झूठी कसम खाने से होता है 8 भयंकर नुकसान

आज के समय में हम अपनी बात मनवाने के लिए लोगों से कसमें खिलवाते हैं जिससे वह सच बोलें पर क्या आपको पता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी कसम खाकर सच ही बोल रहा है क्योंकि कई बार व्यक्ति कसम खाने के बाद भी झूठ बोलता है यानी कि वह आपकी झूठी कसम खाता है और आपको पता भी नहीं चलता है।

कसम देना पुराने समय से ही चलता रहा है लोगों का मानना है अगर वह उन्हें कसम देते हैं तो सामने वाला व्यक्ति सही जवाब देता है इसीलिए हमें अदालत में भी गीता की कसम खिलाई जाती है आखिर ऐसा करने से क्या व्यक्ति सच में सच बोलता है या फिर वह झूठी कसम खाता है।

तो आज हम आपको बताएंगे जो लोग झूठी कसम खाते हैं जिन्हें लोगों की चिंता नहीं होती है और वह लोग अपना झूठ छुपाने के लिए सामने वाले की झूठी कसम खा लेते हैं तो उनके साथ क्या होता है क्योंकि आज के समय में बहुत तरह के लोग पड़े हुए हैं बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं जो अपनी मौज मस्ती में ही झूठी कसमें खाते हैं।

उन्हें किसी से कुछ मतलब ही नहीं होता है चाहे कोई व्यक्ति कितना भी परेशानी में हो पर उन्हें तो सिर्फ अपने से मतलब होता है और इसी वजह से वह झूठी कसमें खाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी झूठी कसम खाते हैं तो इसके क्या भयंकर नुकसान हो सकते हैं।

क्योंकि झूठी कसम खाने के भी बहुत सारे बुरे परिणाम भुगतने के लिए मिलते हैं तो आज हम आपको उनके बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आपको पता लगेगा की झूठी कसम खाने के क्या भयंकर परिणाम होते हैं जिससे आप भी किसी की झूठी कसम नहीं खाएंगे और कसम खाना ही बंद कर देंगे।

झूठी कसम खाने से क्या नुकसान होता है?

jhooti kasam khane ke nuksan
Young beautiful woman wearing dress standing over white isolated background Swearing with hand on chest and open palm, making a loyalty promise oath

तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपने किसी की झूठी कसम खाई है तो आपको कौन से बुरे परिणाम भुगतने के लिए मिलेंगे, क्योंकि जो लोग दूसरों का बुरा करते हैं उनके साथ भी बुरा होता है इसीलिए कहा जाता है कि हमें कभी किसी का बुरा नहीं करना चाहिए, ना ही किसी की झूठी कसम खानी चाहिए।

1. मानसिक कष्ट मिलता है

जो लोग बात बात पर दूसरों की झूठी कसम खा लेते हैं उन्हें मानसिक कष्ट सहने के लिए मिलता है वह हमेशा तनाव में रहते हैं और कभी भी अपने दिमाग का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं क्योंकि कहा जाता है जो लोग दूसरों की झूठी कसम खाते है।

उनके मन और दिमाग को कभी शांति नहीं मिलती है उन्हें हमेशा आक्रोश बना रहता है वह चाहे कुछ भी कर लें पर फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है इसीलिए हमें कभी किसी की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए।

2. आयु कम हो जाती है

अक्सर कर हमने छोटे से यही सुना होता है कि हमें कभी किसी की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए क्योंकि इससे उस इंसान की मृत्यु हो जाती है कई बार तो हमें यह भी बताया जाता है कि अगर हम किसी की झूठी कसम खाते हैं तो वह इंसान मर जाता है पर वह इंसान मरता तो नहीं है पर उसकी आयु की हानि होती है।

अगर आप किसी की बार बार झूठी कसम खाते हैं तो उसकी आयु कम हो जाती है क्योंकि कसम को आयु से जोड़कर देखा गया है और यह माना जाता है कि अगर आप किसी व्यक्ति की झूठी कसम खाते हैं तो उसकी आयु में हानि हो जाती है इसीलिए आपको कभी भी अपने प्रियजनों की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इससे उनकी आयु कम हो जाती है।

3. शारीरिक पीड़ा होती है

अब हम बात करते हैं जो लोग बात बात पर झूठी कसम खाते हैं या फिर जिनकी झूठी कसम खाई जाती है उन्हें और क्या नुकसान झेलने पड़ते हैं तो उनको शारीरिक कष्ट बहुत अधिक मिलता है उनके शरीर में कोई ना कोई बीमारी बनी ही रहती है वह कभी भी ठीक नहीं रह सकते हैं।

उन्हें कोई ना कोई दिक्कत अपने शरीर में महसूस होती रहती है चाहे वह कैसी भी हो, इसीलिए हमें कभी किसी की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए क्योंकि अगर हम पुराणों की बात करें तो गर्ग पुराण में बताया गया है जो लोग झूठी कसम खाते हैं उन लोगों की जीभ को नर्कलोक में काट दिया जाता है।

उसे जलाया जाता है साथ ही उसमें कीले चुभोई जाती हैं उन्हें इतनी ज्यादा प्रताड़ना दी जाती है कि वह लोग अगले जन्म में कभी भी किसी की झूठी कसम ना खायें, इसीलिए हमें कभी किसी की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए, ना ही किसी को कसम देनी चाहिए।

4. रिश्तों में कड़वाहट आती है

जो लोग झूठी कसम खाते हैं और जब उनका पर्दाफाश हो जाता है या उनकी सच्चाई उनके प्रियजनों को पता लग जाती है तो फिर उनके रिश्तों में कड़वाहट आना शुरू हो जाती है वह लोग उसपर यकीन नहीं कर पाते हैं और फिर वह कभी भी उन्हें कसम नही देते हैं।

क्योंकि जो लोग कसम तोड़ते हैं वह अपने प्रियजनों का दिल भी तोड़ देते हैं इसीलिए हमें कभी किसी की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए, अगर आप झूठ बोल रहे हैं और उसे छुपाना चाह रहे हैं तो आप झूठी कसम ना खाकर बात को घुमा सकते हैं पर अगर आप कसम खाते हैं तो इससे आपके रिश्ते खराब हो जाते है।

5. ईश्वर रुष्ट हो जाते है

कई बार आपने देखा होगा बहुत से लोग भगवान की भी कसम खाते है कहते है, नहीं भगवान की कसम हम सच कह रहे हैं अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपसे ईश्वर भी रुष्ट हो जाते हैं क्योंकि अगर आप भगवान की झूठी कसम खाते हैं तो वह आपके ऊपर कभी भी अपनी कृपा नहीं करते हैं।

क्योंकि उन्हें वह व्यक्ति बिल्कुल पसंद नहीं होते हैं जो झूठ बोले या फिर किसी का बुरा चाहने के लिए उसकी झूठी कसम खायें, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर भी भगवान कभी प्रसन्न नही होते है इसीलिए आपको कभी भी भगवान की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए।

6. भरोसा खो देना

आज के समय में जो लोग झूठी कसम खाते हैं उनपर बहुत ही कम लोग भरोसा करते हैं क्योंकि लोग फिर यह सोच लेते हैं कि इसपर भरोसा करना बेकार है क्योंकि यह कभी ना कभी तो झूठी कसम खाकर आपको दगा देगा ही, क्योंकि जो लोग अपनी भलाई के लिए दूसरों की झूठी कसम खा लेते हैं।

उनपर कोई भी यकीन नही करता हैं और ना ही उनके साथ कोई भी रिश्ता रखना चाहता है आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि सामने वाला व्यक्ति उसके साथ ईमानदारी से काम करें, पर जब उसे पता लगता है कि उसके साथ धोखा हुआ है तो वह सामने वाले पर भरोसा नहीं करता है इसीलिए हमें काम में कभी भी किसी की झूठी कसम नहीं खानी चाहिए।

7. शर्मिंदगी महसूस होना

यदि आपने अपने घर परिवार वालों या उस व्यक्ति से झूठ बोला है जो आपसे बहुत प्रेम करते है तो आपको कही ना कही मन ही मन में शर्मिंदगी महसूस होती है और ये बिलकुल भी अच्छी फीलिंग नहीं है.

इसके अलावा कर्म सबसे बड़ा होता है यदि आपके झूठ बोलने से किसी का नुकसान होता है तो आपको पाप लगता है और इसी जीवन में आपको उसकी सजा अवश्य मिलती है.

यदि आपके झूठ बोलने से किसी को भी कोई भी हानी या नुकसान नहीं होता है तो उसका कोई बुरा परिणाम नहीं होता लेकिन यदि आप छोटी छोटी बातों पर झूठ बोलने का सहारा लेंगे तब आपको इसकी आदत पढ़ जाएगी और फिर ये आपकी फितरत बन जाएगी जो की बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है.

8. बुरा फस सकते हो

आपने देखा होगा की कुछ लोग एक गलती को छुपाने के लिए झूठ बोलते है और फिर जब वो फिर से फसने वाला होता है तब वो कोई और झूठ का सहारा लेते है इससे ये होता है की वो इस जंगुल से कभी भी बहार नहीं निकल पाते है और एक दिन ऐसा आता है की वो चारो तरफ से फस जाते है और उस टाइम उनकी मुश्किलें और भी अधिक बढ़ जाती है.

इसलिए कहा जाता है की १०० झूठ बोलने से तो अच्छा है की सच बोल दो और फिर जो होगा वो देखी जाएगी. और हम भी आपको यही सलाह देंगे की कभी भी झूठ ना बोले क्यूंकि ये एक बहुत ही बुरी आदत होती है और हमने ऐसे बहुत लोगों को देखा है जो की बाद में बहुत ही बुरा फसते है.

इन्हें भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था झूठी कसम खाने के नुकसान, हम आशा करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको झूठी कसम खाने से क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

अगर आपको हमारी लेख पसंद आयी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को झूठी कसम खाने से होने वाले नुकसान के बारे में पता चल पाए.

आपका इस विषय में क्या मानना है उसके बारे में भी हमें कमेंट में जरुर बताये और इसके अलावा हमारी साईट के दुसरे आर्टिकल को भी जरुर पढ़े आपको बहुत अच्छी जानकारी पढ़ने को मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *