नेल पोलिश हटाने व निकालने का 6 आसान तरीका (घरेलू उपाय)

हमने देखा होगा अक्सर महिलाएं या फिर लड़कियां अपने नाखूनों में नेल पॉलिश लगाती हैं क्योंकि नेल पॉलिश लगाने से उनके हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है पर जब इसे निकालने का ख्याल आता है तो हम यह सोचते हैं।

कि हम नेल पॉलिश को कैसे निकालें , क्योंकि जब हम किसी पार्टी या शादी में जाते हैं तो हम कपड़े की मैचिंग की नेल पॉलिश लगाते है और जब हम घर लौट के आते हैं तो हम उसे निकालना या हटाना चाहते है।

क्योंकि जब हम खाना बनाते हैं या फिर खाना खाते हैं तो वह हमारे खाने के साथ हमारे अंदर चली जाती है जो हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होती है क्योंकि नेल पॉलिश में काफी ज्यादा केमिकल मिले होते हैं।

जो सेहत पर बुरा असर डालते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि हम नेल पॉलिश को कैसे निकाल सकते हैं जिससे आपकी नेल पॉलिश आसानी से साफ हो जाएगी और आपके भी नाखून साफ हो जाएंगे।

नेल पॉलिश निकालते समय कुछ सावधानियां

nail polish hatane ka tarika

यदि आप अपने नाखूनों से नेल पॉलिश निकाल रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिससे आप अपने नेल पॉलिश को आराम से और आसानी से निकाल पाएंगे।

1. हमनें देखा है बहुत से लोग नेल पॉलिश को हटाने के लिए ब्लेट का इस्तेमाल करते हैं पर आपको कभी भी ब्लेट से अपनी नेल पॉलिश को नहीं हटाना चाहिए , इससे आपकी उंगली के कटने का डर रहता है।

2. आपको नेल पॉलिश हटाने के लिए कभी भी अपनी उंगलियों को ज्यादा गर्म पानी में नहीं डालना चाहिए इससे आपकी उंगलियों जल सकती है।

3. आपको अपनी नेल पॉलिश कभी भी दांतों से नहीं छूटानी चाहिए क्योंकि बहुत से लोग नेल पॉलिश को हटाने के लिए अपने दांतो का इस्तेमाल करते हैं इससे नेल पॉलिश आपके मुंह में चली जाती है जो आपको बीमार कर सकती हैं।

4. आपको अपनी नेल पॉलिश को हटाने के लिए अपने नाखूनों को किसी चीज में रगड़ना नहीं चाहिए इससे आपके नाखून और आपकी उंगलियों में चोट लग सकती है।

नेल पॉलिश हटाने का 6 आसान तरीका व घरेलू उपाय

nail polish nikalne ke gharelu upay

यदि आप भी अपनी पुरानी नेल पॉलिश को निकालना चाहती हैं और उसे अच्छी तरीके से साफ करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ तरीके अपनाने चाहिए जिससे आपकी नेल पॉलिश आराम से हट जाएगी।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे यदि आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर ना हो , तो भी आप अपने नेल पॉलिश को आसानी से हटा सकती हैं।

1. सिरका

यदि आप अपने नेल पॉलिश को हटाना चाहती हैं तो इसके लिए आप सिरका का भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह भी आपकी नेल पॉलिश को आसानी से हटा देता है।

विधि – एक कटोरी में दो चम्मच सिरका में एक चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छी तरीके से मिलायें फिर इसे कॉटन की मदद से अपने नाखूनों पर लगाएं और 20 से 30 सेकंड के लिए छोड़ दें , इसके बाद अपने नाखूनों को कॉटन की मदद से साफ करें।

इससे आपकी नेल पॉलिश हट जाती है क्योंकि सिरका नेल पॉलिश रिमूवर का बहुत अच्छी तरीके से काम करता है जिससे आपकी नेल पॉलिश आराम से निकल जाती है इसके बाद आपको अपने हाथों को साफ पानी से धो लेना चाहिए और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

2. एल्कोहल

अगर आप अपने नाखूनों से नेल पॉलिश को निकालना चाहते हैं तो इसमें आपकी मदद एल्कोहल भी कर सकता है इससे भी आपकी नेल पॉलिश निकल जाती है।

विधि – एक कटोरी में एल्कोहल को ले लें , इसके बाद कॉटन की मदद से अपने नाखूनों पर एल्कोहल लगाएं और फिर अपने नाखूनों पर एल्कोहल को धीरे – धीरे कॉटन की मदद से रगड़े , यदि आप ऐसा 10 से 30 सेकंड के लिए करते हैं तो आपकी नेल पॉलिश निकल जाती है।

और आपके नाखून साफ हो जाते हैं क्योंकि एल्कोहल भी नेल पॉलिश रिमूवर का काम करता है जिससे आपकी नेल पॉलिश आसानी से निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं इसके बाद आपको अपने हाथों को साफ पानी से धो लेना चाहिए।

3. टूथपेस्ट

यदि आप अपनी नेल पॉलिश को निकालना चाहते हैं तो आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे भी आपकी नेल पॉलिश आसानी से साफ हो जाती है।

विधि – सबसे पहले अपने नेल पॉलिश पर टूथपेस्ट को लगा लें और फिर इसके बाद कॉटन की मदद से उसे धीरे-धीरे रगड़ें यदि आप ऐसा 20 से 30 सेकंड के लिए करते हैं तो इससे आपकी नेल पॉलिश निकल जाती है।

और आपके नाखून साफ हो जाते है क्योंकि इसमें भी कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जो आपकी नेल पॉलिश को हटाने में मदद करती हैं और यह नेल पॉलिश रिमूवर का भी काम करती हैं इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

4. गर्म पानी

यदि आप अपने नाखूनों से नेल पॉलिश को निकालना चाहती हैं तो इसके लिए आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इससे भी आपकी नेल पॉलिश साफ हो जाती है।

विधि – सबसे पहले आप गर्म पानी कर लें पर याद रखें कि पानी उतना ही गर्म हो जितना आप सहन कर सकें , इसके बाद उसमें अपनी उंगलियों को डालें और कुछ मिनट के लिए डाला रहने दें।

फिर अपनी उंगलियों को निकालकर उस पर नींबू का रस लगायें और कॉटन से रगड़े , इससे आपकी नेल पॉलिश आसानी से निकल जाती है और आपके नाखून साफ हो जाते हैं।

5. पुरानी नेलपॉलिश

यदि आप अपनी नेल पॉलिश को छुड़ाना चाहती हैं तो इसके आप नेल पॉलिश का ही इस्तेमाल कर सकती हैं इससे भी आपकी नेल पॉलिश साफ हो जाती है।

विधि – अपनी पुरानी नेल पॉलिश पर पतली – सी कोई दूसरी नेल पॉलिश लगाएं और रुई की मदद से उसे हाल छुटा दें , इससे भी आपकी नेलपेन्ट साफ हो जाती है।

क्योंकि नेल पॉलिश में भी नेल पॉलिश को हटाने का रिमूवर होता है जो आपकी नेलपेंट को आसानी से साफ कर देता है इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और फिर आप अपने हाथों को साफ पानी से धो लें।

6. नेल पॉलिश रिमूवर

यदि आप अपने नेल पॉलिश को हटाना चाहती हैं तो आप नेल पॉलिश रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह भी आपके नेलपेंट को आसानी से निकाल देता है।

विधि – नेल पॉलिश रिमूवर को कॉटन में लें और फिर उसे अपने नेल पॉलिश पर धीरे-धीरे रगड़े इससे आपकी सारी नेलपेंट छूट जाती है और जब आपकी सारी नेलपेन्ट छूट जाए , तो एक बार फिर आप अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश रिमूवर को लगायें।

और फिर पानी से अपने हाथों को धो लें , इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और आपकी नेल पॉलिश भी आसानी से निकल जाती है आपको मार्केट में बहुत सारे नेल पॉलिश रिमूवर मिल जाएंगे जो आपके नेलपेंट को आसानी से निकाल देते हैं।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो सहेलियों ये था नेल पोलिश कैसे हटाये, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको नेल पोलिश निकालने का तरीका व घरेलू उपाय पता चल गए होंगे.

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करे और हमारी साईट पर दुसरे ब्यूटी और फैशन टिप्स वाले पोस्ट को भी जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *