शादी में अच्छा मेकअप कैसे करें (7 शानदार टिप्स)

यदि आप किसी की शादी या फिर पार्टी में जाते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि सभी लोग आपको ही देखें और सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहे इसके लिए आप अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए उस पर मेकअप का इस्तेमाल करते है जिससे आप अपने चेहरे को और सुंदर बना सकते हैं।

मार्केट में भी बहुत सारे ऐसे मेकअप उपलब्ध है जो आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं बहुत से लोग शादी में जाने से पहले पार्लर में जाकर भी मेकअप करवाते हैं पर आज हम आपको बताएंगे कि आप यदि शादी में जा रहे हैं तो अपने चेहरे पर किस तरह का मेकअप कर सकते हैं।

जिससे आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है और आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है क्योंकि पार्लर में जाना सस्ता नहीं होता है पार्लर में जाकर आप हजारों रुपए खर्च करते हैं तब जाकर आप सुंदर दिख पाते हैं।

पर आप घर पर ही अपना मेकअप खुद कर सकते हैं जिससे आप शादी में जाने के लिए परपेक्ट तैयार हो जाते हैं और आपका चेहरा सबसे सुंदर दिखता है और आप शादी में सबसे अलग नजर आते हैं।

शादी में मेकअप करने के टिप्स

shadi me makeup kaise kare

यदि आप किसी की शादी में जा रहे हैं तो आपको ऐसा मेकअप करना चाहिए ना ही वह ज्यादा हैवी होना ही वह ज्यादा लाइटिली हो क्योंकि यदि आप सही मेकअप करते हैं तो शादी में सबसे अलग नजर आ सकते हैं।

1. मेकअप करने से पहले हमें अपने चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर लेना चाहिए इससे आपका मेकअप आपके चेहरे पर अच्छी तरीके से अप्लाई हो जाता है।

2. शादी में जाने के लिए आपको ऐसे मेकअप का चुनाव करना चाहिए जिससे आप अपने चेहरे को सुंदर बना सके इसके लिए आपको एक बेस तैयार करना चाहिए।

3. आंखों को ज्यादा हैवी लुक ना दे , क्योंकि शादी आप की नहीं बल्कि किसी और की है इसलिए आपको आंखों पर हल्का मेकअप करना चाहिए जिससे आपकी आंखें सुंदर नजर आ सकती हैं।

4. चेहरे को ज्यादा हाईलाइट ना करें बल्कि उसे सादा ही रखे इससे आपका चेहरा नेचुरल रूप से सुंदर दिखता है।

5. हमें अपने होठों पर डार्क कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए यदि आप शादीशुदा नहीं है तो आप हल्के कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि डार्क कलर आप पर अच्छे नहीं लगेंगे।

6. शादी में जाने के लिए हमें ऐसे आउटफिट हो चुनना चाहिए जो आप पर अच्छे लगे साथ ही उसी के अनुसार हमें अपना मेकअप भी करना चाहिए।

7. फांउडेशन को चेहरे पर ज्यादा हैवी तरीके से ना अप्लाई करें बल्कि उसे हल्का ही चेहरे पर लगाएं इससे आपका आपका लुक शादी में जाने के लिए परफेक्ट तैयार हो जाता है।

8. हमें अपने चेहरे को bronzer की मदद से एक अच्छा लुक देना चाहिए इससे आपका चेहरा पतला और सुंदर नजर आता है।

शादी में मेकअप करते समय सावधानियां

shadi me makeup karne ka tarika

यदि आप शादी का मेकअप करते समय कुछ सावधानियां रखते हैं तो इससे आपका मेकअप अच्छा हो जाता है और आप शादी में आकर्षित लगते हैं।

1. हमें अपनी आंखों को ज्यादा बोल्ड लुक नहीं देना है बल्कि उस पर हल्के कलर के आईशेड का ही इस्तेमाल करना है।

2. चेहरे पर मेकअप करने से पहले हमें चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर लेना चाहिए फिर उसे मॉश्रराइज कर लेना चाहिए इससे आपके चेहरे को पर्याप्त नमी मिल जाती है।

3. ज्यादा हैवी मेकअप से बचना चाहिए क्योंकि हैवी मेकअप आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है।

4. हमें फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि प्राइमर आपके चेहरे के दाग – धब्बे को छुपाता है।

5. हमें कंसीलर का उपयोग अपने चेहरे पर कम ही करना चाहिए क्योंकि यदि आप कंसीलर का उपयोग ज्यादा करते हैं तो इससे आपका चेहरा ज्यादा हाईलाइट हो जाता है।

शादी में मेकअप करने का सही तरीका

shadi me makeup karne ke tips

यदि आप किसी की शादी में जा रही हैं तो आपको मेकअप स्टेप बाय स्टेप करना चाहिए इससे आपका मेकअप अच्छा होता है और आप शादी में सबसे अलग नजर आती हैं।

1. फेसवॉश करें

शादी के मेकअप को करने से पहले हमें अपने चेहरे को अच्छी तरीके से फेसवॉश से धो लेना चाहिए इससे आपका चेहरा साफ हो जाता है और आपके चेहरे से सारी गंदगी हट जाती है।

इसके बाद हमें अपने चेहरे पर ठंडी बर्फ लगानी चाहिए इससे आपके चेहरे पर मेकअप देर तक बना रहता है इसके बाद आप अपने चेहरे पर कोल्ड क्रीम या फिर मॉश्चराइज क्रीम लगा सकते हैं इससे चेहरे को पर्याप्त नमी मिल जाती है।

2. प्राइमर लगायें

चेहरे को मॉश्चराइज करने के बाद हमें अपने चेहरे पर प्राइमर लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे छुप जाते हैं क्योंकि प्राइमर हमारे चेहरे का बेस होता है जिससे मेकअप चेहरे पर काफी समय तक टिका रहता है।

3. चेहरे पर फांउडेशन लगायें

इसके बाद हमें अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाना चाहिए फाउंडेशन हमें अपने चेहरे की त्वचा से मिलता-जुलता ही लेना चाहिए फाउंडेशन को हमें अपने पूरे चेहरे पर डॉट – डॉट करते हुए गर्दन तक लगाना चाहिए।

इसके बाद ब्यूटी ब्लैंड को पानी की मदद से गीला करके निचोंड कर उसे अपने चेहरे पर पूरी तरीके से थपथपायें और अपने चेहरे पर अच्छी तरीके से अप्लाई करें क्योंकि इससे आपका चेहरा साफ नजर आता है।

4. कंसीलर और फेस पाउडर को लगायें

फाउंडेशन लगाने के बाद हमें अपने चेहरे पर कंसीलर लगाना चाहिए क्योंकि कंसीलर हमारे चेहरे के दाग – धब्बे और डार्कनेस को छुपा देता है इसलिए हमें अपने चेहरे पर कंसीलर वहां पर ज्यादा लगाना चाहिए जहां पर दाग – धब्बे ज्यादा हो।

इसके बाद हमें फेस पाउडर से अपने चेहरे को सेट कर लेना चाहिए जिससे चेहरे पर मेकअप एक समान हो जाता है।

5. आंखों पर मेकअप करें

चेहरे पर मेकअप करने के बाद हमें आंखों का मेकअप करना चाहिए क्योंकि यदि आप आंखों का मेकअप पहले कर लेते है तो आपका पूरा मेकअप खराब हो जाता है.

आंखों का मेकअप करने के लिए हमें कपड़े से मैच करता हुआ आईशेड लगाना चाहिए इसके बाद हमें आई लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके बाद हमें पलकों पर मस्कारा लगाना चाहिए मस्कारा आपकी पलकों को लंबी और घनी बनाता है यदि आपकी पलकें घनी नहीं है तो आप नकली पलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इससे आपकी आंखों का लुक अच्छा हो जाता है फिर आप काजल को लगाएं काजल लगाने के लिए हमें काजल पेंसिल करना चाहिए इससे आपकी आंखें खूबसूरत हो जाती है।

6. चेहरे पर ब्लश लगायें

आंखों के मेकअप के बाद हमें अपने चेहरे पर ब्लश लगाना चाहिए इससे आपके गाल उभरें हुए नजरें आते है इसके लिए आप हल्के पिंक या लाल कलर का ब्लश इस्तेमाल कर सकते है।

7. लिपस्टिक लगायें

अब आप अपने होठों पर लिपस्टिक लगाएं आपको लिपिस्टिक कपड़ों से मैच करते हुए या डार्क कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए , यदि आप शादीशुदा नहीं है तो आप को हल्के कलर की लिपस्टिक का प्रयोग करे।

आप को लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर लिप लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए इसके बाद एक कोट करने के बाद दूसरा कोट एक मिनट बाद करना चाहिए इससे आपकी लिपस्टिक का शेड अच्छा आता है।

इसके बाद हमें लिपस्टिक को सूखने देना है इसके बाद उस पर लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपकी लिपिस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और आपके होंठ भी सुंदर लगते है।

इसको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो सहेलियों ये था शादी में मेकअप कैसे करें, अगर आपने हमारे बताये गए टिप्स को फॉलो किया तब आप शादी में बहुत ही सुंदर और खूबसूरत दिखाई देंगी.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लड़कियों और महिलाओं की हेल्प हो पाए. इसके अलावा हमारी साईट पर दुसरे ब्यूटी टिप्स को भी जरुर पढ़े आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *