मिथुन राशि के लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व | Gemini People’s Personality Hindi

आज के समय में किसी के भी बारे में पता लगाना बहुत ज्यादा मुश्किल है हम उसे देखकर पता नहीं लगा सकते हैं कि वह कैसे व्यक्तित्व का है या फिर उसका स्वभाव कैसा है पर अगर हम उसकी राशि देखें तो हम उसके बारे में सब कुछ पता लगा सकते हैं।

क्योंकि इसकी मदद से हम उसकी पूरी कुंडली निकाल सकते हैं अगर हम मिथुन राशि वालों की बात करें तो यह काफी स्वार्थी होते है इसी के साथ यह आसानी से लोगों से घुलमिल जाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि मिथुन राशि के लोग कैसे होते हैं जिससे आपको इनके बारे में पता लग जाएगा।

वैसे भी आज के समय में लोग अपनी राशि के बारे में जानने के लिए पंडित या ज्योतिष के पास जाते हैं जिससे उन्हें अपनी राशि के बारे में सब कुछ पता लग जाता है और वह फिर उसी हिसाब से अपना जीवन जीने लगते हैं क्योंकि कई बार लोगों के कई सारे जीवन से जुड़े सवाल हमेशा दिमाग में घूमते रहते हैं।

जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान भी रहते हैं पर अगर आपको अपनी राशि के बारे में बता हो तो आपको आपके सारे सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते है तो आज हम आपको बताएंगे मिथुन राशि का राशिफल, कि वह लोग कैसे होते हैं और उनका जीवन किस प्रकार गुजरता है।

मिथुन राशि के बारे में पूरी जानकारी

mithun rashi ke bare me puri jankari

इससे पहले की हम मिथुन राशि वाले कैसे होते है, हम आपको जानकारी देना चाहते है की मिथुन राशि को इंग्लिश में “Gemini zodiac sign” बोलते है। अब चलिए जानते है की मिथुन राशि वाले लोगों का स्वाभाव, नेचर, गुण और पर्सनालिटी कैसे होती है।

1) मिथुन राशि का प्रतीक चिन्ह (Gemini Zodiac Sign Symbol)

Gemini Zodiac Sign Symbol

अगर मिथुन राशि की बात करें तो यह तीसरे नंबर पर आती है और इसका प्रतीक चिन्ह जुड़वा होता है और इसी की तरह यह दो मुंह वाले होते हैं इनका स्वभाव हमेशा दो तरफा रहता है।

2) मिथुन राशि के अक्षर

अब बात करते हैं कि मिथुन राशि के नाम किस अक्षर पर आते हैं यानी कि उनके कौन कौन से अक्षर है तो उनके अक्षर इस प्रकार हैं और उनके नाम इन्हीं अक्षरों पर निकलते है।

( का, की, के, कु, को, घ, ड़, छ, हा )

3) मिथुन राशि वालों की शारीरिक बनावट

यदि हम इनके शारीरिक बनावट की बात करें तो यह लंबे कद के होते हैं इसी के साथ यह काफी सुंदर और मनमोहक भी होते हैं इसी के साथ इनका शरीर मजबूत होता है और इनका रंग गोरा और गेरुआ, सांवला होता है।

इनकी आंखें बहुत ही सुंदर होती हैं वही नाक लंबी, पतली और हाथ लंबे होते हैं इसी के साथ इनकी मांसपेशियां और हड्डी भी बहुत ज्यादा मजबूत होती है जिस वजह से यह आसानी से लोगों को पसंद आ जाते है।

4) मिथुन राशि की मित्र राशियां

अगर इनकी मित्र राशियां की बात की जायें तो यह सबसे बहुत जल्दी घुलमिल जाते है पर कुछ राशियां ऐसी होती है जिनसे इनकी सबसे ज्यादा बनती है और यह उन लोगों के साथ अच्छा तालमेल भी बनाते है।

( धनु, तुला, कुंभ, मेष, कन्या, वृषभ )

5) मिथुन राशि का तत्व और गुरु

अब बात करते है कि मिथुन राशि वालों का तत्व कौन सा है तो इसका तत्व हवा होता है यानी कि वायु, इसी के साथ इसका गुरु बुध है इसलिए इन्हें अपने काम बुधवार से शुरू करने चाहिए, यह इनके लिए शुभ होता है।

6) शुभ रंग और दिन (Gemini Zodiac Sign Lucky Color & Day)

यदि इन राशि वाले जातकों के रंग की बात करें तो इनका शुभ रंग केसरिया और पीला होता है इन्हें पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए, इसी के साथ इन्हें हमेशा अपने पास पीले रंग का रुमाल रखना चाहिए।

क्योंकि यह इनके के लिए बहुत ही शुभ होता है अगर यह अपने पास पीली वस्तु रखते हैं तो इनके सभी काम आसान हो जाते हैं वही इन्हें हरा रंग नहीं पहनना चाहिए इसी के साथ इनका शुभ दिन बुधवार माना गया है इन्हें सारे काम बुधवार को करने चाहिए, तो इनके सभी काम पूरे जाते है।

7) मिथुन राशि का शुभ अंक (Gemini Zodiac Sign Lucky Number)

अगर इस राशि का शुभ अंक के बारें में बतायें तो इसका शुभ अंक 7 होता है और यदि यह इस अंक या फिर तारीख से कोई भी काम करते हैं तो उनका काम जरूर बन जाता है।

मिथुन राशि वाले लोग कैसे होते हैं

mithin rashi ke log kaise hote hai

आप लोगों ने मिथुन राशि के बारे में जरूर सुना होगा और आप जानना भी चाहते होंगे कि आखिर इस राशि के लोग किस प्रकार के होते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि मिथुन राशि का स्वभाव कैसा होता है और यह लोग कैसे होते हैं जिससे आपको इनके बारे में सब कुछ पता लग जाएगा।

1. स्वभाव (Gemini Zodiac Sign Nature & Personality)

यदि हम मिथुन राशि के स्वभाव की बात करें तो यह लोग आकर्षित, लुभावने, मृदुभाषी होते है और इसी के साथ यह शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं पर यह किसी काम को लगातार नहीं कर पाते हैं क्योंकि इनकी रुचियां बदलती रहती है जिस वजह से यह अपने काम अर्थात नौकरी को बदलते रहते हैं।

यह लोग बौद्धिक विचारों को ज्यादा महत्व देते हैं इसी के साथ दूसरों के षड़यंत्रों से काफी दूर रहते हैं इन्हें किसी से ज्यादा मतलब नहीं होता है पर यह दूसरों के बारे में जानने में बहुत ज्यादा जिज्ञासु रहते हैं यह सभी को अपनी तरफ मृदुभाषी से आकर्षित कर लेते हैं और उनके बारे में सब पता लगा लेते है।

यह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है इसी के साथ इनके विचार भी काफी खुले होते है यह समय के साथ मिलकर चलना पसंद करते हैं वही इन्हें नये नये काम करने की काफी ज्यादा ललक होती है पर यह बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं यानी कि आपको पता ही नहीं लगेगा और यह गुस्सा हो जाएंगे।

पर इनकी लोगों में बैठक काफी अच्छी होती है इसी के साथ यह हंसमुख और चतुर होते है और अपने काम को पूरी कुशलता के साथ पूरा करते है पर यह थोड़ी रहस्यमयी स्वभाव के होते है जिस वजह से लोगों को इनके बारे में समझने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

2. शारीरिक स्वास्थ्य (Health)

यदि हम मिथुन राशि के स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो इनका स्वास्थ्य मध्यम ही रहता है पर इन्हें गिरने से चोट लगने का खतरा रहता है वही इनका स्वास्थ्य खराब बना रहता है इन्हें स्नायु संबंधित बीमारियां हो सकती हैं।

वही मानसिक कष्ट अधिक होने के कारण इन्हें सिर में दर्द की समस्या भी बनी रहती है इसी के साथ अपच और वायु विकार का भी दोष रहता है अगर यह रात्रि में भोजन नहीं करते हैं तो इनके लिए उत्तम होता है इनको छाती में दर्द, जुखाम, आंखों की तकलीफ आदि सामान्य परेशानियां बनी रहती है।

3. कैरियर

अगर हम मिथुन राशि के कैरियर की बात करें तो इनका गुरु बुध है जिस वजह से इन्हें इंजीनियर, लेखक, शिक्षक, वैज्ञानिक, संचार विशेषज्ञ, और मीडिया विश्लेषक के रूप में करियर बनाना चाहिए, क्योंकि यह इनके आकर्षक व्यक्तित्व के लिए बेहतर होता है।

इसके अलावा यह काफी कलात्मक स्वभाव के होते है वही इनके पास एक ऐसा इक्का बना रहता है जो इन्हें कभी भी कोई दिक्कत नहीं होने देता है इनके पास पैसा अच्छा रहता है पर यह अपने सुविधाओं के साधान कम ही खरीद पाते हैं।

वही मिथुन राशि आमतौर पर संचार, यात्रा और बौद्धिक अभिव्यक्ति जैसे पत्रकारिता, यात्रा, पर्यटन, मीडिया, व्याख्या, भाषा विज्ञान आदि से जुड़े क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं यह एक कुशल वार्ताकार होते हैं और आमतौर पर यह राजनीति में भी अपना हाथ आजमाते है।

4. वैवाहिक जीवन (Married Life)

अब बात करते हैं मिथुन राशि का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा आखिर इनके जीवनसाथी के साथ इनकी कैसी बनेगी, मिथुन राशि वाले अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते है और वह हमेशा उन्हें खुश देखना चाहते हैं पर यह दूसरों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं यानी कि यह दूसरों के साथ भी सम्बन्ध बनाना चाहते है।

जिस वजह से कभी कबार इनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां भी आ जाती हैं क्योंकि यह कभी भी निष्ठावान नहीं होते हैं बल्कि दूसरों की निष्ठा प्राप्त करना चाहते हैं जिस वजह से यह देर रात से अपने घर भी जाते हैं पर अगर ऐसा हो तो इनकी पत्नियों को धैर्य से काम लेना चाहिए और क्रोध नहीं करना चाहिए, इनके वैवाहिक जीवन लगभग सही ही चलते हैं पर बीच में अनबन होती रहती है।

5. शुभ रत्न (Gemini Zodiac Sign Lucky Gemstone)

अगर हम बात करें मिथुन राशि को कौन सा रत्न पहनना चाहिए और इनके लिए कौन सा रत्न शुभ होता है तो इन्हें पन्ना रत्न पहनना चाहिए वही बुध को मजबूत करने के लिए इन्हें हरा पन्ना पहनना चाहिए, यह इनके लिए बहुत ही शुभ होता है और यह इन्हें बुध की महादशा से भी छुटकारा दिलाता है।

6. दोष

यदि इसके दोष की बात की जायें तो इसे सिंह राशि वालों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि इनका उसके साथ अच्छा तालमेल नहीं बन पाता है इन्हें चीटियों को आटा डालना चाहिए और गाय को पीली रोटी खिलानी चाहिए, ऐसा करने से इसके सारे दोष दूर हो जाते है।

 इन्हे भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था मिथुन राशि के लोग कैसे होते हैं, हम आशा करते है की इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको मिथुन राशि वालों का स्वाभाव, गुण, पर्सनालिटी और नेचर के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक मिथुन राशि वाले अपनी पर्सनालिटी और नेचर जान पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *