बाल धोने के बाद तेल लगाना चाहिए कि नहीं?

अक्सर हमारे मन में सवाल आता है कि हमें बालों को धोनें के बाद उनमें तेल लगाना चाहिए या नहीं , क्योंकि जल्दबाजी में बहुत सारे लोग अपने गीले बालों में ही तेल लगा लेते हैं और उन्हें अच्छी तरीके से सुखाते भी नहीं है या फिर लोग सूखे बालों में ही तेल डाल लेते हैं।

आजकल लोग इसी उलझन में बने रहते हैं कि आखिर हमें अपने गीले बालों में तेल डालना चाहिए या नहीं , क्योंकि सभी लोग अपने बालों के प्रति बहुत ज्यादा सतर्क रहते हैं क्योंकि सभी को अपने बाल बहुत ज्यादा प्यारे होते हैं इसीलिए उनके मन में बहुत सारे सवाल भी आते हैं।

क्योंकि बाल धोने के बाद तेल लगाने से बालों को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचता है या फिर कोई साइड – इफेक्ट तो नहीं पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप बालों को धोने के बाद तेल लगा सकते हैं या नहीं।

बालों को धोनें के बाद तेल लगाने से पहले सावधानियां

baal dhone ke baad tel lagana chahiye ki nahi

अगर आप अपने बालों को धोनें के बाद उनमें तेल लगा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आपके बाल मजबूत और सुंदर हो जाएंगे और आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

1. आपको बालों को धोनें के बाद उन्हें तौलिया से ज्यादा रगड़ना नहीं चाहिए , क्योंकि इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

2. आपको गीले बालों में कभी भी गुनगुने तेल को नहीं लगाना चाहिए , क्योंकि इससे आपके बालों की नमी खत्म हो जाती है और आपके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।

3. बालों को धोनें के बाद आपको अपने बालों के पानी को अच्छी तरीके से पोंछ लेना चाहिए इसके बाद ही उनमें तेल लगाना चाहिए , यदि आप पानी वाले बालों में ही तेल लगा लेते हैं तो इससे आपके बालों से पानी और तेल टपकता रहता है।

4. आपको अपने बालों में कभी भी बदल – बदलकर तेल नहीं लाना चाहिए , इससे आपके बालों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है और आपके बाल खराब हो सकते हैं।

बाल धोने के बाद तेल लगाना चाहिए कि नहीं?

balo ko dhone ke baad tel lagaye ya nahi

चलिए अब देखते है की बालों को धोने के बाद अगर आप तेल लगाते है तो उसके क्या फायदे और नुकसान आपको देखने को मिल सकते है.

इनको पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जवाब अवश्य मिल जायेगा.

बालों को धोनें के बाद तेल लगाने के फायदे

यदि हम बात करें कि बालों को धोनें के बाद हमें अपने बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं , तो यदि आप अपने गीले बालों में तेल लगाते हैं तो आपको यह फायदे मिलते हैं।

1. स्कैल्प में नमी बनी रहती है

यदि आप अपने गीले बालों में तेल लगाते हैं तो इससे आपके बालों में पर्याप्त नमी बनी रहती है क्योंकि जब बाल गीले होते हैं और हम उन में तेल लगाते हैं तो तेल आसानी से स्कैल्प में पहुंच जाता है।

जो स्कैल्प में पर्याप्त नमी बनाए रखता है साथ ही आपके बालों को भी पर्याप्त नमी देता है जिससे आपके बाल सुंदर दिखने लगते हैं।

2. बाल हेल्दी बने रहते है

यदि आप बाल धोनें के बाद अपने बालों में तेल लगाते हैं तो इससे तेल और पानी बालों में मिक्स हो जाता है जो बालों को आपस में चिपका कर रखता है और इससे आपके बाल हेल्दी हो जाते हैं।

हेल्दी होने के साथ ही आपके बाल मुलायम और शाइनिंग भी देते हैं जिससे आपके बाल सुंदर दिखने लगते हैं और आपके बाल मजबूत भी बनते हैं।

3. बालों को पर्याप्त नमी मिलती है

यदि आप बाल धोनें के बाद अपने बालों में तेल लगा लेते हैं तो इससे आपके बालों को पर्याप्त नमी बनी रहती है क्योंकि जब आपके बाल गीले होते हैं।

और आप बालों में तेल लगाते हैं तो इससे तेल आपके पूरे बालों में अच्छी तरीके से मिक्स हो जाता है जिससे आपके बालों को पर्याप्त नमी मिलती रहती है और आपके बाल सुंदर दिखने लगते हैं।

4. बाल चमकदार और सुंदर दिखते है

अगर आप अपने बालों को धोनें के बाद उनमें तेल डाल लेते हैं तो इससे आपके बाल चमकदार हो जाते हैं क्योंकि तेल और पानी एक साथ मिक्स होने के बाद वो आपके बालों को चमकदार बना देता है।

और जिससे आपके बाल सुंदर दिखने लगते है आपके बालों के चमकदार होने के साथ ही बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण भी मिलता रहता है और जिससे आपके बालों की जड़ें मजबूत हो जाती हैं।

बालों को धोनें के बाद तेल लगाने के नुकसान

यदि आप बालों को धोनें के बाद उनमें तेल लगा लेते हैं तो इससे आपके बाल पर काफी ज्यादा हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन – कौन से नुकसान होते हैं जो आपके बालों पर पड़ते हैं।

1. बदबू की समस्या

यदि आप बालों को धोनें के बाद उनमें तेल डाल लेते हैं और फिर उनको बांध लेते हैं तो इससे आपके बालों में बदबू की समस्या हो जाती है और आपके बालों से बदबू आने लगती है।

आपने देखा होगा किसी – किसी के बालों से बहुत ज्यादा बदबू आती है वह इसी कारण होता है कि जब वह बालों को धोने के बाद उनमें तेल डालकर सीधा बांध लेते हैं इसीलिए हमें अपने बालों को सुखाकर ही तेल डालना चाहिए।

2. धूल – मिट्टी का जमा होना

अगर आप अपने बालों को धोनें के बाद या फिर गीले बालों में तेल डाल लेते हैं तो इससे आपके बालों में आसानी से धूल – मिट्टी जमा हो जाती है क्योंकि धूल – मिट्टी के जो कण होते है।

वह आपके बालों में आसानी से अपनी पकड़ बना लेते हैं और वह जब ही निकलते हैं जब आप अपने बालों को फिर से धोते हैं इसीलिए आपको हमेशा अपने बालों को ढककर ही बाहर जाना चाहिए।

और यदि आपने अपने गीले बालों में तेल लगाया है तो आपको अपना सर हमेशा ढ़क कर ही बाहर निकलना चाहिए , क्योंकि इससे आपके बाल खराब हो सकते है।

3. बालों में चिपचिपाहट

यदि आप अपने गीले बालों में तेल को डाल लेते हैं तो इससे आपके बालों में चिपचिपाहट हो जाती है और आपके बाल चिपकने लगते हैं जब भी आप अपने बालों को सवांरती है तो वह आपस में चिपके ही रहते है।

इसलिए आपको हमेशा सुखाकर ही बालों में तेल डालना चाहिए क्योंकि जब बाल आपस में चिपके रहेंगे तो उनके खराब होने का डर रहता है इसीलिए आपको गीले बालों में तेल नहीं डालना चाहिए।

4. रूसी का होना

यदि आप बालों को धोनें के बाद उनमें तेल डाल लेते हैं और उन्हें बांध लेते हैं तो इससे आपके बालों में रूसी हो जाती है साथ ही आपके स्कैल्प पर भी बहुत ज्यादा रुसी जमा होने लगती है।

क्योंकि चिपचिपाहट और गंदगी की वजह से रूसी आपके बालों में अपनी जगह बनाने लगती है इसीलिए आपको बालों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरीके से सुखाकर ही उनमें तेल डालना चाहिए , जिससे आप रूसी की समस्या से बच सकें।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप सभी लोगो को ये पता चल गया होगा की बाल को धोने के बाद आपको तेल लगाना चाहिए की नहीं.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस आर्टिकल से सही जानकारी मिल पाए और आप हमारी साईट पर दुसरे ब्यूटी और फैशन टिप्स वाले पोस्ट को भी जरुर पढ़े आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

आपका इस टॉपिक पर क्या राइ है उसको हमारे साथ कमेट में जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *