तुला राशि के लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व | Libra People’s Personality Hindi

आज हम लोग बात करेंगे तुला राशि के बारे में, तुला राशि राशियों में सातवें स्थान पर आती है बहुत सारे लोग इस राशि के होते हैं और वह लोग अपने बारे में जानना भी चाहते हैं अगर हम राशियों की बात करें तो यह इंसान के स्वभाव और उसके जीवन के बारे में निर्धारित करती है।

जैसे आने वाले जीवन में क्या होगा और वह किस प्रकार अपने जीवन में आगे बढ़ सकेगा, इसी के साथ उसके जीवन में कौन सी परेशानियां आएंगी और उसे कौन कौन से सुख मिलेंगे यह सब हम राशि के माध्यम से पता लगा सकते हैं।

तो आज हम आपको बताएंगे तुला राशि के बारे में कि यह किस प्रकार की राशि होती है आखिर इन लोगों का स्वभाव कैसा होता है और यह लोग अपना जीवन किस प्रकार गुजारते हैं, क्योंकि इस राशि के लोग भी दुनियां में बहुत सारे है।

तुला राशि के बारे में पूरी जानकारी

tula rashi ke bare me puri jankari

तुला राशि बहुत ही शुभ और भाग्यशाली होता है और इस तुला राशि को इंग्लिश में Libra Zodiac Sign बोलते है। यदि आपको तुला राशि के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

1) तुला राशि का प्रतीक चिन्ह (Libra Zodiac Sign Symbol)

libra zodiac sign symbol

अगर हम तुला राशि के प्रतीक चिन्ह की बात करें तो इसका चिन्ह तराजू होता है यानी कि यह कभी भी एक तरफ नहीं रहते हैं यह अपना पल्ला दोनों तरफ बराबर रखना चाहते हैं।

2) तुला राशि के अक्षर

यदि हम तुला राशि के अक्षर के बारे में कहें कि इनके अक्षर कौन कौन से होते हैं तो इनके अक्षर इस प्रकार हैं और इन्हीं पर तुला राशि के जातकों का नाम रखा जाता है।

( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते )

3) तुला राशि का शुभ रंग (Libra Zodiac Sign Lucky Color)

अब हम आपको बताएंगे कि तुला राशि वालों के लिए कौन सा रंग शुभ होता है आखिर इन्हें किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए, तो इन्हें सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए इसी के साथ यह हल्के नीले रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं इन्हें अपनी जेब में हमेशा सफेद रंग का रुमाल रखना चाहिए।

इसी के साथ यह क्रीम रंग, फिरोजी को भी पहन सकते हैं यह इनके लिए अनुकूल होते हैं और इन्हें पहनने से इनको काफी लाभ मिलता है वहीं तुला राशि को लाल और काला रंग नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इससे इनके जीवन में उदासीपन और तनाव बढ़ता है।

4) तुला राशि की मित्र राशि

अब हम आपको बताएंगे कि तुला राशि की मित्र राशियां कौन सी होती है क्योंकि हर किसी की मित्र राशि होती है और उनकी उन्हीं के साथ अच्छी बनती है तो तुला राशि की मित्र राशि कौन सी है और इनकी किनके साथ अच्छी बनती है तो इनकी मित्र राशियां इस प्रकार हैं और इनके साथ इनका तालमेल अच्छा रहता है।

( मिथुन, वृषभ, कन्या, मकर, कुंभ )

5) तुला राशि का तत्व और गुरु

यदि हम इनके तत्व की बात करें तो इनका तत्व हवा यानी कि वायु है और अगर हम इनके गुरु की बात करें तो तुला राशि के जातकों का गुरु शुक्र होता है क्योंकि इसका तत्व वायु है जिस वजह से शुक्र इनका शासक होता है जिस वजह से यह लोग काफी कल्पनाशील और स्वतंत्र प्रकृति के होते है।

6) तुला राशि की शारीरिक बनावट

अब हम तुला राशि के शारीरिक बनावट की बात करते हैं तो तुला राशि वालों की शारीरिक बनावट कुछ इस प्रकार होती है इनका मस्तिक चौड़ा होता है इसी के साथ इनके हाथों की लंबाई सामान्य होती है और इनका कद छोटा या फिर सामान्य हो सकता है।

इनका रंग सावंला या फिर गेहुंआ हो सकता है इसी के साथ इनके दांतो के बीच में जगह होती है बाल अवस्था में इन लोगों का शरीर पतला होता है पर बाद में यह लोग खानपान की वजह से मोटे हो जाते हैं इनका चेहरा गोल या अंडाकार में होता है।

7) शुभ अंक और दिन (Libra Zodiac Sign Lucky Number & Day)

अगर हम इनके शुभ अंक की बात करें तो तुला राशि का शुभ अंक 6 है इसी के साथ इनका शुभ दिन शुक्रवार को माना गया है क्योंकि शुक्र इनका शासक है जिस वजह से इन्हें हर काम शुक्रवार से आरंभ करने चाहिए जिससे इनके काम जरूर बनते हैं।

तुला राशि वाले लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व

tula rashi ke log kaise hote hai

अब हम आपको बताएंगे कि तुला राशि के जातक किस प्रकार के होते हैं आखिर इनका स्वभाव कैसा होता है और यह लोगों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करते हैं तो आज हम आपको इनके बारे में सारी जानकारी देंगे जिससे आपको इनके बारे में सब पता लगेगा की तुला राशि के लोग कैसे होते हैं।

1. स्वभाव (Libra Zodiac Sign Nature & Personality)

यदि हम तुला राशि वालों की बात करें तो इन्हें अकेला रहना पसंद नहीं होता है इन्हें लोगों में मिलजुल कर रहना पसंद होता है और यह लोगों के बीच कैसे अपनी जगह बनायें, इस बात को भलीभांति जानते हैं वही यह प्राकृतिक रूप से एक उम्दा कलाकार भी होते हैं और यह अपने काम में काफी सफल साबित होते हैं।

क्योंकि अगर यह अपने काम को मन लगाकर करते हैं तो यह हर परिस्थिति में निकल जाते हैं चाहे वह कार्यालय हो या फिर घर, यह अपनी छवि बेहतर बनाते हैं पर इनमें द्वेष की भावना बहुत जल्दी आ जाती है यानी कि यह लोगों से जलन करते हैं अगर इनके मन की कोई चीज नहीं होती है तो इन्हें क्रोध भी बहुत जल्दी आ जाता है।

इस राशि के जातक बस यह चाहते हैं कि इनकी तरफ सब आकर्षित रहे, अगर कोई इनका मनपसंद व्यक्ति दूसरे से बातचीत करता है तो इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है यह थोड़े लालची स्वभाव के भी होते हैं इन्हें पैसों से बहुत प्यार होता है और यह कभी भी सोच समझकर खर्च नहीं करते हैं यह अपने शरीर का बड़ा ही ख्याल रखते है।

जिस वजह से यह ज्यादातर पैसे अपने ऊपर ही खर्च करते हैं यह शांत दिमाग के होते हैं यानी कि यह हर परिस्थिति का मुकाबला शांति से करते हैं और लोगों के साथ विनम्रता का व्यवहार करते हैं यह लोगों को अपनी तरफ जल्दी आकर्षित कर लेते हैं और उन्हें अपनी बातों में फंसा लेते हैं जिस वजह से लोग इन्हें अपनी बातें आसानी से बता देते है।

वहीं यह कभी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करते हैं बहुत ही कम ऐसा होता है जब इन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़े पर यह सोच समझकर कभी भी नहीं बोलते हैं जिस वजह से कभी कबार इन्हें आलोचना सहनी पड़ सकती हैं पर यह लोगों की भावनाओं को बहुत अच्छी तरह समझते हैं वही इन्हें बुरा व्यवहार बहुत ही खराब लगता है।

यह इससे बहुत ही दूर रहते हैं और जो लोग इनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं यह उनके साथ संबंध तोड़ देते हैं वही यह लोग अपने काम को समय पर नहीं दे पाते हैं जिस वजह से इनपर आलसपन का भी आरोप लगता है यानी कि लोग इन्हें आलसी कहते हैं पर यह सिर्फ इस वजह से होता है कि यह अपने काम को समय पर पूरा करने के चक्कर में उसे देर से करते है।

यानी कि उसे आराम आराम से करते हैं जिस वजह से यह कभी भी अपने काम को समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं यह लोग हमेशा यह चाहते हैं कि सामने वाला उन्हें वैसा ही सम्मान दें जैसा वो उन्हें दे रहे हैं इसीलिए यह निष्पक्ष के लिए कूटनीति और समझौता का रास्ता अपनाते हैं।

2. शारीरिक स्वास्थ्य (Health)

यदि हम तुला राशि के शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो यह लोग अपने शरीर के प्रति काफी सतर्क रहते हैं पर फिर भी इन्हें स्तन संबंधित और गुर्दा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।

वही इनको स्किन संबंधित रोग हो सकता है इन्हें नेत्र रोग, वीर्य विकार, मधुमेह, गुप्त रोग, मूत्र रोग, काम के अतिरिक्त की वजह से स्नायुविक दुर्बलता, वात विकार, संभोग में अक्षमता जैसे रोग भी हो सकते है।

3. कैरियर

अगर हम इनके कैरियर की बात करें तो यह लोग अच्छे लेखक बन सकते हैं इसी के सेल्समैन या फिर विक्रेता बन सकते है क्योंकि यह लोग कल्पनाशील होते हैं जिस वजह से यह लोग डिजाइनर में भी हाथ अजमा सकते है यह काफी अच्छे कलाकार भी होते हैं इसी के साथ यह मोटिवेशनल स्पीकर भी बन सकते हैं।

क्योंकि इनके विचार काफी स्वतंत्र होते हैं जिस वजह से यह इनके लिए काफी सहायक साबित होते हैं इसी के साथ यह जज, व्यवसायी, कानून के क्षेत्र में आदि में भी काम कर सकते हैं यानी कि इन लोगों की रूचि जिसमें सबसे अधिक होती है यह लोग उसी में सफल हो जाते हैं।

4. वैवाहिक जीवन (Married Life)

अब हम बात करते हैं कि तुला राशि वालों का वैवाहिक जीवन कैसा रहता है तो इन राशि वालों को जीवनसाथी काफी भाग्यशाली मिलता है इसी के साथ यह अपने जीवनसाथी को अपनी तरफ आकर्षित करें रहते हैं यह उन्हें सलाह देते हैं उसी प्रकार उनका जीवनसाथी चलता है यह अपने जीवनसाथी से बहुत ही प्रेम करते हैं पर छोटी आयु में ही इनका विवाह हो जाता है।

और इसी के साथ इनके जीवन में एकाधिक या वियोगो की संभावनाएं रहती हैं इनके लिए विवाह का बहुत महत्व होता है यह अपने जीवनसाथी की भावनायें समझते हैं वहीं इनका प्रेम विवाह सफल नहीं हो पाता है क्योंकि सामाजिक वजहों से इनकी शादी जल्दी हो जाती है इन लोगों का वैवाहिक जीवन सही चलता है वहीं इन लोगों की संताने भी ज्यादा नहीं होती है इनकी संताने एक या फिर अधिक से अधिक दो हो सकती है।

5. दोष

यदि हम तुला राशि के दोष की बात करें तो इसमें राहु दोष रहता है इसलिए इसे दूर करने के लिए इन्हें शुक्रवार को शिवजी पर अभिषेक करना चाहिए है अगर यह ऐसा करते हैं तो इनका यह दोष कम हो जाता है।

6. रत्न (Libra Zodiac Sign Lucky Gemstone)

अगर हम इसके शुभ रत्न की बात करें तो इसका भाग्यशाली रत्न हीरा होता है अगर यह लोग हीरा पहनते हैं तो इनके जीवन में आई सारी परेशानियां दूर हो जाती है और जो लोग हीरा नहीं पहन सकते हैं वह लोग अमेरिकन डायमंड या फिर जरकन भी पहन सकते हैं ऐसा करने से इन्हें काफी लाभ मिलता है।

इनको भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था तुला राशि के लोग कैसे होते हैं, हम उम्मीद करते है की इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको तुला राशि वाले लोगों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को तुला राशि वाले लोगों का नेचर और पर्सनालिटी के बारे में सही जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *