101 सबसे अच्छे प्रेरणादायक अनमोल वचन | Best Anmol Vachan in Hindi

मित्रों आज के इस लेख में हम आपके साथ अनमोल वचन संग्रह शेयर करने जा रहे है जिसको पढ़कर आपको बहुत ही अच्छी बातें सीखनें को मिलेगी. इस लेख को पूरा पढ़ने से आपको बहुत प्रेरणा और मोटिवेशन मिलेगी जिससे आप अपने जीवन में सफल हो सकते है.

लेकिन इसके लिए आपको इस लेख में दिए गए अनमोल वचन को ध्यान से पढ़ना है और इसके बारे में विचार करना है. हम आपको वादा करते है की यदि आपने इस लेख को एक बार पूरा पढ़ लिए तो आपकी सोच में जरुर सकारात्मक परिवर्तन जरुर आएगा.

तो फिर मित्रों देर किस बात की सीधे अपने इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू करते है.

सबसे अच्छे प्रेरणादायक अनमोल वचन

anmol vachan hindi

1. जिस दिन मित्रों आपने अपनी सोच को बड़ा कर लिया उस दिन बड़े बड़े लोग भी आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे. इसलिए हमेशा अपनी सोच बड़ी रखे.

2. कोई भी इंसान शौक से बुरा नहीं बनता हालत ही होते है जो उसको बदलने पर मजबूर कर देते है.

3. बड़ा आदमी वो होता है जो अपने से छोटो को छोटा महसूस होने नहीं देता है.

4. केवल कद बड़ा होने से इंसान बड़ा नहीं होता. इंसान बड़ा अपनी दरिया दिल से होता है.

5. मुश्किल घड़ी में जो इंसान मुस्कुरा सकता है समझ लो की वो इंसान बहुत महान है और वो जीवन में शुख की कमी नहीं होती है.

6. जो लोग संगर्ष किये बिना सफलता हासिल करना चाहते है वो लोग मुर्ख है क्यूंकि ऐसा कभी नहीं होगा.

7. जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे पहले आपको संगर्ष का समंदर भी पार करना पढ़ सकता है.

8. इंसान के मौत के बाद भी कुछ लोग हमेशा अमर रहते है क्यूंकि उन्होंने इस समाज के लिए कुछ ना कुछ अच्छा जरुर किया होता है.

9. जिनके पास बहुत सारा ज्ञान होता है वो लोग कभी घमंड नहीं करते है लेकिन जो लोग बहुत ज्यादा घमंड करते है उनको ज्ञान की प्राप्ति कभी होती ही नहीं.

10. क्रोध करने से किसी और का तो भले नुकसान हो ना हो लेकिन आपका जरुर नुकसान होता है.

11. जब कभी भी आपके जीवन में कोई परेशानी आये तो थोडा सा मुस्कुरा दीजिये बेशक इससे समाधान तो नहीं होगा लेकिन आपके मन को थोड़ी शांति जरुर मिलेगी.

12. जो लोग दुसरे के लिए जीते है वो महान होते है वरना अपने लिए तो जानवर भी जीता है.

13. जिस तरह से धागे के टूटने पर उसमे गांठ बन जाती है ठीक उसी तरह रिश्ते में दरार पैदा होने से वो पहले जैसा कभी भी नहीं हो पाता है.

14. सच्चा दोस्त वही कहलाता है जो आपके मुश्किल घड़ी में आपका साथ दे.

15. जिस इंसान के मन में ज्यादा पैसे का लालच नहीं होता उसके दिमाग में बहुत शांति होती है.

16. दुख और सुख जीवन की सच्चाई है इससे कोई भी दूर नहीं जा सकता है.

17. लोग आपके बारे में क्या कहेंगे इसके बारे में सोचने से आप कभी आगे नहीं बढ़ पाते है.

18. इश्वर हर जगह मौजूद नहीं हो सकता है इसी लिए तो उसने माता पिता को बनाया है और यही आपके भगवान है.

19. अपने दुख का समाधान तो हर कोई करना चाहता है लेकिन जो दूसरों के दुख को दूर करने की कोशिश करते है वो सच में बहुत महान इंसान होते है.

20. शायद पैसे से आप बनावटी चीजो को खरीद सकते हो लेकिन शुख और शांति नहीं. क्यूंकि वो पैसे से नहीं आपके अच्छे इंसान होने से मिलता है.

21. किसी ने बहुत ही सच कहा है की मेहनत ना करने वालों की जीत नहीं होती और जो मेहनत करते है उनकी हार कभी नहीं होती.

22. किसी चीज को जल्दी पाने के लिए परेशान ना होए, क्यूंकि यदि आपके नसीब में वो चीज होगी तो वो आपको अवश्य मिलेगी और उसको आपसे कोई भी छीन नहीं सकता.

23. हमने अपनी लाइफ में क्या किया अब वो बीत चूका है, अब क्या करने वाले है वो आपका आगे है. और हमेशा आगे के बारे में सोचना चाहिए.

24. यदि आपने अपनी इक्छा को थोडा कम कर दिया तो आपको अपने जीवन में खुशियों का भंडार मिल जायेगा.

25. अपनी गलती होने पर माफी मांगने से आपको कभी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होना चाहिए.

26. इंसान दूसरों की गलतियों से बहुत जल्दी वाकिफ हो जाता है लेकिन खुद की गलतियों से हमेशा अनजान रहता है.

27. बार बार असफलता पर परेशान ना होया करे, कोशिश करते रहे. क्यूंकि हर ताले की चाभी उसके गुच्छे में ही होती है.

28. सफलता की कहानी ना पढ़े इससे आपको ज्यादा कुछ सिखने को नहीं मिलेगा. लेकिन आप असफल लोगो की गलतियों को समझने इससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

29. हमेशा दूसरों के बारे में उतना ही बोलना चाहिए जितना की आप अपने बारे में सुन सकते हो.

30. आप जब तक हारते नहीं हो जब तक की आप खुद मैदान से बहार नहीं चले जाते.

31. घमंड आपको आपकी गलियों का एहसास होने से बहुत दूर ले जाता है. इसलिए इसको निकट ना आने दीजिये वरना एक दिन बहुत बुरा फस जाओगे.

32. किसी को भी ऊँगली दिखाने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखना की आपकी चार उँगलियाँ आपकी और भी है.

33. जो लोग कोई काम को करने से पहले बहुत ज्यादा सोच विचार करते है वो लोग कभी भी अपने जीवन में ज्यादा कुछ कर नहीं पाते है.

34. जो लोग सपने देखते है हकीकत में वही लोग उसको हासिल भी कर लेते है.

35. खुशी हमेशा उन लोगो को मिलती है जो लोग हमेशा दूसरों को खुशियाँ बाटने की कोशिश करते है.

36. दुख की बात तो ये है की हम अपने जीवन में बड़े तो बहुत जल्दी हो जाते है लेकिन समझदार बनने में काफी देर कर देते है.

37. जो इंसान हमेशा कुछ ना कुछ सीखते है वो सच में जीवित है वरना तो अन्य लोग तो जीते जी मुर्दे की तरह है.

38. गिरने से बचने में महानता नहीं है बल्कि गिरकर हर बार उठने वाले इंसान महान होते है.

39. परेशानियों से डरे ना क्यूंकि दुख के बाद सुख मिलना पक्का होता है.

40. आपकी लाइफ में अपने आप कुछ भी नहीं होने वाला है जो कुछ भी करना है वो आपको खुद करना ही होगा.

41. कोई आपको सफलता नहीं दिला सकता है. इस झूठी उम्मीद में जीना छोड़ दीजिये. केवल आप ही हो व्यक्ति है जो अपने आप को सफल बना सकते हो.

42. उम्मीद की किरण को हमेशा अपने अन्दर जलाये रखे क्यूंकि उम्मीद पर ही तो ये दुनिया कायम है.

43. किसी भी काम को शुरू करने का सबसे बढ़िया तरीका ये है की ज्यादा सोचना बंद करे और काम करना शुरू करे.

44. चोट मारने के लिए लोहे को गरम होने का इंतेजार ना करे, बल्कि चोट मार मारकर लोहे को गरम कर दीजिये.

45. यदि आपको आराम की जिंदगी बितानी है तो पहले आपको परेशानी को झेलना ही पड़ेगा.

46. आज आप इनती मेहनत करदो की कल आप आराम की नीद ले सको.

47. किसी भी काम में सफलता पाना है तो उस काम को करने में आपको बहुत खुशी होनी चाहिए.

48. उम्मीद हमेशा आपके साथ रहना चाहती है लेकिन आप ही हो की उसे छोड़ देते हो.

49. इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने जीवन में किए हुए कम से महान बनता है.

50. लोग क्या  कह रहे है यदि आपके ऊपर इसका असर होना बंद हो जाये तो जिंदगी में आप बहुत आगे बढ़ सकते है.

51. थोड़ी सी बढ़त हासिल करने के बाद यदि आप रुक जाते हो तो आपको पीछे होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा. इसलिए रुकना नहीं है भले ही आपकी आगे बढ़ने की गति धीमी क्यों ना हो.

52. बड़ी से बड़ी गलती को माफ किया जा सकता है अगर आपके अन्दर उसको स्वीकारने की शक्ति है.

53. अगर आप वही काम करते है जो हमेशा करते है तो समझ लेना की आपको अपने जीवन में वही मिलता रहेगा जो आज तक आपको मिलता आया है.

54. आप अपने जीवन को जैसा बनाना चाहते हो वो सभ कुछ आपके हाथों में है, इसलिए आज से ही अपने जीवन में अच्छे और बड़े कार्य करने की कोशिश करें.

55. कोई चीज खोने के बाद ये उम्मीद रहती है की शायद आपको वो दुबारा मिल जाएगी, लेकिन हमारा जीवन ऐसा है की वो अनमोल है और ये हमें केवल एक ही बार मिलता है इसलिए इसको खुश होकर जिया करे.

56. साधारण और असाधारण इंसान में केवल थोडा अंतर होता है और यही अंतर उस इंसान को असाधारण बनता है.

57. यदि किसी महिला की कमी या गलतियों को जानना है तो उसकी सहेलियों से उसके बारे में तारीफ करो और फिर देखना कैसे कैसे पोल खुलते है.

58. इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसके जीवन में कोई दुख या परेशानी ना हो, फिर चाहे वो कितना भी महान इंसान क्यों ना हो.

59. मुस्कान एक ऐसा हतियार है जो बड़ी से बड़ी परेशानियों को हरा सकता है.

60. अच्छे काम और बड़े काम करने पर विश्वाश करो, पैसे के पीछे मत भागो. क्यूंकि ऐसा बहुत लोग करते है. जैसे ही आपका काम अच्छा और बड़ा होगा आपके पास पैसे की कमी भी नहीं होगी.

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

हमारे प्यारे मित्रों ये थे महान लोगो के बेहतरीन और बहुत ही प्रेरणादायक अनमोल वचन. हम उम्मीद करते है इस संग्रह को पढ़ने के बाद आपको जरुर मोटिवेशन मिला होगा और यदि हां तो इस लेख को अपने दोस्तों और घर परिवारवालों के साथ जरुर शेयर करें.

आपको ये लेख कैसी लगी इसके बारे में निचे कमेंट में अपनी दिल की बात शेयर करे. हमारे इस साईट पर ऐसे ही और बहुत बहुत सारे बेहतरीन लेख है आप इन्हें जरुर पढ़े शुक्रिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *