रोज बाल धोने के फायदे और नुकसान

आजकल हर कोई अपने बालों को बहुत प्यार करता है और उन्हें लंबा और चमकदार बनाने के लिए बहुत से तरीके भी अपनाता है और बहुत सारे शैंपू का भी इस्तेमाल करता है जिससे उसके बाल लंबे और घने हो जाए।

और हम अपने बालों की बहुत देखभाल करते है पर कभी – कबार यदि हम अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो इससे हमारे बालों को फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं क्योंकि यदि हम बालों को रोजाना धोते हैं।

तो वह कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं हमारे बालों से ही हमारी सुंदरता बढ़ती हैं जितने हमारे सुंदर बाल होते हैं उतने ही हम सुंदर लगते हैं इसीलिए महिलाएं अपने बालों का खासतौर पर बहुत ही ध्यान रखती हैं।

और अपने बालों धोने के लिए दिन और समय भी तय करती हैं आज हम आपको बताएंगे कि रोज बाल धुलने के क्या फायदे और क्या नुकसान होते हैं जिससे आप अपने बालों की बेहतर देख – रेख कर सकें।

रोज बाल धोने के फायदें

roj baal dhone ke fayde

यदि हम अपने बालों को रोज धुलते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं जिससे हमारे बाल सुंदर और मुलायम हो जाते हैं।

1. बाल जल्दी सफेद नही होते है

यदि हम अपने बालों को रोजाना धुलते हैं और बालों को धोने के बाद हफ्ते में एक बार जैतून का तेल लगाते हैं तो इससे हमारे बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं।

और बालों में तेल की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं और खून भी सुचारू रूप से होने लगता है इसीलिए हमें अपने बालों को रोजाना धोना चाहिए।

2. बालों में धूल – मिट्टी जमा नही होती है

यदि हम अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो इससे हमारे बाल साफ बने रहते हैं और हमारे बालों में धूल – मिट्टी और गंदगी जमा नहीं होती है जिस वजह से हमारे बाल सुंदर दिखते हैं।

इसीलिए हमें अपने बालों को रोजाना शैंपू से धोना चाहिए इससे आपके बाल हमेशा साफ रहेंगे और आपके बालों में गंदगी और धूल – मिट्टी जमा नहीं हो पाएगी।

3. बाल चमकदार बनते है

यदि आप अपने बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको अपने बालों को रोजाना धुलना चाहिए इसके लिए आप अपने बालों में शहद लगा सकते हैं शहद आपके बालों की चमक को बढ़ाता है।

शहद लगाने के बाद हमें शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लेना चाहिए यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपके बाल सुंदर और चमकदार हो जाते हैं।

4 . बालों की चिपचिपाहट खत्म हो जाती है

यदि हम अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो इससे बालों की चिपचिपाहट खत्म हो जाती है क्योंकि तेल की वजह से हमारे बालों में चिपचिपाहट होने लगती हैं और हमारे बालों में धूल – मिट्टी भी आराम से जमा हो जाती है।

पर यदि हम अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो बाल साफ हो जाते हैं और उसकी चिपचिपाहट भी दूर हो जाती है और इससे आपके बाल सुंदर और चमकदार दिखने लगते हैं और आप भी सुंदर दिखते हैं।

5. बालों की दुर्गन्ध दूर होती है

हमने अक्सर कर देखा है कि तेल की वजह से हमारे बालों में दुर्गंध आने लगती है जो हमें काफी ज्यादा परेशान करती है पर यदि आप अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो आपके बालों की दुर्गंध दूर हो जाती है और आपके बाल भी साफ हो जाते हैं।

6. बालों में रूसी नही होती है

यदि आप अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो इससे आपके बालों में रूसी काफी हद तक कम हो जाती है और यदि आपके बालों में रुसी की शुरुआत होती है।

तो इसके लिए आपको अपने बालों को रोजाना धुलना चाहिए इससे आपके बालों की रूसी खत्म हो जाती है और आपके बाल भी सुंदर हो जाते हैं।

रोज बाल धोने के नुकसान

roj baal dhone ke nuksan

यदि हम अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो इससे हमारे बालों को काफी नुकसान हो सकता हैं क्योंकि रोज बाल धुलने से हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और वह टूटने भी लगते हैं।

1. बालों की चमक गायब हो जाती है

यदि आप अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो इससे आपके बालों की चमक गायब हो जाती है और आपके बाल बेजान दिखने लगते हैं क्योंकि रोज बाल धोने से बालों की नमी भी गायब हो जाती है।

जिससे हमारे बालों की प्राकृतिक चमक खत्म हो जाती है और वह रूखे हो जाते हैं इसीलिए हमें अपने बालों को हफ्ते में दो से तीन बार भी धोना चाहिए जिससे आपके बालों की चमक बनी रहे।

2. ड्राई हो सकता है स्कैल्प

बालों को धोने से हमारा स्कैल्प साफ हो जाता है और स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से भी बचा जा सकता है पर यदि आप अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो स्कैल्प ड्राई और उसकी नमी भी खत्म हो जाती है।

जिससे आपके बालों के टूटने का डर रहता है और साथ ही स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है इसीलिए हमें अपने बालों को रोजाना नहीं धोना चाहिए।

3. बाल रूखे और बेजान हो जाते है

यदि आप अपने बालों को रोजाना धुलते हैं तो इससे आपके बालों की नमी गायब हो जाती है और आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिस वजह से आपके बाल झड़ने भी लगते हैं क्योंकि बालों में रोजाना शैंपू करने से बालों की नमी खत्म हो जाती है।

क्योंकि शैम्पू में बहुत सारे हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं जो हमारे बालों की नमी को खत्म करके उन्हें रूखे और बेजान बना देता है इसीलिए हमें रोजाना बालों में शैम्पू नहीं करना चाहिए ना ही अपने बालों को रोजाना धोना चाहिए।

4. दो मुहं बालों की समस्या

यदि आप अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो इससे बालों का प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है जिससे बाल में अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं जिनमें दो मुंह बाल और बालों का झड़ना इत्यादि शामिल होता हैं।

इसीलिए हमें अपने बालों को रोजाना नहीं धोना चाहिए और उनमें तेल भी लगाना चाहिए जिससे आपके बाल दो मुंह के ना हो और आपके बाल सुंदर बने रहे।

5. बालों का झड़ना

यदि आप अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो इससे आपके बाल झड़ना शुरू हो जाता है क्योंकि इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और वह टूटने लगते हैं।

इसीलिए हमें अपने बालों को रोजाना नहीं धुलना चाहिए क्योंकि रोजाना बाल धोने से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं।

इसको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था रोज बाल धोने के फायदे और नुकसान, हम आशा करते है की अब आपको पता चल गया होगा की क्या आपके लिए रोज बालों को धोना सही है या नहीं.

पोस्ट आपको अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस विषय में सही जानकारी मिल पाए. और आपका इस टॉपिक पर क्या विचार है उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *