ज्यादा वैक्सिंग के फायदे और नुकसान | Waxing Benefits & Side Effects in Hindi

आजकल महिलाएं सुंदर दिखने के लिए बहुत कुछ तरीके अपनाती हैं पर उनकी सुंदरता को कम करने में अनचाहे बाल भी काम करते हैं और वह अपने अनचाहें बालों को हटाने के लिए बहुत से तरीके अपनाती हैं।

इन्हीं तरीके में वैक्सिंग भी आती है जिसे महिलाएं करती है इसें महिलाये आमतौर पर घर पर भी कर लेती हैं पर कभी – कबार इसके नुकसान झेलने पड़ सकते हैं क्योंकि यदि आपको इनके बारे में सही जानकारी नहीं होती है तो आप तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

इसलिए हमको वैक्सिंग को सही जानकारी के साथ करना चाहिए मार्केट में बहुत सारी वैक्सिंग उपलब्ध है जो आपको आसानी से मिल जाती हैं जिनसे आप अपने अनचाहें बालों को हटा सकते हैं और यह ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं।

पर यदि वैक्सिंग को सही तरीके से ना किया जाए तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं और आप को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है आज हम आपको बताएंगे।

कि वैक्सिंग क्या होती है और इसके फायदे और नुकसान क्या है इसे किस तरीके से किया जाता है जिससे आप अपने अनचाहें बालों को सही तरीके से हटा सकते है।

वैक्सिंग क्या होती है?

waxing kya hota hai

यदि हम बात करे कि वैक्सिंग क्या होती है यह किस तरह की होती है तो वैक्सिंग मोम की तरह होती है जिसे गर्म करके अपने हाथों या फिर अनचाहे बालों पर लगाया जाता है।

और फिर वैक्स पट्टी के द्वारा इसे छुटाया जाता है इससे आपके अनचाहे बाल निकल जाते हैं वैसे हमें यह आसानी से मार्केट में मिल जाती है और यह अगल – अगल कम्पनी द्वारा बनाई जाती है।

वैक्सिंग कैसे करें?

विधि – हमें एक कटोरी में वैक्सिंग को निकाल लेना है फिर इसे हल्का गुनगुना करना है और पतला कर लेना है फिर आप अपने हाथ और पैरों पर इसे लगाएं और फिर वैक्स पट्टी को उसके ऊपर रखें।

और कुछ देर के लिए उसे धीरे – धीरे थपथपाये आप चाहे तो वैक्स पट्टी के ऊपर पाउडर का इस्तेमाल कर भीसकते हैं इससे वैक्स पट्टी आराम से छूट जाती है इसके बाद एक ही झटके में वैक्स पट्टी को हटाये।

इससे आपके अनचाहे बाल दूर हो जाते हैं यदि आप एक झटके में या फिर से आपसे कोई गलती हो जाती है तो रोम छिद्रों में से खून छलक सकता है इसीलिए हमें वैक्सिंग को आराम से करना चाहिए।

रेगुलर वैक्सिंग के फायदे क्या है?

waxing karne ke fayde

यदि हम बात करें कि वैक्सिंग के फायदे क्या होते हैं तो इसके बहुत से फायदे होते हैं यह हमारे शरीर के अनचाहें बालों को हटाने में मदद करती है।

1. बालों को जड़ से हटाये

वैक्सिंग का काम बालों को जड़ से हटाना होता है इससे हम अपने बालों को जड़ से साफ कर सकते हैं जिससे आपकी त्वचा चमकदार और सुंदर हो जाती है।

और इसे आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं मार्केट में बहुत सारी वैक्सिंग उपलब्ध है आप अपने हिसाब से इसे खरीद सकते है और अनचाहें बालों को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

2. त्वचा को मुलायम बनाती है

वैक्सिंग में कुछ ऐसे तत्व मिले होते हैं जो आपकी त्वचा को मुलायम कर देती हैं जिससे आपकी त्वचा मुलायम और सुंदर दिखने लगती है इसे करने के बाद आप के अनचाहे बालों हट जाते है।

और आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है क्योंकि वैक्सिंग त्वचा की कोमलता बनाए रखने का काम करती है और इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाती हैं।

3. त्वचा को चमकदार बनायें

वैक्सिंग हमारे अनचाहे बालों को तो हटाती ही है पर यह हमारी त्वचा की डेड स्किन को भी निकाल देती है जिससे हमारी त्वचा चमकदार हो जाती है और वह सुंदर दिखने लगती है।

क्योंकि इसमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो आपकी मृत त्वचा को निकाल देती है और आपको चमकदार त्वचा प्रदान करती है जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग करने लगती है।

4. बालों की ग्रोथ को रोके

वैक्सिंग करने से हमारे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और उनकी ग्रोथ काफी देर में होती है जिससे आपको अनचाहे बालों से छुट्टी मिल जाती है इसे करने के बाद आपके बाल 3 से 4 हफ्ते बाद निकलना स्टार्ट होते हैं।

इससे आप अपनी त्वचा को सुंदर रख सकते हैं और वैक्सिंग बालों की ग्रोथ को भी रोक देती हैं यदि आप महीने में एक बार भी वैक्सिंग करती हैं तो इससे आपके बालों की ग्रोथ काफी कम हो जाती है और वह अंत में जाकर रुक जाती है।

5. छोटे बालों को साफ करें

वैक्सिंग हमारे छोटे से छोटे बालों को भी निकाल देती हैं और हमें चमकदार और मुलायम त्वचा देती है जिससे आपकी त्वचा अनचाहे बालों से मुक्त हो जाती हैं इससे आप छोटे से छोटे बालों को भी आसानी से निकाल सकते हैं।

ज्यादा वैक्सिंग करने के नुकसान क्या है?

jyada waxing karne ke nuksan

जिस तरह वैक्सिंग के फायदे होते हैं उसी प्रकार इसके नुकसान भी होते हैं यह हमें कई प्रकार से नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए हमें वैक्सीन को कम करना तो आज हम आपको बताएंगे कि इसके क्या – क्या नुकसान होते है।

1. वैक्सिंग से एलर्जी

बहुत से लोगों को वैक्सिंग से एलर्जी भी होती है इसके लिए हमें इसे सावधानी से करना चाहिए और इसे इस्तेमाल करने से पहले हमें अपने हाथ पर ट्राई करके देख लेना चाहिए।

क्योंकि देखा गया है बहुत से लोगों को इससे एलर्जी की समस्या हो जाती है और उन्हें बहुत – सो परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

2. जलन या लाल त्वचा का होना

कभी – कबार वैक्सिंग करने से हमें जलन और त्वचा लाल भी हो जाती है इसीलिए हमें इसको सही तरीके से करना चाहिए क्योंकि यदि यह सही तरीके से नहीं हो पाती है तो इससे आपकी त्वचा में जलन और आपकी त्वचा लाल हो सकती है।

और साथ ही आपके रोम छिद्रों से खून भी छलक सकता है इसीलिए हमें वैक्सिंग को बड़ी सावधानी और सही विधि से करना चाहिए जिससे आपको कोई भी हानि न पहुंचे।

3. वैक्सिंग से दर्द का होना

वैक्सिंग की क्रिया दर्दनाक भी हो सकती है क्योंकि यदि आपके बाल मोटे होते हैं तो इसे करने से आपको काफी ज्यादा दर्द सहना पड़ सकता है।

पर यह दर्द कुछ ही सेकंड का होता है इसीलिए हमें अपने मोटे बालों को वैक्सिंग से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको काफी दर्द सहना पड़ता है।

4. त्वचा की नमी गायब हो जाना

यदि आप हर महीने वैक्सिंग करवाते हैं तो इससे आपकी त्वचा की नमी चली जाती है और त्वचा में नमी नहीं रहती है इसीलिए हम इसे ज्यादा करवाना चाहिए।

और हमें अपनी त्वचा को भरपूर मात्रा में नमी देनी चाहिए जिससे आपकी त्वचा की नमी खत्म ना हो और उसकी चमक बराबर बनी रहे।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था वैक्सिंग करने के फायदे और नुकसान, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको वैक्सिंग के बेनेफिट्स और साइड इफेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

पोस्ट आपको अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगो को सही जानकारी मिल पाए. इसके अलावा हमारे ब्लॉग पर दुसरे ब्यूटी टिप्स से रिलेटेड पोस्ट को भी जरुर पढ़े उसमे ही आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *