भूत सबसे ज्यादा किस से डरते हैं | भूत प्रेत इन 8 चीजों से अधिक डरते है

अगर हम बात करें, कि भूत किससे डरते हैं तो यह एक बुरी शक्ति होती है, जो सकारात्मक ऊर्जा से डरती है, यह नकारात्मक होती है जिस वजह से यह उसी स्थान पर पाई जाती है जहां पर नकारात्मक चीजें होती है, अगर यह सकारात्मक स्थिति में आ जायें, तो इसका विनाश हो जाता है।

जिस वजह से भूत प्रेत भगवान से डरते हैं वह कभी भी नहीं चाहेंगे, कि इनका सामना ऐसी चीजों से हो, जो इन्हें नष्ट करें, क्योंकि अगर गलती से भी यह ऐसी चीजों के सामने आ जाते हैं तो यह वहां से भाग जाते हैं, हमने बहुत सारी ऐसी कहानियों के बारे में सुना होगा।

जिनमें भूत भगवान से डरते हैं और बहुत सी मूवी देखी भी हैं जिनमें लास्ट में हमें दिखाया जाता है, कि भूत भगवान से डरते हैं वह चाहे किसी भी धर्म के हो, वह हर किसी से डरते हैं क्योंकि सकारात्मक ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा सहन नहीं कर पाती है।

जिस वजह से भूत का अस्तित्व खतरे में आ जाता है और वह वहां से भाग जाना ही बेहतर समझते हैं, तो आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि भूत किससे डरते हैं और आप उन्हें किस तरह डरा सकते हैं, क्योंकि कई बार जब आप इन चीजों में फंस जाते हैं, तो आपकी मदद यह कर सकते हैं, जिनसे भूत डरते हैं।

भूत प्रेत सबसे ज्यादा किस से डरते हैं?

bhoot kisse darte hai

यदि हम बात करें, कि भूत किन चीजों से डरते हैं तो ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिनसे भूत डर जाते हैं तो आज हम आपको बताएंगे, कि यह किससे डरते हैं जिनसे आप भी इनसे सुरक्षित रह पाएंगे।

1. हनुमानजी से

सबसे ज्यादा भूत हनुमानजी से डरते हैं अगर आपको भूत सता रहे हैं, तो इसके लिए आपको हनुमानजी के सिंदूर या उनके लॉकेट का उपयोग करना चाहिए, यह इससे बहुत डरते हैं कि अगर आप इन चीजों का उपयोग करते हैं, तो यह आपके आसपास भी नहीं आ पाते हैं।

क्योंकि हनुमानजी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करते हैं इसी के साथ अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो जहां तक आवाज जाएगी यह वहां तक भटकते भी नहीं है इसीलिए अगर आप भूत को डरना चाहते हैं तो हनुमानजी की शरण में जा सकते हैं, जिससे यह डर जायेंगें।

2. गंगाजल

अगर आप भूतों को डराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गंगाजल का उपयोग करना चाहिए, यह बहुत ही पवित्र नदी है और इसका जल भी उतना ही पवित्र होता है, अगर आप इसे घर में छिड़कते हैं तो इससे भूत आपके घर के आसपास भी नहीं आ सकते हैं, क्योंकि इसमें इतनी ज्यादा शक्ति होती है।

कि यह नकारात्मक ऊर्जा को भगा देती है जिस वजह से भूत प्रेत इससे बहुत डरते हैं और अगर किसी पर बुरी शक्ति का साया हो, और अगर आप उसके ऊपर गंगाजल डाल देते हैं या उसे पिला देते हैं, तो इससे वह नष्ट हो जाता है, और यही कारण है कि भूत इससे बहुत ज्यादा डरते हैं।

3. नमक

भूतों को डराने में नमक भी बहुत अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि इससे भी यह बहुत ज्यादा डरते हैं यह नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश नहीं करने देता है, अगर आप इसे अपने घर के कोने में रखते हैं तो इससे भूत आपके घर में नहीं आ पाते हैं इसमें कुछ ऐसी चीजें मिली होती हैं।

जिनकी वजह से भूत इससे बहुत ज्यादा डरते हैं, और यही कारण होता है कि नमक को भूत भगाने में भी उपयोग किया जाता है अगर आपके घर में भूत है, तो इसके लिए आप नमक का उपयोग कर सकते हैं आप चाहे तो समुद्री नमक भी ले सकते हैं, यह भी भूत को डराने में मदद करता है।

4. मंत्रों की मदद से

यदि आप भूत प्रेतों से परेशान है तो इसके लिए आपको मंत्रों की मदद लेनी चाहिए, क्योंकि मंत्रों में वह शक्ति होती है जिससे भूत बहुत ज्यादा डरते हैं, आप गायत्री मंत्र या फिर किसी और मंत्र को गा सकते हैं, ऐसा करने से आपके घर से भूत प्रेत दूर हो जाते हैं इसी के साथ आप इसे अपने म्यूजिक सिस्टम पर भी बजा सकते हैं।

जिससे पूरे घर में इसकी आवाज गूंजेगी और जिससे दूर दूर तक भूत आपके घर पर नहीं आएंगे, इनमें इतनी शक्ति होती है कि इनकी धुन पर ही भूत भाग जाते हैं जिस वजह से वह इनसे बहुत ज्यादा डरते हैं आपने फिल्मों में भी देखा होगा, कि मंत्रों की शक्ति से भूतों को काबू किया जाता है, जिस वजह से भूत इनसे बहुत डरते हैं।

5. लोबान

लोबान से भी बहुत ज्यादा भूत डरते हैं क्योंकि इसका धुंआ वह सहन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इसमें कुछ ऐसी चीजें पाई जाती हैं इस वजह से भूत इससे बहुत ज्यादा डरते हैं अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके घर पर भूत है।

तो इसके लिए आप इसका धुंआ कर सकते हैं जिससे यह आपके घर से भाग जाएंगे, अगर आप ऐसा करते रहते हैं तो आपके घर पर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है क्योंकि यह बहुत ही शुद्ध होता है, जिस वजह से भूत इसके डर से भाग जाते हैं।

6. काली मां से

यह तो सभी को पता होता है कि काली मां से भी भूत बहुत ज्यादा डरते हैं अगर आपको लग रहा है, कि आपके घर के ऊपर भूत का साया है तो आप काली मां की पूजा कर सकते हैं या फिर इनके मंदिर में जा कर पूजा करवा सकते है, ऐसा करने से भी भूत डर जाते हैं और वह आपके घर को छोड़ देते हैं।

महाकाली बहुत ज्यादा शक्तिशाली होती है और यह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देती हैं जिस वजह से भूत इनसे बहुत ज्यादा डरते हैं अगर आपको लगता है, कि आपके घर में भूत है तो आपको माता काली की पूजा करनी चाहिए, जिससे वह डर के भाग जाएंगे।

7. भभूति से

आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी, कि भूत भभूति से भी बहुत ज्यादा डरते हैं अगर आपको भूत बहुत परेशान कर रहे हैं तो आप भभूति लगा सकते हैं यह वह चीज होती है, जो मंदिरों में जलाई जाती है।

आप बालाजी से या फिर हनुमानजी के मंदिर से भभूति ला सकते हैं या फिर आप हवन कुंड की भी भभूति ले सकते हैं और उसे अपने घर में और परिवार के माथे पर लगा दें, ऐसा करने से आपके घर पर भूत प्रेत का साया होता है वह खत्म हो जाता है।

क्योंकि इसमें इतनी शक्ति होती है जिस वजह से आपको भूत छू भी नहीं पाते हैं और वह डर के भाग जाते हैं क्योंकि अगर भभूति को भूत के ऊपर डाला जायें, तो वह उन्हें जलाने लगती है, और यही कारण है कि वह बहुत डरते हैं।

8. पवित्र चीजें

भूत पवित्र चीजों से बहुत ज्यादा डरते है इसके लिए आप मोरपंख, माचिस, कपूर, लोबान, चंदन, हल्दी, रोली इन आदि चीजों का भी उपयोग इन्हें दूर भगाने में कर सकते हैं, क्योंकि यह सारी चीजें भगवान से संबंधित होती है जिस वजह से यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है अगर आपको ऐसा लग रहा है।

कि आपके घर में भूत प्रेत का साया है तो आप इन चीजों का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपके घर से भूत भाग जाएंगे और वह फिर कभी भी नहीं आएंगे, आप चाहे तो दीपक को भी जला सकते हैं ऐसा करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और वह डर जाते है।

इनको भी जरुर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था भूत सबसे ज्यादा किस से डरते हैं, हम उम्मीद करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ये पता चल गया होगा की भूत प्रेत सबसे ज्यादा किस चीज या भगवान से डरते है.

यदि आपको हमारी ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि जिन कोगों को भूत प्रेत से सबसे ज्यादा डर लगता है उनकी हेल्प हो पाए और वो अपनी शुरक्षा कर पाए.

इसके अलावा यदि आपको कोई ऐसी चीज, वस्तु या मंत्र पता है जिससे भूतों को डराया जा सकता है तो उनको आप हमारे साथ कमेंट में अवश्य शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *