginner के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है.

5. YouTube पर विडियो देखे

आज के टाइम पर youtube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ पर हम जो चाहे वो सिख सकते है. youtube पर आपको ऐसे सिलाई सिखाने वाली बढ़िया बढ़िया youtube चैनल मिल जायेंगे आप उनकी विडियो दिखकर भी घर बैठे सिलाई करना सिख सकते हो.

इसको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था घर बैठे सिलाई कैसे सीखें, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको शुरू से कपड़े की सिलाई कैसे सीखे इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

अगर आपको हमारी पोस्ट हेल्पफुल लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस लेख से सिलाई सीखने का सही तरीका पता चल पाए.

इसके अलावा अगर आपको सिलाई से रिलेटेड कोई भी सवाल या जानकारी प्राप्त करनी है तो उसको आप हमारे साथ कमेंट में अवश्य शेयर करे. और यदि आप सिलाई करने में एक्सपर्ट है तो आप अपने टिप्स को निचे जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *