स्टूडेंट्स के लिए 50 बेस्ट थॉट ऑफ़ द डे | Best Thought Of The Day For Students in Hindi

हमारे प्यारे मित्रों आज के इस लेख में हम आपके बेस्ट साथ बेस्ट थॉट ऑफ़ द डे शेयर करने जा रहे है जिसको पढ़कर आपकी सोच में पॉजिटिव बदलाव आएगा जिससे आपकी विचार में भी अच्छा प्रभव देखने को मिलेगा.

अक्सर स्कूल में बच्चों को स्कूल असेंबली में थॉट ऑफ़ थे डे पूछा जाता है, थॉट का हिंदी मीनिंग होता है सोच या विचार जो आपकी लाइफ में प्रेरणा और मोटिवेशन भरने के साथ साथ आपको जीवन को जीने का सही तरीका भी सिखाते है.

हमने ये सभी थॉट को बहुत ही अच्छे से आपके लिए लिखा है तो आप इन सभी विचारों को पूरा अवश्य पढ़े. अच्छे विचारों को रोज पढ़ने से आपको मोटिवेशन मिलता है और स्कूल के स्टूडेंट्स की पॉजिटिव सोच भी होने लगती है.

तो फिर देर किस बात की मित्रों चलिए इस लेख की शुरुवात करते है और आप कोशिश करें की इन थॉट्स को हर रोज पढ़ा करे इससे आपको बहुत हेल्प और प्रेरणा मिलेगी जिससे आपका जिंदगी को देखने और परखने का नजरिया ही बदल जायेगा.

Best Thought Of The Day For Students in Hindi

thought of the day for students in hindi

1. हर एक नए दिन के साथ आप के अन्दर नए विचार और शक्ति आती है.

2. हर दिन ऐसे जियो जैसे की ये आपका अंतिम दिन है इस तरह आप अपने हर दिन को बेस्ट तरीके से जी पाओगे.

3. जो काम में आजतक नहीं कर पाया हु उसको करने का प्रयास में आज अवश्य करूँगा.

4. जो मेरा सपना है उसको पूरा करने के लिए में आज से ही छोटे छोटे कदम आगे की दिशा में बढाता जाऊंगा.

5. हम बहुत माहन है और हम अपने हर एक सपने को पूरा कर सकते है. इसका मुझे पूरा विश्वाश भी है. तो चलो आज आगे बढ़ते है.

6. कल का जो दिन था वो बीत गया लेकिन आज का दिन हमारे पास है चलो इसको बेहतर बनाते है कुछ अच्छा कार्य करके.

7. आज में बहुत खुश हु क्यूंकि आज मुझे अपने जीवन में एक और खूबसूरत सुबह भगवान ने दिखाया है.

8. हर सुबह आप शायद सच में भगवान का चरणस्पर्ष ना कर पाओ, लेकिन यदि आप अपने माता पिता के चरणस्पर्ष कर लेते हो तो ये भगवान के चरणस्पर्ष करने के बराबर है.

9. हम बहुत खुश नसीब है जिनके सर पर माता पिता का हाथ हमेशा है.

10. जिनके साथ उनके माता पिता का आशीवाद हमेशा होता है वो जीवन में हमेशा खुश रहते है और बुरी नजर उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है.

11. आज में केवल दिल से काम करूँगा, ये नहीं सोचूंगा की इससे फायदा कब होगा और कितना होगा. लेकिन जब भी होगा बहुत लाजवाब होगा.

12. बस में मेहनत करूँगा और फल की चिंता नहीं करूँगा क्यूंकि महान लोगो ने कहा है और ये सत्य भी है की ” परिश्रम का फल हमेशा मीठा ही होता है”.

13. जो कुछ भी मैंने आज तक मेहनत करी है उसका फल मुझे अवश्य मिलेगा क्यूंकि आपके पीसने का एक एक हिसाब ऊपर वाला रखता है.

14. पहले जो कुछ भी मैंने अपने जीवन में गलती करी है उससे आज में सिख लूँगा और उन गलतियों को दुबारा भूलकर भी अपने जीवन में दुबारा नहीं करुगा.

15. आज यदि मुझे किसी की मद्दद करने का मौका मिले तो में ख़ुशी ख़ुशी उसकी मद्दद जरुर करूँगा.

16. ज्ञान बाटने से कभी कम नहीं होता है.

17. कल के बारे में चिंता छोड़े और आज के बारे में सोचे. ये सोचो की एक सफल इंसान के पास भी २४ घंटे होते है और आपके पास भी. तो जब वो सफल हो सकते है तो आप क्यों नहीं.

18. अपने आप को किसी से कम समझना आपकी सबसे बड़ी भूल है. आप किसी से कम नहीं हो. बल्कि अपने आप से हर सुबह बोले की में महान हु और फुल कॉन्फिडेंस के साथ बोले.

19. जीत और हार ठीक सिक्के के दो तरफों के जैसा है. सिक्का उछालने के बाद क्या आएगा इसका आप पता नहीं लगा सकते. लेकिन सिक्के को उछालना तो आपके हाथ में है. जीवन में जीत मिले या हार, कोशिश करना तो आपके हाथ में है.

20. जो इंसान हर बात में जल्दी हार मान जाते है वो धीरे धीरे अन्दर से कमजोर होते चले जाते है.

21. केवल जिद्दी लोग ही अपने सपनों को पूरा कर पाते है इसलिए यदि आपको भी अपने सपनों को पूरा करना है तो आपको भी जिद्दी बनना होगा.

22. किसी को एक प्यारी सी स्माइल देने के कोई पैसे नहीं लगते है फिर भी हम लोग इसको करने से हमेशा पीछे रहते है.

23. जब आप अपने नेगेटिव थॉट को पॉजिटिव थॉट से बदलते हो तो आपके लाइफ में पॉजिटिव परिवर्तन होना शुरू हो जाते है.

24. जैसी आपको सोच विचार है आप वैसे ही बनते चले जाते है.

25. अपने जीवन को बदलना केवल आपके हाथ में है, आपके जीवन में कोई दूसरा इंसान बदलाव पैदा नहीं कर सकता है.

26. कोई फर्क नहीं पड़ता की आपकी आगे बढ़ने की गति क्या है लेकिन ये बहुत मायने रखता है की आप कम से कम चल तो रहे हो और रुके नहीं.

27. जब तक आप आगे बढोगे आपकी मंजिल आपके निकट आती जाएगी. हजारों मीलों का सफर एक कदम आगे बढ़ाने से ही शुरू होता है.

28. यदि आपने सोच लिया की ये काम में नहीं कर सकता हु. तो आप सही है आप उस काम को कभी भी नहीं कर पाओगे.

29. ये जिंदगी ख़राब नहीं है ये केवल आपके विचारों का खेल है. जिंदगी को सबके लिए एक जैसी ही है केवल हम इसे समझ नहीं पाते है.

30. किसी इंसान को हमेशा गलत नहीं समझना चाहिए क्यूंकि बंद घड़ी भी दिन में २ बार सही समय देती है.

31. सपने ऐसे देखो की उसको सोचते सोचते आपको रातों को नींद ही ना आये.

32. अधिकतर लोग अपने जीवन में कोई बड़ा काम इसलिए नहीं कर पाते है क्यूंकि वो अपने जीवन में कुछ बड़ा सोचने की हिम्मत ही नहीं रकते.

33. अपने जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाओ की पूरी दुनिया आपके लिए ताली बजाये. हिम्मत रखो ये मुमकिन है आज के टाइम पर ऐसे बहुत लोग है जिनके लिए लोग खुलकर ताली बजाते है.

34. शक्ति आपके शारीर में नहीं आपके दिमाग में होनी चाहिए इससे आप बड़े बड़े काम भी बड़े आसानी से कर पाओगे.

35. ऐसी सोच मत रखो की एक साल में, मै क्या क्या कर सकता हु. बल्कि आपकी सोच ऐसी होनी चाहिए की में इस २४ घंटे में क्या क्या कर सकता हु.

36. कभी कभी कुछ डर हमारे केवल दिमाग में होती है और वो असल में होती ही नहीं है.

37. अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते है तो जो कल आप थे उससे अपने आपको हर आने वाले दिन में बेहतर बनाते चलें.

38. पूजा एस तरह से करो की सभ कुछ भगवान के हाथ में है, लेकिन काम ऐसा करो की जीत आपके हाथ में हो.

39. सफलता पर कभी घमंड ना करे और असफलता को अपने दिमाग में उतरने ना दे.

40. अगर आपको किसी इंसान को अच्छे से समझना है तो अपने अन्दर से उसके लिए प्यार और नफरत दोनों को हटाके देखो सभी कुछ स्पष्ट नजर आने लगेगा.

41. सबसे बड़ी प्रेरणा आपका विश्वाश आपको देता है क्यूंकि जिस काम को पुरे विश्वाश के साथ किया जाता है उसमे आपको सफलता जरुर मिलती है.

42. प्रेम में इंसान इतना स्ट्रोंग बन जाता है की वो अपने प्यार को पाने के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाता है. लेकिन वही इंसान इतना कमजोर भी होता है की अपने प्यार के बगैर वो जी ही नहीं सकता.

43. जो लोग सक्सेस के लिए खुद को निछावर कर देते है सच कहें तो सक्सेस भी उन्ही लोगो के पास चलकर आती है.

44. कभी भी ख़ुशी के लिए काम ना करे आपको ख़ुशी नहीं मिलेगी. लेकिन यदि आप हमेशा खुश होकर काम करेंगे तो ख़ुशी आपको अवश्य मिलेगी.

45. जिस पल आप दूसरों का अपमान करते हो समझ लेना की उस समय आप अपना सम्मान खो रहे हो.

46. ऐसा कार्य गलत होता है जो की हमको दूसरों से छुपकर करना हो.

47. अपने आप पर कभी घमंड ना करे क्यूंकि दिन कभी भी बदल सकता है. क्यूंकि ये आपको कुछ समय के लिए विसिलित करती है. लेकिन जब घमंड टूटता है तब पता चलता है की हमारी असली औकात क्या है.

48. सफलता पाना है तो असफलता को स्वीकार करो क्यूंकि जब तुम ऐसा करोगे तब सफलता आपको खुद स्वीकार लेगी.

49. इंसान को किसी भी चीज की कीमत केवल २ समय में ही समझ आती है. एक तो उसको पाने से पहले और दूसरा उसको खोने के बाद.

50. बहुत ज्यादा मीठा बोलने वाले से भी थोडा सावधान रहे क्यूंकि मीठा शहद निकालने वाली मधुमक्खी भी डंक मरती है.

51. आपका समय किसी भी धन दौलत से बहुत ज्यादा है क्यूंकि धन दौलत तो आपको दुबारा मिल सकता है लेकिन समय नहीं.

52. जिस तरह आप ये सोच विचार करते हो की अपने पैसे को कहा निवेश करना है ठीक उसकी तरह समय के निवेश पर भी विचार करे.

53. जीत का असली मौज तब आता है जब हर कोई आपके हारने का इंतेजार कर रहे होते है.

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये थे हमारे कुछ बेहतरीन अनमोल थॉट ऑफ़ थे डे, हम आशा करते है की आपको इन सभी विचारों को पढ़कर बहुत मोटिवेशन और प्रेरणा जरुर मिली होगी.

यदि आपको हमारी सोच अच्छी लगी तो इनको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को अच्छी बातें सिखने को मिले. इसके अलावा यदि आपके पास भी ऐसे विचार है तो उनको हमारे साथ निचे कमेंट में जरुर शेयर करें.

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में भी निचे अपनी बातें जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *