वृश्चिक राशि के लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व | Scorpio People’s Personality Hindi

हर किसी के जिंदगी में राशि का बहुत ही महत्व होता है क्योंकि राशि ही उसके जीवन की हर दशा के बारे में बताती है कि उसके साथ अच्छा होगा या फिर बुरा, अगर हम वृश्चिक राशि वालों की बात करें तो इनमें कुछ विशेषताएं और कुछ बुराइयां होती हैं।

पर यह सब उनकी राशि पर निर्भर होता है कि इनके अंदर कितनी बुराईयां और कितनी अच्छाईयां हैं अगर राशि शास्त्र की बात की जाये तो 12 राशियों में 36 गुण होते हैं और इन 36 गुण से ही मिलकर इंसान का चरित्र स्वभाव बनता है यानी की उसकी पूरी कुंडली इन्हीं से बन जाती है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि वृश्चिक राशि के लोग कैसे होते हैं और इन लोगों का स्वभाव और जीवन कैसा गुजरता है, क्योंकि जब किसे राशि में 36 गुण होंगे तो उसमें कुछ अवगुण भी शामिल होते हैं जो मनुष्य के जीवन की दशा बताते हैं तो आज हम आपको वृश्चिक राशि की जानकारी देंगे।

वृश्चिक राशि के बारे में पूरी जानकारी

vrishchik rashi ke bare me puri jankari

इससे पहले की हम आपको वृश्चिक राशि के लोगों के बारे में पूरी जानकारी दे हम आपको ये बताना चाहते है की वृश्चिक राशि को इंग्लिश में “Scorpio Zodiac Sign” बोलते है और ये लोग बहुत ही पराक्रमी और साहस वाले होते है।

तो चलिए अब इस लेख की शुरुवात करते है और आप इनको पूरा अवश्य पढ़े।

1) वृश्चिक राशि का प्रतीक चिन्ह (Scorpio Zodiac Sign Symbol)

Scorpio Zodiac Sign Symbol

अगर हम वृश्चिक राशि के प्रतीक चिन्ह की बात करें तो इसका प्रतीक चिन्ह बिच्छू होता है और इसी की तरह इनका स्वभाव निडर और गभ्भीर होता है।

2) वृश्चिक राशि के अक्षर

अब हम बात करते हैं कि वृश्चिक राशि के नाम कौन से अक्षर पर निकलते हैं आखिर इनकी राशि में कितने अक्षर होते हैं तो इनकी राशि में 9 अक्षर होते हैं जिनपर इन जातकों के नाम निकलते हैं और वह अक्षर इस प्रकार होते हैं।

( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यु)

3) वृश्चिक राशि का शुभ रंग (Scorpio Zodiac Sign Lucky Color)

यदि हम वृश्चिक राशि के शुभ रंग के बारे में बात करें तो वृश्चिक राशि का शुभ रंग लाल है यह जातक मैहरूम, पीला, गुलाबी आदि रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं पर इन्हें सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

क्योंकि यह इनके लिए दुर्भाग्य लाता है इसी के साथ यह परेशानियों में फंस जाते हैं पर अगर यह लाल रंग के कपड़े पहनते हैं तो यह उनके लिए काफी शुभ माने जाते हैं इसीलिए इन्हें किसी ना किसी रूप में लाल कपड़े पहनने चाहिए।

4) वृश्चिक राशि की मित्र राशियां

अगर हम बात करें वृश्चिक राशि की मित्र राशियां कौन सी होती है तो इनकी हर किसी से जल्दी बनती नहीं है क्योंकि यह लोग हमेशा अपनी ही सुनते हैं और किसी की बातों को ज्यादा अहमियत नहीं देते है।

जिस वजह से इन राशि वालों की बहुत ही कम राशियों से बनती है तो आज हम आपको बताएंगे की वृश्चिक राशि की मित्र राशियां कौन सी है और इनकी किन राशियों से ज्यादा बनती है।

( कर्क, धनु, सिंह, मीन, मेष)

5) वृश्चिक राशि का तत्व और गुरु

अब हम आपको बताते हैं कि वृश्चिक राशि का तत्व कौन सा है तो इसका तत्व पानी होता है और इसका गुरु मंगल होता है यानी की यह मंगल स्वामित्व की राशि है।

6) वृश्चिक राशि की शारीरिक बनावट

यदि हम वृश्चिक राशि की शारीरिक बनावट के बारे में बात करें, तो इनके बाल घुंघराले होने के साथ शारीरिक लम्बाई मध्यम होती है इसी के साथ यह सुडौल शरीर के होते हैं अगर यह ज्यादा खाते हैं तो मोटापे के शिकार हो जाते हैं इनका रंग गेहुआ या फिर सावंला हो सकता है।

7) शुभ अंक और दिन (Scorpio Zodiac Sign Lucky Number & Day)

अगर हम इनके शुभ अंक की बात करें तो इनका शुभ अंक 9 है इसी के साथ इनका शुभ दिन मंगलवार होता है क्योंकि मंगल इनका स्वामी है जिस वजह से इन्हें हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए।

वृश्चिक राशि के लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व

vrishchik rashi ke log kaise hote hai

हम आपको बताएंगे कि वृश्चिक राशि के लोग कैसे होते हैं आखिर इनका स्वभाव किस प्रकार का होता है और इनका जीवन किस प्रकार गुजरता है जिससे आपको वृश्चिक राशि के जातकों के बारे में सब कुछ पता लग जाएगा।

1. स्वभाव (Scorpio Zodiac Sign Nature & Personality)

अगर वृश्चिक राशि के स्वभाव के बारे में बात करें तो यह निडर और काफी संवेदनशील होते हैं यह अपनी भावनाओं यानी कि अपने रहस्यों को हमेशा छुपाकर रखते हैं इसी के साथ इन्हें अपने ऊपर बहुत ज्यादा विश्वास होता है यह किसी भी काम को करने में नही डरते है और इसीलिए यह ज्यादातर उन कामों को करते हैं जिनमें जोखिम ज्यादा हो।

इसीलिए हमें इन जातकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए यह अपने शर्तों पर जीवन जीते हैं इन्हें किसी की राय लेना पसंद नहीं होता है पर यह बहुत ज्यादा भावुक होते हैं यह हमेशा असंतोष रहते हैं क्योंकि यह जो चाहते हैं उसे कभी भी पूरा नहीं कर पाते हैं क्योंकि इनके विचार हमेशा बदलते रहते हैं यह किसी एक चीज पर स्थिर नहीं होते हैं।

पर यह जब किसी काम को ठान लें तो उसे गंभीरता से पूरा करते हैं यह दूसरों के बारे में जानने के लिए भी काफी गंभीर होते हैं यह सामने वाले को कभी भी हल्के में नहीं लेते हैं यह सामने वाले की सोच को पहले अच्छी तरह पढ़ते हैं इसके बाद ही उससे बातचीत करते है।

इन्हें रहस्यों को खोलने में बहुत मजा आता है यानी कि यह रहस्य की परत वाई परत खोलते चले जाते हैं यह दूसरों के लिए काफी बोरिंग हो सकता है पर ऐसा इन्हें करने में काफी आनंद मिलता है पर यह इनकी आत्मा के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है यह मेहनत से कभी भी नहीं घबराते हैं और कठिन से कठिन परिस्थिति का सामना करते हैं।

पर अगर इन्हें किसी चीज का बुरा लग जाता है तो यह लोग एकदम शांत और अकेलापन महसूस करने लगते हैं यानी कि उस व्यक्ति से थोड़ी देर के लिए दूरी बना लेते हैं पर जो इनका प्रिय होता है यह उससे बहुत प्यार करते हैं पर अपने इस स्वभाव की वजह से उनके साथ भी इनकी अनबन हो जाती है।

पर यह अपने दोस्तों से बहुत प्यार करते हैं और उनके प्रति बहुत ज्यादा वफादार होते हैं यह अपनी दोस्ती में जान तक दे सकते हैं और किसी की जान ले भी सकते हैं यह दूसरों की भावनाओं को आसानी से पढ़ लेते हैं पर इन्हें सच्चे प्यार और झूठे प्यार में ज्यादा अंतर पता नहीं होता है यह बस उसका व्यक्तित्व देखकर आकर्षित होते हैं।

2. शारीरिक स्वास्थ्य (Health)

यदि हम वृश्चिक राशि के शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो यह सामान्य तौर पर गुप्त रोग और रक्त विकार से ज्यादा परेशान रहते हैं इन्हें रक्त संबंधित बीमारियां लगी रहती हैं वही इनकी दिनचर्या सही ना होने की वजह से इनमें उदासीपन, आलस, संक्रमण रोग, पाचन रोग आदि हो सकते हैं।

इसी के साथ इन जातकों को पेट विकार या फिर मूत्र रोग का रोग का भय बना रहता है इसी के साथ इन्हें अन्य बीमारियां भी हो जाती हैं जैसे कि स्त्री में मासिक धर्म में अत्यंत पीड़ा या अनियमितता, गठिया रोग, लिकोरिया रोग,
नजला, बवासीर, ट्यूमर आदि।

वही अगर हम पुरुषों की बात करें तो उनमें दांत संबंधित बीमारियां, फोड़ा फुंसी, गला,ह्रदय संबंधी बीमारियां, जुकाम, प्रकृति तरह से कफ, चेचक आदि रोग भी हो सकते हैं इसीलिए इन्हें अपने रक्त को हमेशा शुद्ध रखना चाहिए और हरी सब्जियों और फलों का इस्तेमाल करना चाहिए, यह इनके शरीर को स्वस्थ रखता है।

3. कैरियर

अगर हम वृश्चिक राशि के करियर के बारे में बात करें तो यह लोग कभी भी व्यवसाय नहीं कर सकते हैं क्योंकि इनका मन कभी व्यवसाय में लगता ही नहीं है हां अगर यह लोग चिकित्सक, शोधकर्ता, नाविक, जासूस, पुलिस, व्यवसाय प्रबंधक और मनोवैज्ञानिक के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो बना सकते है।

इनमें इनके सफल होने के चांस होते हैं क्योंकि इनका खून हमेशा गर्म रहता है जिस वजह से यह हमेशा ऐसे काम को करना चाहते हैं जिनमें यह अपनी हुकूमत चला सकें, यह अपनी लोगों में जमा सकें इसी वजह से यह गुंडागर्दी या फिर पुलिस, अधिकारी क्षेत्रों का चुनाव करते हैं।

4. वैवाहिक जीवन (Married Life)

यदि हम इनके विवाहित जीवन की बात करें इनका वैवाहिक जीवन ज्यादा खुशनुमा नहीं चल पाता है क्योंकि इस जातक के लोग अपने जीवनसाथी पर जमाने की कोशिश करते हैं यानी कि उसपर दिखावा करते हैं इसी के साथ वह उससे संबंध बनाने में भी उत्साहित रहते हैं अगर जीवनसाथी इनकी बात नहीं मानता है।

तो यह रिश्ता तोड़ने में भी पीछे नहीं हटते हैं जिस वजह से इनमें बहुत ही कम बन पाती हैं अगर इनके बच्चों की बात करें तो इनके बच्चे सामान्य होते हैं और यह अपने बच्चों से प्रेम करते हैं पर उनपर भी अपना रौब जमाते हैं जिस वजह से इनके बच्चों के साथ भी इनकी तालमेल ज्यादा अच्छी नहीं हो पाती है।

5. दोष

अगर हम वृश्चिक राशि के दोष के बारे में बात करें तो मंगल स्वामी होने की वजह से इन्हें रक्त संबंधित,हैजा, जैसी बीमारियां लगी रहती है इस वजह से इन्हें मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए और उनके मंदिर जाकर गरीबों को प्रसाद बांटना चाहिए, ऐसा करने से इनका दोष कम होता है।

6. रत्न (Scorpio Zodiac Sign Lucky Gemstone)

अब हम बात करते है कि वृश्चिक राशि का शुभ रत्न कौन सा होता है आखिर इन राशि वालों को कौन सा रत्न पहनना चाहिए, तो इन जातकों को पुखराज रत्न पहनना चाहिए और जो लोग इस रत्न को धारण नहीं कर सकते हैं वह टोपोज पहन सकते हैं यदि यह लोग इनको पहनते हैं तो इनके बिगड़े हुए काम बन जाते है।

इनको भी जरूर देखें:

निष्कर्ष:

तो ये था वृश्चिक राशि के लोग कैसे होते हैं, हम उम्मीद करते है की हमारे इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको वृश्चिक राशि के लोगों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वृश्चिक राशि के लोगों का नेचर और पर्सनालिटी कैसे होती है उसके बारे में सही जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *