हफ्ते में बाल कब और कितनी बार धोना चाहिए?

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोग कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाते हैं चाहे वह हमारे ऑफिस का हो या फिर हमारे शरीर से संबंधित , हमें उनमें कोई ना कोई डाउट लगा ही रहता है जैसे कि अब हमें हफ्ते में बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए।

यदि हम बाल रोजाना धो लेंगे तो इससे कोई समस्या तो नहीं है और भी बहुत सारे ऐसे सवाल होते हैं जिनके हमें उत्तर नहीं पता होते हैं क्योंकि सभी लोग आजकल जल्दबाजी में उल्टा – सीधा खाते हैं , उल्टा – सीधा ही पहनते हैं और सही से नींद भी नहीं ले पाते हैं।

और इसी बीच लोग अपने बालों को कभी धोना भूल जाते हैं या फिर जल्दबाजी में बालों को रोजाना धो देते हैं या फिर बालों को हफ्ते में एक बार या फिर उससे ज्यादा समय बाद ही धो पाते हैं अब यदि हम बात करें कि हमें अपने बालों को हफ्ते में कब और कितनी बार धोना चाहिए।

तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा ,तो आज हम आपको इसमें बताएंगे कि आप हफ्ते में बालों को कब और कितनी बार धुल सकते हैं जिससे आपके बालों पर कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपके बाल सुंदर बने रहेंगे।

बालों को क्यों धोया जाता है?

baal kab dhona chahiye

यदि हम बात करें कि हम अपने बालों को क्यों धोते हैं तो इसके बहुत सारे कारण होते हैं जिनकी वजह से हम अपने बालों को धोते हैं।

1. बालों की गंदगी निकालने के लिए हमें अपने बालों को धोना पड़ता है जिससे हमारे बाल साफ हो जाते हैं और हमारे बालों की सारी गंदगी और धूल – मिट्टी निकल जाती है।

2. बालों को धोनें से उनकी बदबू निकल जाती है क्योंकि जब हम कई दिनों तक अपने बालों को धोते नहीं हैं तो इससे बालों में बदबू आने लगती हैं।

3. यदि हम अपने बालों को धोते नहीं हैं तो इससे हमारे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है इसीलिए हमें अपने बालों को अच्छी तरीके से धोना पड़ता है जिससे वह जड़ों तक अच्छी तरीके से साफ हो जाएं और बालों की जड़ें मजबूत बन सकें।

4. बालों को धोनें से बालों में बसी चिपचिपाहट और मैल निकत जाता है जिससे आपके बाल सुंदर और साफ दिखने लगते हैं।

बाल धोते समय कुछ सावधानियां

यदि आप अपने बालों को धुलती है तो इसके लिए आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिससे आपके बाल सुंदर और मजबूत हो जायेगें।

1. बालों को धोनें के लिए आपको कभी भी केमिकल युक्त शैंपू का प्रयोग नहीं करना चाहिए , क्योंकि इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं।

2. बालों को धोनें से पहले आपको अपने बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे आपके बाल ज्यादा टूटते हैं।

3. बालों को धुलने के लिए आपको एक ही शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए , आपको बार-बार शैंपू को बदलना नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं।

4. आपको अपने बालों के लिए शैंपू चुनते समय अपने बालों का ध्यान रखना चाहिए कि आपके बाल ऑयली है या फिर रुखे , आपको उसी के हिसाब से शैंपू का चुनाव करना चाहिए।

हफ्ते में बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए?

hafte me baal kitne baar dhona chahiye

यदि हम बात करें , हमें अपने बालों को हफ्ते में कब और कितनी बार धोना चाहिए तो इसकी जानकारी आपको विस्तार से यहां पर मिल जाएगी , आज हम आपको बताएंगे कि आपको हफ्ते में अपने बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए।

क्योंकि इससे आपके बाल सुंदर और मजबूत हो जाते हैं आजकल हर किसी को सुंदर और घने बाल पसंद होते हैं इसीलिए वह अपने बालों का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं और इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि वह अपने बालों को कब धोयें।

1. रोजाना

जिन लोगों के बाल ऑयली होते हैं उन लोगों के बालों में धूल – मिट्टी आसानी से जमा हो जाती है और उनके बालों में गंदगी भी आराम से अपना घर बना लेती है इसीलिए ऑयली बालों वालो को अपने बालों को रोजाना नहाने के समय ही धोना चाहिए।

इससे उनके बालों से धूल – मिट्टी निकल जाती है और उनके बाल साफ हो जाते हैं क्योंकि जिन लोगों के बाल ऑयली होते हैं उनके बालों से बदबू भी आती है इसीलिए उनको रोजाना अपने बालों को धोना चाहिए , जिससे उनके बाल ऑयल फ्री और सुंदर दिखते हैं।

2 . एक दिन बाद

जिन लोगों के बाल सीधे होते है उन लोगों को अपने बाल एक दिन छोड़कर धोना चाहिए क्योंकि अगर सीधे बालों को रोजाना धोयेंगें तो वो घुघंरालें हो सकते हैं इसीलिए आपको 1 दिन बाद अपने बालों को धो लेना चाहिए।

साथ ही बालों को दिन के समय धोना चाहिए बालों को धोनें के बाद उनको मोड़ना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत पोछकर सुखा लेना चाहिए जिससे आपके बाल सीधे बने रहते हैं और साथ ही वह सुंदर भी दिखते है।

3. दो दिन बाद

जिन लोगों के बाल रूखे होते हैं उन लोगों को अपने बाल 2 दिन बाद धोने चाहिए , क्योंकि रूखे बालों को ऑयल की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और ऐसे लोगों को अपने बालों को रात के समय में धोना चाहिए।

क्योंकि रात के समय में आप अपने बालों को धोकर उनमें तेल लगा सकते हैं जिससे आपके बालों में पूरी रात तेल बना रहता है जो अच्छी तरीके से बालों की जड़ों तक समां जाता है और आपके बालों में चमक आ जाती है।

इसीलिए आपको अपने बालों को धोकर उनमें ऑयल लगा लेना चाहिए , आपको अपने हल्के गीले बालों में तेल लगाना चाहिए जिससे आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती रहती है और आपके बाल ऑयली बने रहते हैं।

4. हफ्ते में दो बार

जिन लोगों के बाल घुंघराले होते हैं उन लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि उनके बालों में धूल – मिट्टी और ऑयल नहीं पहुंच पाता है जिस वजह से उनके बाल हमेशा सुंदर दिखते रहते हैं।

और घुंघराले बालों वाले लोग हफ्ते में दो बार अपने बालों को धो सकते हैं आप चाहे तो 3 दिन बाद भी अपने बालों को धो सकते हैं आपको अपने बालों को दिन के समय धोना चाहिए जिससे आपके बाल सुंदर और साफ बनें रहते हैं।

इनको भी जरुर देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों हम आशा करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अब अच्छे से पता चल गया होगा की एक हफ्ते में आपको अपने बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए.

पोस्ट अगर आपको हेल्पफुल लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि और भी दुसरे लोगो को इस आर्टिकल से सही जानकारी मिल पाए. हमारे साईट पर दुसरे बहुत सारे बाटी टिप्स वाले आर्टिकल है उनको भी आप जरुर देखे आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा.

आपका इस विषय पर क्या राइ है उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *