40+ दिल को छू जाने वाली शायरी | Heart Touching Shayari In Hindi

Heart Touching Shayari In Hindi

1. कहते है हर रिश्ते का एक अर्थ होता है,
हर अर्थ का एक तर्क होता है,
ज़िन्दगी में न करना नफरत किसी से,
क्यूंकि हर रिश्ते में दर्द छिपा होता है.

2. सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे.

3. दिल की ख्वाइश को नाम क्या दूं,
प्यार का उसे पैगाम क्या दूं,
इस दिल में दर्द नहीं यादें हैं,
उसकी अब यादें ही मुझे दर्द दे,
तो उसे इलज़ाम क्या दूँ.

4. दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता.

5. निभाया वादा हमने शिकवा न किया,
दर्द सहे मगर तुझे रुसवा न किया,
जल गया नशेमन मेरा, खाक अरमां हुए,
सब तुने किया मगर मैने चर्चा न किया.

6. महफिल मे हँसना मेरा मिज़ाज बन गया,
तन्हाई मे रोना राज बन गया,
दिल के दर्द को जाहिर ना होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज बन गया.

7. बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके.

8. उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है.

9. प्यार से प्यारी कोई मजबूरी नहीं होती,
अपनों की कमी कभी पूरी नहीं होती,
दिल से जुदा होना अलग बात है पर,
नजरों से दूर होना कोई दूरी नहीं होती.

10. तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम.

11. उसकी याद आज भी मेरे दिल में है,
भूल गए वो पर प्यार आज भी है,
हम खुस रहने का दावा तो करते है पर,
उनकी याद में बहते आंसू आज भी है.

12. ज़िंदा रहे तो क्या है जो मर जाएं हम तो क्या,
दुनिया से खामोशी से गुजर जाएं हम तो क्या,
हस्ती ही अपनी क्या है इस ज़माने के सामने,
एक ख्वाब हैं जहान में बिखर जायें हम तो क्या.

13. सपना कभी साकार नहीं होता ,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता.

14. खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी, मिलने को तरसते हैं.

15. हस्ती मिट जाती है आशियाना बनाने मे,
बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे.

16. इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर खुशी हो न हो,
पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है.

17. हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले.

18. कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे, आशिक़ बनाया आपने.

19. तुम्हारी चाहत तुम्हारे सपनो की हिफाज़त की है,
तुम्हारी मासूम निगाहों की कसम,
दिल तोह दिल,
मेरी रूह ने भी तुमसे मोहब्बत की है.

20. जुदाई सहने की आदत नहीं है,
बिन तेरे रहने की चाहत नहीं है,
चाहत है तो सिर्फ तेरे साथ जीने की,
बिन तेरे जीने की हमारी कोई ख्वाहिश नहीं है.

21. आप मेरे प्यार पर एक एहसान करो,
अपने सारे गम मेरे नाम करो,
जो लम्हे रुलाते है आप को याद बनकर,
आप वो आंसू मेरी पलकों के नाम करो.

22. हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी की बस यही एक कहानी है,
मिटा देते सनम तेरे हर दर्द को सीने से,
पर ये दर्द ही तो तेरी आखिरी निशानी है.

23. न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके.

24. इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है.

25. कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.

26. एक ख्वाहिश थी सच्चा प्यार पाने की,
लेकिन चल पड़ी आँधियां जमाने की,
मेरा दुख तो कोई ना समझ पाया,
क्यूंकि मेरी आदत ही थी सबको हँसाने की.

27. जब कोई ख्वाब दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी शांत रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर मोहब्बत जताता है,
कोई कुछ न बोलकर भी सब बोल जाता है.

28. हम नाराज़ दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दुख सुनाने में रह गए,
मंज़िल हमारी, हमारे पास से गुज़र गयी,
हम दूसरों को राहें दिखाने में रह गए.

इन्हे भी अवश्य देखे:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *