मेष राशि के लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व | Aries People’s Personality in Hindi

यह तो हर किसी को पता है कि हर राशि का अपना अलग राशिफल होता है और सभी अपना राशिफल जानना चाहते हैं क्योंकि सभी अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए जिज्ञासु होते हैं अब बात करते हैं कि राशि बनती कैसे है तो हमारे आकाश मंडल में 360 अंश है जिन्हें 12 राशियों के बीच में बांटा गया है यानी कि हर राशि को 30 अंश दिए गए हैं।

इसी के साथ 27 नक्षत्र है और इसी से पता किया जाता है कि राशिफल कैसा रहेगा तो आज हम बात करते हैं मेष राशि वालों की, कि उनका भविष्य और उनका स्वभाव कैसा होता है क्योंकि मेष राशि के लोग अपने बारे में जानना चाहते है।

वैसे आज के समय में हर कोई अपने बारे में जानना चाहता है वह जानना चाहता है कि उसके आने वाले समय में क्या होगा या फिर उसका भविष्य कैसा रहेगा इस वजह से वह राशिफल की मदद लेते है क्योंकि इसमें उसके पूरे जन्म से लेकर मृत्यु तक लिखा होता है।

यानी कि उनकी शादी कैसे होगी, उनका कैरियर कैसा रहेगा इसी के साथ उसका शारीरिक स्वास्थ्य कैसा रहेगा तो आज हम आपको बताएंगे कि मेष राशि वाला लोग कैसे होते हैं जिनसे उन्हें पता लगेगा कि मेष राशि इस तरह होती है।

मेष राशि के बारे में पूरी जानकारी

mesh rashi wale logo ke bare me puri jankari

इससे पहले की हम जाने की मेष राशि वाले कैसे होते है हम आपको बताना चाहते है की मेष राशि को इंग्लिश में “Aries zodiac sign” बोलते है। तो चलो जानते है मेष राशि वालों लोगों का स्वाभाव, गुण, नेचर और पर्सनालिटी कैसे होती है।

1) मेष राशि का प्रतीक चिन्ह (Aries Zodiac Sign Symbol)

aries zodiac sign symbol

अब बात करते हैं कि मेष राशि का प्रतीक चिन्ह कौन सा होता है तो इसका प्रतीक चिन्ह ‘मेड़ा’ है और यह स्वभाव से अड़ियल होता है यह निडर और साहसी होते हैं और यह अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करते हैं।

2) मेष राशि के अक्षर

अगर हम बात करें कि मेष राशि के लोगों के नाम किन अक्षरों पर होते हैं तो इन लोगों के नाम इन अक्षरों पर होते हैं और इन्हीं अक्षर से यह अपने नाम रखते हैं हर राशि के अलग अलग अक्षर होते हैं एक राशि में नक्षत्र के हिसाब से अलग अलग अक्षर निकलते हैं एक राशि में 9 अक्षर होते हैं।

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ )

3) मेष राशि की मित्र राशियां

यह तो सभी को पता है कि हर राशि की अपनी मित्र राशि होती है यानी कि वह उसी से मित्रता रखती है तो आज हम बात करेंगे मेष राशि की कौन सी मित्र राशियां है जिनसे आपको पता लगेगा कि इसकी मित्र राशि कौन है और यह इन राशियों वाले लोगों के साथ जल्दी घुल मिल जाते हैं।

( कर्क, सिंह, धनु, मीन, वृश्चिक )

4) मेष राशि के लोगों की शारीरिक बनावट

अब हम बात करेंगे की मेष राशि वाले लोगों की शारीरिक बनावट कैसी होती है आखिर यह लोग कैसे दिखते हैं क्योंकि राशि के अनुसार ही इनके शरीर की बनावट भी होती है तो इन लोगों का सामान्य कद होता है।

यानी कि यह सामान्य काठी के होते हैं इसी के साथ इनका मस्तिक चौड़ा होता है और इनका चेहरा लंबा और आंखें गोल होती है यह लोग बहुत ज्यादा सोच विचार करते हैं जिस वजह से इन्हें मानसिक शांति नहीं मिल पाती है इन्हें पित्त से जुड़ी परेशानियां बनी रहती है।

5) भाग्यशाली अंक और दिन (Aries Zodiac Sign Lucky Number & Day)

यदि हम बात करें कि इस राशि वालों का भाग्यशाली अंक और दिन कौन सा होता है तो इनका भाग्यशाली दिन मंगलवार होता है वहीं इनका शुभ अंक 9 है अगर यह मंगलवार से कोई काम शुरू करते हैं।

तो इनके काम बन जाते हैं और इसी के साथ यदि यह 9 तारीख पर कोई काम करते हैं तो इनके काम कभी भी रुकते नहीं है इसीलिए इन्हें हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए।

6) मेष राशि का तत्व और गुरु

यह तो सभी को पता है कि हर राशि का अपना अलग तत्व और गुरु होता है तो मेष राशि का तत्व आग है और इसी के साथ इसका गुरु मंगल है जिस वजह से इनके सभी काम आसानी से बन जाते हैं वही इनका ग्रह बुध है।

मेष राशि वाले लोग कैसे होते हैं?

mesh rashi wale log kaise hote hai

तो आज हम आपको बताएंगे कि मेष राशि के लोगों का स्वभाव और उनका व्यक्तित्व कैसा होता है और आखिर इनकी वैवाहिक जीवन कैसा चलता है और इन्हें कैरियर में कब सफलता मिलती है।

1. स्वभाव (Aries Zodiac Sign Nature & Personality)

अगर हम मेष राशि के स्वभाव की बात करें तो यह लोग स्वभाव से निडर और साहसी होते हैं इन्हें अपनी शर्तों पर जीना पसंद है यह किसी की बातों को नहीं मानते हैं और इसी के साथ यह हर काम को डटकर करते हैं पर जब किसी काम को लंबे समय तक करने की बारी आती है तो यह वहां पर हाथ खड़े कर देते हैं।

जिस वजह से इन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है यह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं जिस वजह से यह किसी भी काम को करने में कतराते नहीं है और हर काम को अच्छी तरह से करते हैं वही यह अपनी विचारधाराओं के साथ समझौता करना पसंद नहीं करते हैं और यदि इनकी जिंदगी में कोई दखल दें तो यह इन्हें पसंद नहीं होता है।

यह किसी की बात नहीं सुनते हैं बल्कि अपनी ही चलाते हैं जिस वजह से इनसे कभी कबार सगे संबंधी परेशान भी हो जाते हैं पर यह एक मासूम बच्चे की तरह होते हैं जिस वजह से यह लोगों क़ो अपनी तरफ जल्दी आकर्षित कर लेते हैं और उनके साथ घुल मिलकर बातचीत भी करते हैं पर यह अपने उत्साह को बनाकर नहीं रख पाते है क्योंकि इनकी रूचियां बदलती रहती है।

इन्हें एक चीज में रहना पसंद नहीं होता है इसी के साथ अगर यह किसी से रूठ जायें तो जल्दी शांत भी हो जाते हैं और पहले जैसा व्यवहार करने लगते है , पर यह बहुत जल्दी विचलित हो जाते हैं इसी के साथ बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी भी होते हैं जिस वजह से इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और यह उसपर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं जिस वजह से इन्हें कभी कबार नुकसान भी झेलना पड़ता है।

2. शारीरिक स्वास्थय (Health)

यदि हम बात करें कि इनका स्वास्थ्य कैसा रहता है तो इन्हें मानसिक शांति कभी भी प्राप्त नहीं होती है इसी के साथ इन्हें पित्त से संबंधित समस्या बनी रहती हैं जिस वजह से इन्हें दवाइयों में अपना जीवन बिताना पड़ता है पर यह हिम्मत नहीं हारते है क्योंकि इन्हें बाल्यावस्था से ही काफी सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है।

वैसे तो यह स्वस्थ शरीर के स्वामी होते हैं अगर दुर्घटना से बचते रहे तो भविष्य में बीमार भी कम पड़ते हैं पर इन्हें फोड़ा, फुंसी, कटना, जलना जैसे सारे कष्ट भोगने पड़ते हैं इसी के साथ इन्हें रक्तचाप, रक्त संबंधित बीमारियां, हड्डी का टूटना या फिर दुर्बलता, आंखों की बीमारी, वात रोग, जुकाम आदि जैसी समस्याएं इन्हें घेरे रहती हैं।

जिस वजह से यह भविष्य में काफी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं पर इनकी इच्छाशक्ति अधिक होती है जिस वजह से यह हारते नहीं है और इन सारी बीमारियों से लड़ते रहते है पर ज्यादा परिश्रम करने पर इन्हें चिचड़ाहट बनी रहती है, वहीं इनके ऑपरेशन के भी योग रहते हैं और इनकी संतानें भी कम होती है।

3. कैरियर

अगर हम मेष राशि के कैरियर की बात करें तो इन लोगों के इंजीनियर, कला शिक्षण बनने के ज्यादा योग होते हैं इसी के साथ यह गणित, फिजिक्स में काफी विद्वान होते हैं इन्हें इन चीजों में ज्यादा नॉलेज होती है यह लोग कारोबार में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

पर इन्हें जल्दबाजी में कहीं पर भी रुपए इन्वेस्ट नहीं करने चाहिए बल्कि किसी से सलाह लेकर ही किसी काम में रुपए लगाने चाहिए, यह बैंक में भी नौकरी कर सकते हैं बस इनपर निर्भर होता है कि यह किस चीज पर अपनी पकड़ अच्छी रखते हैं और उसी में सफल हो जाते हैं।

4. वैवाहिक जीवन (Married Life)

यदि हम इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो यह काफी आदर्शवादी होते हैं इसी के साथ यह अपने जीवनसाथी को आकर्षित तरह से देखना पसंद करते हैं इनके जीवन में अनुशासन होना काफी जरूरी है जिस वजह से इनकी जीवनसाथी के साथ कलह भी हो जाती है क्योंकि इन्हें समाज में काफी इज्जत और सम्मान मिलती है।

जिससे वह अपने पार्टनर से भी वही अपेक्षा करते हैं जिस वजह से इन लोगों का वैवाहिक जीवन ज्यादा आनंदमय में नहीं गुजर पाता है वहीं इनके संतान योग भी काफी कम होते हैं जिस वजह से इनकी संताने कम होती हैं और इसी वजह से इन लोगों में अनबन बनी रहती है क्योंकि यह स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं और अपने जीवनसाथी को अपने अनुकूल बनाना चाहते हैं।

5. शुभ रत्न (Lucky Gemstone)

अब बात करते हैं कि इस राशि का शुभ रत्न कौन सा होता है तो इस राशि वाले जातकों को हीरा पहनना चाहिए, क्योंकि यह इनके के लिए बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है पर जो लोग हीरा नहीं पहन सकते हैं।

वह लोग अमेरिकन डायमंड, नीलम, सूर्यकांत मणि, पुखराज, ब्लडस्टोन, बैरुज, जैस्पर, आदि रत्नों को धारण कर सकते हैं यह इनके के लिए शुभ माने जाते हैं और इनके जीवन में आई परेशानियां काफी हद तक दूर हो जाती हैं और इन्हें मानसिक शांति मिलती है।

6. दोष

इनका मंगल बध्य है तो इस वजह से इन्हें मंगल से संबंधी बीमारियां घेरे रहती हैं अगर यह इनसे बचना चाहते हैं तो इन्हें गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए, इसी के साथ गाय को पीली रोटी खिलानी चाहिए।

और हनुमानजी की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए अगर यह इन कार्यों को करते रहते हैं तो इनका दोष कम हो जाता है और यह इन सारी परेशानियों से बच जाते है।

7. शुभ रंग (Lucky Color)

अगर हम मेष राशि के शुभ रंग की बात करें तो इसका शुभ रंग लाल होता है क्योंकि इसका ग्रह मंगल है इसी वजह से इन्हें लाल रंग पहनना चाहिए, वहीं इन्हें काले रंग से बचना चाहिए क्योंकि यह इनके के लिए अशुभ होता है अगर यह काला और नीला रंग पहनते हैं तो उस दिन इनका दिन सही नहीं जाता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था मेष राशि वाले लोग कैसे होते हैं, हम आशा करते है की इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको मेष राशि वाले लोगों का स्वाभाव, गुण और व्यक्तित्व के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक मेष राशि वाले लोग अपनी पर्सनालिटी और नेचर को जान पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *