90+ सड़क सुरक्षा पर स्लोगन | Road Safety Slogans in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ बहुत ही जागरूक करने वाले सड़क सुरक्षा पर स्लोगन शेयर करने वाले है क्यूंकि  हमारे भारत देश में हर साल लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटना से होती है जिसकी वजह से बहुत सारे परिवार उजड़ जाते है।

रोड पर लोग बहुत ही लापरवाही से गाड़ी चलाते है जिससे उनका एक्सीडेंट हो जाता है कुछ भाग्यशाली होते है जिनकी जान बच जाती है लेकिन कुछ की मौत हो जाती है।

चाहे आप बिलकुल सही तरीके से अपनी गाड़ी या बाइक चला भी रहे हो लेकिन सामने वाले की गलती या लापरवाही कह लो उसके वजह से आपमें से किसी को भी हानि पहुँच सकती है।

इसके अलावा सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है की लोग नशा करके वाहन चलाते है जैसे की शराब का सेवन करके कार या बाइक चलना जिसकी वजह से ना जाने कितनी लोगों की हर साल मौत हो जाती है।

भारत सरकार ने नशा करने वाहन चलाने वाले लोगों के लिए सख्त नियम बनाये है लेकिन उसके बावजूद भी लोग खुल्लेआम शराब पीकर ड्राइविंग करते है।

इसी वजह से आज हम ये रोड सेफ्टी पर स्लोगन आप सभी लोगों के साथ शेयर कर रहे है ताकि हम सभी के बीच में इसके प्रति जागरूकता बानी रहे और हम रोड सेफ्टी विषय को गंभीरता से ले।

90+ Road Safety Slogans in Hindi

Road Safety Slogans in Hindi

1. घर पर कर रहा है कोई आपका इंतजार, लापरवाही से वाहन चलाना छोड़ दें, समझदार इंसान।

2. सड़क पहुंचाती है आपको आपके घर, वाहन चलाते वक्त अपनी और दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रख, सबको पहुंचना है अपने घर।

3. अपने सुंदर जीवन के लिए इतना करें काम, हेलमेट पहन कर अपनी सुरक्षा को बढ़ाएं सारे इंसान।

4. तड़प तड़प के होगी मौत, सड़क पर लगाई जो आपने अपने वाहन से रेस।

5. ऐसे ड्राइवर का हो लाइसेंस रद्द, जो नशे में वाहन चलाना करता है पसंद, सड़क सुरक्षा से किसी को नहीं होनी चाहिए नफरत।

6. सड़क है उसकी सबसे बड़ी दुश्मन, जिसने यातायात का नहीं किया पालन।

7. सड़क को ना समझे अपना घर सड़क सुरक्षा के बिना सड़क पर तड़प तड़प कर जाओगे मर।

8. सड़क सुरक्षा में ना हो थोड़ी सी भी चूक, सड़क का तभी है सही उपयोग।

9. मरोगे नहीं तो अपाहिज हो जाओगे, जब सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाह दिखाओगे।

10. अनमोल जीवन का समझे मोल, सड़क सुरक्षा को त्याग कर हो जाएगी मौत।

11. अपनी सुरक्षा का पूरा रखें ध्यान, नहीं तो सड़क दुर्घटना में निकल जाएंगे आपके प्राण।

12. सड़क का पूरा करें इस्तेमाल, लेकिन सड़क सुरक्षा है पहला काम।

13. दिन हो या रात सड़क सुरक्षा का पूरा रखें ध्यान।

14. सड़क पर दुर्घटना है निश्चित, जब वाहन पर ना हो नियंत्रण।

15. अपने और दूसरे के जीवन का समझे मोल, वरना सड़क सुख सुविधा की जगह आपको देगी मौत।

16. हेलमेट है आपके जीवन का रक्षक, इसका उपयोग सड़क पर हमेशा कर।

17. सफर का ले आनंद, सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन।

18. वाहन चलाते समय हंसी मजाक नहीं, सड़क पर लापरवाही गैर जिम्मेदारी का कोई काम नहीं।

19. नशा लेगा आपकी जान, अगर सड़क पर चलाया शराब पीकर वाहन।

20. काली सड़क आपके लहू से हो जाएगी लाल, अगर सड़क सुरक्षा को समझा फालतू काम।

21. सड़क का रोज करते हैं हम इस्तेमाल, इसलिए सड़क सुरक्षा का रोज रखें ध्यान।

22. सड़क सुरक्षा का महत्व सब को समझाएं, किसी की जान बचा कर पुण्य कमाए।

23. एक स्थान से दूसरे स्थान पर वह सुरक्षित पहुंचे, तो सड़क सुरक्षा में ना रहे पीछे।

24. परिवार की है आपके ऊपर जिम्मेदारी, सड़क सुरक्षा को अपनाने की आपसे है गुजारिश।

25. सड़क सुरक्षा मैं होगी जब जब लापरवाही, सुखी परिवार में आएगी तब तब तबाही।

26. सड़क सुरक्षा को अपनाएं, देश से सड़क दुर्घटना का स्तर घटाएं।

27. सबको सड़क सुरक्षा का महत्व समझना होगा, सड़क पर दर्दनाक मौत से बचना होगा।

28. एक नहीं सब की है सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी, किसी के परिवार की ना हो बर्बादी।

29. अपनों की मौत का दुख नहीं होता है बर्दाश्त, तो सड़क सुरक्षा का प्रण ले सब आज।

30. उसकी शुभ यात्रा, जो सड़क सुरक्षा को अपनाता।

31. सड़क बन जाएगी शमशान, जब सड़क सुरक्षा के नियमों का करेंगे आप तिरस्कार।

32. सड़क पर वाहन चलाते हुए गलती से भी ना गलती करें, सुरक्षा से अपनी पूरी यात्रा करें।

33. भयानक दुर्घटना का डर, जब सड़क सुरक्षा नियमों का होगा उल्लंघन।

34. अपने जीवन के स्वयं ना बने दुश्मन, सड़क दुर्घटना में मरना किसी को नहीं पसंद।

35. आपकी सावधानी सड़क पर बचाएगी आपकी जान, और दूसरे की जान बचाने का करेंगे आप काम।

36. किसी को नहीं पहुंचाना चाहते हो नुकसान, तो सड़क सुरक्षा को अपनाने का करें काम।

37. दुनिया है खूबसूरत, और जीवन है अनमोल, फिर सड़क सुरक्षा में आपको क्यों दिखता है खोट।

38. घर दफ्तर हो या सड़क सुरक्षा का दे सबको सबक।

39. खूबसूरत जीवन का आनंद लें, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

40. गांव शहर कस्बे में सुख सुविधा से पहुंचाती सड़क, सुरक्षा से पूरी यात्रा हो अगर।

41. लापरवाही गैर जिम्मेदारी, सड़क पर ना दिखाएं, यह विनती है आपसे हमारी।

42. सड़क है खेल का मैदान नहीं, सड़क सुरक्षा के बिना आपके प्राण नहीं।

43. सावधानी सुरक्षा से यात्रा करें, सड़क दुर्घटना की दर्दनाक मौत से बचें।

44. सड़क पर वाहन चलाने की आपको है पूरी आजादी, यातायात नियमों को तोड़ने से खत्म हो जाएगी, देश की आधी से ज्यादा आबादी।

45. सड़क से ना करें मुकाबला, सड़क सुरक्षा के नियमों को तोड़ कर पक्का पड़ेगा, आपको अपने जीवन से हारना।

46. सड़क है सुख सुविधा देने वाली मित्र, सड़क सुरक्षा के नियम तोड़ने के बाद वह है आप की सबसे बड़ी दुश्मन।

47. नशे में जिसने वाहन चलाया, अपने साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में फसाया।

48. सड़क पर सुरक्षा से है लाभ, वरना लापरवाही से सड़क पर मरने के लिए रहे आप तैयार।

49. सड़क का सब करते हैं उपयोग, फिर सड़क सुरक्षा के नियमों को समझना क्यों समझते हो बोझ।

50. परिवार की जिम्मेदारी है आप पर, इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें अभी आज से।

51. लापरवाही से वाहन चलाने से ना हो जाए आपके वाहन से किसी की मौत, किसी के पूरे परिवार की बर्बादी का आप पर लगेगा दोष।

52. अपनी सुरक्षा अपने हाथ में, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के बाद आपका जीवन आपके साथ में।

53. सड़क दुर्घटना से वह बचे, जो सड़क सुरक्षा नियमों का नियम से पालन करें।

54. बुद्धिमान समझदार मनुष्य की पहचान, सड़क सुरक्षा को जीवन में दे जो पहला स्थान।

55. अपनी मौत को ना दे न्योता, सड़क सुरक्षा से ना करें समझौता।

56. कार की सीट बेल्ट लगाएं, सड़क सुरक्षा को अपनाएं।

57. बड़ा हादसा टलेगा, सड़क सुरक्षा को अपनाने में आपका कुछ नहीं लगेगा।

58. बेखौफ सड़क पर वाहन ना चलाएं, सड़क सुरक्षा को अपनाएं।

59. बेमौत मारे जाएंगे, जो सड़क सुरक्षा के नियमों को नहीं अपनाएंगे।

60. दिन हो या रात का सफर, सड़क सुरक्षा है जरूरी इस बात को समझ।

61. अपने जीवन से है नफरत, तो सड़क पर दिखाएं मदारी जैसे करतब।

62. वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर ना करें बात, सड़क सुरक्षा से आपकी सांसे रहेंगी आपके साथ।

63. अपनी मौत का दुख अपनों को ना दें, इसलिए सड़क सुरक्षा को अपने जीवन में पहला स्थान दें।

64. सड़क सुरक्षा का नहीं जिसे ज्ञान, सारे काम छोड़ कर पहले उस नासमझ को दे सड़क सुरक्षा का ज्ञान।

65. बुद्धिमान नहीं आप मूर्ख हैं, जो सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने से अभी दूर है।

66. जीवन होगा तो उज्जवल भविष्य होगा, सड़क दुर्घटना में बिना मौत मरना किसको कबूल होगा।

67. सड़क सुरक्षा को ना माने फिजूल की बातें, नहीं तो एक दिन छीन जाएंगी आपकी सांसे।

68. सड़क पर चलना सबको आता है, लेकिन जो सड़क सुरक्षा को अपनाता है, वही पूरा जीवन पाता है।

69. आपका घर पर है सबको इंतजार, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से आपके जीवन में रहेगी सदाबहार।

70. सड़क के बिना जीना असंभव, लेकिन सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाना है संभव।

71. आपकी वजह से किसी की ना जाए जान, सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाना आपका है कर्तव्य महान।

72. सड़क देती है सुविधा, तो अपने प्राणों को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा अपनाने में क्या है दुविधा।

73. जो सड़क सुरक्षा को कहे फिजूल, उस मनुष्य को समाज से करें दूर।

74. सड़क दुर्घटना से मौत का डर खत्म, ट्रैफिक नियमों का महत्व जब सबको आएगा समझ।

75. सड़क सुरक्षा से लाभ, असुरक्षा से आप पहुंचोगे भगवान के पास।

76. छोटा या लंबा सफर हो सड़क सुरक्षा को अपनाना आपका पहला कर्म हो।

77. अच्छे नागरिक का फर्ज निभाएं, बच्चे बूढ़े जवान सबको सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाएं।

78. अपनी जान की करे हिफाजत, सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन।

79. जो ट्रैफिक नियमों की उड़ाए धज्जियां, ऐसे ड्राइवर को माफ ना करे दुनिया।

80. जल्दी चाहिए मौत, तो सड़क सुरक्षा में निकालो हजारों दोष।

81. सड़क पर सड़क सुरक्षा की पहले सोचे, और सुरक्षित अपने घर ऑफिस पहुंचे।

82. इसमें नहीं कोई खर्चा, सड़क पर सुरक्षित रहना बहुत अच्छा।

83. जान है तो जहान है, सड़क सुरक्षा को अपनाने वाला ही महान है।

84. मूर्खों की सूची में अपना नाम ना लिखवाए, ट्रैफिक नियमों को ना अपना कर मुफ्त में अपनी जान ना गवाएं।

85. सड़क पर एक बात का रखें ध्यान, सड़क सुरक्षा के बिना जा सकती है आपकी जान।

86. हेलमेट को लगाने से ना शर्माए, हेलमेट को बोझ समझने वाले सड़क पर तड़प तड़प कर मर जाएं।

87. सड़क पर चलना युद्ध से नहीं है कम, क्योंकि सब नहीं अपनाते सड़क सुरक्षा के नियम।

88. आप की सुरक्षा के लिए हैं ट्राफिक नियम, इनको बोझ समझने वाले सड़क दुर्घटना में जाएंगे मर।

89. मरना या होना चाहते हो अपाहिज, तो सड़क सुरक्षा नियमों को ना अपनाएं बहन भाई।

90. सड़क सुरक्षा के सारे नियमों का करें पालन, नहीं तो आप को बचाने के ईश्वर भी नहीं है लायक।

91. जीवित के जीवन में सारी खुशियां, सड़क सुरक्षा को ना अपना कर आपको है क्या मृत बनना।

92. सड़क के बिना जीवन चलना मुश्किल, लेकिन सड़क पर सुरक्षित चलना है मुमकिन।

93. रोज सड़क का हम करते हैं इस्तेमाल, इसलिए सड़क सुरक्षा को अपनाना हमारा प्रथम काम।

94. सड़क दुर्घटनाओं से बचना है अगर, तो ट्रैफिक नियमों का एक एक मनुष्य पालन कर।

95. सड़क सुरक्षा का करें प्रचार, क्योंकि सड़क का हम सब करते हैं इस्तेमाल।

96. किसी के साथ भी बड़ा हादसा ना हो, इसलिए सड़क सुरक्षा का महत्व सबको पता हो।

97. सड़क सुरक्षा का यत्न नहीं करना है, सड़क सुरक्षा के बिना बेमौत नहीं मरना है।

98. सब सड़क पर सुरक्षा से चलाएं वाहन, तो सबके जीवन में रहेगा खुशियां और आनंद।

99. छोटा हो या बड़ा वाहन ट्रैफिक नियमों का सबको करना है पालन, नहीं तो बहुत आ जाएगी आपके आंगन।

100. सड़क दुर्घटना की दर्दनाक मौत से लगता है डर, तो सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर।

इन्हे भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे सड़क सुरक्षा पर आँख खोल देने वाले नारे, हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखे गए ये सभी नारे जरूर पसंद आये होंगे।

अगर आपको ये सभी स्लोगन अच्छे लगे तो इनको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के बीच हम रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैला पाए और उनको सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित कर पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *