80+ Heart Touching Real Life Quotes in Hindi

आज फिर से हम आपके लिए बहुत ही अच्छे हार्ट टचिंग रियल लाइफ कोट्स लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आपकी आंखे खुल जाएगी और बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलेगी.

इन कोट्स को पढ़ने के बाद आपको अपनी लाइफ को समझने और जीवन में सक्सेस हासिल करने से कोई भी नहीं रोक सकता है. आजकल की दुनिया में हमको ख़ुशी से जीने के लिए और लाइफ में सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेशन भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है तभी आप रियल लाइफ को अच्छे से परख पाएंगे.

जब आपको इस लाइफ के बारे में छोटी बड़ी सभी बातें पता होगी तब आपके लाइफ में चाहे कितनी भी परेशानी या मुश्किल आये आपको उसका सामना करने की हिम्मत मिलेगी और उसपर विजय प्राप्ति भी अवश्य होगी.

यदि आपको भी अपनी लाइफ में सक्सेस होना है और जीवन के खेल का बादशाह बनना है तो इन सभी हार्ट टचिंग कोट्स को पूरा जरुर पढ़े.

Heart Touching Real Life Quotes in Hindi

Heart Touching Real Life Quotes in Hindi

1. पुरुष जीवन में प्रेम खोजता है लेकिन महिला प्रेम में डूबती है. प्रेम खोजना जरुरी नहीं है लेकिन उसमे डूब जाना उससे भी ज्यादा जरुरी है.

2. जिंदगी में परेशानियों से जितना दूर भागने की कोशिश करोगे उतना ही वो आपके निकट आएगी.

3. हर समस्या का समाधान अवश्य होता है, जैसे की हर ताले की चाबी जरुर होती है.

4. शुख और दुख ठीक उसी तरह है जैसे की एक ही सिक्के के दो तरफा. इसलिए जीवन है तो ये दोनों होना जरुरी है.

5. जिंदगी में अगर कुछ करना है तो मेहनत करो सभ कुछ हासिल हो जायेगा.

6. डर से कभी दूर मत भागो हमेशा डर का सामना डटकर करना चाहिए.

7. कभी किसी से अपने सीक्रेट्स नहीं शेयर करना चाहिए वरना वो आपको बर्बाद कर सकते है.

8. सुसाइड करना कायरों की निशानी होती है, मर्द वही होता है जो हर प्रॉब्लम का सामना सीना चौड़ा करके करता है.

9. यदि आपको सूरज की तरह चमकना है तो सबसे पहले आपको भी उसकी तरह जलना होगा.

10. जिंदगी केवल एक ही मिलती है तो इसको अपनी तरह से और खुशी से जीना सीखो.

11. प्रॉब्लम से दुखी होने से कुछ नहीं होता, इसका जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करे.

12. यदि आप सोचते हो की केवल मेरी लाइफ बहुत खराब है और मेरी लाइफ में बहुत प्रॉब्लम है तो आप अकेले नहीं हो.

13. जूनून कुछ ऐसा बनाओ की दुनिया आपके जूनून को देखकर आपको पागल कहे क्यूंकि सिरफिरे लोग की बड़ा काम करके दिखाते है. सामान्य लोगो तो केवल जी रहे है.

14. अपनी किस्मत को दोष नहीं देना चाहिए, हर समस्या का अंत जरुर होता है.

15. कोई दूसरा व्यक्ति आपको जीवन में सफलता नहीं दे सकता है केवल आप ही अपनी लाइफ को सक्सेसफुल बना सकते हो.

16. यदि आपको दुनिया का सबसे महान इंसान को देखना है तो अपने आपको शीशे में देखो.

17. अपने आपको किसी से कम या कमजोर समझना बहुत बड़ी कमजोरी है.

18. जीवन में जरुरत से ज्यादा सीधा और सरीफ नहीं होना चाहिए क्यूंकि वही लोग सबसे पहले काटे जाते है.

19. कभी कभी हमारा दिल वो देख लेता है जिसे हमारे आंखे कभी भी नहीं देख पाती है.

20. बहुत गजब की बात है की लोग कहते है की तुम संगर्ष करो हम तुम्हारे साथ है. लेकिन यदि वो लोग सच में आपके साथ होते तो संगर्ष की जरुरत ही नहीं होती.

21. बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो.

22. किसी भी चीज में बुराई देखने से पहले उसमे कोई अच्छाई खोजने की कोशिश एक बार जरुर करे.

23. यदि आप किसी को सही सलाह नहीं दे सकते तो किसी को कोई गलत सलाह नहीं देनी चाहिए.

24. जो इंसान कमजोरो से लड़कर अपने आप को बहुत ताकतवर समजता है वो इंसान सच में बहुत कमजोर इंसान है.

25. किसी के सामने उतना ही झुखो जितना जरुरी है वरना लोग आपको हमेशा झुखाने की कोशिश करेंगे.

26. जो लोग असफल होने से डरते है वो लोग जीवन में कभी भी सफलता का स्वाद नहीं चख सकते है.

27. सपना वो नहीं होता जो तुम सोते समय देखते हो, जागते हुए सपने देखो क्यूंकि उससे आपको जरुर कोई ना कोई फायदा होगा.

28. हमारा फ्यूचर क्या होगा ये कोई भी नहीं जनता है, लेकिन आपका फ्यूचर कैसा हो सकता है इसकी चॉइस आपके हाथ में होती है.

29. कड़ी मेहनत से आप बड़े से बड़ा काम कर सकते हो.

30. जो इंसान मेहनत करता है उसको उसका फल जरुर मिलता है फिर चाहे कुछ भी हो जाये.

31. जो इंसान अपने काल को भुला सकता है वो अपनी आगे की लाइफ को बहुत खुश होकर जी सकता है.

32. ना ही पास्ट में जीना है और ना ही भविष्य में आपको हमेशा वर्त्तमान में जीना चाहिए और यही लाइफ जीने का सही तरीका है.

33. अगर आपको जिंदगी का असली मजा लेना है तो इसको अपनी तरह से जीना सीखो.

34. लाइफ में कभी भी रुकना नहीं है केवल धीरे धीरे आगे बढ़ना है.

35. बस चार दिन की जिंदगानी है इसको फूलों की तरह खुशबू बिखेरते जीते रहो.

36. जो लोग किताब से नहीं सीखते है उनको जीवन की ठोकर सभ कुछ सिखा देती है.

37. जीवन अनुभव से बड़ा होता है दौलत से नहीं.

38. महान इंसान की पहचान ये होती है जो दुसरो की गलती होने पर उन्हें माफ कर देते है और जब उनकी खुद की गलती होती है तो वो लोग माफी  मांगने से पीछे नहीं हटते.

39. हमेशा लाइफ में वही काम करे जिससे करने से आपको दिल से खुशी होती है.

40. जिंदगी एक शीशे की तरह है ये तभी हसेगी जब आप हसोगे.

41. सब कहते है की भगवान हमें दीखते तो नहीं वो कहा है, लेकिन जब उनकी लाइफ में कोई प्रॉब्लम आती है तो उनको केवल भगवान ही दीखते है और कुछ नहीं.

42. लाइफ में इतना पैसा कमाओ जब तक की महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे.

43. जिंदगी में कभी कभी निचे गिरना भी अच्छी बात होती है क्यूंकि इससे इंसान की अलसी औकात पता चलती है.

44. ये तो अपनी अपनी नजरिये की बात है वरना इस जीवन में हर चीज बहुत ही ब्यूटीफुल है.

45. यदि आप किसी सपने को पूरा करना चाहते हो तो उसके सच होने से पहले उस सफलता को महसूस करो आपको बहुत प्रेरणा मिलेगी.

46. यदि कोई इंसान बोलता है की मैंने कभी भी कोई गलती नहीं करी है तो जान लेना उसने लाइफ में कभी भी कोई नया काम करने की कोशिश ही नहीं करी है.

47. डर को अपने ऊपर हावी ना होने दे, जैसे ही डर निकट आये उसपर जोरदार हामला कर देना चाहिए.

48. लोग मौत से डरते है और दूर भागते है लेकिन वो लोग ये क्यों नहीं सोचते है की मौत पक्की है और ये जीवन एक बहुत बड़ा सच है.

49. बहुत ज्यादा मेहनत करने से बहुत परेशानी हो रही है तो कोई बात नहीं लगे रहे, कल का दिन ऐसा होगा जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.

50. दुनिया को बदलने की कोशिश ना करे क्यूंकि ये कभी नहीं होगा, आप खुद को बदले दुनिया अपने आप बदल जाएगी.

51. जिंदगी में ये जरुरी नहीं की आपने कितना जिया पर ये बहुत मायने रखता है की आपने अपनी लाइफ को किस तरह जीया.

52. भगवान के पास आपके दुख और परिश्रम की वजह होती है और उसका फल भी वो आपको जरुर देता है.

53. कल चला गया, आने वाला दिन अभी आना बाकी है, हमारे पास केवल आज है तो अपने कार्य को आज ही शुरू करे.

54. यदि आप किसी प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हो तो चिंता क्यों करना? और यदि नहीं कर सकते तो फिजूल की चिंता क्यों करते हो.

55. बुराई वही लोग कर सकते है जो आपकी बराबरी नहीं कर पाते है.

56. जिंदगी में कुछ करने वाले लोग ज्यादा सोचते नहीं है बस शुरू कर देते है और जीत भी उनकी जरुर होती है.

57. रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं और नाराजगी शब्दों से होनी चाहिए दिल से कभी नहीं.

58. साधारण दिखने वाले इंसान को कभी कम नहीं समझना चाहिए क्यूंकि अक्सर यही लोग असाधारण काम करते है.

59. जीवन में शिक्षा केवल आपको रास्ता दिखा सकती है लेकिन कड़ी मेहनत आपको मंजिल तक पहुंचा सकती है.

60. किसी इंसान की शक्ल देखकर उसकी अक्ल की पहचान नहीं करना चाहिए.

61. हमेशा खुद पर आपको पूरा भरोसा होना चाहिए क्यूंकि अँधेरे में तो आपकी खुद की परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है.

62. खुशिया हमेशा बाटनी चाहिए क्यूंकि इससे आपकी खुशी कम नहीं होगी बल्कि और ज्यादा बढ़ जाएगी.

63. लाइफ की स्टोरी खत्म होने से पहले कुछ ऐसा कर जाओ की आपकी कहानी लोग सदियों तक पढ़ते रहे.

64. भगवान आपके मांगने से नहीं देता बल्कि आपकी मेहनत को देखकर देता है.

65. एक पल में लाइफ नहीं बदल सकती लेकिन एक पल में लिया गया गलत फैसला पूरी जिंदगी बर्बाद भी कर सकती है.

66. जीवन में खाविश की तमन्ना कभी खत्म नहीं होती है. इसलिए आज जो कुछ भी आपके पास है उसमे ही खुश रहना चाहिए.

67. जिस प्रकार रात के बाद दिन जरुर होता है उसी तरह दुख के बाद शुख भी जरुर आता है.

68. लाइफ का उसूल ये है की जो खुद से नहीं बदलता उसको दुनिया मिलकर बदल देती है.

69. लोग अपनी लाइफ में इतने बिजी है की वो लोग अपनी लाइफ को जीना ही भूल गए है.

70. बात तो संस्कार की होती है वरना जो इंसान दो बातें सुन सकता है वो आपको दो बातें सुना भी सकता है.

71. परिस्थितियाँ ही लोगो को बुरा बना देती है वरना कोई इंसान दिल से बुरा नहीं होता है और ये सच है.

72. जीवन आपको सुधारना चाहती है इसलिए आपको बार बार थप्पड़ मरती है ताकि आप उससे सबख सिख पाओ.

73. जिंदगी में हर दिन खुश रहना चाहिए क्यूंकि कल किसने देखा है.

74. आपको जिंदगी काटने के लिए नहीं मिली है आपको जिंदगी जीने के लिए मिली है. और सही से जीने के लिए खुश रहना बहुत जरुरी है.

75. जीवन में पैसा आप कभी भी कमा सकते हो लेकिन यदि एक बार इज्जत चली गई तो उसके पूरी जिंदगी भर कमा नहीं सकते.

76. सफलता केवल जिद्दी लोगो को मिलती है.

77. आप जिंदगी से जो मांगोगे वो आपको जरुर मिलेगा लेकिन इसके लिए मेहनत भी केवल आपको ही करनी होगी ये समझना जरुरी है.

78. आप अपने आप को बदल सकते हो दूसरों को कभी नहीं क्यूंकि आप एक इंसान हो भगवान नहीं.

79. जिंदगी में जानवरों से डरना नहीं चाहिए बल्कि पापी इंसानों से सावधान रहना चाहिए.

80. दिन में २४ घंटे आपके पास भी होता है और एक सफल इंसान के पास भी.

81. अच्छे काम को करने का कोई सही समय नहीं होता, जिस पल आप शुरू करते हो वही सही समय होता है.

82. जीवन में समय रहते सम्हल जाना चाहिए वरना क्या पता बाद में समल्हने का मौका मिले ना मिले.

83. अपनी गली मनाने से कोई इंसान कभी छोटा नहीं होता है. वो एक महान व्यक्ति होता है.

84. दूसरों की गलतियों से हमेशा सिखों क्यूंकि खुद की गलतियों से सिखने के लिए ये जीवन कम पड़ जाएगी.

85. अपनी लाइफ को ऐसी बनाओ की चाहे लोग आपके बारे में कितनी भी बुराई कर ले, उनका कोई भी विश्वाश नहीं करना चाहिए.

इनको भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये ही हमारी बहुत ही शानदार बेस्ट रियल लाइफ कोट्स, हम उम्मीद करते है ये सभी कोट्स आपके दिल को छु गयी होगी और आपको जीवन की सचाई के बारे में सभी राज पता चल गए होंगे.

यदि आपको हमारे ये विचार अच्छे लगे हो तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को मोटिवेशन और प्रेरणा मिल पाए. इसके अलावा अगर आपके पास कोई कोट्स है तो उनको आप हमारे साथ निचे कमेंट में जरुर शेयर करें.

आपको हमारे ये सभी लाइफ कोट्स कैसी लगी उसके बारे में भी निचे जरुर अपनी दिल की बातें जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *