राहु दोष निवारण के 5 आसान उपाय | राहु दोष कैसे दूर करें तरीका

कहते हैं जब हमारी कुंडली में राहु दोष आ जाता है तो इससे हमारे काम बने – बनाएं बिगड़ने लगते हैं क्योंकि राहु हमारे दिन – दशा को खराब कर देता है जिस वजह से हमारी उल्टी गिनती शुरू हो जाती हैं।

हम चाहे कितनी भी मेहनत कर लें , पर हमें उस हिसाब से फल नहीं मिल पाता है या फिर हम जो भी काम करते हैं उसमें हमें असफलता नही मिलती है जिस वजह से हमारा दिमाग भी खराब रहता है क्योंकि जब राहु आपकी कुंडली में आकर बैठता है।

तो वह आपके दिमाग पर कब्जा कर लेता है फिर आपको सही – बुरे की कुछ भी समझ नहीं रहती है और आप अपने क्रोध को काबू में नहीं कर पाते हैं चाहे अच्छी बात हो या फिर बुरी , आपको हर समय गुस्सा आता रहता है।

और आप अनजाने में ही सही अपना ही नुकसान कर लेते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि राहु दोष दूर करने के आप कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं जिससे आपके कुंडली में बैठा राहु दूर हो जाएंगा और आपके दिन अच्छे चलने लगेंगे।

राहु दोष जब कुण्डली में होता है तो क्या प्रभाव पड़ते है?

rahu dosh nivaran upay

यदि आपकी कुंडली में राहु दोष होता है तो आपके साथ बहुत कुछ बुरा होने लगता है तो आज हम बताएंगे , जब कुंडली में राहु दोष होता है तो वह किस तरह अपना प्रभाव डालता है।

1. अगर आपकी कुंडली में राहु दोष होता है तो आपका व्यापार घाटे में चलने लगता है।

2. यदि आपके ऊपर राहु दोष चल रहा होता है तो आप बीमारियों से घिरे रहते हैं और आपका स्वास्थ्य सही नहीं रहता है।

3. अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो आपकी शादी में देरी होती है आपकी शादी जल्दी नहीं हो पाती है।

4. अगर आपकी कुंडली में राहु दोष पांव पसार कर बैठा हुआ है तो आपके ऊपर बहुत सारा कर्जा हो जाता है।

5. यदि आपके ऊपर राहु दोष चल रहा है तो आपको बहुत ज्यादा तनाव और गुस्सा रहता है।

राहु दोष कैसे दूर करें कुछ टिप्स

rahu dosh dur karne ke upay

यदि आप राहु दोष को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए , जिनकी मदद से आपका राहु दोष कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगा।

1. यदि आप राहु दोष को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीपल की पूजा करनी चाहिए , इससे भी आपका राहु कम हो जाता है।

2. अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो इसके लिए आपको 18 शनिवार तक व्रत रखना चाहिए , इससे भी आपका राहु दोष दूर हो जाता है।

3. अगर आप राहु दोष को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन काले कपड़े पहनने चाहिए , इससे भी आपको काफी असर देखने को मिलता है।

4. यदि आप राहु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन काले तिल , मीठा गुड़ , मीठी रोटी इन चीजों को खाना चाहिए , इससे भी आपका राहु दोष कम हो जाता है।

5. अगर आप राहु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका कम्बल , तलवार , लोहा आदि का दान कर सकते हैं इससे भी आपको राहु दोष से मुक्ति मिल जाती है।

6. यदि आप राहु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गोमेद रत्न को धारण करना चाहिए , इससे भी आपका राहु दोष कम हो जाता है।

7. अगर आप राहु दोष को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राहु का व्रत करना चाहिए , इससे भी राहु का दोष कम हो जाता है।

8. यदि आप राहु दोष को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शिवजी की आराधना करनी चाहिए , इससे भी राहु कमजोर हो जाता है।

राहु दोष निवारण करते समय कुछ सावधानियां

rahu dosh dur karna ka tarika

अगर आप पर राहु दोष चल रहा है तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए , जिससे आपका राहु दोष आपको ज्यादा कष्ट नहीं देगा।

1. यदि आप पर राहु दोष चल रहा है तो आपको कभी भी ज्यादा गुस्सा नहीं दिखाना चाहिए।

2. अगर आप पर राहु दोष चलता है तो आपको शनिवार वाले दिन ज्यादा तीखा भोजन नहीं करना चाहिए।

3. अगर आप पर राहु दोष चलता है तो आपको शनिवार वाले दिन रंगीन कपड़ों को ज्यादा नहीं पहनना चाहिए , खासतौर पर सफेद कपड़ो को बिल्कुल भी नहीं।

4. यदि आप पर राहु दोष चलता है तो आपको दूसरे रत्नों को धारण करने से बचना चाहिए।

5. यदि आप पर राहु का प्रकोप है तो आपको लंबी यात्रा और अपने व्यापार में वृद्धि करने से रुकना चाहिए , क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है।

राहु दोष निवारण के उपाय व तरीका

rahu dosh nivaran kaise kare

यदि आप भी राहु दोष को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ उपाय अपनाने चाहिए , जिनकी मदद से आपको राहु दोष से मुक्ति मिल जाएगी।

1. गोमेद रत्न

अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन गोमेद रत्न को पहनना चाहिए , क्योंकि यह रत्न आपको राहु से मुक्ति दिलाने में मदद करता है।

जिससे आपकी कुंडली में राहु दोष हट जाता है आपको गोमेद रत्न को बुधवार या फिर शनिवार को धारण करना चाहिए , जिससे आपको काफी ज्यादा लाभ मिलता है।

2. पीपल की पूजा करें

यदि आप राहु से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीपल की पूजा करनी चाहिए , आपको शनिवार वाले दिन पीपल की पूजा करनी चाहिए ,इसके लिए आपको पीपल को जल , फूल और गुड़ चढ़ाना चाहिए साथ ही आपको शाम के समय घी का दीपक जलाना चाहिए।

जिससे आपकी कुंडली से राहु हट जाता है क्योंकि पीपल में सभी देवी देवताओं का वास होता है जिस वजह से राहु का प्रकोप कम हो जाता है इसलिए आपको हर शनिवार को पीपल की पूजा करनी चाहिए , जिससे आपकी कुंडली में राहु दोष दूर हो जाता है और आपको राहु से मुक्ति मिल जाती है।

3. शनिवार के उपाय

अगर आप राहु से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिवार को कुछ उपाय करने चाहिए , जिनकी मदद से आपकी कुंडली से राहु दोष दूर हो जाता है इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन काले कपड़े पहनने चाहिए साथ ही आपको शनिवार वाले दिन काले तिल , मीठा भोजन करना चाहिए।

और मीठा भोजन काले कुत्ते को खिलाना चाहिए और कंबल , लोहा आदि चीजों का दान करना चाहिए , यदि आप ऐसा हर शनिवार को करते हैं तो आपकी कुंडली से राहु दोष चला जाता है और आपको राहु से मुक्ति मिल जाती है।

4. शिव की आराधना करें

यदि आप राहु के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शिव की आराधना करनी चाहिए , इसके लिए आपको हर सोमवार को शिवजी के मंदिर जाकर उनका जल अभिषेक करना चाहिए – साथ ही बेलपत्र आदि से उनकी पूजा करनी चाहिए।

क्योंकि शिवजी आपको राहु के प्रकोप से बचाते हैं यदि आप हर सोमवार को शिवजी की पूजा करते हैं तो इससे आपकी कुंडली में राहु कमजोर हो जाता है और यदि आप नियमित रूप से शिवजी की आराधना करते रहते हैं तो इससे आपको राहु से छुटकारा मिल जाता है।

5. व्रत रखें

अगर आप राहु से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 शनिवार व्रत रखने चाहिए , यदि आप 18 शनिवार का व्रत रखते हैं तो इससे आपकी कुंडली में राहु कमजोर हो जाता है और आपको राहु से मुक्ति मिल जाती है।

आप चाहे तो राहु के लिए भी व्रत रख सकते हैं इससे भी राहु आपसे खुश हो जाता है और वह आपको मुक्त कर देता है और आपको राहु दोष से छुटकारा मिल जाता है।

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था राहु दोष निवारण के आसान उपाय, हम उम्मीद करते है की लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको राहु दोष कैसे दूर करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

यदि आपको हमारी ये लेख अच्छी लगी तो कृपा करके इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहु दोष को दूर करने का तरीका पता चल पाए.

इसके अलावा यदि आपके पास और कोई घरेलू उपाय व नुस्खे है तो उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *