शादी में जाने के लिए कैसे तैयार हो?

यदि हम शादी की बात करे तो हर कोई शादी में जाने के लिए बेकरार रहता है क्योंकि वहां आपको आपके रिश्तेदार और दोस्त मिलते है जिनसे मिलकर आपको काफी ज्यादा खुशी होती है और आप शादी में सबसे अलग और सुंदर भी दिखना चाहते है जिससे सभी लोग सिर्फ आपको ही देखें।

क्योंकि हर कोई चाहता है कि वह शादी में अपना टशन जमा सकें पर अब बात आती है कि आप शादी में कैसे अपनी अलग पहचान बना सकते हो तो इसके लिए आपको परपेक्ट तरीके से तैयार होना पड़ेगा जिससे आप शादी में सबसे अलग दिखें।

शादी में जाने के लिए सिर्फ मेकअप करना जरूरी नही होता है इसके लिए आपके मेकअप से लेकर कपड़ो और सैंडल , पर्स तक सब कुछ परपेक्ट होना चाहिए जिससे आप सबसे सुंदर दिखें क्योंकि यदि आप सही तरीके से तैयार नही होते है।

तो आपका लुक सभी लोगों जैसा हो जाता है इसलिए कोशिश करें कि आप दूसरों से बेहतर तैयार हो क्योंकि यदि आप सही तरीके से तैयार होंगे तो सभी लोगों शादी में सिर्फ आपको ही देखेंगें और आप सभी से स्मार्ट और ब्यूटीफुल लगेगें।

तो आज हम आपको बतायेगें कि आप शादी में जाने के लिए कैसे तैयार हो क्योंकि यदि आप तैयार होने में कोई गलती कर देते है तो आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है जिससे आप शादी में सबसे अलग नही दिख सकते है इसलिए हमें हमेशा परपेक्ट तरह तैयार होना चाहिए।

शादी में जाने के लिए तैयार होने के कुछ टिप्स

shadi me jane ke liye kaise taiyar ho

यदि आप किसी शादी में जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप शादी में अच्छी तरीके से तैयार होकर जाएं क्योंकि यदि आप जल्दबाजी में तैयार होते हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है।

इसलिए हमें धैर्य से तैयार होना चाहिए और सोच – समझकर ही अपने लिए सामान का चुनाव करना चाहिए जिससे आप शादी में सबसे अधिक सुंदर और अटैक्टिव दिख सके।

1. हमें ऐसे आउटफिट को चुनना चाहिए जो डिजाइनिंग होने के साथ कंफर्टेबल भी हो जिससे आप उसे आराम से कैरी कर पायें।

2. हमें कपड़ों के मैचिंग का ही मेकअप करना चाहिए और हाथों में नेलपेन्ट को भी कपड़ों से मैच करता हुआ लगाना चाहिए जिससे आपका लुक काफी अच्छा हो जाता है।

3. हमें शादी में हमेशा छोटे पर्स को ले जाना चाहिए जिसे आप आराम से कैरी कर पाए और वह शादी में कही गुम ना हो।

4. आपकी शादी में सैंडल पहनना चाहिए या फिर आप अपने कपड़ों के हिसाब से भी इनका चुनाव कर सकती है।

5. शादी में तैयार होने के लिए हमें चेहरे पर ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहिए बल्कि ग्लोइंग मेकअप या सादा मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आप नेचुरल खूबसूरत दिख सके।

6. यदि आप शादी में जा रहे है तो आपको वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होता है और लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहता है।

7. हमें अपने हाथों में आउटफिट के हिसाब से चूड़ी या फिर कंगन को पहनने चाहिए आप ब्रेसलेट भी यूज कर सकते हैं यह भी आपके लुक को काफी शानदार बनाता है।

8. होंठों पर डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं जिससे आपका चेहरा बोल्ड और स्मार्ट दिख सके।

9. आप यदि शादी में जा रहे हैं तो लांचे या फिर सरारा सूट का भी चयन कर सकते हैं यह आपको सुंदर दिखाने में मदद करेगा और आपके लोग को भी सबसे अलग दिखाएगा।

10. शादी में तैयार होने के लिए हमें अपने बालों पर भी खासतौर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बालों से भी आपकी खूबसूरती काफी बढ़ जाती है।

शादी में तैयार होने के लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए

यदि आप शादी में जा रहे हैं तो आपको बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार होकर जाना चाहिए और आपको कुछ सावधानी भी रखनी चाहिए जिससे आप शादी में सबसे सुंदर दिख सके।

1. हमें ज्यादा हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका मेकअप ओवरलोड हो जाएगा और आप अच्छे नही लगेंगे।

2. आपको ज्यादा हैवी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इससे आपको शादी में इंजॉय करने में दिक्कत हो सकती है क्योंकि आप भारी ड्रेस को आराम से कैरी नहीं कर पाएंगे।

3. यदि आप शादी में जा रहे हैं तो आपको ज्यादा बड़ा बैग नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि इससे आपका पूरा लुक खराब हो जाता है।

4. हमें बिना ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आप लुक खराब हो सकता है आप चाहे तो नेलपेंट को अपनी साड़ी या फिर लिपस्टिक को अलग कर सकते हैं पर आपको कपड़ों से ही मैच करता हुआ मेकअप करना चाहिए।

5. हमें शादी में ज्यादा हील के सैंडल पहनकर नहीं जाने चाहिए क्योंकि इससे आपको चलने में दिक्कत हो सकती है और साथ ही आपको गिरने का भी डर रहता है।

शादी में जाने के लिए कैसे तैयार हो

यदि हम शादी में जाते हैं तो हम यह सोचते हैं कि हम शादी में अच्छी तरीके से तैयार होकर जाएं क्योंकि इससे आप शादी में सबसे अलग दिख सकेगें।

आज हम आपको बताएंगे कि आपको शादी में किस तरह तैयार होकर जाना चाहिए जिससे सब लोग आपको ही देखेंगें और आप सबसे अलग और सुंदर दिखेगें।

1. कपड़ों का चुनाव

shadi dress

शादी में जाने के लिए तैयार होने के लिए आपको सबसे पहले अपने कपड़ों का चुनाव करना चाहिए क्योंकि कपड़े आपके सबसे अहम होते हैं आपको ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जिससे आप शादी में सबसे अलग और सुदर दिख सकते हैं।

आपको ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जो फैशनेबल होने के साथ कंफर्टेबल भी हो ,आजकल मार्केट में आपकी बहुत सारी ऐसी ड्रेस मिल जायेगी जो देखने में डिजाइनिंग के साथ कंफर्टेबल भी होती है जिनसे आप शादी में सबसे सुंदर दिख सकते हैं।

आप साड़ी या फिर सरारा सूट भी पहन सकते हैं आपको ज्यादा हैवी ड्रेस से बचना चाहिए क्योंकि इसे आप आराम से कैरी नहीं कर पाते हैं और आप शादी में इंजॉय की जगह अपने कपड़े सभांलने में ही लगे रहते हैं।

इसलिए आपको हल्के और डिजाइनिंग कपड़े पहनने चाहिए साथ ही आपको कलर का भी ध्यान रखना चाहिए जो आप पर सबसे ज्यादा कलर खिलता हो आपको उसी रंग के कपड़े पहने चाहिए जिससे आप शादी में जाने के लिए परपेक्ट तैयार हो जाते है।

2. मेकअप कैसा करें

makeup

शादी में जाने से पहले आपको ऐसा मेकअप करना चाहिए जिससे आपके चेहरे को ग्लोइंग लुक के ब्राइडल लुक भी मिलें जिससे आप शादी में सबसे सुंदर दिखें आपको अपने चेहरे पर फाउंडेशन भी लगाना चाहिए क्योंकि फाउंडेशन आपके चेहरे के दाग – धब्बों को भी छुपाता हैं।

और फिर आपको अपने होठों पर ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए जो आपके कपड़ो से मैच करती हुई हो या फिर आप डार्क रेड की लिपस्टिक भी लगा सकते हैं पर लिपस्टिक लगाने से पहले आपको लिप लाइनर भी लगाना चाहिए।

जिससे आपकी लिपस्टिक होठों के बाहर ना फैलें इसके बाद आपको अपने आंखों का मेकअप करना चाहिए इसके लिए आपको आपकी आंखें पर कपड़ों से मैच करता हुआ आईशेड इस्तेमाल करना चाहिए आपको मस्कारा और आई लाइनर भी लगाना चाहिए।

इससे आपकी आंखें सुंदर लगने लगती हैं आपको अपनी आंखों पर हल्का काजल भी लगाना चाहिए इससे आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ जाती है और शादी में जाने के लिए आपको हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे मेकअप काफी लंबे समय तक बना रहता है।

3. नाखूनों पर नेलपेन्ट लगाये

nail polish

शादी में जाने से पहले आपको नाखूनों पर नेलपेन्ट लगानी चाहिए आप अपने नाखूनों पर कपड़ों से मैच करता हुआ या फिर डिजाइनिंग नेलपेन्ट लगा सकते है इससे आपके हाथों की सुन्दरता बढ़ जाती है।

आप अपने पैरों के नाखूनों पर भी नेलपेन्ट लगा सकते है इससे आपके पैरों की सुन्दरता भी बढ़ जाती है और आप शादी में जाने के लिए परपेक्ट तैयार हो जाते है।

4. हाथों में कंगन और पर्स लें

bangles

नाखूनों पर नेलपेंट लगाने के बाद हमें अपने हाथों में कपड़ों से मैच करते हुए कंगन या चूड़ी पहनने चाहिए या फिर आप अपने हाथों पर ब्रेसलेट भी पहन सकते हैं इससे आपके हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है।

आजकल मार्केट में बहुत सारे कांच की चूड़ियां और मैटल की चूड़ियां आती हैं जो आपको परफेक्ट रुप से तैयार कर सकती हैं और यह देखने में भी काफी खूबसूरत होती हैं इन्हें पहनकर आप शादी में सबसे अलग नजर आ सकते हैं।

और उसके साथ आप एक छोटा – सा पर्स भी ले सकते है जिसे आप आराम से कैरी कर सके इससे आपका लुक काफी बोल्ड और अच्छा हो जाता है इससे आप शादी में बहुत ही अच्छे लगते हैं।

5. सैंडल का चुनाव

girls footwear

आपको ऐसे सैंडल का चुनाव करना चाहिए जो ज्यादा हील में ना हो क्योंकि इससे आपको चलने में दिक्कत हो सकती है और आप गिर भी सकते हैं आप अपने कपड़ों से मैच करते हुए सैंडल या हल्की फ्लैट में चप्पलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आजकल मार्केट में बहुत सारी ऐसी डिजाइनिंग चप्पल और सैंडल उपलब्ध है जो आपको पार्टी में या शादी में जाने के लिए परफेक्ट तैयार कर देते हैं और यह डिजाइनिंग के साथ कंफर्टेबल भी होती है।

जिससे आपको चलने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है और आप शादी में जाने के लिए एकदम परफेक्ट तैयार हो जाते हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था शादी में जाने के लिए कैसे तैयार होना चाहिए, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने में बाद आपको शादी के लिए रेडी होने का तरीका पता चल गया होगा.

यदि आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर करना ना भूले और हमारी साईट पर दुसरे फैशन टिप्स वाले पोस्ट को भी जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *