रात को सोने से पहले ऑयली स्किन पर क्या लगाना चाहिए?

जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है वह लोग अक्सरकर बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि उन्हें अपने स्किन की बहुत ज्यादा चिंता रहती है वह यही सोचते हैं कि वह अपने स्किन पर ऐसा क्या लगायें, जिससे वह हमेशा चमकदार और नमी भरी बनी रहे।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट है जिनका इस्तेमाल आप अपनी त्वचा के लिए कर सकते हैं पर ऑयली स्किन पर हर प्रोडक्ट सही काम नहीं करता है जिस वजह से कई बार उसके बुरे प्रभाव हमें देखने के लिए मिल सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे रात में सोने से पहले आप अपनी ऑयली स्किन पर क्या लगा सकते है।

क्योंकि रात के समय अगर हम अपनी स्किन पर कोई भी चीज लगाते हैं तो वह हमारी त्वचा में अच्छी तरह समां जाती है जिससे हमारी त्वचा को भरपूर मात्रा में नमी और पोषण मिल पाता है क्योंकि दिन भर हमारी त्वचा जितना प्रदूषण, धूप सहती है उतना ही रात में उसे आराम की जरूरत होती है।

जिस वजह से हमें उसके लिए सोच समझकर ही चीजों का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि अगर आप अपनी स्किन के लिए अच्छी चीजें नहीं चुनती है तो इससे आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है तो आज हम आपको बताएंगे कि सोने से पहले आप अपनी ऑयली स्किन पर किन चीजों को लगा सकते हैं जिससे आपकी स्किन हमेशा सुंदर बनी रहेगी।

रात में ऑयली स्किन पर चीजें लगाते समय कुछ सावधानियां

raat ko sone se pehle oily skin par cheejo ko lagate samay savdhani

अगर आपकी बहुत ज्यादा ऑयली स्किन है तो आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर कुछ चीजों को लगाना चाहिए पर इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए, क्योंकि अगर आप कुछ गलतियां कर जाते हैं तो इससे आपकी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है तो आज हम आपको बताएंगे आप क्या सावधानियां रख सकते हैं।

1. यदि आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है तो आपको रात के समय किसी भी क्रीम का यूज़ नहीं करना चाहिए।

2. आपको मार्केट से ऐसे प्रोडक्ट लेने चाहिए जिनमें तेल की मात्रा बहुत कम हो, क्योंकि अगर आप रात में उन प्रोडक्ट को लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन और ज्यादा ऑयली हो सकती है।

3. आपको रात के समय चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि यह आपके चेहरे की सारी नमी को खींच लेती है इस वजह से आपको उसे थोड़ी देर के लिए ही लगाना चाहिए, जिससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।

4. इसके लिए आपको रात के समय हमेशा ताजी चीजों का ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि आप जो भी रात में चीजें लगाएंगे वह आपकी त्वचा के अंदर समां जाती हैं।

5. आपको रात के समय साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि फेसवॉश से ही चेहरा धोना चाहिए।

6. इसी के साथ आपको रात में अपने चेहरे पर मलाई का उपयोग भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें पहले से ही बहुत ज्यादा ऑयल होता है।

रात को सोने से पहले ऑयली स्किन पर क्या लगाना चाहिए?

raat ko sone se pehle oily skin par kya lagana chahiye

यदि आप भी अपनी ऑयली त्वचा से बहुत ज्यादा परेशान है तो आपको रात में सोने से पहले इन चीजों का उपयोग करना चाहिए जिससे आपको ऑयली त्वचा से छुटकारा मिल जाएगा।

और आपकी त्वचा सुंदर बनेगी तो आज हम आपको बताएंगे कि सोने से पहले आप अपनी ऑयली स्किन पर क्या लगा सकते हैं जिससे आपकी स्किन तरोताजा दिखेगी।

1. गुलाबजल और नींबू

अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है तो आपको रात के समय गुलाबजल में नींबू मिलाकर लगाना चाहिए, इससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा।

विधि – इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच गुलाबजल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना चाहिए और फिर उसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लेना चाहिए, अगर आप ऐसा रात में सोने से पहले करते हैं तो इससे आपके चेहरे पर जितनी भी गंदगी जमा होती है।

वह आसानी से निकल जाती है और ऑयल भी आपके चेहरे से निकल जाता है जिस वजह से आपको ऑयल फ्री लुक मिलता है अगर आप रोजाना इस तरह गुलाबजल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाता है।

आप चाहे तो नींबू को नहीं भी डाल सकते हैं खाली गुलाबजल का ही इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि गुलाबजल हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है और यह ऑयल को भी कम करने में मददगार होता है अगर आप रोजाना रात में इसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन सुंदर हो जाती है।

2. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आपको रात के समय मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहिए, यह आपके चेहरे को ऑयल फ्री करने में मदद करती है।

विधि – इसके लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर मिला लेना चाहिए और गुलाबजल की मदद से इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखना चाहिए।

जब आपका चेहरा अच्छी तरह सूख जाये तो आपको साफ पानी से चेहरा धो लेना चाहिए अगर आप ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार रात के समय करते हैं तो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाता है इसी के साथ आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।

3. एलोवेरा को लगायें

यदि आप रात के समय एलोवेरा को लगाते हैं तो इससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाता है।

विधि – इसके लिए आपको अपने चेहरे पर एलोवेरा जैल को लगा लेना चाहिए, यह चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और ऑयली स्किन को भी दूर करने में मदद करता है आपको इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखना चाहिए।

फिर अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए जिससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा और फिर आप सो जाये, अगर आप ऐसा नियमित रूप से रात के समय करते हैं तो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।

4. खीरे का रस लगायें

अगर आप अपनी ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सोने से पहले रात में अपने चेहरे पर खीरे का रस लगाना चाहिए, जिससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी।

विधि – इसके लिए आपको दो चम्मच खीरे के रस में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लेना चाहिए और फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मलना चाहिए, 5 मिनट मलने के बाद आपको अपना चेहरा ऐसे ही छोड़ देना चाहिए और फिर जब यह सुख जाये तो साफ पानी से चेहरा धो लेना चाहिए अगर आप ऐसा रात के समय करते हैं तो आपका चेहरा ऑयल फ्री हो जाता है।

क्योंकि खीरे में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो तेल को निकालने में मदद करते हैं जिस वजह से अगर आप इसका नियमित रूप से रात में इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी फर्क देखने को मिलता है वहीं अगर आप चाहे तो सिर्फ खीरे के रस को पूरी रात के लिए अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे आपको और ज्यादा फायदा मिलेगा और आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।

5. स्क्रब लगायें

अगर आपकी बहुत ज्यादा ऑयली स्किन है तो आपको रात के समय अपने चेहरे पर स्क्रब लगाना चाहिए, जिससे आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा।

विधि – इसके लिए आपको दो चम्मच चावल के पाउडर को लेना चाहिए, चावल का पाउडर ज्यादा महीना ना हो बल्कि दरदरा हो फिर इसका गुलाबजल की मदद से अच्छा पेस्ट बना लेना चाहिए फिर इसे अपने चेहरे पर हल्के हल्के हाथों से मलना चाहिए, आपको ऐसा 5 मिनट तक करना है।

फिर जब यह हल्का सूख जाये तो आपको फिर इसी तरह मलना है और इसे अपने चेहरे से हटा देना है और फिर सादा पानी से अपना चेहरा धो लेना चाहिए, अगर आप ऐसा रोजाना रात में करते हैं तो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाता है।

इन्हे भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था रात को सोने से पहले ऑयली स्किन पर क्या लगाना चाहिए, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको रात को सोते समय ऑयली त्वचा पर क्या लगाए इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये आर्टिकल हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑयली स्किन से छुटकारा मिल पाए, इसके अलावा यदि आपको और कोई चीज पता है जिसको रात में सोने से पहले लगाने से ऑयली स्किन को दूर किया जा सकता है तो उनको कमेंट में आप हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *