60+ व्हाट्सएप पर भेजने के लिए मजेदार फनी जोक्स | Funny Jokes In Hindi For WhatsApp

आज के इस लेख में हम आपके साथ व्हाट्सएप्प के लिए फनी जोक्स लेकर आये है जो आपको बहुत ही ज्यादा हँसाने वाले है और आप हस हसकर लोट पोट भी हो जायेंगे.

इससे पहले हमने इस साईट पर अनेक टॉपिक पर हिंदी जोक्स शेयर किये है लेकिन आज की पोस्ट स्पेशल है क्यूंकि इस टेंशन भरी लाइफ में हसना बहुत ही जरुरी है.

आज के टाइम पर हम अपने परिजनों के साथ व्हाट्सएप्प पर अच्छी अच्छी बातें तो हमेशा शेयर करते है लेकिन कभी कभी हमको अपने लोगों के साथ मजेदार चुटकुले भी अवश्य शेयर करना चाहिए.

हमने इन सभी जोक्स को बहुत ही ध्यान से लिखा है और हम आशा करते है की हमारी ये मेहनत आपको हँसाने में जरुर कामयाबी हासिल करेगी. तो चलिए बिना समय जाया करते हुए सीधे इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ना शुरू करते है.

Funny Jokes In Hindi For WhatsApp

Funny Jokes In Hindi For WhatsApp 

1. छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |

पिता – कैसे बेटा ?

बच्चा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी |

2. छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?

मम्मी – हां बेटी , कहा था |

लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?

मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |

3. एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठकर पिन्जरा मे डल दिया. दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.

4. पिता ( बेटे से ) – देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |

बेटा – बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |

5. अध्यापक – बताओ पंखा male है या female?
मुन्ना- अगर खेतान का है तो male और उषा का है तो female.

6. चिंटू की मां की तबियत खराब हो गई, वह अपनी मां को लेकर अस्पताल गया।
डॉक्टर – इनके कुछ test होंगे।
चिंटू- हे भगवान, अब क्या होगा मेरी मां तो अनपढ़ है।

7. ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
मुन्ना- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि pass कब होऊंगा।

8. कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से- मेरी तरफ देखो बेटा, इस camera से कबूतर निकलेगा।
बच्चा- फोकस adjust कर, गंवारों वाली बातें ना कर, फोटो Facebook पर लगानी है।

9. Teacher ने बच्चे की काँपी पर note लिख कर भेजा ‘ Please बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ।’
बच्चे की माँ नेँ note मेँ reply लिखा, Please बच्चे को पढाया करेँ ,सूँघा न करेँ।’

10. शिक्षक: ग्रहों के नाम बताओ
Banta: बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस
शिक्षक:और बताओ
Banta:और सब ठीक है,माता रानी की कृपा है,आप बताओ.

11. चंगू – डरो मत, आ जाओ, आ जाओ.
मंगू – पक्का ना यह कुत्ता काटता नहीं है ?
चंगू – पता नहीं, आज ही खरीद कर लाया हूं, चेक करने के लिए ही तो बुला रहा हूं.

12. 6 साल का छोटा बच्चा अपनी माँ से बोला ‘मम्मा, 5 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने है’
माँ बाहर गयी तो कोई भी नहीं था और बोली। माँ: ‘कहाँ है गरीब?’ बच्चा: ‘बेचारा बाहर धूप में कुल्फियां बेच रहा है’

13. प्पू जलेबी बेच रहा था, मगर वो चिल्ला रहा था, ‘आलू लेलो.. आलू लेलो.’
एक आदमी बोला, ‘ये जलेबी है आलू नहीं.. तो फिर तुम आलू आलू क्यूँ चिल्ला रहे हो??
पप्पू : चुप हो जा बेवकूफ़, वरना मक्खियाँ आ जाएँगी!

14. पप्पू खून के बारे में एक किताब पढ़ रहा था. उसे देख उसकी पत्नी ने पूछा कि आज यह किताब क्यूं पढ़ रहे हो ?
पप्पू बोला आज डॉक्टर ने कहा है कि कल तुम्हारा ब्लड टेस्ट होगा इसलिए

15. जज (चोर से)- तुमने एक ही दुकान पर तीन बार चोरी क्यों की?
चोर- साहब उस दुकान के बोर्ड पर लिखा था कि दोबारा जरुर आना.

16. एक बच्चा रोज देर से स्कूल आता था।
एक दिन teacher ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
बच्चा- झुंड में तो गधे आते हैं मैडम, शेर हमेशा अकेला ही आता है!

17. मां (गुस्से में) – आपको पता है पड़ोसी के लड़के को गणित में 99 अंक आए हैं।
पिता – 1 अंक कहा चला गया?
मां- वह हमारा लड़का जो ले आया।

18. Teacher ने अपने एक विद्यार्थी को डांटते हुए – पप्पू…! यह प्रश्न तो बड़ा easy है, इसका उत्तर तो कोई मूर्ख भी निकाल सकता है।
पप्पू ने जवा‍ब दिया – मास्टर साहब, तभी तो मैंने उत्तर नहीं निकाला।

19. Teacher (पप्पू से)- तुम लोग रोज 8 घंटे सोया करो।
पप्पू – लेकिन सर! स्कूल तो सिर्फ 6 घंटे का ही होता है.

20. प्पू को इन्फेक्शन हो गया तो वह डॉक्टर के पास गया.
डॉक्टर – कौनसा साबुन इस्तेमाल करते हो ?
पप्पू – करतार का.
डॉक्टर – और टूथ पेस्ट ?
पप्पू – करतार का.
डॉक्टर – शैम्पू ?
पप्पू – करतार का.
डॉक्टर –यार, ये करतार कहाँ की कंपनी है ?
पप्पू – करतार मेरा रूममेट है !

21. Teacher महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे – Newton बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा. तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की.
पप्पू बोला – बात बिलकुल साफ़ है सर ! अगर Newton बगीचे न बैठकर class में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज़ की भी खोज न कर पाता.

22. पाकिस्तानी नर्सरी का बच्चा भारतीय नर्सरी के बच्चे से : ‘तेली स्लेट अच्छी है याल।’
भारतीय बच्चेका जवाब : ‘I-pad है बे भिखारी’

23. पप्पू भगवान से प्रार्थना कर रहा था।
पप्पू: प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो प्लीज्ज्ज्ज़!
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा: क्यूँ बे?
पप्पू : क्यूंकि मैं पेपर में लिख आया हूँ!

24. 3 चींटी रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं।
वहां बैठी एक चींटी हाथी से बोली- ऎ हाथी मुझसे कुश्ती लडोंगे।
बाकी चींटियां- अरे रहने दो यार, बेचारा अकेला हैं!

25. संता के दांत में कीड़ा लग गया तो वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला :4 दिन सुबह-शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पियो तो कीड़ा जरूर निकल जायेगा।
संता ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन सिर्फ चाय पी। कीड़ा बाहर निकला और बोला,:आज बिस्कुट नहीं है क्या?

26. शिक्षक: पानी में रहने वाले पाँच जानवरों के नाम बताओ?
पप्पू: जी मेंढक
टीचर: और अन्य चार?
पप्पू: मेंढक की मां, मेंढक के पिता, मेंढक के भाई और मेंढक की बहन.

27. प्पू ने एक राह चलती हुई लड़की से पूछा : मुझे पहचाना ?
लड़की ने बोला : नही तो,आप कौन हैं?
पप्पू: अरे , मैं वही हूँ जिसको आपने कल भी नही पहचाना था.

28. पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया
प्रशन :ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो गरम करने पर ठोस (solid) बन जाती है
सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया
पप्पू का जवाब था : बेसन का पकोड़ा.

29. अध्यापक ने पप्पू से पूछा : 5 में से 5 घटाया तो कितने बचे ?
पप्पू ने कोई जवाब नही दिया
अध्यापक ने दोबारा कोशिश की :अगर तेरे पास पाँच भटूरे हों
और में पाँचों ले लूँ ,तो तेरे पास क्या बचा
पप्पू : छोले.

30. पप्पू भगवान से हर रोज़ दो घंटे प्रार्थना करता था ‘हे भगवान मेरी लाटरी निकाल दे ‘
ऐसा करते कई साल बीत गये पर पप्पू की लाटरी नही निकली
एक दिन पप्पू प्रार्थना कर रहा था भगवान जी आये और पप्पू को एक थप्पड़ मारा
पप्पू ने पूछा :भगवान जी थप्पड़ क्यूँ मारा ?
भगवान जी बोले :पहले लाटरी की टिकट तो खरीद ले.

31. टीचर (छात्र से) -बच्चों, मेरे एक प्रश्न का उत्तर दो, बताओ अंडा पहले आया था या मुर्गी
छात्र (टीचर से)- अंडा
टीचर -कैसे बताओ?
छात्र – सर, यह तो अपने दूसरा प्रश्न पूछ डाला।

32. बेटा- मां पांच रुपये दे दो।
मां- क्यों?
बेटा- स्कूल में लेट गया था, इसलिए अध्यापक ने 5 रुपये का दंड लगाया है।
मां- तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने?

33. चिंटू- मां, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है.. इसलिए मेरे सारे खिलौने छुपा देना।
मां (चिंटू से)- तेरा दोस्त चोर है क्या?
चिंटू- नहीं मां वो अपने सारे खिलौने पहचान जायेगा।

34. वरुण (मां से) – क्या पीला रंग मंहगा मिलता है?
मां (वरुण से) – नहीं। क्यों?
वरुण – पड़ोस वाली आंटी कह रही थी कि बेटी के हाथ पीले करने में लाख-दो लाख तो लग ही जाएंगे।

35. टीचर (अजय से) – अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते हैं, बताओ तुम कहां जाओगे।
अजय (टीचर से) – जाने को तो मैं कहीं भी चला जाऊंगा लेकिन मां ने स्कूल से सीधे घर आने को कहा है।

36. मां (राजू से) – जो सप्ताह भर मेरी आज्ञा मानेगा, उसे मैं इनाम दूंगी।
राजू (मां से) – फिर तो यह इनाम पिताजी को ही मिलेगा।

37. टीचर (छात्र से) – तुम स्कूल लेट क्यों आए?
छात्र (टीचर से) – सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था।
टीचर – तो तुम उसकी मदद कर रहे थे।
छात्र – नहीं, मैं वहां से उसके जाने का इंतजार कर रहा था। नोट मेरे पैरों के नीचे जो था।

38. पति (पत्नी से)- फिर वही बैंगन की सब्जी, शायद तुम्हें नही पता कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी (पति से)- यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।

39. मोनू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक औरत के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा।
मां (मोनू से)- बेटा, ये तो अच्छी बात है। बड़ों का सम्मान करना चाहिये।
मोनू – मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था।

40. रमेश (बेटे से)- अगर मेरे नदी में तैरने तक तुम एक ही जगह बैठै रहे, तो मैं वापस आकर तुम्हें 10 रुपये दूंगा।
बेटा (रमेश से)- और अगर आप वापस नहीं आ पाए, तो मैं पैसे मम्मी से ले लूं?

41. एक बच्चे ने अपने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?
पिता (बेटे से)- लंबी सांस भरते हुए कहा-बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते है।

42. पिता (पुत्र से)- यह कैसी माचिस लेकर आए हो, एक भी नहीं जल रहा है।
पुत्र (पिता से)- लेकिन पापा मैं तो सब चेक करके लाया हूं।

43. मिनी (पिंकू से)- कल मैं चिडि़याघर गई थी।
पिंकू (मिनी से)- मैं भी तो वही था। क्या तुमने मुझे देखा नहीं।
मिनी- अच्छा! कौन से पिंजरे में थे तुम?

44. चिन्टू (मामा से)- मुझे 200 रुपये दे दो।
मामा (चिन्टू से)- अरे। तुझे रुपये की नही अक्ल की जरूरत है।
चिन्टू- मगर मैं आपसे वही चीज तो मांगूगा, जो आपके पास है।

45. चिंटू (पिताजी से)- हमारे मास्टर जी की स्मरण शक्ति बहुत कमजोर है।
पिताजी (चिंटू)- तुम्हें कैसे पता?
चिंटू- हमसे वे मुंहजुबानी पाठ सुनते है और स्वयं किताब लेकर पढ़ाते हैं।

46. टीचर- हमें गरीबों के साथ प्यार से पेश आना चाहिए।
छात्र- अच्छा अब मैं समझा।
टीचर- क्या?
छात्र- पापा अकसर नौकरानी को गले क्यों लगाते हैं।

47. अध्यापक- अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये तो वो पूरी होती है।
छात्र- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नही ससुर होते।

48. चिंटू (सोनू से)- मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे, उसने 11 खा लिये लेकिन एक नही खाया?
सोनू (चिंटू से)- हाथी का पेट भर गया होगा।
चिंटू- नही यार, 12वां सेब प्लास्टिक का था।
अच्छा दोबारा मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे लेकिन हाथी ने एक भी नही खाया।
सोनू- सारे सेब प्लास्टिक के होंगे।
चिंटू- नही इस बार हाथी प्लास्टिक का था।

49. शिक्षक (चिंटू से)- तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?
चिंटू (शिक्षक से)- तिरुअनंतपुरम में।
शिक्षक- तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
चिंटू- बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मेरा जन्म गोवा में हुआ था।

50. अध्यापक- बच्चों बताओ वो कौन-सी चीज है जो तुम रोज देख तो सकते हो लेकिन तोड़ नही सकते।
छात्र- जी सर जी आपका मुंह:)

51. सोनू (मोनू से)- तुम्हारी छतरी में तो छेद है।
मोनू (सोनू से)- हां पता है और इसे मैंने ही किया है।
सोनू- लेकिन क्यों?
मोनू- अरे यार जब बारिश बंद होती है तो पता चल जाता है।

52. सोनू (मोनू से)- ये इतने सारे लोग एक ही फुटबॉल को क्यों मार रहे हैं?
मोनू (सोनू से)- गोल करने के लिए।
सोनू- पर ये फुटबॉल तो पहले से ही गोल है.

53. बेटा (पिता से)- पिताजी मुझे ढोल खरीद दीजिए ना!
पिता (बेटा से)- नहीं बेटे, तुम ढोल बजाकर मुझे तंग किया करोगे।
बेटा (पिता से)- नहीं पिता जी, मैं तो तब बजाऊंगा जब आप सो जाया करोगे.

54. टीचर (छात्र से)-तुम स्कूल क्यो आते हो?
छात्र (टीचर से)-विद्या के लिए सर!
टीचर (छात्र से)-फिर तुम क्लास में सो क्यों रहे हो?
छात्र (टीचर से)-आज विद्या नहीं आई है इसलिए सर!

55. बेटा (बाप से)- पापा मैं इतना बड़ा कब हो जाऊगा कि मम्मी से बिना पूछे कही जा सकूं ।
बाप (बेटे से)- बीटा इतना बड़ा तो मैं भी अभी नहीं हुआ हूं।

56. शिक्षक (चिंटू से)- चिंटू , एक मुर्गी रोज दो अंडे दे तो वह सप्ताह में कितने अंडे देगी?
चिंटू (शिक्षक से)- सर बारह।
शिक्षक- वह कैसे?
चिंटू- वह रविवार की छुट्टी भी तो मनाएगी न सर।

57. पापा (पिंकी से)- तुम्हारे गणित में इतने कम नंबर क्यों आए?
पिंकी (पापा से)- गैर हाजिरी के कारण।
पापा (गुस्से में)- क्या तुम गणित की परीक्षा के दिन गैर हाजिर थी?
पिंकी- मैं नहीं मेरे बगल में बैठने वाली लड़की गैर हाजिर थी।

58. मां (गुस्से में)- सोनू, कोई भी चीज किसी से पूछे बगैर मत उठाया करो, क्या मुंह में जुबान नहीं है?
सोनू (मां से)- जुबान तो है मां, लेकिन मैं जुबान से कोई चीज उठा नहीं सकते ना.

59. चिन्टू (दादाजी से)- दादाजी आप के सिर के बाल तो सफेद हैं लेकिन मूंछों के बाल काले क्यों हैं?
दादाजी (चिन्टू से)- बेटा, मेरे मूंछों के बाल मेरे सर के बाल से बीस साल छोटे है इसलिए.

60. अध्यापक (छात्र से)- तुम्हारे पापा 5000 रुपये लोन लेते हैं। दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से वो 1 साल बाद लोन वापिस करते हैं। बताओ कितने पैसे वापिस करेंगे?
छात्र – कुछ भी नही।
अध्यापक- तुम इतना भी हिसाब नही जानते।
छात्र- मैं तो हिसाब जानता हूं, पर आप मेरे पापा को नही.

61. पिता (पुत्री से)- मिनी तुम मुझे पहले पापा कहती थी और अब मुझे डैड कहना शुरु कर दिया। क्या वजह है?
मिनी- कम ऑन डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है।

62. चिंटू (मोनू से)- तुम्हें अपने पापा से पिटे हुए कितने दिन हो गये?
मोनू- अगर पापा ने आज शाम को होमवर्क करते समय मुझे चांटा नही मारा, तो पूरा एक दिन हो जाएगा।

63. पुत्र- पापा आपको याद है आपने कहा था कि अगर तुम पास हो गये तो तुम्हे 5000 रुपये दूंगा..
पिता- हां मुझे याद है।
पुत्र- आपके लिए एक अच्छी खबर है.आपके 5000 रुपये बच गए।

64. चिंटू – मम्मी इस बार हम सारे पटाखे इस दुकान से ही लेंगे।
मम्मी- लेकिन बेटा ये तो ग‌र्ल्स हॉस्टल है।
चिंटू-लेकिन पापा तो कहते हैं कि सारी फुलझडि़या यही रहती है।

65. मम्मी- पिंकी क्यों रो रही हो?
पिंकी- टीचर ने मारा।
मम्मी- क्यों?
पिंकी- मैंने उनको मुर्गी कहा क्योंकि उन्होंने मुझे टेस्ट में अंडा दिया था।

66. मां (चिंटू से)- तुम बल्ब पर अपने पापा का नाम क्यों लिख रहे हो?
चिंटू (मां से)- मम्मी मैं अपने पापा का नाम रोशन करना चाहता हूं इसलिए.

67. चिंटू स्कूल आता है एक काला और एक सफेद जूता पहनकर।
टीचर (चिंटू से)- घर जाओ और जूते बदलकर आओ…
चिंटू- टीचर कोई फायदा नही वहा भी एक काला और एक सफेद जूता ही है.

इन्हें भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे हमारे कुछ बहुत ही शानदार व्हाट्सएप्प के लिए फनी जोक्स, हम उम्मीद करते है की इन सभी चुटकुले को पढ़कर आपको हसी जरुर आयी होगी.

यदि आपको हमारी लिखी हुए ये चुटकुले पसंद आये है तो इनको शेयर जरुर करें, और इसके अलावा अगर आपके पास भी फनी जोक्स है तो उनको आप हमारे साथ कमेन्ट में जरुर शेयर करे.

इसके अलावा हमारी साईट पर और भी बहुत ही मजेदार चुट्कुलें लिखे गए है आप उनको भी जरुर पढ़े आपका बहुत ही ज्यादा मनोरंजन होगा और आपको उन्हें पढ़कर बहुत ही ज्यादा मजा भी आयेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *