90+ जलने वालों लोगों के लिए शायरी | Jalan Shayari in Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ जलने वालों के लिए शायरी शेयर करने वाले है जिसको आप चाहे तो अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ, या फिर जलने वालों के साथ शेयर कर सकते हो.

प्यार में जलन होना ये नेचुरल बात है क्यूंकि हम नहीं चाहते है की हम जिस लड़के या लड़की से प्यार करते है उसको कोई भी ना देखे और ना जाने क्यों ये जलन की फीलिंग हमेशा दिल में रहती है.

इसके अलावा दुसरे लोग आपकी मेहनत और कामयाबी से भी बहुत जलते है तो उनके लिए ये सभी शायरी और कहावत भी सुंदर है. तो फिर देर किस बात की सीधे इस पोस्ट की शुरुवात करते है और दोस्तों प्लीज इन सभी शायरी को एक बार जरूर पढ़े आपको जरूर पसंद आएगी।

90+ जलने वालों लोगों के लिए शायरी | Jalan Shayari in Hindi

jalan shayari in hindi

1.
मेरी कामयाबी से जो सब लोग जल रहे हैं
देखो किस तरह से अपने हाथ मल रहे हैं
मुझको कोई रोकेगा भी तो कैसे ये बता जरा
मेरे साथ धरती आसमान और सितारे चल रहे हैं

2.
रंग आसमान से भी उतरते देखा है
दोपहर में सूरज को ढलते देखा है
मैने किसी लड़की से हाथ क्या मिलाया
भारी महफिल में उसे जलते देखा है

3.
क्यों तुझको मेरे सिवा भाने लगे कोई
हर जगह साथ आने जाने लगे कोई
मेरी जलना तो फिर तय है इसमें क्या
मेरी जगह जब नजर आने लगे कोई

4.
मुझे छोड़कर तू किसी और के साथ जा रहा है
देख ढलता हुआ सूरज भी एक गीत गा रहा है
मेरे चरागों में भी रोशनी बाकी नहीं है अब
तेरे बगैर हर एक लम्हा मुझे बहुत सता रहा है

5.
मुझको किसी के साथ देख वो रूठ जाता है
जैसे किसी साख से कोई पत्ता टूट जाता है
रेलगाड़ी के दरवाजे पर मैं खड़ा होता हूं
गाड़ी चलती है उसका साथ छूट जाता है

6.
तेरा किसी और से बात करना भाता नहीं है
भले ही इसमें मेरा कुछ भी जाता नहीं है
शायद अब तू किसी और का होने वाला है
तभी मेरे बुलाने पर अब तू आता नहीं है

7.
जलने वाले जलते रहते हैं
हाथ अपने मलते रहते हैं
कुछ भी हो जाए दुनिया में
फूल खिलने वाले खिलके रहते है

8.
वो हंसकर दूसरों से बात करता है
यार फिर ऐसा मेरे साथ करता है
बहुत दुखता है दिल मेरा यार वो
बसर जब किसी से अन्हे भरता है

9.
तू जाए गैरों के पास और मै देखता हूं
कब लोटेगा पास मेरे ये सोचता रहा हूं
तेरा आना मुमकिन ही नहीं लगता अब मुझे
और तू चाहता है मैं अपने रास्ता नाप लू

10.
हस्ते हुए तुझे गैरों का होते देख लिया
मैने आज खुद को रोते हुए देख लिया
सब्र नहीं अब बचा मुझमें जरा सा भी
मैने तुझको अब खोते हुए देख लिया

11.
कैसे देख लूं उसे किसी और के साथ जो मेरा है
कि मुहब्बत अगर यही है तो फिर इसमें बुरा है
लोगों का प्यार मरकर भी अमर हो जाता है
मेरा प्यार देखो जो जिंदा होकर भी अधूरा है

12.
वो मुझको किसी और के साथ देख कर जल उठता है
जैसे किसी सुनहरे बाग में नया फूल खिल उठता है
लोगों के दिल बैठ जाते होंगे उसको छूते हुए लेकिन
उस को छूने के बाद मेरा तो ये दिल जगमगा उठता है

13.
मेरे सिवा वो किसी और के पास जाएं क्यों
मेरा है जब बस किसी और को फिर भाए क्यों
माना कि वह हमें कभी याद नहीं करता लेकिन
हम उसको अपने दिल से निकालकर भुलाए क्यों

14.
वो तो हर किसी से हंसकर मिलता है
हमसे कोई पूछे दिल कितना जलता है
उसकी याद में मेरी राते ढलती है
उसकी ही याद में मेरा दिन ढलता है

15.
तू जा कि तुझे जिस के पास जाना है
निभा हर वो रिश्ता जो तुझको निभाना है
तू रूठ जाए तो मना लेता हूं ना मैं पर
इस बार मैं रूठा हूं तुझको कहां मनाना है

16.
तू जा जाकर किसी और से मोहब्बत निभा
मेरी आदत छोड़कर कोई और आदत बना
मैं भी तुझको कब का भूल गया हूं मेरी जान
अब तू भी वक्त रहते मुझको बस भूल जा

17.
वो क्या है जो मेरे गुमान में नहीं आता
शायर मैं भी अब तेरे ध्यान में नहीं आता
तू किसी गैर से मिल रहा है इतना जान ले
छूटा हुआ था तीर लौटकर कमान में नहीं आता

18.
तू जा जाकर खुश रहे गैरों के साथ
अपने दुश्मन अपने सब यारों के साथ
मैं अपने दुख बांट लूंगा किसी ना किसी से
तू जाकर महफिले सजा औरों के साथ

19.
तू जो हंसते हुए हर किसी से मिलता है
तेरा दिल भी फिर किसी से मिलता है
या फिर वही मुकद्दर में नहीं होता हमारे
हमारा दिल जो अगर किसी से मिलता है

20.
तू मुझको छोड़ कर जा रहा है मुझको गम नहीं
किसी और के साथ जा रहा है ये भी कम नहीं
उसने कितने हंसते हुए लोगों से ये बात कह दी
आज से मैं तेरा सनम और तू मेरा सनम नही

21.
तू जो इतना खुश रहता है राज क्या है
बनती बहुत है गैरों से यार बात क्या है
मैं तेरे इंतजार में जिंदगी गुजार सकता हूं
कि बस फिर मेरे आगे ये बात क्या है

22.
जाए तू जहां तुझको जाना है
हां यार मुझ को क्या लेना है
मेरे पास आने का वक्त नहीं
ये तो यार बस एक बहाना है

23.
तुझको किसी के साथ देख कर जी घबराता है
मैं क्या बताऊं कि मुझको क्या ख्याल आता है
मेरी आंखें नम हो जाती हैं चुप नहीं होती फिर
तेरे बारे में जब कोई मुझको ऐसी बात बताता है

24.
माना तेरी खुशी गैरो में है
फिर किस लिए मेरे पैरों में है
मेरी जगह इस दुनिया में नहीं
कहानी में है किरदारों में है

25.
जलना लोगों का काम हो गया है
अब तो ये काम सरेआम हो गया है
था मेरा एक नाम तेरे आने से पहले
जो कि अब बहुत बदनाम हो गया है

26.
तेरी खामोशी मैं खूब समझता हूं
फिर भी तुझे महबूब समझता हूं
मैं नंगे पांव का मुसाफिर हूं कोई
तुझको अपनी धूप समझता हूं

27.
हम ये गम भी अब हस्ते हुए सह लेंगे
तुझको किसी और के साथ भी देख लेंगे
तू हमे कहीं अगर मिल भी गया तो क्या
कौन सा तुझे आवाज देकर रोक लेंगे

28.
तेरे सिवा कुछ भी सोचा ना गया हमसे
एक लम्हा था जो रोका ना गया हमसे
वह सब कुछ भी देखा है तेरे लिए हमने
जो कुछ आज तक देखा ना गया हमसे

29.
किस तरह जाने दे तुझे जिंदगी से अपनी
चाहते हैं जब तुझे बढ़के जिंदगी से अपनी
कौन चाहेगा तुझको यूं हमारी तरह जानेमन
तेरे लिए तो चाहे हम जान दे दे अपनी

30.
जलते हैं लोग हमसे तभी बोलते है
इसलिए हमारे राज सारे खोलते है
हम दोनो एक सामान नहीं फिर भी
फिर भी एक ही तराजू में हमे तोलते है

31.
जलने वाले जल जाएंगे क्या होगा
सब लोग मिल जाएंगे क्या होगा
यूं ही नफरत से भरी पड़ी है दुनिया
दो फूल इश्क के खिल जाएंगे क्या होगा

32.
तू मुझको छोड़ कर जाना चाहता है तो जा
मेरे इस दिल को तोड़ कर जाना चाहता है तो जा
ज़िंदगी गुजर सकती है तेरे बिना भी ए जानेमन
तू मेरा साथ छोड़कर जाना चाहता है तो जा

33.
तेरा हाथ मेरे हाथ में देखकर लोग जलते है
तुझको मेरे इतने पास में देख कर लोग जलते है
कुछ भी नहीं है जबकि तेरे मेरे बीच में इतना
फिर भी जाने ये सब लोग क्या सोचकर जलते है

34.
कौन अपनी मोहब्बत को किसी के साथ देख सकता है
कोई है जो इसको भी बड़ी आरजू के साथ देख सकता है
रंजना करूं तुझ पर दोस्त बता फिर करूं क्या आखिर
कोई कैसे मौत को जिंदगी के साथ देख सकता है

35.
वफा की बात पर वो रूठ गया है
इसलिए उसका साथ छूट गया है
आज किसी और के साथ देखा मैंने
आज फिर मेरा ये दिल टूट गया है

36.
तेरी मोहब्बत का पैमाना घट रहा है
देख सारा का सारा जमाना घट रहा है
वो भी जा रहा है अब किसी के साथ
मेरा भी जीने का बहाना घट रहा है

37.
कि अब जाए वो जहां भी जाना चाहता है
अपनाए जिसको भी वो अपनाना चाहता है
बात कुछ नहीं थी यूं ही रूठ जाते है
मुझसे बस दूर जाने का बहाना चाहता है

38.
उसकी सहेली जब मेरी तरफ देखती हैं तो वो जलती है
मेरे बारे में कोई लड़की भी सोचती है तो वो जलती है
उसको मेरा किसी से हाथ मिलाना तक पसंद नहीं
तो कोई भी मेरा रास्ता अगर रोकती है तो वो जलती है

39.
किस मुंह से तुझको खुद से जुदा करें
एक तेरे सिवा कैसे किसी को खुदा करे
तू चाहता है तू जाए कहीं और हम जले ना
कैसे अपनी मोहब्बत को कम इतना करे

40.
लोग देख कर जलते रहते हैं कामयाबी हमारी
देखी नहीं जाती है उनसे अब नवाबी हमारी
ढूंढते फिरते रहते हैं रात दिन अखबारों में
फिर भी मिलती नहीं कहीं भी खराबी हमारी

41.
मैं जो मोहब्बत में कुछ उसूल कर रहा हूं
जानता हूं अपना वक्त फिजूल कर रहा हूं
वह जाकर किसी के साथ आसमा बना रहा है
मैं यहां पर इस धूल को साफ कर रहा हूं

42.
काम है ये लोगों का बस जलना दोस्तों
फिर भी चलना हो तो साथ चलना दोस्तों
दुनिया भीड़ में ही वार करती है ये जान लो
घर से निकला तो अकेले ही निकलना दोस्तों

43.
मेरी आंखों के सामने किसी और का हो गया
कोई हंसता हुआ आंगन जैसे मौर का हो गया
मामला कुछ भी नहीं था खामोशी थी बस
कुछ ही वक्त में माहोल सारा शोर का हो गया

44.
तन्हा रातों में अकेले चलना अच्छा नहीं दोस्त
हर एक लड़की पर फिसला अच्छा नही दोस्त
तुम भी मेहनत करके मुकाल हासिल करो ना
किसी को देखकर जलना अच्छा नहीं दोस्त

45.
हाथ नहीं गले लगकर वो सबसे मिलता है
जिसकी याद में मेरा सारा दिन ढलता है
मैं अगर उसे इस तरह से वक्त ना दूं तो
वो मेरे हर एक दोस्त से फिर जलता है

46.
जलने वालो का क्या कहिए जलते रहेंगे
हम तो मगर इसी रफ्तार से चलते रहेंगे
बिछड़ते वक्त उसने मुझसे बस यही कहा
हम दोनो मुसाफिर है सो मिलते रहेंगे

47.
जलते है लोग मेरी काबिलियत देखकर
कभी ना हारने की ये आदत देखकर
मिलता है खुदा तो इतना जान लो
मिलता है वो भी इबादत देखकर

48.
हंसना कमाल हो गया है
जीना सवाल हो गया है
लोग भी हमसे जलने लगे
ये तो कमाल हो गया है

49.
हंसकर जुदा किया था उसको
कि मैने खुदा किया था जिसको
वो मेरे सामने किसी का हो गया था
इसलिए छोड़ने का इरादा किया था उसको

50.
तुझको किसी का होना है तो मै क्या कर सकता हूं
मेरे साथ ही बस नहीं रहना है तो मैं क्या कर सकता हूं
जलना अच्छा नहीं होता किसी से मेरे दोस्त इतना जान ले
फिर भी तुझे जलते रहना है तो मै क्या कर सकता हूं

51
लोग एक दूसरे की कामयाबी से जलते हैं
लोग सिर्फ अपने आप को ही कामयाब देखना चाहते हैं
और किसी और को अपने से आगे नहीं देखना चाहते
वो सिर्फ़ अपने आप को ही आगे निकलता हुआ देखना चाहते हैं

52
यहां पर कोई आपके साथ नहीं है
आप किसी को अपना भाई मत समझना
लोग कामयाबी देखते है आपकी
आप किसी को अपना सुभचिंतक मत समझना

53
आप आज भी समझ रहे हैं कि कोई आपके साथ आएगा आपको हिम्मत देने तो यह बात आपकी बिल्कुल गलत है कामयाबी के सफर पर आप को अकेला ही चलना होता है
जब आप कामयाब हो जाते हैं सभी लोग आपके पीछे आते हैं
लोग आपकी नही आपकी कामयाबी की इज्जत करके जाते है।

54
इज्जत इंसान की नहीं होती
इज्जत उसकी कामयाबी की होती है
जो जितना कामयाब होगा
उसको उतनी ही ज्यादा इज्जत मिलेगी
क्योंकि लोग उसको उतना ही समझते हैं
जीतना उसकी कामयाबी बोलती है

55
यह तो देख लेना मैं भी कामयाब हो जाऊंगा
अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाऊंगा
हर किसी को मेरे ऊपर यकीन होगा
और मैं अपनी जिंदगी में सबसे आगे निकल जाऊंगा

56
खुद के ऊपर यकीन रख लूंगा
और हर मुश्किल को पार कर जाऊंगा
मैं अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर जाऊंगा
और जो लोग कहते हैं कि मैं कुछ नहीं कर सकता
मैं उन सब लोगों का मुंह बंद कर जाऊंगा

57
लोग सिर्फ आपका हौसला तोड़ने का काम कर सकते हैं
लोग सिर्फ आप को बदनाम कर सकते हैं
इसके अलावा वह कुछ नहीं जानते
लोग सिर्फ आपको अपना गुलाम बना सकते है

58
हर कोई आपकी कामयाबी चाहता है
कोई भी आपकी कामयाबी को सह नहीं सकता
वह चाहते हैं कि आप हमेशा उनके पास काम करते रहे
कोई भी आपको आगे बढ़ता हुआ देख नहीं सकता

59
जिसे आप अपना समझ रहे हैं
वही आप की पीठ पर छुरा घोंप सकता है
जिसे आप मान रहे हैं अपना सब कुछ
वही आपको अपने आप से अलग कर सकता है
आप यह बात नहीं समझ रहे हैं
कि आपके बिना आपका इस दुनिया में कोई नहीं है
आपकी कामयाबी ही आपके साथ रहेगी
उसके अलावा और कोई दूसरा आपके साथ नही है

60
कामयाबी की मंजिल ऐसे ही नहीं मिल जाती
दिन रात जागना पड़ता है
दिन रात मेहनत करके उस को सफल बनाना पड़ता है
जब तक आप कामयाब नहीं हो जाते
तब तक आपको अपने हिस्से की नींद छोड़ना पड़ता है।।

61
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता ही है
कुछ ना कुछ तो हमको देखना पड़ता ही है
जब तक कोई मिल नहीं जाता हमें अपना
तब तक हमें खुद के साथ खुश रहना पड़ता ही है

62
जो आज चल रहे हैं मेरे साथ मुझसे दूर रहा करते थे
जो आज मेरी तारीफ में किताबें पढ़ रहे हैं
वो मुझे निकम्मा और नाकारा बताया करते थे
पर आज जब मैंने कुछ कर दिखाया ऐसा
की सब की बोलती बंद हो गई
तो आज वह मुझे अपना समझकर
मुझे सबसे अच्छा बताया करते है

63
जब आप इतने कामयाब हो जाओगे
तो हर कोई आपके पीछे आएगा
जो लोग आज आपको ताने दे रहे हैं
वो ही आपकी तारीफ करते हुए नजर आएगा

64
लोग आपको उतना ही समझते हैं जितना वो समझना चाहते हैं, आपको अपनी मंजिल पर खुद पहचानना होगा
आपको अपनी मंजिल पर अकेला बढ़ना होगा
कोई भी आपके साथ नहीं होता
इस बात को आप को जीतना जल्दी हो सके समझना होगा

65
जितना जल्दी हो सके आप इस बात को समझ जाएंगे
की आप के साथ इस जिंदगी में कोई भी नहीं है
आप जब इस बात को मान जाएंगे
तो आप जिंदगी में वो सब कुछ कर सकते हैं जो आप चाहते हैं।।

66
कामयाबी की परिभाषा ये ही होती है
कि निरंतर मेहनत करना होता है
वहा हर सफल प्रयास करना होता है
एक जीत और एक ईमानदारी एक जुनून लेकर चलना पड़ता है

67
अपने काम के प्रति हम ईमानदार रहेंगे
तो ही आप कामयाब हो सकते हैं
अगर आप अपने काम को नहीं करते अच्छे से
तो फिर नाकामी हमेशा आपके साथ रहेंगे

68
आपको अपने काम को पूरी ईमानदारी से करना चाहिए
आपको अपने काम को पूरी शिद्दत से करना चाहिए
आपको कभी किसी पर यकीन नहीं करना चाहिए

69
किसी पर यकीन करते हैं तो फिर वही आपको धोखा दे जाते हैं, आप की कामयाबी के सफर में रोड़े लगाकर
वह आपसे आगे निकल जाते.

60
अगर आप किसी से आगे निकलना चाहते हैं
तो आपको एक बात याद रखना होगा
वह जितनी मेहनत कर रहा है
आपको उससे ज्यादा मेहनत करना होगा
तभी आप उससे आगे निकल सकते हैं और सफल बन सकते हैं तभी आप अपनी जिंदगी में कामयाब इंसान बन सकते हैं।।

71
आपने बहुत कामयाब इंसान देखे होंगे
वह अपनी मेहनत पूरी करते हैं
वह कभी भी अपने काम में आलस नहीं करते हैं
क्युकी जो अपने काम मैं आलस करते है
वो जिंदगी में पीछे ही रह जाते है
कभी कुछ कर नहीं सकते

72
अगर तुम जिंदगी मैं कुछ करके दिखाना चाहते हो
या कुछ बनना चाहते हो तो
तो एक बात हमेशा याद रखना
कि आप अपनी जिंदगी के मालिक हो
कोई आपकी जिंदगी का मालिक नहीं है
इसलिए अपने फैसले खुद लेना
कोई आपके साथ आने वाला नही है।।

73
जो आपको समझ में आए आपको वही करना चाहिए
आप जिस चीज में अपने आप को माहिर समझते हैं
आपको उसी मैं अपनी खुशी ढूंढनी चहिए
हर किसी की बातों में आकर
आपको हर कुछ नहीं करना चाहिए

74
जब तक आप दूसरे की बातों में आते रहेंगे
तब तक आप कामयाब नहीं बन सकते
क्युकी दूसरे तो आपको गलत रास्ता ही बताते हैं
वह आपको सही रास्ता नहीं बताते
और आप हमेशा पीछे रह जाएंगे
आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते

75
अपने फैसले लेना सीखिए
अपने फैसले पर खुद अमल करना सीखिए
आपके सही फैसले ही होते है
जो आपको कामयाब बनाते है
अपने फैसले को अच्छा बनाना सीखिए।।

76
आपके फैसले ही हैं जो आपकी जिंदगी को संवार सकते हैं, आपके फैसले ही हैं जो आपको कुछ बना सकते हैं
अगर आपके सही फैसला ले लिया तो
वो फैसले आपकी जिंदगी सुधार सकते हैं

77
इतना कामयाब इंसान बन जाओगे एक दिन
की कभी किसी और की जरूरत नहीं रहेगी
आप अपने आप में ही कितना बड़ा ब्रांड बन जाओगे
की आपको किसी की पहचान की जरूरत नही रहेगी

78
आपको कभी भी यह नहीं सोचना है
कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं
आपको बस काम करते जाना है
आपको भी कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते जाना है
इतना की कामयाबी आपके कदम चूमे
अपने दिमाग में रखे लक्ष्य की प्राप्ति की ओर चलते जाना है।।

79
लोग आपके बारे में सोचते हैं
उनको सोचने कीजिए
और आपके बारे में जो समझते हैं समझने दीजिए
अगर लोगों के बारे में आप सोचने लगते तो
आप फिर सोचते ही रह जाएंगे
कुछ भी अपने जीवन मैं आगे कर नही पाएंगे

81
आज आपने मेहनत कर ली
तो आपको कल कहीं और जाना नहीं पड़ेगा
कल आपको किसी और का साथ निभाना नहीं पड़ेगा
आप अपनी मेहनत को हमेशा अपने साथ रखिए
तो आप कभी किसी और के सामने सर झुकाना नहीं पड़ेगा
जलती है दुनिया तो जलने दीजिए
आपको किसी को समझाना नहीं पड़ेगा।।

82
जो इंसान मेहनत करता है
वह कभी भी पीछे रह नहीं सकता
जलते है उससे सब
पर वो कामयाबी का सफर पर
हमेशा अकेला ही चल सकता है

83
मेहनत ही है जो आपको आपका रास्ता दिखा सकती है
मेहनती है जो आपको कुछ बना सकती है
क्युकी अगर आप मेहनत नहीं करते तो आप ऐसे ही रह जाएंगे
क्योंकि मेहनत के बिना तो कुछ भी नहीं हो सकता
और आप ऐसे ही हाथ मलते रह जाएंगे

84
जिस दिन आपने मेहनत को ही अपना सबकुछ मान लिया
उस दिन आपको कामयाब होने से कोई भी रोक नहीं सकता, जिस दिन आपने समझ लिया कि
मेहनत के अलावा कुछ और आपका नहीं है
उस दिन आपको कोई भी हरा नहीं सकता

85
हमेशा मेहनत करते रहिए
यह मेहनत एक ऐसी चीज होती है
जो आप के अंतिम सफर तरह आपके साथ होती है
और आप कामयाब बनना चाहते हैं
तो कभी भी आलस मत करिए
क्योंकि आलस ही है
जो आपकी कामयाबी को पीछे की ओर ले जाता है

86
अगर किसी हमसफर को अपने साथ रखना चाहते हैं
तो इस हमसफर को साथ रखिए
जो आपकी कामयाबी में साथ दें
ना कि आपकी कामयाबी के लिए बद्दुआ बन जाए
ऐसे इंसानों को कभी अपने पास मत रखिए

87
थोड़ा खुद से सोच समझकर आगे बढ़ना चाहिए
थोड़ा खुद के फ़ैसले मैं भी पावर होना चाहिए
अगर आप गलत फैसले करेंगे तो गलत ही रिजल्ट पाएंगे
फिर आप कभी भी सफल और कामयाब नहीं हो पाएंगे

89
जो लोग आज आप का मजाक उड़ा रहे हैं
वहीं कल आप उनके लिए देवता बन जाएंगे
वह आपकी पूजा करेंगे
जब आप कामयाब हो जाओगे

90
हर कामयाब इंसान के पीछे किसी ना किसी का हाथ होता है ऐसा हर जगह कहीं ना कहीं लिखा होता है
पर जहां तक मैं मानता हूं हर कामयाब इंसान के पीछे
अपनी ईमानदारी और जी तोड़ मेहनत का ही हाथ होता है

91
आप तब जाकर कामयाब हो जाओगे
जब आप अपना सब कुछ किसी और को दे जाओगे
मतलब कि आप अपनी सारी मेहनत ऊर्जा
और अपना सब कुछ अपने सपने को
अपने लक्ष्य को समर्पित कर दोगे

93
आज मैं कामयाब हो गया हूं
तो सब मेरे पीछे आने लगे हैं
सब मुझे अपना बनाने लगे हैं
जब मैं कुछ नहीं था तो मुझे कोई नहीं जानता था
और आज देखो हर कोई हमसे रिश्ते निकालने लगे हैं

95
हमेशा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहिए
कभी पीछे मुड़कर मत देखिए
हमेशा अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहिये
कहीं भी किसी की बातों में आकर अपने आप को खराब मत करिए।।

96
कामयाबी ही एक ऐसा तोहफा होता है
जो आपको अपने मां-बाप को देना चाहिए
आपको कामयाब होकर अपनी जिंदगी में सफल इंसान बनना चाहिए।।

98
कामयाब इंसान हर किसी को
अपने लक्ष्य के बारे में नहीं बता सकता
कामयाब इंसान वही है
जो अपने लक्ष्य को पूरा हो जाने के बाद सबको बताता है
और जिनकी जलती है उससे उन्हें और जलाता है।।

99
अपने आप मैं दम रखिए
किसी के पीछे चलने का शौक नहीं
अपनी दुनिया बनाने का हुनर रखिए
जो जलते है आपकी कामयाबी से
उन्हे जलाने का तरीका हमेशा याद रखिए

इनको भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थी हमारी कुछ बहुत ही बेहतरीन जलने वालों के लिए शायरी, आप इन शायरी को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हो जो आपकी सफलता से जलते है.

यदि आपको हमारी ये जलन शायरी अच्छी लगी तो इनको शेयर जरुर करें. इसके अलवा आप हमारी साईट पर दुसरे शायरी को भी अवश्य पढ़े आपको बहुत अच्छा लगेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *