60+ बहुत ही अच्छे शुभ विचार | Best Achhe Vichar in Hindi

मित्रों आज के इस लेख में हम आपके साथ अच्छे और बहुत अच्छे अच्छे विचार शेयर करने वाले है जिसको पढ़कर आपको बहुत ही अच्छी बातें सिखने को मिलेगी. ये सभी बहुत ही अनमोल और शुद्ध है जो की सीधे आपके दिल को छू जाएगी और आपको पता चल पायेगा की इस जीवन को जीने का सही तरीका क्या है.

जो भी सुविचार इस लेख में दिए गए है वो बहुत ही सच्चे है और हम चाहते है की आप इन सभी अनमोल विचारों को बहुत ही ध्यान से पढ़े और इसको अच्छे से समझने की कोशिश भी अवश्य करे.

क्यूंकि केवल अच्छी अच्छी बातों को पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा जब तक आप उस बात को अच्छे से समझ नहीं पाएंगे. तो इसलिए हम चाहते है की एक वाक्य को पढ़ने के बाद कुछ देर उसको समझने की कोशिश करें की इससे आपको क्या सीखने को मिलता है.

तो चलते है मित्रों सीधे इस लेख की शुरुवात करते है. हो सके तो आप कोशिश करना की हर रोज सुबह सुबह इन शुभ विचारों को पढ़े.

बहुत ही अच्छे शुभ विचार

achhe vichar in hindi

1. आपकी लाइफ एक खाली स्लेट जैसी है इसपर आप अपनी किस्मत की लकीरें जैसी चाहो वैसी बना सकते हो.

2. जिसको अपने आत्मविश्वाश पर भरोसा करके अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है उसको विजय जरुर मिलती है.

3. ये एक बहुत ही सच्ची बात है की जब तक हमें पता चलता है की ये जीवन क्या है तब तक हमरी आधी जिंदगी बीत जाती है.

4. लाइफ का मजा लेने के लिए जो सबसे ज्यादा आवश्यक चीज है वो की आपको ज्यादा से ज्यादा खुश रहना.

5. जीवन में पैसे के पीछे नहीं बल्कि ख़ुशी के पीछे भागो क्यूंकि पैसे से जरुरी नहीं की आपको ख़ुशी मिलेगी. लेकिन यदि आप खुश रहोगे तब आप शायद अच्छा पैसा भी कमा सकते हो.

6. जो पराया हमारा हमेशा साथ दे वही अपना होता है, जो अपना हमारा कभी साथ ना दे वो पराया होता है.

7. कुछ लोग पराये होकर भी अपने जैसे लगते है, वरना आज के टाइम पर तो अपनों को पराया होने में कितना टाइम लगता है.

8. हिम्मत और धर्य वो अनमोल चीज है जिसके बलबूते पर इंसान चाहे तो बड़े से बड़ा लक्ष्य को हासिल कर सकता है.

9. अपने जीवन साथी का विश्वाश हमेशा बनाकर रखना चाहिए वरना एक बार यदि ये टूट जाये तो कभी पहले जैसा नहीं हो पाता है.

10. खुच मुर्ख लोग केवल बातें बड़ी बड़ी करते है की हम ये करेंगे वो करेंगे लेकिन सच कहें तो वो लोग उस कार्य को करने के लिए एक छोटा सा कदम भी उठा नहीं पाते. जिस तरह आपकी बातें होती है उसी तरह का हमारा प्रयास भी होना चाहिए.

11. चाहे कोई लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो, कितना भी कठिन क्यों ना हो. सही ज्ञान और धर्य से आप उसको हासिल कर सकते हो.

12. बीते हुए कल की चिंता ना करो क्यूंकि वो बीत चूका है. आप उसमे कोई भी सुधार नहीं कर सकते हो.

13. गलती इंसानों से ही होती है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है. लेकिन ये बुरी तब हो जाती है जब आप उस गलती को बार बार धोहराते हो.

14. हमेशा अपनी गलतियों से कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करे और यही महान लोग करते है.

15. सक्सेस या फेलियर आपके हाथों में शायद आपके हाथों में ना हो लेकिन आप कितना सच्चे दिल से अपने काम को करते हो ये हमेशा आपके हाथों में ही होता है.

16. हमारे जन्म से हमारे कोई दोस्त नहीं होते है और ना ही हमारे शत्रु. बल्कि ये तो हमारे व्यव्हार से बनते है. दोस्त हमारे व्यव्हार को पसंद करते है और शत्रु नहीं.

17. आपका एक बुरा काम आपके सभी अच्छे कामों पर बुरा असर डालता है.

18. अगर आपको लाइफ में बहुत ज्यादा सफलता प्राप्त करना है तो एक बात हमेशा ध्यान में रखना की आपको कड़ी मेहनत भी बहुत करनी पड़ेगी.

19. दुनिया की माया भी अजीब है जो इंसान १०० किलो का कट्टा उठा सकता है वो उसको खरीद नहीं सकता और जो उसको खरीद सकता है वो उसको उठा नहीं सकता.

20. पैसे का लालच एक ऐसी बुरी बाला है जिसके लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है यहाँ तक की अपना ईमान भी बेचने के लिए तैयार हो जाते है.

21. सच्चा प्यार करने वाले आपसे कड़वी बातें भी करेंगे, प्यार वाली बातें भी करेंगे लेकिन जो लोग आपका इस्तेमाल करना चाहते है वो केवल आपके साथ सिर्फ और सिर्फ प्यार भरी बातें ही करते है.

22. कोशिश करके असफल होने में कोई बुराई नहीं है बुराई तो इसमें है की आप बिना कोई कोशिश करे ही हार मान लेते है.

23. अगर आपको ये लगता है की आप अकेले हो तो एक बार अस्स्मा में देखे पूरा भ्रमांड आपके साथ है आपको केवल हिम्मत नहीं हारनी है.

24. एक बार सफलता शायद आपको किस्मत से मिल जाये लेकिन बार बार सफलता प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और इसका कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है.

25. आपके दिमाग में जो भी आईडिया है उसपर जल्दी काम करना शुरू कर दो वरना कोई दूसरा उसको करके पार हो जायेगा.

26. दुख और सुख दोनों बहुत अच्छे शिक्षक है क्यूंकि इन सिचुएशन में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

27. चाहे आप गरीब हो तो क्या हुआ. यदि आपके अन्दर कुछ करने का जसबा है और मेहनत करने की सच्ची लगन है तो आप अपनी परिस्थिथि को बदल सकते हो.

28. जो लोगो अपने मन की बातों और विचारों पर कंट्रोल नहीं रख पाते है उनको फिर वो बातें और विचार बहुत ज्यादा परेशान भी करती है.

29. गरीब की मद्दद करने वाला इंसान बहुत महान होता है क्यूंकि वहां पर उसका कोई भी उस गरीब से स्वार्थ नहीं होता.

30. दोस्तों बनाना है तो शीशे और परछाई की तरह बनाओ, क्यूंकि ये शीशा कभी झूट नहीं बोलता और परछाई कभी आपका साथ नहीं छोडतीं.

31. धर्य रखना ज्यादा लोगो को अच्छा नहीं लगता. लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखना की जल्दी बाजी में किया गया काम अच्छा नहीं होता है.

32. अगर आपके अन्दर किसी लक्ष्य को पाने की सच्ची इक्छा है तो चाहे रस्ते में कितना भी अँधेरा क्यों ना हो आपको रास्ता दिख ही जाता है.

33. चाहते लोग मेरे बारे में कितना भी बुरा बोल दे, उसको में अपने मन में बैठने नहीं देता.

34. हमें आपनी शक्ति का प्रयोग दूसरों की भलाई करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए वरना ये शक्ति आपको हानि भी पहुंचा सकती है.

35. अपने मंजिल की तरफ आगे बढ़ते समय आपको अपने मन को हमेशा ये बातें बोलनी है; अगर रास्ता मिल जाये तो में उसमे हमेशा चलता रहूँगा, अगर रास्ता कठिन होगा तो में मेहनत करूँगा और अगर रास्ता ही नही होगा तो में खुद उस रास्ते का निर्माण करूँगा.

36. जो लोग कहते है की भगवान होते ही नहीं है वो लोग बड़े मुर्ख है क्यूंकि जब भी उनके सामने कोई परेशानी आती है तो वो सबसे पहले भगवान से प्राथना करते है.

37. भगवान में सभी इंसानों को एक जैसा ही बनाया है लेकिन हम ही है की रंग, जाती और धर्म के नाम पर भेदभाव पैदा करते है.

38. किसी के पास इतनी दौलत नहीं है की वो अपने बातें हुए कल को बदल सके, और कोई इतना भी गरीब नहीं है की वो अपने आने बाले कल को बदल ना सके.

39. बहुत लोग कहते है की अगर मेरे पास पैसा होगा तो में बहुत कुछ कर पाउँगा, लेकिन पैसा कहता है की भाई तू कुछ करके तो दिखा में खुद चलकर तेरे पास आऊंगा.

40. जो इंसान दिल से बहुत अच्छे और सीधे होते है उनका चालाक और चतुर लोग बहुत अच्छे से फायदा उठाते है.

41. महान इंसान ना तो अपने से कम्जूर को डराते है और ना ही अपने से शक्तिशाली से डरते है.

42. फेलियर की ज्यादा चिंता मत करों क्यूंकि सक्सेस हासिल करने के लिए आपको केवल एक बार ही सही होना है.

43. अगर लोग आपके ड्रीम का मजाक नहीं बना रहे तो समझ लेना की आपका ड्रीम बहुत ही छोटा है.

44. ऐसा काम जिसको बहुत लोगो ने किया है उसमे ज्यादा मजा नहीं है लेकिन वो काम जिसको पहले कभी किसी ने नहीं किया उसको करने से आपका नाम इतिहास में लिखा जाता है.

45. किस कार्य को करने में इतना टाइम नहीं लगता है जितना की हम उस काम को करने के बारे में सोचते है की हम इसको करना चाहिए या नहीं.

46. यदि आप किसी कार्य को करने से पहले कम सोचोगे और ज्यादा करोगे तब आप जीवन में बहुत कुछ कर सकते हो.

47. अपने कीमती वक़्त को बर्बाद ना करे क्यूंकि ये बहुत ही अनमोल है. एक बार ये चला जाए तो चाहे आप कुछ भी कर लो वो वापिस नहीं आएगा.

48. कभी कभी चुप रहना भी सही होता है लेकिन हर बात पर चुप रहना आपको दुख भी दे सकता है.

49. जब बिना किसी वजह के आप खुश रहते हो तो समझ लेना की आपके लिए कोई ना कोई भगवान से आपके लिए खुशियों की दुआ कर रहा है.

50. जब समझ में ना आये की दिल की सुने या दिमाग की तब हमेशा दिल की सुने क्यूंकि ये आपकी दिल की मजूरी होती है और जो लोग दिमाग की सुनते है वो उनकी मजबूरी होती है.

51. कभी भी अच्छे इंसान की तलाश में न रहे आपको खुद अच्छे बने क्यूंकि क्या पता किसकी तलाश आपको देखकर पूरी हो जाये.

52. महान लोगो का स्वभाव शुन्य की तरह होता है, अकेले में उनका कोई भाव नहीं होता लेकिन जैसे ही वो दूसरों के साथ जुड़ जाते है तब उनकी कीमत बढ़ जाती है.

53. किसी भले व्यक्ति से अगर कोई भूल जो जाये तो उसे माफ़ करने देना चाहिए क्यूंकि सोना अगर कीचड़ में भही गिर जाये तो उसकी कीमत कम नहीं  होती.

54. यदि गंदे वस्त्र हमें पसंद नहीं है तो गंदे विचारों से भी हमें दूर रहना चाहिए.

55. गमंडी इंसान की गलत्फैमी कुछ ऐसी होती है जैसे की हर ईट सोचती है की ये पूरी दीवाल केवल मुझपर टिकी हुई है.

56. जब आप कोई भी कार्य नहीं करते हो तो उस टाइम पर बीतते समय को देखे, लेकिन जब आप कोई काम करते है तो उस समय घड़ी को ना देखे.

57. अगर मंजिल को पाने का आपके पास कोई प्लान नहीं है तो आप हमेशा भटकते रहेंगे.

58. किसी का साथ देना कोई फूल से सीखे क्यूंकि चाहे शादी की बारात हो या किसी का कफ़न ये हमेशा साथ देते है.

59. हमको लाइफ में मिले मौकों का जरुर फायदा उठाना चाहिए लेकिन कभी भी किसी सीधे साधे इंसान का नहीं.

60. जो इंसान हर समय किसी ना किसी का सहारा धुंडते है समझ लेना की वो अन्दर से बहुत कमजोर है.

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों आपको ये अच्छे शुभ विचारों का संग्रह कैसा लगा इसके बारे में कमेंट में बताये और यदि आपको पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों और घर परिवारवालों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि उनको भी अच्छी बातें पढ़ने को मिले.

आप इस लेख को १ लाइक भी जरुर करे ताकि ये सभी शुद्ध विचार बहुत लोगो तक पहुँच पाए और उनको थोड़ी प्रेरणा और मोटिवेशन मिल पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *