नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका | नेल पॉलिश कैसे लगाएं

आजकल हर किसी को नेल पॉलिश लगाना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि नेल पॉलिश से हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है इसीलिए लड़कियां तरह-तरह की अपने हाथों पर नेल पॉलिश लगाती हैं और आजकल तो नेल पॉलिश में भी डिजाइनिंग आ गई है।

जिससे हम तरह – तरह की डिजाइन अपने नेल्स पर बना सकते हैं जिससे हम अपने हाथ को और अधिक सुंदर बना सकते हैं शादी हो या फिर पार्टी जितना हमारे लिए कपड़े जरूरी होते हैं उतनी ही हमारे लिए हाथों में नेल पॉलिश भी जरूरी होती है।

क्योंकि उसके बिना हाथों की सुंदरता कुछ भी नहीं होती है इसीलिए लड़कियां अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाना पसंद करती हैं आज हम आपको बताएंगे कि नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका क्या होता है जिससे आप अपने हाथों को और ज्यादा सुंदर बना सकेंगे।

नेल पॉलिश क्यों लगाते है?

nail polish lagane ka tarika

यदि हम बात करें कि लड़कियां अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश क्यों लगाती हैं तो इसके बहुत सारे कारण होते हैं जिसकी वजह से लड़कियां अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं।

1. नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने से नाखूनों के साथ हाथों की भी सुंदरता बढ़ जाती है जिससे आपके हाथ और अधिक सुंदर लगने लगते हैं।

2. यदि आपके नाखून खराब हो गए हैं या फिर वह काले हैं तो आप नेल पॉलिश की मदद से अपने खराब नाखूनों को छुपा सकती हैं।

3. यदि आपके नाखून कमजोर होते हैं और वह काम करने पर बार – बार टूट जाते हैं तो आप नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके नाखूनों में मजबूती आ जाती है और उनके टूटने का भी खतरा कम हो जाता है।

4. नेल पॉलिश लगाने से आपके नाखूनों में शाइनिंग आ जाती है और वह सुंदर दिखने लगते है।

नेल पॉलिश लगाते समय कुछ सावधानियां

nail polish lagane ke tips

यदि आप अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आप अपने नेल पॉलिश को अपने नाखूनों पर अच्छी तरीके से लगा सकेंगें।

1. हमें अभी भी नेल पॉलिश को जोर से हिलाना नहीं चाहिए इससे नेल पॉलिश में बबल्स पड़ सकते हैं आपको हमेशा नेल पॉलिश को दोनों हाथों के बीच में लेकर रोल करना चाहिए इसके बाद ही नेल पॉलिश लगानी चाहिए।

2. नेल पॉलिश को हमेशा रोशनी में ही अप्लाई करना चाहिए , क्योंकि अंधेरे में आप अच्छी तरह से नेल पॉलिश लगा नहीं पाएंगे।

3. आपको नेल पॉलिश को कभी भी गर्म स्थान पर नहीं रखना चाहिए बल्कि आपको उसे ठंडे और अंधेरे में रखना चाहिए जिससे नेल पॉलिश लंबे समय तक लिक्विड में बनी रहती है।

4. बायं हाथ में नेल पॉलिश लगाते समय आपको अपना ब्रश को ज्यादा नही घुमाना चाहिए बल्कि अपनी उंगुलियां को ज्यादा मूव करना चाहिए।

5. नेल पॉलिश को नाखूनों से बाहर फैलने से बचाने के लिए आपको अपने नाखूनों के आसपास वैसलीन का इस्तेमाल करना चाहिए इससे नेल पॉलिश आपके नाखूनों के आसपास आराम से हट जाती हैं।

6. यदि आप अपने नेल पॉलिश को जल्दी सुखाना चाहती है तो आप अपने नाखूनों को ठंडे पानी में डाल सकती हैं इससे आपकी नेल पॉलिश जल्दी सूख जाती है इसके बाद आप नाखूनों को सुखाकर उस पर भी बेबी ऑयल भी लगा सकती हैं।

नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका

nail polish kaise lagaye

यदि आप अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही तरीका पता होना चाहिए , तभी आपकी नेल पॉलिश आपके नाखूनों पर अच्छी तरीके से लगेगी और आपके नाखून सुंदर देखेंगे तो आज हम आपको बताएंगे नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका।

1. हाथों को धोयें

नेल पॉलिश लगाने से पहले हमें अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरीके से धो लेना चाहिए जिससे यदि आपके हाथों में गंदगी या नाखूनों में गंदगी होती है तो वह निकल जाती है इसके बाद हमें अपने हाथों को अच्छी तरीके से सुखा लेना चाहिए।

जिससे आपके नाखून भी अच्छी तरीके से सूख जाते हैं और उनमें जो गंदगी होती है वह भी निकल जाती है जिससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं और आपकी नेल पॉलिश अच्छी तरीके से नाखूनों पर अप्लाई हो जाती है।

क्योंकि यदि नाखूनों पर गंदगी होती है तो नेल पॉलिश नाखून पर अप्लाई करते समय नेल्स पर बबल्स बना देती है जिससे नेल पॉलिश खराब हो जाती है इसीलिए हमें नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरीके से धोकर सुखा लेना चाहिए।

2. बेस कोट लगायें

नेल पॉलिश लगाने से पहले हमें अपने नाखूनों पर बेस कोट करना चाहिए इसके लिए आप ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश या सफेद रंग की नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहती है।

और इससे नेल पॉलिश भी काफी अच्छी भी लगती है और इससे आपके कमजोर नाखूनों में भी मजबूती आ जाती है और वह जल्दी टूटते नहीं है इसीलिए आपको नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों पर बेस कोट जरूर करना चाहिए।

3. नेल पॉलिश अप्लाई करें

जब आपका बेस कोट बहुत अच्छी तरीके से सूख जाए तो आप अब अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश अप्लाई करें और इसके लिए आपको ब्रश में उतनी ही नेल पॉलिश लेनी चाहिए , जितना आप अपने नाखूनों पर अप्लाई कर रहे हैं।

और अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाते समय अपने हाथों को बड़ी सावधानी से चलाना चाहिए क्योंकि यदि आपने जल्दबाजी में नेल पॉलिश अप्लाई की , तो इससे नेल पॉलिश नेल्स के बाहर निकल जाती है।

सबसे पहले हमें नेल पॉलिश का पहला कोट अपने नाखूनों पर लगाना चाहिए इसके बाद थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए जब वह को सूख जाए तो आप दूसरा कोट नेल पॉलिश का करें।

और फिर तीसरा कोट इस तरह आपको नेल्स पर नेल पॉलिश के तीन – चार कोट करने होते है इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरीके से अप्लाई हो जाती है और आपके नाखून सुंदर दिखने लगते हैं।

4. टॉप कोट लगायें

जब नेल पॉलिश अच्छी तरीके से सूख जाए तो आपको अपने नाखूनों पर टॉप कोट करना चाहिए इसके लिए आप ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश अपने नाखूनों पर तीन से चार बार अप्लाई कर सकते हैं।

इससे आपके नाखूनों पर शाइनिंग आ जाती है और आपकी नेल पॉलिश भी काफी समय तक टिकी रहती है और इससे आपके नाखून भी और सुंदर दिखने लगते है।

5. नेल पॉलिश को सुखायें

यदि आप अपनी नेल पॉलिश को जल्दी सुखाना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपने नेल्स को ठंडे पानी में डुबो सकती है इससे आपकी नेल पॉलिश जल्दी सूख जाती है इसके बाद आप ठंडे पानी से अपने नेल्स को निकालकर सुखाकर उन पर बेवी ऑयल भी लगा सकती हैं।

इससे आपके नाखूनों पर शाइनिंग आ जाती है और आपकी नेल पॉलिश भी आराम से सुख जाती है जिससे आपके नाखून सुंदर दिखने लगते हैं और आपकी नेल पॉलिश भी खराब नही होती है।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था नैल्पोलिश लगाने का सही तरीका, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको नैल्पोलिश कैसे लगाएं इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसको लाइक जरुर करें और हमारे ब्लॉग पर अन्य ब्यूटी टिप्स वाले पोस्ट को भी जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *