लड़कियां शादी में क्या पहने | लड़कियों के लिए शादी की ड्रेस या कपड़े

शादियों का सीजन चल रहा है और लड़कियां शादी में जाने से पहले अपने लिए कपड़ों का चुनाव करती है इसके लिए वह 2 से 4 या फिर 5 से 6 कपड़ों को अपने ऊपर रखकर जरूर देखती हैं पर उन्हें कुछ समझ में नहीं आता है।

कि वह कैसे कपड़े पहने जिससे वह भीड़ में सबसे अलग नजर आ सके और सभी लोगों की नजर उन्हीं पर टिक सके , शादी में लड़कियां अपना एक अलग ही टशन जमाना चाहती हैं।

क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि सभी लड़के और लोग उन्हीं को देखे इसलिए लड़कियां ऐसे आउटफिट को शादी में पहनना पसंद करती हैं जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी हो।

आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शादी में आराम से कैरी कर सकते हैं जिससे आप शादी में सबसे अलग नजर आएंगे और सबकी नजरें आप पर ही टिक जाएंगी।

लड़कियां शादी में क्या पहनें कुछ टिप्स

ladkiyan shadi me kya pahne

यदि आप शादी में सबसे अलग नजर आना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे आउटफिट को पहनना चाहिए जो आपके लिए कंफर्टेबल होने के साथ फैशनेबल भी हो इससे आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकते हैं।

1. यदि आप किसी की शादी में जा रहे हैं तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आपके कलर से मैच करते हो और आप पर जो सबसे ज्यादा कलर खिलता है उसी कलर के कपड़े आपको कैरी करना चाहिए इससे आप शादी में सबसे सुंदर नजर आते हैं।

2. शादी में जाने के लिए आप साड़ी भी पहन सकते हैं साड़ी आपको शादी में सबसे अलग दिखाने में मदद करती है पर याद रखेगे हैवी साड़ी आपको दिक्कत दे सकती इसलिए सिंपल साड़ी को ही पहने जिससे आप सुंदर दिख सकते है।

3 . आप चाहे तो शादी में अनारकली सूट भी पहन कर जा सकते हैं यह भी आपके लुक को काफी ज्यादा अच्छा कर देता है पर यदि आपकी हाइट ज्यादा है तो आप लॉन्ग सूट से थोड़ा बच कर रहे क्योंकि यह आपकी हाइट को और ज्यादा लंबा दिखाता है।

4. शादी में जाने के लिए आप गाउन को भी पहन सकते हैं गाउन भी आजकल बहुत ज्यादा चलन में है और इससे आपकी सुंदरता भी बढ़ जाती है जिससे सभी लोग आपको ही शादी में देखेंगे।

5. आप चाहे तो लांचे को भी अपने आउटफिट में शामिल कर सकते हैं यह भी आप को सुंदर और शादी में सबसे अलग दिखने में मदद करता है पर लांचे को ज्यादा हैवी ना लें बल्कि सिंपल ले जिससे आप आराम से उसे कैरी कर लें।

6. शादी के लिए आप वनपीस को भी पहन सकती हैं यह भी आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाने में मदद करता है और आजकल यह फैशन में भी है।

7. आप शादी में कुर्ता और सरारा को भी कैरी कर सकते हैं आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे पार्टी वियर सरारा उपलब्ध है जो आपको पार्टी में या शादी में सबसे अलग दिखाते हैं।

लड़कियों के लिए शादी की ड्रेस

ladkiyon ke liye shadi ki dress

हर लड़की चाहती है कि वह शादी में सबसे सुंदर और अलग नजर आए इसके लिए वह ऐसे कपड़ों का चुनाव करती है जिससे वह शादी में सबसे अलग नजर आ सके.

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही कपड़ों के बारे में जिनसे आप शादी में सबसे सुंदर और अलग नजर आ सकते हैं।

1. फैशनेबल साडियां

designer saree

मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक साड़ी मिल जाएगी जिनकों पहनकर आप शादी में अपने लुक को सबसे अलग बना सकते हैं पर यदि आप हैवी साड़ी पहनते हैं तो इसे आप को कैरी करने में दिक्कत हो सकती है।

इसीलिए हमें सिंपल और लाइटिंग कपड़े की साड़ी पहनी चाहिए जो आपको शादी में सबसे अलग दिखाएं आप चाहे तो रिफिल वाली साड़ी भी पहन सकते हैं।

आजकल मार्केट में बहुत – सी डिजायन की साड़ियां आ गई है जो कि आपको खूबसूरत दिखने में मदद करती हैं। आप चाहे तो लहंगा साड़ी को भी कैरी कर सकती हैं।

आपको साड़ी का रंग अपनी स्किन से रंग के अनुसार ही लेना चाहिए यदि आपका रंग डार्क है तो आपको हल्के रंग की साड़ी कैरी करनी चाहिए।

यदि आपका कलर गोरा है तो आप डार्क या इंग्लिश कलर की साड़ी पहने क्योंकि यदि आपकी साड़ी आपके ऊपर खिलेगी तो आप पार्टी में सबसे सुंदर नजर आ सकती हैं।

2. गाउन को पहनें

gown

यदि आप शादी में जा रहे हैं तो आप गाउन को भी कैरी कर सकते हैं गाउन आपको शादी में सबसे अलग दिखने में मदद करता है और यह पहनने में भी आपको ज्यादा दिक्कत नहीं देता है आपको गाउन ज्यादा हैवी नहीं लेना चाहिए।

क्योंकि हैवी गाउन को आप सही तरीके से कैरी नहीं कर सकते हैं इसीलिए हल्की गाउन का चुनाव करें इसी के साथ आपको ऐसा रंग लेना चाहिए जो आपके ऊपर खिलता हो जिससे आप पूरी शादी में अलग नजर आ सकते हैं और सबसे सुंदर भी दिख सकते हैं।

3. सरारा और कुर्ती

sharara and kurti

शरारा और कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जो एकदम सिंपल और फैशनेबल होता है जिसे आप शादी में आराम से कैरी कर सकते हैं और यह आपको शादी में सबसे अलग दिखने में भी मदद करता है।

आजकल मार्केट में बहुत सारे पार्टी वियर सरारा मौजूद हैं जो आपको शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखने में मदद करेंगे।

इसीलिए आप सरारा को भी शादी में पहन सकते हैं यदि गर्मियों में शादी है तो आप ऐसे कपड़े का चुनाव करें जो आपको दिक्कत ना दे।

इसीलिए सरारा खरीदते समय हमें सूती कपड़े या फिर नायलॉन का कपड़ा खरीदना चाहिए जो कि आपको बेहतर लुक भी देता है और आप उसे आराम से कैरी भी कर सकते हैं।

4. लांचा को पहनें

lancha

यदि आप दुल्हन की बहन या फिर उसके रिश्तेदार है तो आप लांचे को कैरी कर सकती हैं लांचा आपकों सुंदर दिखने में मदद करेगा आजकल मार्केट में बहुत सारे लांचे फैशन में है जो आपको शादी में सबसे अलग दिखायेगें।

आपको लाइट कलर का लांचा खरीदना चाहिए क्योंकि लाइट कलर आपको एक क्यूटनेस लुक देता है और आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकती हैं और अपना टशन जमा सकती हैं।

5. अनारकली सूट

anarkali dress

आजकल लड़कियों को अनारकली सूट ज्यादा पसंद आ रहे हैं तो आप चाहे तो शादी में अनारकली सूट को भी पहन सकती हैं अनारकली सूट भी आपको एक अलग लुक देता है और आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकती हैं।

अनारकली सूट आपको काफी ज्यादा फैशनेबल लुक देता है क्योंकि मार्केट में बहुत सारे डिजाइनिंग अनारकली सूट उपलब्ध हैं जिन्हें पहनकर आप शादी में सुंदर और अलग नजर आ सकती हैं जिससे सबकी नजर आप पर ही टिकी रहेगी।

6. वनपीस सूट

one piece dress

आप चाहे तो शादी में वनपीस सूट को भी पहन सकती है यह भी आजकल फैशन में है और वनपीस सूट को पहन कर आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकती हैं।

पर याद रखें इसे खरीदते समय अपने इसे अपनी स्किन से मैच करता हुआ कलर खरीदे या फिर आप ऐसा रंग ले जो आपके ऊपर सबसे ज्यादा खिलता हो इससे आपका आउटफिट बहुत ज्यादा सुंदर लगता है और आप शादी में सबसे अलग और सुंदर नजर आ सकती है।

7. कैप ड्रेस

cap sleeves dress

यदि आप शादी में सबसे अलग नजर आना चाहती हैं और आप यह भी चाहती हैं कि सबकी नजर आप पर ही टिक जाए।

तो आपके कैप ड्रेस को पहन सकते हैं क्योंकि कैप ड्रेस आपको शादी में सबसे अलग दिखाने में मदद करती है जिससे आप भीड़ में सबसे अलग नजर आ सकती हैं।

इसको भी जरुर पढ़ें:

निष्कर्ष:

तो सहेलियों ये था लड़कियां शादी में क्या पहने, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की लड़कियों के लिए शादी के ड्रेस आप्शन क्या-क्या हो सकते है.

पोस्ट पसंद आई तब इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लड़कियों की हेल्प हो पाए. इसके अलावा अगर कोई और ड्रेस के आप्शन आपको पता है तब उसको हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *