लड़के शादी में क्या पहने | लड़कों के लिए शादी के कपड़े या ड्रेस आप्शन

आजकल शादियों का प्रचलन ज्यादा है और लड़के भी शादी में जाने के लिए बेताब रहते हैं और यदि उनके दोस्तों की शादी होती है तो वह चाहते हैं कि वह शादी में सबसे अलग नजर आए और लड़कियों की नजर सिर्फ उन्हीं पर ही टिकी हो।

और इसीलिए वह कुछ ऐसे कपड़ों का चुनाव करते हैं जिससे वह शादी में सबसे अलग नजर आ सके , आज हम आपको बताएंगे कि आप शादी में क्या पहने जिससे आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकते हैं और अपना टशन जमा सकते हैं।

क्योंकि यदि आप हैंडसम और स्मार्ट दिखते हैं तो सभी की नजरें आप पर ही टिक जाती हैं इसीलिए आपको शादी में कुछ ऐसे आउटफिट पहनना चाहिए जो आपको शादी में सबसे अलग और स्मार्ट दिखा सके।

लड़कों के लिए शादी में पहनने के लिए टिप्स

ladke shadi me kya pahne

आप चाहते हैं कि आप शादी में हैंडसम और स्मार्ट दिखे तो आपको ऐसे आउटफिट पहनने चाहिए जो आपको शादी में सबसे अलग और हैंडसम दिखा सके।

1. शादी में जाने से पहले आपको अपनी शेव को बनवा लेना चाहिए और चेहरे को अच्छी तरीके से क्लीन करवा लेना चाहिए जिससे आपका चेहरा शादी में सुंदर दिख सके जिससे आप कोई भी आउटफिट पहनें वो आप पर अच्छे लग सकेI

2. आप शादी में टू पीस ड्रेस को पहन कर जा सकते हैं यह आपको स्मार्ट दिखाने में काफी ज्यादा मदद करता है जिससे सबकी नजरें आप पर ही टिक जाती हैं।

3. आप चाहे तो कुर्ता के साथ धोती को भी कैरी कर सकते हैं यह भी आपके लुक को काफी अलग बनाता है जिससे शादी में आप सभी से अलग दिखते हैं और सभी की नजर आप पर ही बनी रहती है।

4. शादी में यदि आप अलग दिखना चाहते हैं तो आप शॉर्ट कुर्ता और पेंट को पहन सकते हैं जिससे आप शादी में सभी से अलग और स्मार्ट नजर आ सकते हैं।

5. आप चाहे तो जोधपुरी ड्रेस को कैरी कर सकते हैं यह आपको शादी में सबसे अलग और हैंडसम दिखने में मदद करती है और इसकी मदद से आप सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

6. आप चाहे तो कोट पेंट को भी पहन कर जा सकते हैं पर यह लुक अब शादी में आम हो गया है इसीलिए आप शर्ट और पेंट को पहनकर जाइए जिससे आप लोगों से काफी अलग नजर आता है और आप हैंडसम भी दिखते हैं।

लड़के शादी मे क्या पहनें

shadi me kya pahne boys

यदि आप अपने लुक को सबसे अलग बनाना चाहते हैं और आप हैंडसम और स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो आप तो शादी में कुछ ऐसे आउटफिट पहनने चाहिए जो आपको सबसे अलग दिखाएं।

1. एंब्रॉयडरी कुर्ता और धोती

एंब्रॉयडरी कुर्ता और धोती

शादी में धोती कुर्ता तो आम हो गया है आजकल , सभी शादी में यही पहनते हैं पर यदि आप शादी में अलग और स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो आप एंब्रॉयडरी कुर्ते के साथ धोती को कैरी कर सकते हैं।

जिससे आप सबसे अलग नजर आ सकते हैं और आप हैंडसम भी दिख सकते हैं आप शादी में व्हाइट कलर की धोती को कैरी करें क्योंकि व्हाइट कलर आपको स्मार्ट दिखने में भी मदद करता है।

2. टू पीस ड्रेस को पहनें

boys 2 piece dress

शादी में ज्यादातर लड़के पैंट – शर्ट के बाद ब्लेजर को पहनते हैं जो कि आम लोग हो गया है क्योंकि सभी ऐसा ही करते हैं जिससे वह लोगों की नजरों में जल्दी नहीं आ पाते हैं आप टू पीस ड्रेस का उपयोग कर सकते है।

इसके लिए आप शर्ट और पेंट को ही पहने जिससे आप शादी में सबसे अलग और हैंडसम नजर आते हैं जिससे सभी की निगाहें आप पर ही टिक जाती हैं आपको ऐसे रंगों का चुनाव करना चाहिए जो आपके लिए परफेक्ट हो जिससे आप और स्मार्ट नजर आ सकते हैं।

3. शॉर्ट कुर्ता और पेंट

short kurta and pant

यदि आप चाहते हैं कि आप शादी में सबसे अलग नजर आए तो शॉट कुर्ता को पेंट के साथ कैरी कर सकते हैं आप चाहें तो जींस के पेंट को भी पहन सकते हैं इससे आप शादी में सबसे अलग आ सकते हैं और आप हैंडसम भी दिख सकते है।

मार्केट में आजकल बहुत – से शॉर्ट कुर्ते उपलब्ध है जो डिजाइनिंग होने के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं आप इन्हें आराम से कैरी कर सकते हैं जिससे आपका सबसे अलग नजर आते है आप चाहे तो इस आउटफिट को पार्टी या बर्थडे में भी पहन कर जा सकते हैं इससे आप सबसे अलग और हैंडसम नजर आते हैं।

4. कोट पेंट को पहनें

coat pant for men

वैसे तो आजकल ज्यादातर लड़के शादी में कोट पेंट को ही पहनते है पर आप इसे पहनकर भी शादी में सबसे अलग नजर आ सकते है आपको सिंपल कोट पेंट खरीदने चाहिए जिससे आप स्मार्ट और हैंडसम दिख सकें।

मार्केट में आजकल बहुत से ऐसे कोट पेंट उपलब्ध है जो डिजाइनिंग होने के साथ सिंपल भी होते हैं इन्हें पहनकर आप शादी में सबसे अलग और हैंडसम नजर आ सकते हैं जिससे सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रह जायेगी।

5. जोधपुरी सफेद ड्रेस

jodhpuri white dress boys

यदि आप चाहते है कि आप शादी में सबसे अलग और हटके लगे तो आप जोधपुरी सफेद ड्रेस को भी कैरी कर सकते हैं इससे आप आप सबसे अलग दिख सकते है मार्केट में बहुत सारे जोधपुरी ड्रेस उपलब्ध है जो विभिन्न रंगों में आते हैं पर आपको व्हाइट कलर की ही जोधपुरी ड्रेस लेनी चाहिए यह आपके व्यक्तित्व को हैंडसम बनाती हैं और आप इससे स्मार्ट भी दिखते हैं।

इसके साथ आप मैरून या ब्राउन रंग के जूते पहन सकते हैं यह आपके लुक को और अच्छा बनाता है और आप शादी में सबसे अलग और हैंडसम नजर आ सकते हैं।

6. कुर्ता पजामा पहनें

kurta pajama

यदि आप अपने दोस्त की शादी में जा रहे हैं तो आप कुर्ता पजामा भी पहन कर जा सकते हैं इससे आपका लुक काफी ज्यादा अलग हो जाता है और आप हैंडसम भी दिख सकते हैं।

आपको मार्केट में बहुत सारे कुर्ते – पजामे मिल जाएंगे आप चाहें तो अपने लिए डिजाइनिंग कुर्ता भी ले सकते हैं जिसके साथ सिंपल पजामा पहन सकते हैं यह आपके लुक को बेहतर बनाता है जिससे आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकते हैं।

इसको भी आप पढ़ सकते हो:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था लड़कों के लिए शादी के कपड़े और ड्रेस के आप्शन, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी को पता चल गया होगा की लड़के शादी में क्या पहन सकते है और उसके विकल्प क्या-क्या है.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करे ताकि दुसरे लोगो की भी हेल्प हो पाए. इसके अलावा अगर और कोई ड्रेस आप्शन आपके पास है तब उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *