आज का शुभ विचार 2024 | Aaj Ka Shubh Vichar in Hindi

मित्रों आज के इस लेख में हम आपके साथ आज का शुभ विचार शेयर करने जा रहे है. मित्रों ये लेख आपको जरुर पसंद आयेगा क्यूंकि इस लेख में जो भी विचार हमने प्रकट किये है वो बहुत ही अच्छे है जिससे आपके विचारों में सकारात्मक परिवतन का आभास अवश्य होगा.

बहुत लोगो की आदत होती है की वो अपनी सुप्रभात की शुरुवात अच्छे विचारों को पढ़कर करना चाहते है ताकि उनके दिमाग में अच्छी बातों का संक्रमण हो. मित्रों ये बहुत ही अच्छी बात और आदत है जो की हर किसी को करना चाहिए.

मित्रों हम आपसे ये गुजारिश करेंगे की आप इस लेख को सुबह के समय पढ़े क्यूंकि जो बातें हम मॉर्निंग में सबसे पहले जो भी बातें हमारे दिमाग में जाती है वो हमरे ऊपर अपना असर अवश्य करती है.

मित्रों इस लेख में आपको बहुत की प्रेरणादायक और शिक्षा पर बहुत ही अच्छे विचारों का संग्रह पढ़ने को मिलेगा इसलिए आप इस लेख को एक बार पूरा अवश्य पढ़े और जो भी सुविचार आप पढ़े उसको साथ ही साथ समझने की कोशिश करे और ऊपर थोड़ी देर सोचे इससे आपको पता चल जायेगा की उस वाक्य में क्या समझाया जा रहा है.

तो फिर चलते है मित्रों बिना देर किये हम इस लेख की शुरुवात करते है.

आज का सुभ विचार

aaj ka vichar

1. दूसरों से बदला लेने का आनंद के वाल कुछ दिनों तक ही रहने वाला है लेकिन किसी की सच्चे दिल से मद्दद करने का अनादं बहुत दिनों तक दिल को सुकून देता है.

2. क्या वो अपने कामों में सफल हो पायेगा या नहीं इसकी चिंता छोड़कर खुद के कामों पर हमेशा फोकस करना चाहिए इससे आपको ज्यादा फायदा होगा.

3. चाणक्य जी ने एक बहुत ही अच्छी बात कही थी की कोई इंसान जन्म से महान नहीं बनता बल्कि अपने कार्यों से बनता है.

4. यदि आप अपनी गलतियों को नहीं स्वीकारते तो आप कभी भी एक बेहतर इंसान नहीं बन सकते.

5. यदि आपको हमेशा लाभ पाने की खवाइश है तो इसको थोडा कम करे क्यूंकि कोई काम में नुक्सान भी आपको झेलना पड़ सकता है.

6. अगर आपके पास पैसा है तो कभी उसका घमंड ना करे, भगवान ने आपकी मेहनत का फल दिया है. वरना घमंड तो बड़े बड़ों का टूटने में समय नहीं लगता है.

7. दो बातों को हमेशा अपने ध्यान में रखना: क्रोध में कोई भी निर्णय ना लेना और खुशी में किसी को कोई वादा ना करना.

8. जीवन की एक शिक्षा आपको जरुर लेनी चाहिए की यदि आपको खुश रहना है तो किसी से कोई उम्मीद ना रखो. क्यूंकि अक्सर जब ये उम्मीद टूटते है तब बहुत दुख होता है.

9. किसी काम को करते समय होने वाली गलतियों से सिक्षा लो क्यूंकि ये आपको उस काम को सफलता पूर्वक करने में मद्दद करेगी.

10. हमको हमेशा सब्र करना चाहिए क्यूंकि हर बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त अवश्य आता है.

11. जीवन में चाहते कितनी भी बाधा क्यों ना हो एक मजबूत इंसान हमेशा आगे बढ़ता रहता है और आपको भी यही करना चाहिए क्यूंकि आप भी बहुत मजबूत हो.

12. जो इसान आपका क्रोध को सेहन करने के बाद भी आपके साथ रहता है वो व्यक्ति आपसे सच में बहुत ज्यादा प्यार करता है. ऐसे इंसान की आपको हमेशा कद्र करनी चाहिए.

13. सुप्रभात हमारे लिए हर रोज एक नयी उम्मीद और आशा की किरण लेकर आता है तो इसको खुश दिल से स्वीकार करे.

14. समंदर इतना विशाल होने के बावजूद भी हमेशा अपनी हद में रहता है लेकिन एक इंसान है जो की थोड़ी सफलता या धन का मिल जाये आपनी औकात और इमान ही भूल जाता है.

15. केवल प्राण जाने से किसी की मृत्यु नहीं होती, हर वो इंसान केवल जिन्दा लाश की तरह है जो केवल जीना चाहता है और अपने जीवन में कुछ भी अच्छा या बड़ा करने की कभी कोशिश ही नहीं करी.

16. ऐसे इंसान से आपको दूर रहना चाहिए जो बोलते कुछ है और उनके दिल में कुछ और होता है.

17. इंसान पैसे कमाने के चक्कर में सच में जीना ही भूल जाता है, छोटी छोटी पलों के खुशियों को खो देता है.

18. सिक्षा की बातें तो हर कोई करता है लेकिन उस सिक्षा से ज्ञान प्राप्त करना बहुत कम लोग करते है.

19. चाहते दर्द कितना भी बड़ा क्यों ना हो वक़्त के साथ बड़े से बड़ा दर्द भी ठीक हो जाता है केवल सब्र करें.

20. अगर आप एक सपना पूरा करने की कोशिश करोगे तो मुश्किल बहुत आएगी लेकिन जब वो सपना पूरा होगा तो आपकी सफलता अवश्य शोर मचाएगी.

21. बहुत ने आपके साथ शायद बुरा किया होगा लेकिन आप चिंता ना करे. आपको ना ही उनके साथ वैसा करना है समय सबको सबक जरुर सिखाता है.

22. रह में मुश्किल इसलिए आती है ताकि आपको ये जीवन जीने के लिए और ज्यादा मजबूत बनाया जाए.

23. हमेशा एक बात अवश्य याद रखे की आपके अपना परिवार ही सच में अपना होता है वरना तो सभ केवल बोलने के लिए भाई चारा दिखाते है.

24. अपने मित्रों की मित्रता को परखना है तो उनको मुसीबत के समय पर पुकारो और जो आये वही आपका सच्चा मित्र है.

25. किसी का पेट मार कर दावत करने से तो अच्छा है आप भूखे ही रहे.

26. लोगो को हमेशा खुश रखने की दौड़ में आपको बहुत नाकामी भी जरुर मिलेगी क्यूंकि चाहे आप कुछ भी कर लो लोगो के पास एक ना एक बहाना तो मिल ही जायेगा आपसे नफरत करने की.

27. जीवन में पछताना छोड़ दीजिये बल्कि अपने जीवन में कुछ ऐसा करे की जो लोग आपको छोड़कर चले गए है वो लोग पछताए.

28. हमेशा खुद के बलबूते पर जीना सीखो वरना कब कौन आपका साथ छोड़ दे ये किसको पता है.

29. दुसरे आपकी मद्दद नहीं करते या साथ नहीं देते ये शिकायत करना छोड़ दे क्यूंकि ये आपका सपना है इसको आपको खुद के विश्वाश पर ही पूरा करना है.

30. जमाना आपके बारे में क्या बोलेगा इसकी ज्यादा चिंता ना करे क्यूंकि आप अच्छा करोगे तब लोग जलेंगे और बुरा करोगे तो नफरत करेंगे.

31. कभी भी किसी सज्जन इंसान को धोखा नहीं देना चाहिए क्यूंकि ये बहुत बड़ा पाप होता है.

31. जीवन में एक सच्चा मित्र पाना मानो ऐसा है जैसे की कोहिनूर का हीरा खोज लेना.

32. अगर बच्चा बीमार हो तो सच लगता है लेकिन अगर बीवी बीमार हो तो बहाना लगता है.

33. तारे हमेशा अंधेरे में ही चमकते है इसलिए कभी भी परेशानियों से डरे नहीं क्यूंकि इसके बाद आपकी किस्मत जरुर चमकेगी.

34. अपनी किस्मत को चमकाना केवल आपके हाथ में है अब चाहे आप इसको चमकाओ या ओझल करो.

35. लोग आपको आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते है लेकिन वो कभी ये नहीं चाहते की आप उनके ज्यादा तरक्की करे.

36. हमेशा खुश रहने की कोशिश करे क्यूंकि आपकी माँ का यही मारते दम तक का सपना है. अपनी माँ का सपना आपको हमेशा पूरा रखना है चाहे कुछ भी हो जाये.

37. खेल केवल खेलने के लिए ना खेलो बल्कि हमेशा आपका टारगेट जीत का होना चाहिए. वरना तो केवल आप अपना समय बर्बाद कर रहे है.

38. केवल उच्च शिक्षा प्राप्त करने से इंसान महान नहीं होता, महान बनने के लिए उसका चरित्र भी उच्च स्थर का होना चाहिए.

39. किसी लड़की के लिए अपने माँ बाप को छोड़ना मानो ऐसा है की आपने अपने माँ बाप के प्यार को धोखा दे दिया. तो क्या फर्क पड़ता है की आप उस लड़की के साथ वफादार हो आपने तो सबसे बड़ी बेवफाई कर दी है.

40. जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए अपनों से प्यार करके जीना चाहिए.

41. क्रोध बहुत चालाक होता है इसलिए तो ये हमेशा उन लोगो के सामने आता है जो की हमसे कमजोर होते है.

42. लाइफ में कभी भी इन ३ लोगो को हमेशा याद रखे: १. जो बुरे वक़्त में आपका साथ देता है, २. जो बुरे वक़्त में आपका साथ छोड़ देता है, ३. जो इंसान आपको मुसीबत में डालता है.

43. लोग तो हर गर में जन्म लेते है लेकिन अच्छे लोग और अच्छे संस्कार वाले बहुत कम घरों में जन्म लेते है.

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

मित्रों हम उम्मीद करते है की आपको ये लेख “आज का विचार” अवश्य पसंद आया होगा और यदि आपको हमारे ये सभी सुविचार अच्छे लगे तो कृपया करके इस लेख को १ लाइक जरुर करे और अपने अन्य मित्रों और घर परिवारवालों के साथ अवश्य शेयर करे.

आपको हमारा ये लेख कैसा लगा और आपको क्या क्या सिक्षा मिली इसके बारे में हमें कमेंट के माध्यम से बताये. इसी तरह हमारे ब्लॉग के अन्य लेखों को भी जरुर देखे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *